छत्तीसगढ़

तीसरे चरण के लिए 55 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र
Posted Date : 03-Apr-2019 12:15:26 pm

तीसरे चरण के लिए 55 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र

0 नामांकन के पाँचवें दिन सात लोकसभा क्षेत्रों में 35 नामांकन पत्र दाखिल
0 रायपुर में सबसे अधिक 13 अभ्यर्थियों का नामांकन

रायपुर, 03 अप्रैल । लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए नामांकन के पाँचवे दिन 22 अभ्यर्थियों ने कुल 35 नामांकन पत्र दाखिल किए। इस चरण में प्रदेश के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक 55 अभ्यर्थियों ने 87 नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के पाँचवे दिन तक सबसे अधिक रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है वहीं रायगढ़ में आज किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र नहीं भरा है। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि नामांकन के पाँचवे दिन मंगलवार को सरगुजा में 2, जाँजगीर में 2, बिलासपुर में 3, कोरबा में 3, दुर्ग में 3 तथा रायपुर में 9 अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तीसरे चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन 4 अप्रैल 2019 प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जाँच होगी। अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 
इस चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता 23 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तृतीय चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। लोकसभा निर्वाचन के दौरान तीन चरणों में प्रदेश के एक करोड़ 89 लाख 16 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 15 हजार 365 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। तृतीय चरण में एक करोड़ 17 लाख 48 हजार 439 मतदाता हैं जिनमें 63 लाख 84 हजार 735 पुरूष, 53 लाख 63 हजार 102 महिला तथा 602 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।                    

ये चुनाव देश के अस्मिता एवं संप्रभूता की रक्षा का चुनाव है - डॉ. रमन सिंह
Posted Date : 03-Apr-2019 12:14:49 pm

ये चुनाव देश के अस्मिता एवं संप्रभूता की रक्षा का चुनाव है - डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 03 अप्रैल । आज शाम 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रायपुर पश्चिम विधानसभा रायपुर का  कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग 2 हजार से अधिक बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।  सम्मेलन में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित रायपुर लोकसभा के वर्तमान सांसद रमेश बैस भी रायपुर में पहले कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्साह बढ़ाया। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, राजीव कुमार अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुभाष तिवारी, चन्नी वर्मा, मीनल चौबै, मोहन एंटी, शताब्दी पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, महेश बैस, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में उपस्थिति को देखते हुए कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे मैं किसी विशाल सभा को संबोधित कर रहा हूं। इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता यदि चाह लें तो कोई भी विरोधी हमें हरा नहीं सकता। आप लोगों की उपस्थिति देखकर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सुनील सोनी को ऐतिहासिक बढ़त मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ये  चुनाव देश की अस्मिता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए हो रहे हैं। देश को आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए हो रहे हैं। ये चुनाव देश को आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए हो रहे हैं। आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस में इनकी घोषणा से समूचा राष्ट्र स्तब्ध है। देश द्रोह जैसे कानून जो कि देश की सुरक्षा आतंकवाद से रक्षा के लिए है। उसे समाप्त करने का प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र में लाई है। जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है। आजादी की लड़ाई लडऩे वाली कांग्रेस तो महात्मा गांधी के साथ ही चली गई। अब जो कांग्रेस बची है ये देश के  टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ खड़ी है, आतंकवादियों के समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही है। महात्मा गांधी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कांग्रेस पार्टी देश को इस कदर बर्बाद करने पर आतूर हो जाएगी। एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा दी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के नेता देश का सत्यानाश करने पर तुले हैं। मोदी ने देश को शक्तिशाली राष्ट्र बनाया। आतंकवाद को पनाह देने वाले देश भारत से डरने लगे हैं। ये मोदी जी का व्यक्तित्व हैं। आज  देश की मांग नरेन्द्र मोदी है।
सात बार के लोक सभा सांसद रमेश बैस ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने प्रेम और साथ का  जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी वहीं कार्यकर्ता हैं जिन्होंने मुझे सात बार रायपुर लोकसभा से जीताकर संसद भेजा है। मैं आपका एवं पार्टी का अहसान कभी नहीं भूल सकता। आपने जो प्यार और स्नेह दिया है। मैं हमेशा आपके लिए संघर्ष करता रहूंगा। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है। आप सबसे आग्रह करता हूं कि आप सभी ऐसे ही प्यार और स्नेह सुनील सोनी को भी दें और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करें।
रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने लंबे चौड़े वादे करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया है। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार उनके झूठे वादों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ताक लगाये बैठे हैं। जिस दिन चुनाव होगा उस दिन वे सारे युवा भारतीय जनता पार्टी को भारी मत देकर विजयी बनाने जा रहे हैं। इसी तरह भूपेश सरकार ने हमारे माताओं एवं बहनों को  भी खूब जबदस्त धोखा दिया है। शराबबंदी का झूठा वादाकर हमारे बहनों के साथ मजाक किया है। माता और बहनों ने भी ठान ली है कि कांग्रेस पार्टी को धूल चटा कर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने सुनील सोनी को पहले ही जीता दिया है।  आप सभी यहां से यह संकल्प लेकर जायें कि हर घर से हर मतदाता कमल खिलाएंगे।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की इतनी बड़ी फौज देखकर मैं आश्वस्त हो गया हूं कि भाजपा रायपुर लोकसभा के साथ साथ सम्पूर्ण हिन्दुस्तान जीतने जा रही है। आज के परिदृष्य में देश के लिए नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व अत्यन्त आवश्यक है। आप सब देश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए कमर कस कर तैयार हो जाएं।
सभा को पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, श्रीमती चन्नी वर्मा, मीनल चौबे, दीनानाथ शर्मा, मोहन उपारकर, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा उपाध्यक्ष हेमेन्द्र साहू एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल ने किया।  कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर सुनील सोनी को जीत के प्रति आश्वस्त किया।

