छत्तीसगढ़

इंड सिनर्जी लिमिटेड की ओर से की गई प्याऊ की व्यवस्था
Posted Date : 06-Apr-2019 12:33:24 pm

इंड सिनर्जी लिमिटेड की ओर से की गई प्याऊ की व्यवस्था

न्याय साक्षी/रायगढ़। इंड सिनर्जी लिमिटेड कोटमार की ओर से चिलचिलाती धूप एवम बढ़ते तापमान के मद्देनजर जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए, एवम अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था प्याऊ के रूप में कोटमार, महापल्ली ,लोइंग एवम कोतरलिया रेलवे स्टेशन में की गई है ।इन सभी प्याऊ का लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों साथ कम्पनी के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों की सामुहिक उपस्थिति में किया गया । कम्पनी के इस नेक कार्य से आस पास के ग्रामीणों एव राहगीरों को चिलचिलाती धूप से निजात मिलेगी ।

 

प्रबलप्रताप सिंह जूदेव का कल रायगढ़ में जनसंपर्क कार्यक्रम
Posted Date : 06-Apr-2019 12:33:05 pm

प्रबलप्रताप सिंह जूदेव का कल रायगढ़ में जनसंपर्क कार्यक्रम

न्याय साक्षी/रायगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास केडिया ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया  की लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी गोमती साय के प्रचार और नरेंद्र मोदी को पुन: भारत का प्रधानमंत्री बनाए जाने के संकल्प के लिए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष जशपुर) आगमन हो रहा है, जो श्रीमती गोमती साय   प्रत्याशी भाजपा लोकसभा रायगढ़ के पक्ष में जनसम्पर्क, करेगें। 

 

एसडीएम ने पकड़ा पिकअप में लोड चोरी का कोयला
Posted Date : 06-Apr-2019 12:32:39 pm

एसडीएम ने पकड़ा पिकअप में लोड चोरी का कोयला

न्याय साक्षी/रायगढ़। एसडीएम धरमजयगढ़ को सूचना मिली कि एक पिकअप कोयले से भरी जा रही है जानकारी मिलते ही एसडीएम चौबे हरकत में आ गए मामला बीती रात्रि का है। मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर रैरुमा चौकी क्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा । लेकिन इससे पहले पिकअप चालक एसडीएम के वाहन को ही दुर्घटना ग्रस्त कर भागने की फिराक में था। बताया जा रहा है कि इस पर एसडीएम ने भी हार नही मानी और अवैध कोयले से लदी तेज़ रफ़्तार पिकअप का पीछा करते हुए अन्तत: धर दबोचा बताया जा रहा है कि एसडीएम की गाड़ी दुर्घटना होते होते बाल बाल बची।एसडीएम ने बताया उनकी गाड़ी में खरोंच आई । फिलहाल वाहन को जप्त कर की जा रही आगे की कार्यवाही की जा रही है । 

 

बेंगलुरू में बंधक बनाऐ गऐ सभी 11 मजदूर सकुशल घर लौटे
Posted Date : 06-Apr-2019 12:32:17 pm

बेंगलुरू में बंधक बनाऐ गऐ सभी 11 मजदूर सकुशल घर लौटे

केन्द्रीय मंत्री विष्णु साय की पहल हुई कामयाब  
न्याय साक्षी/रायगढ़।  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से ले जाकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बंधक बनाऐ गऐ सभी 11 मजदूरों को आज कोतबा थाना पुलिस ने वापस लाकर उनके परिजनों को सौंप दिया। बेंगलुरु में बंधक बने इन मजदूरों में एक के पास केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय का मोबाइल फोन का नम्बर होना वरदान बन गया. इसी के फलस्वरूप बंधक मजदूरों को तत्काल पुलिस की मदद के बाद वे अपने घर लौट गए हैं। इन मजदूरों को आकर्षक वेतन का लालच देकर बेंगलुरू ले जाकर बेच देने वाले राजू नामक स्थानीय आरोपी के विरूध्द पुलिस ने मानव तस्करी का अपराधिक मामला दर्ज किया है।

 

तालाब में गिरा जंगली सुअर, वन प्रबंधन ने जंगल में छोड़ा
Posted Date : 06-Apr-2019 12:28:58 pm

