छत्तीसगढ़

पत्नी को जिंदा जलाने के कोशिश का आरोपित गिरफ्तार
Posted Date : 05-Apr-2019 1:23:34 pm

पत्नी को जिंदा जलाने के कोशिश का आरोपित गिरफ्तार

रायगढ़ । घरेलू बात को लेकर पत्नी पर मिट्टी तेल डालते हुए जलाकर मार डालने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। ग्राम बोतल्दा थाना खरसिया में रहने वाली लता पटैल उम्र 21 वर्ष का विवाह करीब 10 माह पूर्व बोतल्दा के खुलेश्वर पटैल के साथ हुआ था । शादी के बाद इसका पति छोटी- छोटी बात पर गुस्सा कर मारपीट करता था । 14 फरवरी को रात्रि 07 बजे खुलेश्वर खाना नहीं देने की पुरानी बात को लेकर अपनी पत्नि लता पटैल को जान से मारने की धमकी देते मिट्टी तेल डालकर माचिस से जला दिया और घटना किसी को नहीं बताने की धमकी दिया, जिससे डरकर लता पटैल स्वयं आग से जलना बताई थी जिसका ईलाज खरसिया और जिंदल अस्पताल में हुआ किन्तु उसके घाव ठीक नहीं हुये। तब आहिता ने घटना की सच्चाई अपने माता- पिता, मौसी को बताई और कल थाना खरसिया आकर लिखित आवेदन देकर अपने पति खुलेश्वर पटैल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर थाना खरसिया में धारा 307, 506 खुलेश्वर पटैल उम्र 25 वर्ष के विरूद्ध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

आठ सौ अधिकारी कर्मचारी करेंगे डाक मत का प्रयोग
Posted Date : 05-Apr-2019 1:22:57 pm

आठ सौ अधिकारी कर्मचारी करेंगे डाक मत का प्रयोग

रायगढ़। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अन्य अधिकारी कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र देने की तैयारी पूरी कर ली गई है और मतदान के तीन दिन पहले ही ये सभी डाक मत पत्र बांट दिए जाएंगे। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में रायगढ़ जिले की पांच विधानसभा सीट आती है और इन पांच विधानसभा सीटों में लगभग तीन हजार से भी अधिक पुलिस कर्मी और पांच सौ से भी अधिक अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं और मतदान का अधिकार देने के लिए उनके लिए डाक मत पत्र की व्यवस्था पहले से ही कर ली गई है ताकि इन सभी ड्यूटी वाले पुलिस कर्मियों को वोट डालने का अधिकारी मिल सके। जिले के निर्वाचन काम में लगे अधिकारी ने बताया कि डाक मत पत्रों को तैयार करके बांटने का काम जल्द किया जाएगा। 

 

आरसीबी और आरआर के मैच पर लग रहा था लाखों का सट्टा
Posted Date : 05-Apr-2019 1:22:08 pm

आरसीबी और आरआर के मैच पर लग रहा था लाखों का सट्टा

   धमतरी। आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी के मामले उजागर होना कोई नई बात नहीं है। इस साल भी आईपीएल सीजन शुरू होते ही सटोरिए एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर पुलिस ने एक सटोरिया को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब 6 लाख रुपए की सट्टा पट्टी, टीवी आदि सामान जब्त किया गया। इससे पहले रायपुर में भी सट्टेबाजी के 2 मामलों का खुलासा हो चुका है।
आरसीबी और आरआर के मुकाबले पर लग रहा था दांव - बता दें कि आईपीएल शुरू होते ही धमतरी जिले में सट्टा का कारोबार फलने फूलने लगा है। रोजाना यहां लाखों रुपए का दांव लग रहा है। इसका भांडा एक सटोरिए के पुलिस के हत्थे चढऩे से खुल गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर के बनियापारा निवासी मनीष सोनी (29) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर व राजस्थान रॉयल के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लिख रहा था। उसके ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस ने कब्जे से 54,840 रुपए नगदी समेत करीब 6 लाख रुपए की सट्टा पट्टी, टीवी सेट, कैलकुलर आदि बरामद किया है।

 

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का शिफ्टींग कार्य 9 अप्रैल को
Posted Date : 05-Apr-2019 1:21:22 pm

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का शिफ्टींग कार्य 9 अप्रैल को

    रायगढ़। लोकसभा निर्वाचन 2019 के उपयोग में होने वाले ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का शिफ्टींग तहसील स्थित स्ट्रांग रूम से नवीन केआईटी महाविद्यालय भवन रेंगालपाली रोड रायगढ़ के स्ट्रांग रूम में 9 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे से किया जाएगा। पूर्व में इसके लिए 5 अप्रैल की तिथि निर्धारित थी, जिसे संशोधित करते हुए अब 9 अप्रैल निर्धारित की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ने जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।  

 

आखिरी दिन आए आठ उम्मीदवार, लोकसभा में अब कुल 14 प्रत्याशी
Posted Date : 05-Apr-2019 1:20:13 pm