थाना सरिया एवं सारंगढ़ क्षेत्र में “ हमर पुलिस, हमर गांव ” का आयोजन
Posted Date : 02-Apr-2019 12:47:27 pm

थाना सरिया एवं सारंगढ़ क्षेत्र में “ हमर पुलिस, हमर गांव ” का आयोजन

रायगढ़/ थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक अपने थाने के सउनि जनकराम साहू व स्टाफ के साथ ग्राम बोरिदा में हमर पुलिस, हमर गांव के बैनर तले चलित थाना का आयोजन करने पहुंचे । कार्यक्रम में थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा ग्रामीणों को निवेश करने के नाम पर ठगी, ऑनलाईन फोन द्वारा बैंक/ATM के नाम पर धोखाधड़ी, सोने चांदी चमकाने वालों से बचने तथा गाडी चलाते समय हेल्मेट पहनने व मोबाईल नहीं चलने की समझाईश दी गई । उपस्थित महिलाओं को थाना प्रभारी ने सामाजिक बुराई जुआ, सट्टा, अवैध शराब की सूचना थाना में देने के लिये बोले । इस अवसर पर काफी संख्या में महिलायें व गांव के प्रमुखजन उपस्थित थे ।
          थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक जी.एस. दुबे के निर्देशन में थाना सारंगढ़ स्टाफ द्वारा आज ग्राम पंचायत हिच्छा में ग्रामीणों के शिकायतों का मौके पर निराकरण करने के उद्देश्य से हमर पुलिस, हमर गांव का कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा एवं स्टाफ द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं पूछी और कुछ का मौके पर समाधान किया गया । सउनि बेहरा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात अधिनियम, मानव तस्करी, बाल अपराध, आनलाइन ठगी, महिला उत्पीड़न, गाड़ी चलाते समय हेल्मेट की महत्तता एवं वाहन बीमा, लायसेंस रखने की जानकारी दिया गया साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो को गाडी न चलाने देते हुए इन विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में पैरालिगल वालिंटियर श्री नारद प्रसाद श्रीवास थाना सारंगढ एवं गाँव के पंच, सरपंच एवं गणमान्य नागरिक तथा महिला समूह के सदस्य एवं बच्चे उपस्थित थे ।

