छत्तीसगढ़

एक मिनट का विलम्ब पड़ा मंहगा
Posted Date : 05-Apr-2019 1:06:07 pm

एक मिनट का विलम्ब पड़ा मंहगा

० नामांकन दाखिल नहीं कर सका उम्मीदवार 
कोरबा 5 अपै्रल । लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक एक उम्मीदवार को महज एक मिनट का विलम्ब मंहगा पड़ गया। जिला निर्वाचन  अधिकारी कार्यालय पहुंचकर भी वह नामांकन दाखिल नहीं कर सका। 
वाकया छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र का है। यहां तृतीय चरण में 23 अपे्रल को चुनाव होना है। 28 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि चार अपे्रल थी और शाम तीन बजे तक का समय तय था। कोरबा जिले के पाली निवासी ओमप्रकाश जायसवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय समय रहते पहुंच गये। लेकिन उनके प्रस्तावक-समर्थक एकत्र नहीं हो पाये। प्रस्तावक-समर्थक कार्यालय पहुंचे तो तीन बज चुका था। ओमप्रकाश जायसवाल निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्रवेश करने लगे, तब एक मिनट देर हो चुकी थी। उन्हें कक्ष के दरवाजे पर रोक दिया गया। ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि उन्होंने नामांकन दाखिले की अनुमति भी मांगी, मगर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विलंब का हवाला देकर नामांकन की इजाजत नहीं दी। ओमप्रकाश जायसवाल ने स्वीकार किया कि वास्तव में उन्हें एक मिनट की देर हो चुकी थी।

हवाई यात्रियों को भी दी जा रही है ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी
Posted Date : 05-Apr-2019 1:03:35 pm

हवाई यात्रियों को भी दी जा रही है ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी

० माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर प्रदर्शन के लिए
रखी गई हैं मतदान मशीनें

रायपुर. 05 अप्रैल  । हवाई यात्रियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की जानकारी देने के लिए माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर दोनों मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां यात्रियों और विमानतल के कार्मिकों को ईवीएम के बारे में जानकारी देने के साथ ही इसके इस्तेमाल और मतदान करने के बाद मत की पुष्टि के लिए वीवीपैट मशीन देखने का तरीका भी बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के लिए पहली बार वीवीपैट का उपयोग किया जा रहा है। इससे पहले विधानसभा निर्वाचन-2018 में इसका सफल प्रयोग किया जा चुका है। ईवीएम और वीवीपैट के बारे में लोगों की शंकाओं का समाधान करने के लिए अनेक स्थानों पर इनका प्रदर्शन किया जा रहा है। इन स्टॉलों पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में हवाई यात्रियों को भी यह जानकारी दी जा रही है। इससे विमान यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है। 

ऑनलाईन शॉपिंग ओएलएक्स में पुरानी कार खरीदने पेटीएम से भुगतान
Posted Date : 04-Apr-2019 12:25:41 pm

