छत्तीसगढ़

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 8 महीने में खुले 6119 खाते
Posted Date : 04-Apr-2019 11:56:23 am

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 8 महीने में खुले 6119 खाते

० चालू खाता 5973 और 146 बचत खाता खुले
० छत्तीसगढ़ में नंबर वन पर महासमुंद

महासमुंद, 04 अप्रैल ।  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 8 महीने में 61१९ खाते खोले गए हैं। इनमें  बचत खाता ५९७३ और चालू खाता १४६ है। लक्ष्य से अधिक खाता खुलने से महासमुंद डाकघर राज्य में पहले स्थान पर है। यानी महासमुंद का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सबसे आगे चल रहा है। 
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक महासमुंद को लगभग 5 हजार खाता खोलने का लक्ष्य मिला था। आठ महीने बाद यह बैंक नंबर वन की स्थिति में है। अब लोग भी खाता खुलवाने में रुचि ले रहे हैं। एक सितम्बर 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की गई थी। इंंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मुख्य उद्ेश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोडऩा है। कई शाखा डाकघरों में भी बैंकिंग प्रणाली का लाभ लोगों को मिल रहा है। डाकघरों में लोग चालू खाता खुलवाने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। अब तक ५९७३ लोग चालू खाता खुलवा चुके हैं, वहीं बचत खाता खुलवाने में लोगों ने रुचि नहीं दिखाई है। सिर्फ 146 खाते खुले हैं। इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक बेलसोंडा, बिरकोनी, भोरिंग व पचेड़ा व अन्य स्थानों पर भी खोले गए हैं। लगभग १३७ ब्रांच महासमुंद जिले में हैं। यहां भी लोगों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कोई भी व्यक्ति या व्यावसायिक प्रतिष्ठान खाता खुलवा सकता है। इसमें इंटरनेट बैंकिंग का लाभ भी लोगों को मिलेगा। नियमों के मुताबिक  पेमेंट बैंक में एक लाख रुपए तक की ही राशि जमा की जा सकती है। बचत खातों में चार प्रतिशत की दर से ब्याज की सुविधा है। खाता धारियों को मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान, सरकार योजनाओंं के तहत जारी होने वाली राशि भी सीधे खाते में आती है। 
सर्वर, लिंक फेल की समस्या
डाकघरों के कार्यों की तरह ही बैकिंग में भी यहां सर्वर की अधिक समस्या आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। बैंकों में काउंटर में लिंक फेल का बोर्ड लटका रहता है। जरूरी कामकाज को लेकर पहुंचने वालों को परेशान होना पड़ता है। खाता खोलने में ओटीपी संबंधी समस्या भी रही है। वहीं बायोमेट्रिक पंजीयन में दिक्कत आ रही है। गांव के लोग मजदूरी ज्यादा करते हैं। इसकी वजह से उनकी उंगलियों में छाले आ जाते हंै। छालों की वजह से बायोमेट्रिक में उनका पंजीयन नहीं हो पा रहा है। 


लक्ष्य से आगे चल रहे हैं। ६११९ खाते खोले गए हैं। सबसे ज्यादा चालू खाता 5973 खाते खोले गए हैं। गांव के अंतिम व्यक्ति तक हम पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हम नंबर वन की स्थिति में चल रहे हैं।
-प्रियव्रत पात्रा, ब्रांच मैनेजर

 निर्वाचन कार्य पूरी सतर्कता और सावधानी से किया जाए - सुब्रत साहू
Posted Date : 04-Apr-2019 11:52:42 am