 

सारंगढ़ राईनो स्टाफ ने दिया मानवता का परिचय
Posted Date : 02-Apr-2019 12:47:12 pm

सारंगढ़ राईनो स्टाफ ने दिया मानवता का परिचय

वृद्ध व्यक्ति की मरहम पट्टी करवाकर होटल में खाना खिलाया 
एक अन्य घटना में विक्षिप्त घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराये

रायगढ़/ सारंगढ़ राइनो स्टाफ आरक्षक संजय भारद्वाज, ERV वाहन चालक के साथ अपनी ड्यूटी पर था । इवेंट मूव्हमेंट के समय राइनो स्टाफ को दनसरा बेरियर के पहले एक वृद्ध व्यक्ति मिला जिसके पैर में कांटा व सिर में चोट लगा हुआ था । वृद्ध व्यक्ति अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था तथा उसने आरक्षक संजय को भुखा रहना बताया तो आरक्षक ने पहले वृद्ध व्यक्ति का मरहम पट्टी करवाया उसके बाद उसे हॉटल ले जाकर खाना खिलाया, वृद्ध व्यक्ति द्वारा बस स्टैण्ड के पास छोडने को कहने पर स्टाफ ने उसे बस स्टैण्ड पर छोड दिया ।
सारंगढ़ राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला । ततसमय ड्यूटी पर कार्यरत आरक्षक क्रमांक 477 संजय भारद्वाज व चालक संतोष यादव घटनास्थल अनिल ढाबा के पास पहुंचे । जहां एक वृद्ध व्यक्ति मध्य प्रदेश ग्राम कोटवार का ड्रेस पहने हुए था जिसे मिर्गी का दौरा आने से जमीन पर गिरकर चोटिल अवस्था में पड़ा था, आहत व्यक्ति का दिमाग संतुलन सामान्य नहीं था वह कुछ बता नहीं पा रहा था जिसे डॉयल 112 आरक्षक व चालक ने स्थानीय लोगों के मदद से तत्काल सीएससी सारंगढ़ में ईलाज के लिये भर्ती कराये ।

 

भालू के हमले से घायल हुये व्यक्ति को राइनो स्टाफ ने अस्पताल पहुंचाया
Posted Date : 02-Apr-2019 12:46:51 pm

भालू के हमले से घायल हुये व्यक्ति को राइनो स्टाफ ने अस्पताल पहुंचाया

रायगढ़/ थाना छाल अन्तर्गत ग्राम महाराजगंज में रहने वाला सुखराम यादव पिता चैतराम यादव उम्र 48 वर्ष गांव के कुछ लोगों के साथ महुआ बिनने जंगल गया था जिसके ऊपर जंगल में भालू ने हमला किया, सुखराम यादव के साथ गये लोगों ने भालू के हमले से उसे सुखराम को बचाया, इस दौरान सुखराम यादव के पैर में चोट आयी । ग्रामीणों ने घटना की सूचना डॉयल 112 में दिया, जिस पर कन्ट्रोल कमाण्ड रायपुर द्वारा पीडित की मदद के लिये निकटतम राइनो छाल को इवेंट दिया । इवेंट मिलने पर छाल राइनो स्टाफ तत्काल ERV वाहन के साथ मौके पर पहुंचे और आहत को ERV वाहन में बिठाकर ईलाज के लिए खरसिया अस्पताल में भर्ती कराये ।

 

मोदी को आईना भेजने पर ओ.पी.चौधरी  ने सी.एम भूपेश बघेल को लिखा पत्र
Posted Date : 02-Apr-2019 12:46:28 pm

