छत्तीसगढ़

द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ईडीसी सुविधा केन्द्र में कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
Posted Date : 07-Apr-2019 12:57:12 pm

द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ईडीसी सुविधा केन्द्र में कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

न्याय साक्षी/रायगढ़। लोकसभा निर्वाचन 2019 के द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) सुविधा केन्द्र में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दलों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में सभी मतदान दल कर्मचारी 15 से 19 अप्रैल तक निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र सुविधा केन्द्र में प्रतिदिन समय पूर्वान्ह 11 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय नटवर उ.मा.वि.रायगढ़ में दल क्रमांक 1 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य टी.लकड़ा, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक कु.मंजू राठिया, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी ओम प्रकाश राठिया, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी शारदा राठौर, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु शशि पटेल एवं नीलम बरूवा, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु कु.सीमा बोहिदार एवं कु.अर्पिता बड़ा, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु भावना शर्मा एवं संगीता डनसेना, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु सविता सिंह एवं अमृता लकड़ा एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु मीना देवांगन एवं सीमा पटेल की ड्यूटी लगाई गई है। 
    किरोड़ीमल शास.पालीटेक्निक कालेज में दल क्रमांक 2 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य टी.सी.बा, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक कु.नम्रता तिवारी, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी घासीराम राठिया, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी कु.कनक सिंह, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु निकेता दुबे एवं ममता पटेल, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु कु.वर्षा कामड़े एवं जेम्मा किस्पोट्टा, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु कु.सीमा मिंज एवं लता कंवर, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु शीला पटेल एवं संध्या पटेल एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु विमला निषाद एवं माधुरी नायक तथा रिजर्व में कुसुम लता पटेल शामिल है। 
    के.आई.टी कालेज में दल क्रमांक 3 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य गोपा राय, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक पुष्पलता पटेल, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी मेहत्तर राम ओगरे, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी कु.हर्षा थवाईत, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु मंदीप कौर नोते एवं सविता साहू, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु कु.निशा साहू एवं स्वाति तिवारी, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु पूनम लकड़ा एवं अंजू देवांगन, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु विभा आचार्या एवं कु.विनिता श्रीवास्तव एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु कु.अंजली आजमानी एवं नेहा अग्रवाल तथा रिजर्व में रश्मि केरकेट्टा एवं लीला देवी महंत शामिल है। 
    नगर पालिका उ.मा.वि.रायगढ़ में दल क्रमांक 4 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य जी.पैकरा, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक रिंकी बिसी, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी अवधेश कुमार टंडन, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी कु.अन्नपूर्णा चौहान, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु कु.रश्मि गुप्ता एवं आशा पटेल, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु प्रेरणा वैष्णव एवं सोनिया व्यास, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु संगीता पाण्डेय एवं निशा ढाली, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु पिंकी राय एवं रेखा पटनायक एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु मेनका यादव एवं कविता मिश्रा शामिल है। 
    किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में दल क्रमांक 5 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य राज लक्ष्मी शर्मा, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक कु.रिद्धी शर्मा, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी विनय कुमार प्रधान, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी अमीलाल सिदार, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु कु.अफरोज नियारिया एवं सोनिया पटेल, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु अलमा ग्रेस एक्का एवं विमला पूनम टोप्पो, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु संगीता नंदे एवं पूर्णिमा राठिया, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु ज्योति देवांगन एवं उषा श्रीवास एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु सरोज महंत एवं रेश्मा अनुजा एक्का तथा रिजर्व में कु.शशि डहरिया शामिल है। 

 

खरसिया में मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण
Posted Date : 07-Apr-2019 12:56:59 pm

खरसिया में मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण

न्याय साक्षी/रायगढ़। खरसिया विकासखण्ड में मतदान दलों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मतदान के दौरान विभिन्न प्रपत्रों को किस प्रकार भरना है इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। 

 

बाल विवाह केवल सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि कानूनन अपराध-कलेक्टर
Posted Date : 07-Apr-2019 12:56:08 pm

बाल विवाह केवल सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि कानूनन अपराध-कलेक्टर

