छत्तीसगढ़

अंडर ब्रिज में महिला से लूटपाट मामले पर एक संदिग्ध चढ़ा पीडि़ता के चाचा के हाथ
Posted Date : 03-Apr-2019 12:56:36 pm

अंडर ब्रिज में महिला से लूटपाट मामले पर एक संदिग्ध चढ़ा पीडि़ता के चाचा के हाथ

संदिग्ध युवक कोतवाली पुलिस के सपुर्द चल रही है पूछताछ
  रायगढ़। तीन दिन पूर्व कोरबा मायके से शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से लौट रही महिला से आधीरात 12 बजे के आसपास अंडर ब्रिज के पास दो युवकों ने दो हजार रुपए व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। सोमवार दरमियानी रात्रि अपनी भतीजी के साथ लूटपाट की घटना से आरोपियो की खोजबीन में लगे चाचा के हाथ एक युवक स्टेशन परिसर के पास से चढ़ गया जिसे कोतवाली पुलिस के सपुर्द किया गया है।
महिला से लूटपाट के मामले पर कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियो की धरकपड में लगी हुई थी। वही प्रार्थिया के परिजन भी स्वयं के स्तर पर लूटपाट करने वालो की खोजबीन में कर रहे थे। इसमें पीडि़ता के चाचा ने स्टेशन से महिला का पीछा करके वारदात को अंजाम व आरोपियो द्वारा पटरी पटरी घटना कर भागने के क्रम पर स्थानीय असामाजिक तत्वों पर शक की सुई थी। इस क्रम में पीडि़त महिला सुरेखा सतनामी पति राजकुमार अपने चाचा के साथ स्टेशन के बाहर घूमते हुए वारदात में शामिल लोगों की टोह व शिनाख्त में लगे हुए थे। इस बीच उसने स्टेशन परिसर बाहर मंदिर के पासवरात्रि 10 बजे के आसपास कुछ युवकों को देखा जिस उक्त भीड़ में एक युवक की पहचान महिला ने लूटपाट के आरोपी के रूप में की जिसे स्थानीय लोगो की मदद से पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सूचित करते हुए सुपुर्द किया है।    बहरहाल समाचार लिखे जाने तक संदिग्ध युवक से सघन पूछताछ की जा रही है।

 

केजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में अभिभावक-शिक्षक के साथ छात्र सम्मेलन
Posted Date : 03-Apr-2019 12:54:25 pm

केजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में अभिभावक-शिक्षक के साथ छात्र सम्मेलन

   रायगढ़। किरोड़ीमल शास. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 01 अप्रैल को अभिभावक-शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. केएल टाण्डेकर, विभाग के प्राध्यापक गण, विभागाध्यक्ष इतिहास डा.अंजनी कुमार तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी तापस चटर्जी तथा अभिभावक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात विभाग के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अगली कड़ी में पधारे अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
विभागाध्यक्ष डा.अशोक कुमार मेहर के द्वारा अभिभावकों का पुन: स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। डा.अंजनी कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. केएल टाण्डेकर पदभार ग्रहण करने के बाद महाविद्यालय में अर्जित उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की लम्बे से बंद पड़ा ग्रंथालय प्रारंभ हो चुका है। कम्प्यूटर लेब, वाचनालय, गल्र्स कमन रूम, सभागार का निर्माण, सायकल स्टेण्ड निर्माण, महाविद्यालय का रंग-रोगन, स्वच्छ पानी की व्यवस्था आदि किए हैं। 

 

एंबुलेंस से की जा रही थी ड्रग तस्करी, चेकिंग के दौरान मिला 9 क्विंटल गांजा
Posted Date : 03-Apr-2019 12:54:04 pm

एंबुलेंस से की जा रही थी ड्रग तस्करी, चेकिंग के दौरान मिला 9 क्विंटल गांजा

 बिलासपुर./ आपने अक्सर फिल्मों में तस्करी के नए-नए तरीके देखे होंगे। ऐसे ही तरीके अब बदमाशों ने इस्तेमाल करने शुरू कर दिए हैं। गौरेला थाना पुलिस ने रविवार देर शाम चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस से 9 क्विंटल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत 39 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ की एंबुलेंस में लगी थी मध्य प्रदेश की नंबर प्लेट
                  जानकारी के मुताबिक, आमाडोब चेकिंग प्वाइंट पर एसएसटी की टीम शाम को चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक एंबुलेंस आती दिखाई दी। चेकिंग होने से एंबुलेंस रुकी तो उसका चालक उतरकर भाग निकला।   इससे पुलिस को संदेह हुआ तो उन्होंने साथ बैठे व्यक्ति को उतार लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने एंबुलेंस चेक की तो उसमें मरीज की जगह प्लास्टि के बोरे भरे हुए थे। पुलिस ने बोरियां चेक की तो उसमें गांजा मिला। एक-एक किलो का पैकेट बनाकर गांजा भरा गया था।    पुलिस को एंबुलेंस की चेकिंग के दौरान उसमें से छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट बराबमद हुई। जबकि गाड़ी पर मध्य प्रदेश का नंबर लिखी हुई प्लेट लगी थी।  इसके बाद पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया है। बरामद गांजा की कीमत 39.65 लाख रुपए है। पकड़े गया आरोपी कमल सरोदे मध्य प्रदेश में खंडवा के दलारभाटा का रहने वाला है। 
   गिरफ्तार किये गए आरोपी से अवैध गांजा के संबंध में और गिरोह को लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