मोदी को आईना भेजने पर ओ.पी.चौधरी ने सी.एम भूपेश बघेल को लिखा पत्र

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व्दारा प्रधान मंत्री मोदी को आईना  भेजे जाने पर भाजपा नेता ओ.पी. चौधरी ने उन्हें पत्र लिखा हैं जिसमें उन्होने आईने को बड़ा महंगा और  विदेशी ब्रांड का बताते हुये  "Make in India" का मर्म समझने की गुजारिश करते हुये  इस स्टाइलिश आईने के जगह रायगढ़ जिले के एकताल गांव के बेलमेटल का या बस्तर आर्ट का कोई डिज़ाइन बनवा कर भेजते।इससे छत्तीसगढ़ के वनवासी भाई बहनों का थोड़ा लाभ हो जाता।आपने मोदीजी के चाय बेचने पर सवाल किया है सर!आप गुजरात गये ही होंगे, मैं तो गया हुँ।चर्चाओं और मेरे सीमित अध्य्यन के आधार पर पूछना चाहुँगा कि क्या नरेंद्र मोदजी के पिता दामोदर दास मोदजी की चाय की दुकान वड़नगर के रेल्वे स्टेशन में नही थी?क्या वहां बालक नरेंद्र मोदी सुबह पिता के साथ काम नही करते थे?और स्कूल की घण्टी बजते ही स्कूल की ओर नही चले जाते थे? कभी पूछियेगा भागवताचार्य नारायणाचार्य विद्यालय में जाकर। क्या मोदीजी के चाचा की चाय दुकान अहमदाबाद के बस स्टैंड के पास नही थी, जहां मोदीजी काम किया करते थे? क्या बाद में मोदीजी ने अहमदाबाद के गीता मन्दिर के पास एक साइकिल खरीदकर खुद के चाय का काम चालू नही किया था?अगर इतना ही संदेह है तो इस पर भी एक SIT ही बनवा लेते सर।अगर इतनी झूठी बात है तो मणिशंकर जी को एक बयान के लिये कांग्रेस ने अप्रासंगिक मुहावरा क्यों बना दिया?मोदजी ने चाय बेची है और शायद इसलिये बेची है;क्योंकि उनके नाम के साथ गांधी परिवार वाला सरनेम नही जुड़ा है। उन्होंने चाय बेची है,देश नही।मोदी जी के चाय बेचने पर सबूत खोज रहे हैं सर।आप लोग इतना  सबूत  खोजते हैं,उसके बजाय देश के लिये एक  सपूत खोज लेते।देश की जनता मोदीजी को ही देश का सपूत मानती है, यह तो 23 मई को सिद्ध हो ही जायेगा।आप लोग कांग्रेस के लिये भी एक सपूत खोजने की कोशिश कीजिये।एक परिवार के चरणों मे पूरी कांग्रेस पार्टी और देश को रख देने की मानसिकता से आप लोग बाहर निकलिये सर  आपने मोदीजी के रहन-सहन पर भी सवाल उठाए हैं सर आपने 1963 का राम मनोहर लोहिया जी का नेहरू जी पर आर्टिकल तो जरूर पढ़ा होगा सर- एक दिन के 25 हजार रुपये।देश के तीसरी लोकसभा मे चर्चा भी हुई थी।सर देश का प्रधानमंत्री या प्रदेश का मुख्यमंत्री देश-प्रदेश के प्रतिनिधि होते हैं।एक व्यक्ति नहीं, बल्कि संस्था होते हैं।मैं आपके व्यक्तित्व और सोच को न देख कर आपके जैकेट के चीप की ओर नजरें ताकूँ, तो शायद ठीक नहीं।मैं अगर पूछूँ की महंगे गुलाब की जगह नेहरू जी देशी बरगंडा का फूल क्यों नही लगाते थे कहूँ, तो ठीक नहीं।मोदीजी जो भी पहनते हैं, कम से कम देश को टोपी और चश्मा तो नही पहनाते।