छत्तीसगढ़

मतदान केन्द्र पर बनेंगे वोटर सेल्फी जोन एवं होगी सेल्फी प्रतियोगिता
Posted Date : 04-Apr-2019 12:21:19 pm

मतदान केन्द्र पर बनेंगे वोटर सेल्फी जोन एवं होगी सेल्फी प्रतियोगिता

रायगढ़। लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटर सेल्फी जोन बनेंगे एवं सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सेल्फी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र के समीप स्थापित सेल्फी पोस्टर के समक्ष अमिट स्याही युक्त तर्जनी अंगुली दिखाते हुए सेल्फी लेनी होगी। प्रतियोगिता में सेल्फी ही मान्य होगी अर्थात स्वयं के द्वारा खिंची गई फोटो। मतदान के दिन खिंची गई सेल्फी सीईओ कार्यालय को मतदान के पश्चात तीसरे दिवस की समाप्ति तक प्राप्त हो जानी चाहिए, इसके बाद मिली प्रविष्टि अमान्य होगी।

कैलाशपति धाम में नवरात्रि की तैयारियां शुरू
Posted Date : 04-Apr-2019 12:16:28 pm

कैलाशपति धाम में नवरात्रि की तैयारियां शुरू

चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 6 को देवी दुर्गा के नौ रूपों की होगी आराधना 
रायगढ़। देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र इस वर्ष 6 अप्रैल से प्रारंभ होकर 14 अप्रैल तक चलेगा 9 दिनों तक अखंड ज्योति के आलोक में देवी मंदिर जगमगाएंगे शहर के देवी मंदिरों सहित हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  चैत्र नवरात्र के लिए पंडरीपानी स्थित कैलाश पति धाम में विशेष हवन पूजन तथा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के पर्व को देवी दुर्गा के नौ रूपों की विशेष आराधना का उत्सव माना जाता है। मां भगवती के नौ रूपों के विषय में देवी भागवत और देवी महात्म्य में विस्तार से वर्णन किया है। यह रूप कौन-कौन से हैं इनमें से प्रत्येक रूप की आराधना का क्या विधान है देवी के नौ रूपों के संबंध में एक श्लोक के रूप में इसका वर्णन है। जिसके तहत शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री, मां के 9  रूपों  का 9 दिनों तक  विधि-विधान पूर्वक पूजन और अंतिम  दिन हवन करने से मां दुर्गा अपने भक्तों को हर मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद देती हैं।हवन के बाद माता  स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन तथा उन्हें भोग  ग्रहण कराने के बाद ही साधक  को प्रसाद ग्रहण करना चाहिए। परंपरा के अनुसार शहर के सभी देवी मंदिरों में नवरात्रि के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है।  कैलाशपति धाम में भी इस वर्ष 9 दिनों तक निरंतर जप  एवं पूजा विधि-विधान पूर्वक होगी तदोपरांत हवन कराया जाएगा तत्पश्चात सैकड़ों कुंवारी कन्याओं को देवी रूप में सजा कर पूजा की जाएगी। यह ऐसा अवसर होता है जब सोलह श्रृंगार कर कन्याऐं  मंदिर में भोग लगाने पहुंचती हैं तो भक्तों को ऐसा लगता है मानो माता साक्षात रूप में उन्हें आशीर्वाद देने पंहुची हैं।  मंदिर के संस्थापक बाबा राम सिंह नौ  दिनों तक मौन व्रत रखकर देवी की आराधना में लीन रहते हैं। बाबा राम सिंह ने बताया कि जिन  कन्याओं के  विवाह  में विलम्ब हो रहा है उनके द्वारा नवरात्रि का उपवास करने से उस कन्या को निश्चित ही इच्छित फल की प्राप्ति होती है। यहां कई कन्याएं  मंदिर में रहकर ही संस्कार ग्रहण करती हैं। उल्लेखनीय है कि कैलाशपति धाम में जब से नवरात्रि की पूजा हो रही है तब से क्षेत्र के सैकड़ों भक्त जनों की भीड़ यहां नवरात्रि पर लगने लगी है भगवान शंकर के इस धाम में नवरात्रि के दौरान होने वाली पूजा का प्रतिफल उन्हें  तत्काल प्राप्त होता है इसलिए पुराणों में अर्धनारीश्वर का उल्लेख किया गया है। बाबा राम सिंह ने शहर तथा आसपास के भक्त गणों  धर्म परायण सज्जनों तथा कैलाशपति धाम से जुड़े हुए भक्तों से नवरात्रि पर्व पर मंदिर आकर दर्शन लाभ करने तथा  14 अप्रैल को भंडारे में  प्रसाद ग्रहण करने का आव्हान किया है।
नक्सली हमले में बीएसएफ के 4 जवान शहीद, दो घायल
Posted Date : 04-Apr-2019 12:06:52 pm

नक्सली हमले में बीएसएफ के 4 जवान शहीद, दो घायल

जगदलपुर, 04 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में बीएसएफ 114 बटालियन के एएसआई सहित 4 जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए हैं, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतापपुर थाने से बीएसएफ एवं डीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम मोहला के समीप घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग 4 घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ में बीएसएफ 114 बटालियन के एएसआई बोरो, आरक्षक पी रामकृष्ण, सोमेश्वर एवं इसरार खान शहीद हो गए, जबकि सहायक कमांडेंट गोपूराम और निरीक्षक गोपाल राम घायल हो गए हैं।  
कांकेर एसपी केएल धु्रव ने 4 जवानों के शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि दो घायल जवानों को पखांजूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से रायपुर रेफर किया गया है। इलाके में गश्त सर्चिंग बढ़ा दी गयी है और हमलावर नक्सलियों की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना की गयी हैं। 