रायगढ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन
Posted Date : 03-Apr-2019 12:53:09 pm

रायगढ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन

अध्यक्ष बने संजय सोनी         
रायगढ़। बीती रात इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की रायगढ़ इकाई रायगढ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक होटल जिंदल रिजेसी में आयोजित की गई थी। इस बैठक मे संस्था के सदस्यों की भारी मात्रा मे उपस्थिति रही। इस बैठक में पिछली कार्यकारिणी द्वारा वार्षिक अकाउंटस प्रस्तुत किए गए एवं उनके द्वारा उनके कार्यकाल मे किए गए कार्यो की संझिप्त मे विवरण दी गई। 
इसके बाद संस्था द्वारा संस्था की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमे ष्ट्र संजय सोनी को निर्विरोध रूप से संस्था का नया अध्यक्ष चुना गया एवं ष्ट्र विकास अग्रवाल को संस्था का कन्वेनर चुना गया। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल अगामी दो वर्षो के लिए किया गया है।

 

सायबर सेल ने सिटीजन एप से गुम हुये
Posted Date : 03-Apr-2019 12:52:28 pm

सायबर सेल ने सिटीजन एप से गुम हुये

50 मोबाईल रिकव्हर किये 
डिजिटल इंडिया के तहत चलाये गये सिटीजन कॉप एप्स से लोगों को मिल रहा है लाभ

रायगढ़। डिजिटल इंडिया द्वारा आमलोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिये सिटीजन कॉप मोबाईल एप लांच किया गया है। इस एप के जरिये लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस और अन्य संस्थाओं के पास बिना जाये अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। 
पुलिस अधीक्षक रायगढ़  राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा सायबर सेल के कर्मचारियों से इस एप्स के जरिये रिकव्हर किये गये मोबाईल आदि की जानकारी ली गई। तब सायबर सेल के कर्मचारियों ने जिले के अंदर तथा दिगर राज्यों से 64 मोबाईल कीमती 8,20,000 रूपये रिकव्हर कर मोबाईल धारकों को वापस करना बताये। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा सायबर सेल के कर्मचारियों को 7 दिन का टास्क देकर मोबाईल एप्स में दर्ज गुम मोबाईल रिकव्हर करने का निर्देश दिये और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर को इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दिये।
सायबर सेल में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सी.एस.पी. रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर पिछले 07 दिनों में 50 नग मोबाईल सैमसंग, ओप्पो, विवो, रेडमी, एम.आई. आदि विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल कीमती करीब 5,80,500 रूपये  के रिकव्हर किये है। सायबर सेल के कर्मचारी दिगर राज्य से भी मोबाईल रिकव्हर किये गये हैं। रिकव्हर किये गये मोबाईल आज 3 अपै्रल को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ में वितरित किया गया है।
उक्त कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक विक्कु सिंह, बृजलाल गुर्जर, प्रशांत पंडा को टास्क समय पर पूरा करने के लिये बधाई दिये हैं।

 

 

सरपंच व उसके साथियों द्वारा युवक को जान से मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप
Posted Date : 03-Apr-2019 12:48:30 pm

सरपंच व उसके साथियों द्वारा युवक को जान से मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप

०खाप पंचायत की तरह चला रहा है पंचायत को सरपंच
० पीडि़त परिवार की शिकायत पर पुलिस विभाग मौन, पुलिस पर सरपंच के अनुसार कार्य करने का आरोप
० ग्राम पंचायत ने युवक को लिंग पर तीन ईंट बांध, युवती को गोद में उठाकर गांव धुमने की दी थी सजा
० साथ में ६५००० का भी किया था जुर्माना