आखिरी दिन आए आठ उम्मीदवार, लोकसभा में अब कुल 14 प्रत्याशी

रायगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मियाद गुरूवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन रिटर्निंग अफसर के पास 8 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किया है। अब इन्हें मिलाकर रायगढ़ में लोकसभा की रेस के लिए 14 उम्मीदवार हो गए हैं और अब शुक्रवार को इन सभी आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी।
लोकसभा चुनाव में इस बार 14 उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। गुरूवार को कलेक्टोरेट में दिन भर नामांकन दाखिल करने का सिलसिला चलता रहा। अंतिम दिन शिवसेना के विजय लकड़ा ने पार्टी प्रमुख शिवसेना की अगुवाई में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश उरांव, भारतीय ट्रायबल पार्टी के कृपा शंकर भगत, निर्दलीय तेजराम सिदार, निर्दलीय नवल किशोर राठिया, बहुजन मुक्ति मोर्चा के वीर कुमार तिग्गा, किसान मजदूर संघ के ज्योति भगत एवं निर्दलीय प्रत्याशी अमृत तिर्की ने नामांकन दाखिल किया। बुधवार तक चुनाव लडऩे वाले कुल 6 नेता ही थे लेकिन गुरूवार को एक साथ 8 नामांकन आवेदन आ जाने के बाद अब चुनावी मैदान में कुल 14 उम्मीदवार हो गए हैं। हालाकि लोकसभा में मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही है लेकिन जशपुर से सरजियस मिंज की टिकट कटने के बाद ईसाई मिशनरी समाज से भी प्रत्याशी मैदान में हैं। अब नामांकन के आए इन आवेदनों की शुक्रवार को जांच की जाएगी और उनमें उम्मीदवारों की अर्हता से लेकर शपथ पत्र एवं नामांकन फार्म की जांच की जाएगी। जिसके बाद 8 अप्रैल को रिटर्निंग अफसर उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित करेंगे।

 

अखबार और वेब पर प्रकाशित करना होगा नेता जी का क्राइम रिकार्ड
Posted Date : 05-Apr-2019 1:19:08 pm

अखबार और वेब पर प्रकाशित करना होगा नेता जी का क्राइम रिकार्ड

रायगढ़। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा में भी प्रत्याशी के आपराधिक रिकार्ड को सार्वजनिक करना अनिवार्य हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आयोग ने पार्टियों को सूचना भेजनी शुरू कर दी है। नए नियम के अनुसार चुनाव में उतरे नेता जी का क्राइम रिकार्ड अखबार एवं टीवी में प्रकाशित करना होगा। वहीं पार्टियां अपनी वेबसाईट में प्रत्याशियों के आपराधिक रिकार्ड का पूरा ब्यौरा देंगी।
  चुनाव में पारदर्शिता व मतदाताओं से सभी तरह की जानकारियां साझा करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने एक अहम बदलाव किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने दागी प्रत्याशियों की छवि सार्वजनिक करने के लिए कुछ संशोधन किए और विधानसभा चुनावों में पहली बार लागू किए थे। अब लोकसभा चुनाव में उसे दोहराया जा रहा है। इसके अनुसार चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों को अपने उपर दर्ज सभी तरह के आपराधिक रिकार्ड का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा। हालाकि नामाकंन के समय फार्म 26 में पहले भी इसकी जानकारी दी जाती थी लेकिन इस बार सभी तरह के दर्ज अपराध एवं विचाराधीन मामलों के अलावा किसी जुर्म में मिली सजा की पूरी जानकारी अखबार में प्रकाशित करनी होगी। संबंधित जिले के तीन समाचार पत्रों में प्रकाशन के अलावा टीवी चैनल में भी इसका प्रसारण करना होगा। ताकि लोगों को संबंधित प्रत्याशियों के आपराधिक रिकार्ड की पूरी जानकारी मिल सके। 
इसके अलावा संबंधित प्रत्याशियों की पार्टियों को भी अपनी वेबसाईट में दागी प्रत्याशियों के क्राइम रिकार्ड का पूरा डिटेल डालना होगा जिससे आम जनता आसानी से उसका अवलोकर कर सके। आयोग के इस फरमान के बाद अब दागी नेताओं एवं पार्टियों की नींद हराम हो गई है।
आखरी 48 घंटे पूर्व प्रकाशन
नेताओं के क्राइम रिकार्ड के प्रकाशन में किसी तरह की धांधली ना हो इसके लिए आयोग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रत्याशियों को अखबार व टीवी चैनल में कुल 3 बार इसका प्रसारण करवाना है। इसके लिए अंतिम प्रकाशन मतदान से 48 घंटे पहले करना होगा। आयोग ने अखबार में प्रकाशित होने वाली सूचना के आकार से लेकर अक्षरों के साइज भी पहले से तय कर दिए हैं।