निर्वाचन कार्य पूरी सतर्कता और सावधानी से किया जाए - सुब्रत साहू

0 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  ने की बीजापुर में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
रायपुर, 04 अपै्रल । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज बीजापुर जिला कलेक्टोरेट में निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की समीक्षा की। साहू ने कहा कि जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन संबंधी कार्यो में लगाई गई है वे पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करें। कोई भी कार्य ऐसा न करें जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वीप कार्यक्रम जारी रखे, ताकि अधिक से अधिक मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में जरूरी व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए।
साहू ने सेक्टर अधिकारियों की संख्या उनका रूट चार्ट और दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। सुब्रत साहू ने कहा कि पर्याप्त संख्या मे सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया है। मतदान समाप्ति के पश्चात वापसी में सुरक्षा बलों के निर्देशानुसार ही कार्य करें। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भारती दासन ने निर्वाचन से जुड़े विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने भी सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाहर से आ रहे सुरक्षा बलों के साथ पर्याप्त लाईजनिंग व समन्वय स्थापित किया जाए। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में चल रहे इव्हीएम मशीनों में सीलींग व कमिशनिंग और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर कलेक्टर के.डी.कुंजाम, डीआईजी सीआरपीएफ, पुलिस अधीक्षक सहित सभी निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित थे।

शिक्षा का बाजार : राज्य शासन की शह पर जिनी स्कूलों द्वारा लूट-पाट- कौशिक
Posted Date : 04-Apr-2019 11:51:34 am

शिक्षा का बाजार : राज्य शासन की शह पर जिनी स्कूलों द्वारा लूट-पाट- कौशिक

रायपुर, 04 अपै्रल । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने  कहा कि नई शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही राज्य शासन के शह पर प्रदेश की प्राईवेट स्कूलों द्वारा पालकों से लूट-पाट की शुरूआत हो चुकी है। निजी स्कूलों द्वारा मनमानी करते हुए फीस में लगभग 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर और कापी-किताब, यूनिफार्म के गगनचुम्बी मूल्यों द्वारा इस लूट-पाट को अंजाम  दिया जा रहा है। पालकों के द्वारा विरोध किये जाने पर भी स्कूल प्रबंधन पर कोई असर नहीं हो रहा है। स्कूलों की इस मनमानी और अवैध वसूली को रोकने हेतु राज्य सरकार के पास न तो कोई नीति है और न ही कोई नियम है। राज्य सरकार  बेबस होकर निजी स्कूलों के इन कारनामों को अंजाम देने में साथ दे रही है। 
कौशिक ने कहा कि सी.बी.एस.ई. निजी स्कूलों द्वारा बालिका शिक्षा (एक बालिका एवं दो बालिकाओं की फीस माफ योजना) को प्रोत्साहित करने हेतु केन्द्र सरकार के निर्देशों/नियमों को भी नजर अंदाज करते हुए जिन पालकों की एक पुत्री या दो पुत्रियों है उन्हें भी फीस में रियायत नहीं दिया जा रहा है और निजी स्कूलों के इस कृत्य को भी छत्तीसगढ़ राज्य शासन मूक-दर्शक बनकर संरक्षण दे रहा है। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बाजारीकरण को कांग्रेस ने अपने जन-घोषणा पत्र के माध्यम से लोक लुभावने वादों के तहत फीस विनियामक आयोग का गठन कर पालकों को राहत दिलाने का चिल्ला-चिल्ला कर वादा किया था, ताकि शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक लग सके किन्तु कांग्रेस की सरकार अपने चाल चरित्र के अनुसार ढल कर जन-घोषणा पत्र के माध्यम से किए गए वादों को पूरा नहीं करना चाह रही है। 

ग्राम कुसमुरा में कोतरारोड़ पुलिस ने लगाया चलित थाना
Posted Date : 03-Apr-2019 1:03:36 pm