तालाब में गिरा जंगली सुअर, वन प्रबंधन ने जंगल में छोड़ा

परिसर रक्षक व विजयपुर वन प्रबंधन समिति सदस्यों की सक्रियता से बच गई जान
न्याय साक्षी/रायगढ़। गर्मी का मौसम शुरू होते ही जहां जंगल में आग लगने की घटना शुरू हो गई है। वहीं अब जंगल से निकल कर वन्यप्राणी भी बस्ती तक पहुंच रहे हैं। कल शाम भी बोइरदादर जंगल की ओर से भटकते हुए एक जंगली सुअर विजयपुर गांव के करीब आम बाड़ी में पहुंच गया था। जब इसकी जानकारी परिसर रक्षक को हुई, तो विजयपुर वन पं्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर वहां पहुंचे, लेकिन वह तब तक विजयपुर तालाब में जा गिरा, इसके बाद परिसर रक्षक व समिति सदस्यों ने बड़ी मशक्कत करते हुए उसे तालाब से बाहर निकाला और सुरक्षित जंगल में उसे छोड़ा।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को एक जंगली सुअर बोइरदादर जंगल से भटकते हुए विजयपुर गांव के करीब पहुंच गया था। यहां आमबाड़ी में दो महिलाओं ने जब उसे देखा तो एक महिला के उपर उसने हमला किया, इससे महिला गिर गई। इसके बाद अन्य लोगों ने हो हल्ला कर उसे भगाने की कोशिश की, तो वह मुख्य मार्ग को पार कर तालाब में चला गया। तब तक मामले की जानकारी परिसर रक्षक गोवर्धन राठौर को लग चुकी थी। तब उन्होंने तत्काल जंगली सुअर को सुरक्षित जंगल तक पहुंचाने के लिए विजयपुर वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्याम मालाकार सहित अन्य सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंचे और जंगली सुअर को तालाब से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। काफी मशक्कत के बाद जंगली सुअर को तालाब से बाहर निकाला गया और डिफ्टी रेंजर राजेस्वर मिश्रा की मौजूदगी में बोइरदादर क्षेत्र के जंगल में ले जाकर उसे सुरक्षित छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि जंगली सुअर काफी उम्र का था और भटकते हुए वह जंगल से बाहर आ गया था। यहां यह बताना भी लाजिमी होगा कि रायगढ़ वन मंडल के कई बीट में परिसर रक्षक अपने मुख्यालय में नहीं रहते थे। ऐसे में डीएफओ मनोज पंाडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बीटगार्ड को अपने मुख्यालय में रहने निर्देशित किया। वहीं शहर के सबसे करीब का बोइरदादर बीट करीब चार माह पूर्व एक महिला बीटगार्ड के भरोसे होने के कारण पूरी तरह से नियत्रंण से बाहर हो गया था। तब यहां की बिगड़ती स्थिति को भी देखते हुए संवेदनशील डीएफओ मनोज पांडे ने इस बीट को पुन: नियत्रंण में लाने के लिए बोइरदादर बीट की कमान गोवर्धन राठौर को दी और परिसर रक्षक अब अपने अधिकारियों के भरोसे में पूरी तरह खरे उतर रहे हैं। 
पहले भी बचा चुके हैं जान
शहर के सबसे करीब संवेदनशील बीट बोइरदादर को माना जाता है। चुंकि यहां वन्यप्राणी काफी तादाद में हैं। इससे पहले भी यहां जंगल से भटक कर वन्यप्राणी गांव तक पहुंच चुके हैं, लेकिन हर बार यहां समिति सदस्यों के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए भटके हुए वन्यप्राणियों को जंगल तक पहुंचाया है और यहां वर्तमान परिसर रक्षक व विजयपुर वन प्रबंधन समिति पूरी तरह से सक्रिय है और इसी का नतीजा है कि कल भी एक जंगली सुअर सुरक्षित जंगल लौट गया।
 

 

80 दिव्यांगजनों ने ली अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ
Posted Date : 05-Apr-2019 1:25:33 pm

80 दिव्यांगजनों ने ली अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ

रायगढ़, 5 अप्रैल 2019/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज सृजन सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग की उप संचालक सुश्री रूचि शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांगजनों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर, पेयजल, शौचालय, आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था तथा दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए बे्रललिपि में मुद्रित मतदाता पर्ची, मतदाता पहचान पत्र (ईपिक कार्ड), डमी मतपत्र आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए अपने अन्य साथियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर 80 दिव्यांगजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मतदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के श्री रमेश कुमार साहू, कर्मचारीगण उपस्थित थे।