ओबामा जी  के साथ बैठक के जिस सूट की आप बात कर रहे हैं,आपने पढ़ा ही होगा कि मोदीजी ने नीलाम कराके 4 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि इकट्ठा करके नमामि गंगे परियोजना में जमा करा दी।सिओल पीस प्राइज से मिले 2 लाख अमेरिकी डॉलर को भी गंगा माता को समर्पित कर दिया।उनको मिलने वाले सारे गिफ्ट को बेचकर चैरिटी की जाती है। आप लोग मोदीजी की सरकार को पहले भी "सूट बूट की सरकार" कह रहे थे।उन्होंने 19हजार गांवों तक बिजली पहुंचाई,50 करोड़ लोगों  के लिये आयुष्मान भारत योजना बनाई,9 करोड़ शौचालय बनवाये,6 करोड़ उज्ज्वला के कनेक्शन दिये,1.5 करोड़ लोगों को पक्का मकान दिया,34 करोड़ लोगों के जन धन खाते खोले,13 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का लाभ दिया, 21 करोड़ लोगों को बीमा योजनाओं का लाभ दिया,12 करोड़ किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दे रहे हैं,3 करोड़ टैक्स पेयर को ऐतिहासिक छूट दी।--ये सब मोदीजी कौन से सूट बूट वालों के लिये कर रहे हैं??आप मोदजी के रहन-सहन की बात करते हैं सर! वो 130 करोड़ भारतवासियों के प्रतिनिधि हैं। एक बार उनके अन्य पारिवारिक सदस्यों की स्थिति का भी जायजा ले लेते हैं।उनके बड़े भाई सोमा भाई मोदी कहते हैं कि मैं ढाई साल पहले मिला था, फोन पर बात हो जाती है।मैं नरेंद्र का भाई हुँ, प्रधानमंत्री का नहीं।उनके एक और बड़े भाई अमृत भाई मोदी प्राइवेट कंपनी से फीटर मिस्त्री पद से रिटायर हुए हैं।2005 में रिटायरमेंट से पहले 10 हजार रुपये की सैलरी थी।एक भाई पंकज मोदी गुजरात के सूचना विभाग में अन्य लोगों की तरह ही काम करते थे।एक भाई संजय मोदी मैकेनिकल सामानों की दुकान चलाते हैं,2009 में परिवार के लिये पहली बार कार खरीदे हैं, कुछ वर्ष पूर्व इनके परिवार ने स्वीकार किया था कि अंदर से जहाज नहीं देखे हैं।चचेरा भाई अशोक मोदी पहले ठेले से पतंग, पटाखे और मिठाई बेचते थे;अभी कुछ दिन पहले 8×4 की 1500 रुपये प्रति माह वाली दुकान किराये पर लिये हैं।प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनका परिवार इस तरह से रहता है-पूरी दुनिया के सामने एक नजीर है इन चर्चाओं के बीच सबसे असल सवाल यह है कि क्या कांग्रेस देश के सामने वैकल्पिक नेतृत्व पेश कर पा रही है।और इसका जवाब 23 मई को देश की जनता दे देगी।आपको पता ही होगा सर मैंने कलेक्टरी छोड़ दी है, चुनाव भी हार गया हुँ,आजकल  रोजी रोटी के लिये कुछ नये काम भी चालू कर रहा हुँ।इसलिये समय थोड़ा कम मिलता है।और आपने अपने सतही पत्र में GST, काला धन, गंगा, पाकिस्तान,विदेश दौरे जैसे अनेकानेक मुद्दों को छुआ है।उन सबका जवाब मैं कल लिखुंगा।तब तक के लिये राम राम!जवाब का कोई अंश आपको अगर ठीक न लगा हो,तो बुरा मत मानियेगा; उमर में मुझसे बहुत बड़े हैं।