ग्राम कुसमुरा में कोतरारोड़ पुलिस ने लगाया चलित थाना

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को बेसिक पुलिसिंग के साथ आम लोगों के बीच अच्छी पहुंच बनाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने के निर्देश दिये हैं । जिस पर जिले की पुलिस काम कर रही है । आज दिनांक 02.04.19 को निरीक्षक रूपक शर्मा, थाना प्रभारी कोतरारोड़ अपने स्टाफ के साथ ग्राम कुसमुरा में चलित थाना लगाये । चलित थाने में ग्रामीण जन समस्या निवारण शिविर की तरह लोगों ने अपनी छोटी बड़ी समस्या से थाना प्रभारी को अवगत कराये । निरीक्षक रूपक शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से संबंधित विभाग को पत्र लिखकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिये और अपराध से जुड़े मामलों में तत्काल एफ.आई.आर. लिखकर कार्यवाही की जायेगी बोले । थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को एटीएम से धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और मानव तस्करी के अपराधों से बचने की जानकारी दिये और बताये कि जनता और पुलिस के बीच निरंतर संवाद बने रहने से ही समाजिक बुराई जुआ, सट्टा, अवैध शराब , अपराधियों के आने जाने की जानकारी मिलती है । उन्होने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि क्षेत्र में पुलिस पेट्रालिंग पार्टी भ्रमण पर रहती है इसके साथ ही हेल्प लाईन नम्बर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, थाने के नम्बर पर कॉल कर अवांछनीय घटना, दुर्घटना की जानकारी देकर पुलिस का सहयोग करें  ।

 

कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव दिखाते डॉयल 112 में कार्यरत आरक्षक
Posted Date : 03-Apr-2019 1:03:17 pm

कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव दिखाते डॉयल 112 में कार्यरत आरक्षक

गली सकरी होने के कारण ERV वाहन नहीं जा पाने से आरक्षकों ने बच्चों को कंधे में लेकर सड़क तक दौड लगाकर अस्पताल में भर्ती कराये
कोतवाली/कोतरारोड़ राइनो स्टाफ के कार्य की लोगों ने की सराहना
 डॉयल-112 के आरक्षकों के द्वारा आज अपने कर्तव्य में समर्पित भाव दिखाते हुए सच्ची सेवा की मिसाल पेश किये । 

रायगढ़ । कमाण्ड कन्ट्रोल रायपुर से एक साथ कोतरारोड़/कोतवाली राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट दिया गया । थाना कोतरारोड़ से राईनो वाहन में आरक्षक सुशील यादव तथा कोतवाली राइनो-1 से आरक्षक संजीव पटेल मौके पर रवाना हुये । इवेंट की सूचना वार्ड क्रमांक 5 ईशानगर नवापारा से आयी थी । जहां रहने वाले जय वस्त्रकार की अनिता वस्त्रकार तथा उसकी लड़की सिरिम वस्त्रकार 13 साल, लड़का ओम वस्त्रकार उम्र 15 साल इपिन टेबलेट का सेवन कर लिये थे । जय वस्‌त्रकार का घर मोहल्ले में लास्ट पर था जहां गली सकरी होने ERV वाहन वहां तक नहीं पहुंच पायी । तब आरक्षकों ने दोनों बच्चों को कंधे में उठाकर ERV वाहन तक दौड लगायी और वाहन में लिटाकर तीनों आहतों को मेकाहरा में ले जाकर भर्ती कराये । आहिता के पति जय वस्‌त्रकार ने राईनो स्टाफ को बताया कि उसकी पत्नि नींद की गोलियां खाती थी और कुछ दिनों पहले वह बच्चों और स्वयं नींद की गोलियां खाकर खुदखुशी करने की बात बोली थी । आज सुबह जब वह घर आया तो काफी देर तक कोई दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की से अंदर जाकर देखा , तीनों अचेत पड़े थे तो उसने डॉयल 112 को सूचना दिया । आसपास के लोगों ने डॉयल 112 के आरक्षकों के कार्य की काफी सराहना की जा रही है ।

 

शिव शक्ती प्लांट में पकड़या 5600 टन अवैध कोयला, फैक्ट्री हुई सील
Posted Date : 03-Apr-2019 1:02:22 pm