ऑनलाईन शॉपिंग ओएलएक्स में पुरानी कार खरीदने पेटीएम से भुगतान

न कार मिली न पैसा, 420 का अपराध दर्ज 
रायगढ़। वर्तमान में हम विज्ञापन की दुनिया से घिरे हुये हैं। इन दिनों दैनिक समाचार पत्रों, मोबाईल एप्स के द्वारा ऑनलाईन शॉपिंग के जरिये लुभावन ऑफर, ज्यादा बचत इत्यादि बताकर लोगों की गाढ़ी कमाई ठग लेना ठगों के लिये काफी आसान हो चुका है। 
       ऐसी ही एक धोखाधड़ी की घटना की रिपोर्ट दिनांक 03.04.19 को थाना कोतरारोड़ में इंदिरानगर पुछापारा में रहने वाले मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया है। मनोज सिंह अपने मोबाईल में ह्ररुङ्ग एप में पुरानी कार बिक्री करने का एड देखकर जयपुर के जयकिशन नाम के व्यक्ति के मो.नं. 935144ङ्गङ्गङ्गङ्ग में संपर्क किया। कार की रकम कुल 104539 रूपये दिनांक 22.03.19 को मनोज सिंह, जयकिशन के कहने पर उसके पेटीएम अकांउट में जमा किया परन्तु अब तक मनोज सिंह को कार नहीं मिली है और न ही कार की रकम वापस मिली है। मनोज सिंह के रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का अपराध थाना कोतरारोड़ में जयकिशन एवं अन्य एक के विरूद्ध अप.क्र. 67/19 धारा 420, 34 ढ्ढक्कष्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
इस धोखाधड़ी की घटना से सबक लिया जा सकता है कि ऑनलाईन खरीदी पश्चात रूपये ट्रांजेक्शन के पहले उस कम्पनी की प्रमाणिकता एवं विश्वश्नीयता की जांच कर ली जाये। 
हम किसी भी ऑनलाईन शॉपिंग साईड/विज्ञापन के सत्यता एवं असत्यता को प्रमाणित नहीं करते किन्तु इस प्रकार की कम्पनियों से जुडक़र अक्सर ठग आपसे मोबाईल फोन के माध्यम से संपर्क कर धोखाधड़ी कर सकते हैं। यदि दुर्भाग्यवश आप धोखाधड़ी के शिकार होते हैं तो बिना विलम्ब किये स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

गर्मियों में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने मट्टी का बर्तन और कोटना का नि:शुल्क वितरण
Posted Date : 04-Apr-2019 12:22:57 pm

गर्मियों में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने मट्टी का बर्तन और कोटना का नि:शुल्क वितरण

रितेश्वर महाराज की प्रेरणा से पूर्व सभपति सुरेश गोयल द्वारा लगातार 5 वर्षो से किया जा रहा यह नेककार्य
  रायगढ़। रायगढ़ को दानवीरों की नगरी कहा जाता है। इस नगर को दरवीर सेठ स्व किरोड़ीमल के नाम से भी जाना जाता है। भीषण गर्मी के दिनों में बहुत सी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नि:शुक्ल ठंडा पानी, शरबत आती वितरण किया जाता है।पूर्व सभपति और युवक संघ रामनिवास टाकिज चौक के संरक्षक सुरेश गोयल द्वारा लगातार 5 वर्षों से पशुओं और पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए गर्मियों में निशुल्क कोटना और मिट्टी का बर्तन का वितरण किया जाता है जिसकी जितनी सराहना की जाए कम ही होगी।
बुधवार को रामनिवास टाकिज चौक में पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल और सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजू अग्रवाल द्वारा पूजा अर्चना कर इस वर्ष कोटना वितरण का श्रीगणेश किया। पूर्व सभपति सुरेश गोयल द्वारा प्रतिवर्ष 200 से अधिक कोटना (गाय के पानी पीने का बर्तन) और मट्टी का टेनिया (पक्षियों के पानी पीने के लिए) मंगाया जाता है। उनके द्वारा जगह-जगह चौक चौराहों पर तो यह रखाएं जाते ही है साथ ही लोगो को इसका नि:शुल्क वितरण भी किया जाता है। ताकि गर्मियों में पशु-पक्षी प्यासे न रहे।
पूर्व सभपति सुरेश गोयल अपने गुरु परमपूज्य रितेश्वर जी महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से लगातार 5 वर्ष से यह पुनीत कार्य कर रहे है।

पूर्व विधायक विजय अग्रवाल कल खोलेंगे अपने पत्ते
Posted Date : 04-Apr-2019 12:22:26 pm

पूर्व विधायक विजय अग्रवाल कल खोलेंगे अपने पत्ते

चुनाव में किसका साथ देंगे इस पर अभी भी सस्पेंस
भाजपा के पक्ष में हो सकता है निर्णय?
4 अप्रैल को दोपहर साढ़े 3 बजे मंगलम होगा महत्वपूर्ण बैठक 