न्यायसाक्षी/लैलूंगा। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम किलकिला का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका को एक साथ रहने पर घर वालों को कोई आपत्ति नहीं थी और ग्राम पंचायत सरपंच व उसके साथियों ने सुना डाली थी विचित्र सजा। सजा यह थी कि- 65000/- रूपये जुर्माना स्वरूप १० दिनों के अंदर जमा करना व युवक के लिंग में तीन ईटा बांधकर पे्रमिका युवति को गोद में उठाकर बैंड बाजे के साथ गॉंव में घुमाया जावेगा, यदि वह थक जाता है, तो एक ईटा और बांध दिया जायेगा। जिस पर युवक के परिवार वालों ने मना कर दिया था। तब, सरपंच ने उसके साथियों के साथ मिलकर युवक को फांसी लगाकर लटका दिया और हत्या करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्राांतर्गत ग्राम किलकिला निवासी राजकुमार पिता बिकेश्वर पैंकरा ने बताया है कि उसके पुत्र प्रकाश पैंकरा के  साथ रहने के लिए उसी की गांव की एक युवती मायावती परिवर्तित नाम घर में घुस गई और प्रकाश के साथ पत्नी के रूप में रहने की जिद करने लगी। प्रकाश के परिवार व युवती के परिवार के बहुत समझाने के बाद भी युवती को प्रकाश से अलग होना मंजूर नहीं था, जिस पर युवती के परिवार वालों ने युवती को वहीं प्रकाश के पास रहने को बोलकर चले गये। प्रकाश के माता-पिता व परिवार वालों को भी कोई आपत्ति नही ंथी। प्रकाश व युवती दोनो एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे। पर यह रजामंदी संरपंच व गांव वालों के दबंगो को रास नही आई और उन्होने प्रकाश व परिवार वालों को प्रताडि़त कर गाली गलौज करने लगे। 
भूपदेव सरपंच की अध्यक्षता में गंाव में उक्त संबंध में मीटिंग बुलाई गई, जिसमें युवक प्रकाश सहित उसके पिता को बंधक बनाकर उपस्थित किया गया। युवक की दोनों हाथों को पीछे से बंाध दिया गया था और मार-पीट करने हुए प्रताडि़त किया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से भूपदेव संरपंच, सुरेश यादव, सजन पैंकरा, हलधर, कोलाराम, करमानंद, यदुमणी, पहलवान, धनीराम पैंकरा, उसत पैंकरा, जगदीश पैकरा एवं गांव के अन्य व्यक्ति थें। सभी उक्त ग्रामवासी सरपंच की हां में हां मिला रहे थे। 
मीटिंग में उपस्थित लोगों द्वारा प्रकाश के परिवार को ६५ हजार रूपये जुर्माना १० दिन के भीतर जमा करने की सजा दिया गया। इतना ही नहीं युवक के लिंग में तीन तीन ईंट बांधकर, प्रेमिका युवती को गोद में उठाकर बैंड वाले के साथ गॉव में घुमाना होगा, यदि वह थक जाता है, तो एक ईटा और बांध दिया जायेगा ऐसे विचित्र आदेश शायद ही किसी का आपने कभी सुना होगा। उसके बाद प्रकाश को ( जिसका हाथ पीछे रस्सी से बंधा हुआ था) को कोलाराम के द्वारा स्वेटर पहनाने के बहाने मिटिंग से उठाकर उसके घर लेकर जाया गया, उसके ईशारे पर भूपदेव सरपंच, करमानंद, पहलवान, यदुमणि, धनीराम पैंकरा, चमरा, भी एक-एक कर के मीटिंग से उठे और उसके पीछे गए। 
बस इसके कुछ देर बाद भगवती, जो कि राजकुमार की बहु है के घर से चिल्लाने की जोर-जोर से आवाज आई, युवक के माता पिता जो मीटिंग स्थान पर बंधे बैठे थे, किसी तरह हाथ छुड़ाकर घर की ओर भागे और घर के अंदर पहुंचने के बाद कमरे में जाकर देखे तो पुत्र प्रकाश फांसी में लटका हुआ था। 
उक्त घटना पर पुलिस का कहना था कि प्रकाश ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। पर सोचने वाली बात यह है कि जिसके हाथ पीछे बंधे हो, वो फांसी कैसे लगा सकता है। और जिस रस्सी से फांसी लगाई गई थी  उस प्रकार की रस्सी युवक के घर में थी ही नहीं। जिस पर पिता द्वारा  प्रकाश की हत्या की सूचना थाना लैलूंगा में दिनांक 12/3/2019 को दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही या जांच नही की गई है। जिससे मामले में सॉंठ-गॉंठ होने से इंकार नहीं किया जा सकता। 
इधर आरोपियों द्वारा पीडि़त परिवार को आगे कार्यवाही न करने की धमकी दी जा रही है और जान समेत मारने की धमकी दी जा रही है, और यह दबाव बनाया जा रहा है कि राजी-नामा कर लो, नहीं तो जो हाल तुम्हारे पुत्र के साथ हुआ है, वही हाल तुम्हारे परिवार के साथ भी करेंगे। इस प्रकार डरा धमका कर पीडि़त परिवार को परेशान किया जा रहा है।
जिस पर पीडि़त परिवार दहशत और डर के कारण गॉंव छोडक़र कहीं और रहने को विवश हो गया है। ऐसी स्थिति में पीडि़त परिवार ने उक्त सम्बंध में आवेदन मय शपथ-पत्र राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री महोदय के साथ पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजा है, साथ ही उसकी कॉपी रायगढ एस०पी० व लैलूॅंगा थाना प्रभारी को भी भेजी है, साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाने सम्बंधी बात भी कही है। इस प्रकार की घटना समाज के लिए बेहद खतरनाक है, और इस सम्बंध में पुलिस की कार्यवाही अपने-आप में बेहद लचर प्रतीत होती है।