शिव शक्ती प्लांट में पकड़या 5600 टन अवैध कोयला, फैक्ट्री हुई सील

रायगढ़ । 5600 टन अवैध तरीके फैक्टरी के अंदर डम्प पाया गया जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ आंकी गई है। और 4 डम्फर कोयला लोडेड चक्रधर नगर थाना में खड़ी करवाकर करवाई मे लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रात 2 बजे एस एस नाग उप संचालक, एमडी जोशी आर के शर्मा, राकेश वर्मा खनिज निरीक्षक, सुनील दत्त शर्मा खनि सुपरवाइजर आवाज कोयला परिवहन और सफाई जाने की जानकारी पर चेकिंग में निकले थे इसी दौरान सूचना पर जब शिव शक्ति प्लांट के गेट के पास पहुंचे तब वहां कोयला लोड 4 डम्फर अंदर जानेे के लिए खड़े थे। जिसे जप्त कर जब अंदर पहुंचे तो पूरा खुलासा हुवा।
5600 अवैध कोयला मिला कीमत 2 करोड़, अधिकारी का कहना है खनिज अधिनियम में तहत करवाई
यहां जब अधिकारी जांच करने लगे तब व्यापक पैमाने पर अवैध कोयला डम्प पाया गया। नाप जोक की गई तब पता चला कि यहां 5600 टन अवैध कोयला मिला। इसके बाद अधिकारियों ने शिव शक्ति स्पंज को सील कर दिया गया है।
जब एक फैक्ट्री में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध कोयला मिला है तो इससे जाहिर होता है कि यहां हर दिन सैकड़ो टन अवैध कोयला खप रहा है। सूत्र यह भी बताते हों कि यदि दूसरे फैक्टरी में भी छापामार करवाई की जाए तो दूसरे कारखाने में भी अवैध कोयला मिलेगा।
वही 4 डंपर अवैध रूप से कोयला गारे से लाकर शिव शक्ति स्पंज फैक्ट्री के अंदर ले जाया जा रहा था । जिसे खनिज विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। और खनिज अधिनियम के तहत करवाई की जा रही है।
अधिकारियों को फैक्ट्री में मील 5600 टन कोयला का कोई वैध दस्तावेज नही पाया गया।  इसकी बाजार कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है।
शिव शक्ति फैक्ट्री के अंदर इतने बड़े पैमाने पर कोयला पाए जाने के बाद खनिज विभाग और पर्यावरण विभाग की टीम के द्वारा शिव शक्ति प्लांट को तत्काल सील कर दिया है और खनिज अधिनियम के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
चोरी का कोयला परिवहन करते चार वाहन पकड़ाए जो शिव शक्ति  स्पंज उद्योग के गेट के सामने से धरे गए हैं। 
तमनार के गारे पेलमा से अवैध कोयला खनन कर  विभिन्न फैक्टरियों में खपाये जाने की बात की आज की करवाई से पुस्टि हो गई है।
आपको बता दें कि गारे पेलमा सहित धरमजयगढ़ और घरघोड़ा के कई क्षेत्रों से अवैध तरीके से कोयला का उत्खनन कर फैक्ट्रियों में खा पाया जा रहा है। सफेदपोश कोल माफिया इन दिनों जमकर कोयला तस्करी में लगे हुए हैं । पुलिस और प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी शिव शक्ति स्पंज से जब 5600 टन अवैध कोयला जप्त हुआ है तो ऐसे में आसपास के और दूसरी उद्योगों में कितना अवैध कोयला खपाया होगा इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। खनिज विभाग के द्वारा कोयला लोड जिन चार वाहनों को जप्त किया है उनमें पवन शर्मा, बबलू पटनायक दीपक गुप्ता और गयासुद्दीन के के हैं।
वही कोयला माफिया प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर लगातार अवैध कारोबार को अंजाम देते चले आ रहे हैं और अपने आकाओं के बलबूते हर बार बच जाते हैं।