कवर्धा से भाटापारा जा रहे दो युवकों के पास से मिला 11 लाख 63 हजार जप्त
Posted Date : 04-Apr-2019 12:05:37 pm

कवर्धा से भाटापारा जा रहे दो युवकों के पास से मिला 11 लाख 63 हजार जप्त

बेमेतरा, 04 अप्रैल । बेमेतरा जिले में अभी तक की पहला मामला लाखों रूपये मिलने का 4 अप्रैल को बेमेतरा मुख्यालय मोहभट्टा रोड बिजली आफिस के पास मोटर साइकिल से जा रहे 2 युवक के पास से 11 लाख 63 हजार जप्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार लोक सभा चुनाव में लगे फ्लाइंग स्कार्ट की टीम को जांच के दौरान नगदी मिला हैं।युवकों के पास रुपये को लेकर कोई दस्तावेज नही हैं । 
पकड़े गए युवक का नाम मनोज कश्यप , सलीम बंजारे कवर्धा से रुपये लेकर भाटापारा जाने की बात कह रहे । टीम को चुनाव में पैसे खपाने का है शंका टीम कर रही है पूछताछ ।

कवर्धा से भाटापारा जा रहे दो युवकों के पास से मिला 11 लाख 63 हजार जप्त के लिए इमेज परिणाम

न्याय योजना गरीबी पर वार : पीएल पुनिया
Posted Date : 04-Apr-2019 12:04:13 pm

न्याय योजना गरीबी पर वार : पीएल पुनिया

0-कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की आवाज : भूपेश बघेल 
0-कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र 

रायपुर, 04 अप्रैल । कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में पीसीसी द्वारा कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय योजना, महिला सुरक्षा, देश की सुरक्षा आदि विषयों पर गहन चिन्तन करके तथा विशेषज्ञों से राय-शुमारी करके तैयार किया गया है, यह घोषणा पत्र देश की आवाज है। वहीं श्री पुनिया ने कहा कि घोषणा पत्र न्याय पर आधारित है और यह एक क्रांतिकारी योजना है। 
कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री पुनिया ने कहा कि आज विशेष मौका है जब चुनावों की गजोशन हो चुकी है और नतीजे मई में आएंगे,  इसके पहले सभी दल अपना घोषणा पत्र जारी करते है। चुनावों के पहले आईसीसी ने भी समाज के सभी वर्ग के लोगों से चर्चा कर और उनसे सुझाव लेकर इसे तैयार किया है। इसलिए यह कहना गलत नहीं है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों के मन की बात है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ  तौर पर कहा है की हमारा पूरा मैनिफेस्टो न्याय पर आधारित है। हमारी न्याय योजना एक क्रांतिकारी योजना है, इस योजना की घोषणा छत्तीसगढ़ में पहली बार की गई थी। न्याय योजना के तहत सभी परिवार की सहायत दी जाएगा और किसी भी स्कीम में कोई भी कटौती नही की जाएगी। श्री पुनिया ने कहा कि अगर गरीबों के लिए नीयत हो तो पैसे तो आते है, न्याय योजना गरीबी पर वार है। किसानों के भी घोषणनपत्र में जिस प्रकार कर्ज माफ हुआ है वैसे ही दूसरे प्रदेशो में भी होगी माफी, इतना ही नही हम ये चाहते है की ऋ ण मुक्ति की बात होगी माफ ी की नही जिससे कभी कर्ज की जरूरत ही नही होगी। युवाओं के लिए भी घोषणा पत्र में बहुत कुछ है। नए पद सृर्जित किये जाएंगे। सरकार बनते ही इस पदों में भर्ती होगी, ये जुमलेबाजों की तरह नही है जिसमे नए काम नही मिला, बल्कि नोटबन्दी के चलते बहुत लोगों का रोजगार छीन गया। नई सरकार का जब पहला सत्र होगा महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। आने वाले समय में शिक्षा के लिए क्वालिटी एजुकेशन का प्रावधान किया जाएगा, जो भजपा ने अर्थव्यवस्था चौपट की है उसे सुधार जाएगा। 

स्वाइन फ्लू पीडि़त गर्भवती की मौत
Posted Date : 04-Apr-2019 12:03:32 pm

स्वाइन फ्लू पीडि़त गर्भवती की मौत

रायपुर, 04 अप्रैल । अंबेडकर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतका को स्वाइन फ्लू हो गया था। 
अंबेडकर अस्पताल सूत्रों के अनुसार 22 वर्षीया मृतका बेरला-बेमेतरा की निवासी थी। पिछले माह उसे सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई थी। सामान्य उपचार के बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला तो उसे राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां स्थिति लगातार खराब होने पर उसे अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बताया जाता है कि मृतका 6-7 माह की गर्भ से थी। यहां उसे 2 अपै्रल को भर्ती कराया गया था, जांच में पता चला कि उसे स्वाइन फ्लू हुआ है, उसका उपचार शुरू ही हुआ था कि बीती रात उसकी मौत हो गई।