  रायगढ़। बीते विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा काफी रोचक रहा व घमासान रहा। यह स्थिति उस समय निर्मित हुई जब लंबे समय से पार्टी से जुड़े युवा तुर्क व पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर गये और देखते ही देखते रायगढ़ विधानसभा सीट महासंग्राम में बदल गया। वहीं कांग्रेस से प्रकाश नायक को टिकट मिलने से मुकाबला त्रिकोणी हो गया। और धीरे धीरे जमीनी कार्यकर्ता और पार्टी से रूष्ट हुए पार्षदों ने विजय के साथ हो लिए वहीं विजय अग्रवाल हर पोलिंग बूथ पर अपना चुनाव चिन्ह टीवी पहुंचा कर  भाजपा को सख्ते में ला दिया। विजय अग्रवाल की बड़ती ताकत को देखते हुए प्रदेश के नेताओं के भी कान खड़े हो गये। यहां तक की विजय को बैठाने के लिए पार्टी के बड़े नेता रमन सिंह, सौदान सिंह व अमित शाह तक ने विजय अग्रवाल से बात चीत करने की कोशिश की।  जिस पर भी विजय अग्रवाल टस से मस नहीं हुए और वे आला कमान को बोल दिये कि वे चुनाव जीत रहे हैं और परिणाम चौकाने वाले थे। यहां भाजपा चुनाव हार गई लेकिन विजय अग्रवाल ने 42 हजार से अधिक मत पार कर सभी को चौका दिया और अपने परिणाम से बता दिया कि उनकी अनदेखी भाजपा को मंहगी पड़ी। जिसके बाद से विजय अग्रवाल पूरी तरह खामोशी के साथ आने वाले समय का इंतजार करते रहे। प्रदेश में भाजपा का पूरा सुपड़ा साफ होने पर विजय अग्रवाल सहित अन्य नेताओं की पूछ परख काफी बढ़ गई । 
अब बात करे लोकसभा चुनान के बिगुल बजने के साथ ही प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं ने विजय से बात चीत कर घर वापसी करने को कहा है। इसपर विजय अग्रवाल ने अपने सभी शुभचिंतकों से बातचीत कर उनकी राय जानकर घोषणा की है कि कल 4 अप्रैल को पूरे विधान सभा के समस्त कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक दोपहर साढ़े 3 बजे रायगढ़ में गौशाला के पास मंगलम में रखी गई है।  विजय अग्रवाल ने रायगढ़ विधानसभा के अपने समस्त समर्थकों को उक्त बैठक में शामिल होने का आव्हान किया। खास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ओपी चौधरी व युद्धवीर सिंह जूदेव ने  विजय अग्रवाल के निवास पर उनसे संपर्क किया है। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए संभावना है कि कल विजय अग्रवाल भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन देने की घोषणा कर सकते हैं। 

अवैध रूप से मादक पदार्थ का धंधा करने वालो पर कारवाई
Posted Date : 04-Apr-2019 12:21:31 pm

अवैध रूप से मादक पदार्थ का धंधा करने वालो पर कारवाई

बरमकेला। डोंगरीपाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अंचल मे रेड करते हुए कर रही है पर्दाफा. अवैध रूप से मादक पदार्थ का धंधा करने वालो पर लगातार कार्यवाही कर रही है. जिससे अंचल मे अवैध धंधा करने वालो पर खलबली मची हुई है. डोगरीपाली पुलिस को मुखबीर सूचना लीमपाली से सराईपाली जाने वाली कच्ची मार्ग में जाडू खैर के पास सडक़ के किनारे एक व्यक्ति हाथ भ_ी का बना कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर धारा 160 ष्टक्रक्कष्ट का नोटिस जारी कर दो गवाहो को तलब कर मुखबीर की सूचना से अवगत करा कर गवाहो के साथ रेड़ किया जो लीमपाली से सराईपाली को जोडऩे वाली कच्ची मार्ग में जाडू खैर के पास सडक़ किनारे एक व्यक्ति को घेराबंदी कर रेड कर हाथ भट्टी का बना कच्ची महुआ शराब बिक्री करते हुये पकड़ा.