छत्तीसगढ़

थाईलैण्ड मागुर एवं बिग हैड मछली के आयात-निर्यात, परिवहन एवं विपणन पर प्रतिबंध
Posted Date : 02-Apr-2019 12:45:32 pm

थाईलैण्ड मागुर एवं बिग हैड मछली के आयात-निर्यात, परिवहन एवं विपणन पर प्रतिबंध

रायगढ़/ संचालनालय मछली पालन विभाग द्वारा जिले में थाईलैण्ड मागुर एवं बिग हैड मछली के आयात-निर्यात, परिवहन एवं विपणन पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त दोनों प्रतिबंधित मछलियों का पालन, मत्स्य बीज उत्पादन आयात-निर्यात परिवहन और विपणन दण्डनीय अपराध है। प्रतिबंध का उल्लंघन किए जाने पर 10 हजार का जुर्माना एवं एक साल का सजा का प्रावधान है। 
    सहायक संचालक मछली विभाग रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाईलैण्ड मागुर एवं बिग हैड मछली के संवर्धन और पालन से भारतीय प्रजातियों के मछली के विनाश का पूर्ण आशंका है। थाईलैण्ड मागुर उच्च मांस भक्षी मछली है। थाईलैण्ड मागुर एवं बिग हैड मछली से अन्य सभी जीवों को भारी हानि होती है। भारतीय मत्स्य प्रजातियों और अन्य जल जीवों के सुरक्षित प्रजनन पालन और वंश को सुरक्षित रखने में दोनों प्रजातियां सबसे बड़ी बाधा है। जिसकी वजह से आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है।   

 

मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व शराब दुकान रहेगी बंद
Posted Date : 02-Apr-2019 12:45:17 pm

मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व शराब दुकान रहेगी बंद


रायगढ़/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने आबकारी अधिनियम की उपधारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2019 के समय मतदान समाप्ति के लिए नियत समय के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 21 अप्रैल 2019 को सायंकाल 5 बजे से 23 अप्रैल 2019 को संपूर्ण दिवस तक जिले के समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ)तथा विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1घघ, एफ.एल.-3होटल बार)दुकानें एवं भण्डारण भाण्डागार पूर्णत:बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने जिले के संबंधित अधिकारी को शुष्क अवधि में समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं भण्डारण भाण्डागारों को सील कर बंद करना एवं क्रय-विक्रय, मादक पदार्थों के अवैध रूप से विनिर्माण, परिवहन, आयात, निर्यात, संग्रहण, कब्जा के संबंध में प्रकरण कायम कर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है। 

 

3 अभ्यर्थी ने किया नाम निर्देशन पत्र जमा
Posted Date : 02-Apr-2019 12:45:03 pm

3 अभ्यर्थी ने किया नाम निर्देशन पत्र जमा

1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया
रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ (अ.ज.जा.) नाम निर्देशन फार्म जमा करने वालों में श्री जयसिंह सिदार-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री रविशंकर सिदार-आंबेकराईट पार्टी, श्री इन्नोसेन्ट कुजूर-बहुजन समाज पार्टी शामिल है। नामांकन फार्म प्राप्त करने वालों में श्री अनुप कुमार बरवा-बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल है। 
----------------------------

 

 

71 वर्षीय बुजुर्ग, महिला के मोबाईल पर अश्लील मैसेज भेज कर रहा था परेशान
Posted Date : 02-Apr-2019 11:12:06 am

71 वर्षीय बुजुर्ग, महिला के मोबाईल पर अश्लील मैसेज भेज कर रहा था परेशान

०-अश्लील मैसेज भेजने वाला रिटायर्ड हेडमास्टर निकला
०महिला ने घटना की जानकारी पति को दिया व मिलने बुलाया तब पकड़ाया मैसेज करने वाला 

रायपुर,02 अप्रैल । रिटायर्ड हेड मास्टर ने एक महिला 30 वर्ष के मोबाईल फोन पर एक साल से लगातार अश्लील मैसेज करके परेशान कर रहा था। घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को देकर मैसेज करने वाले को मिलने बुलाया तब पता चला कि अश्लील मैसेज भेजने वाला व्यक्ति रिटायर्ड हेड मास्टर है। प्रार्थिया ने घटना की रिपोर्ट गुढिय़ारी थाने में दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर गुढिय़ारी निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 31 जुलाई 2018 से लेकर 31मार्च 2019 के बीच मोबाईल फोन क्रमांक 62608-66135 के धारक ने लगातार मेरे मोबाईल फोन पर अश्लील मैसेज करके परेशान कर रहा था। महिला ने इस घटना की जानकारी अपने पति को दिया व मैसेज करने वाले व्यक्ति को मिलने के लिये बुलाया तब पति ने उसे पकडक़र व मोबाईल फोन अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया तब पता चला कि मैसेज करने वाला एक रिटायर्ड हेहमास्टर चंपालाल शर्मा आयु 71 वर्ष है। घटना की शिकायत दर्ज करायी है पुलिस ने मोबाईल जप्त कर मामले को जांच में लिया है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू आज रेडियो पर लोगों से सीधे जुड़ेंगे
Posted Date : 02-Apr-2019 11:11:02 am

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू आज रेडियो पर लोगों से सीधे जुड़ेंगे

० लाइव फोन-इन कार्यक्रम में सवेरे 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेंगे मौजूद
० फ ोन कर सीधे उनसे पूछ सकते हैं सवाल

रायपुर, 02 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू 02 अप्रैल को रेडियो पर लाइव फोन-इन कार्यक्रम के जरिए लोगों से रू-ब-रू होंगे। वे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र पर सवेरे 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रोताओं के सवालों के जवाब देने के लिए मौजूद रहेंगे। कोई भी श्रोता उनसे फोन नंबर 0771-2430501, 0771-2430502 और 0771-2430503 पर फोन कर प्रश्न पूछ सकता है। छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी इस दौरान मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक भी करेंगे।
श्री साहू सोशल मीडिया मंचों फेसबुक, ट्वीटर और यू-ट्यूब लाइव के माध्यम से भी नियमित रूप से मतदाताओं से जुडक़र उनके सवालों, शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान करते रहे हैं। अब रेडियो के श्रोता भी फोन के जरिए उनसे सीधे जुडक़र प्रश्न पूछ सकते हैं। निर्वाचन से जुड़ी अपनी शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान पा सकते हैं।

भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर 5 को जाएंगे ओडि़शा
Posted Date : 02-Apr-2019 11:08:59 am

भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर 5 को जाएंगे ओडि़शा

रायपुर, 02 अप्रैल । मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर 5 अप्रैल को ओडि़शा जाएंगे। वे वहां  कोमना और धरमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अम्बिकापुर में कांग्रेस उम्मीदवार खेलसाय सिंह के नांमाकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 4 बजे बलौदाबाजार, रोहांसी पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। 4 अप्रैल को रायपुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे दुर्ग में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा चंद्रकार के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 5 अप्रैल को चुनावी प्रवास पर ओडि़शा जाएंगे। वे यहां  दोपहर 12.50 बजे कोमना में तथा दोपहर 2 बजे धरमगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे जगदलपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 6 अप्रैल को 12 बजे बस्तर तोकपाल, दोपहर 2 बजे बीजापुर, दोपहर 3.30 बजे कोंडागांव पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। 7 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कंडेल, दोपहर 1.45 को मैनपुर, दोपहर 3.30 बजे छुरिया में आमसभा को संबोधित करेंगे।