बाल विवाह कराने वाले परिजन एवं पंडित पर भी होगी कानूनी कार्यवाही
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार ने बाल विवाह की कुप्रथा पर रोक लगाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों एवं जनसामान्य से सहयोग की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि कानूनी अपराध भी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु-मृत्यु दर एवं मातृ-मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है। उन्होंने जनसामान्य से कहा कि कही पर भी बाल-विवाह की सूचना प्राप्त होने पर अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी अथवा सक्षम अधिकारी या महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा सीधे जिला कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक को सूचित करें ताकि बाल विवाह रोका जा सके। 
    कलेक्टर ने कहा है कि 14 अप्रैल को रामनवमी एवं 7 मई 2019 को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर बाल विवाह की संभावना अधिक रहती है। बाल-विवाह के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जानकारी देना और उन्हें इस बुराई को रोकने के लिए समझाना प्रत्येक जागरूक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि 21 वर्ष से कम आयु के लडक़े और 18 वर्ष से कम आयु की लडक़ी का विवाह प्रतिबंधित है। कलेक्टर ने कहा कि कोई व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, करता है, उसमें सहायता करता है, बाल विवाह को बढ़ावा देता है, उसकी अनुमति देता है अथवा बाल विवाह में सम्मिलित होता है उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह बाल विवाह कराने वाले पंडितों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  

 

एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य का मेगा मॉक अभ्यास कार्यक्रम आयोजित
Posted Date : 07-Apr-2019 12:54:42 pm

एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य का मेगा मॉक अभ्यास कार्यक्रम आयोजित

न्याय साक्षी/रायगढ़। एनडीआरएफ अस्टिेन्ट कमांडेट जी.एस.पटेल एवं टीम कमांडेट एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल)श्री विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में रायगढ़ के कलमा बैराज में आज प्रात: 10 बजे से बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य का संयुक्त अभ्यास (मेगा मॉक ड्रिल)किया गया। 
    अस्टिेन्ट कमांडेट ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में बाढ़ की स्थिति से निपटना एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है। यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब वैश्विक मौसम परिवर्तन के कारण अनियंत्रित वर्षा, सुखाड जो मौसम पुर्वानुमान को भी प्रभावित करता है। बाढ़ आपदा से निपटने वाली विभिन्न इकाईयों की तैयारी का जायजा लेने हेतु संयुक्त अभ्यास कराया गया। जिसमें तैयारी, मोचन समन्वय को बेहतर बनाने की दिशा में यह एक कारगर कदम है। इस अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ के साथ समस्त मोचन बलों को बाढ़ राहत एवं बचावत कार्य से संबंधित एसओपी को मानसून आगमन से पहले जांच करने के लिए विभिन्न इकाईयों के बीच यह अभ्यास आज जिले में कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, डिप्टी कलेक्टर ए.के.सोम, बीएमओ डॉ.अवधेश पाणिग्राही, डिस्ट्रीक कमांडेट बी.कुजूर, फूड इंस्पेक्टर राजन कश्यप, तहसीलदार बरमकेला राकेश कुमार वर्मा, तहसीलदार सारंगढ़ प्रकाश चंद साहू, नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह रात्रे, मनोज अनंत आदि उपस्थित थे।
    बाढ़ राहत एवं बचाव के संबंध में एप परिदृश्य तैयार किया गया। जिसमें हसदेव बागो डेम कोरबा से अचानक पानी छोडऩे के कारण कलमा बैराज में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण पहले से कुछ गांव वाले, जो वहां स्नान कर रहे थे। वे उस बाढ़ में फंस गए। उन्हें बचाने के लिए तत्काल गांव वालों के द्वारा प्रयास किया गया तथा इसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई एवं पुलिस द्वारा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को सूचित किया। एनडीआरएफ तत्काल घटना स्थल पर पहुंची एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया  एवं गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नगर सेना व अन्य बचाव दलों द्वारा डिपडाइविंग उपकरणों एवं बाढ़ राहत बचाव उपकरणों कि मदद से लोगों को किनारे तक लाया जाता है। प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा जांच हेतु अस्पताल भेजा जाता है। इस संयुक्त अभ्यास में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), एसडीआरएफ (आपदा मोचन बल), स्थानीय पुलिस, नगर सेना एवं अन्य इकाईयों ने भाग लिया।     

 

मशीनों को सीआरसी करने मतदान दलों को बार-बार बताया जाये -प्रेक्षक उपाध्याय
Posted Date : 06-Apr-2019 12:44:43 pm

मशीनों को सीआरसी करने मतदान दलों को बार-बार बताया जाये -प्रेक्षक उपाध्याय

ईव्हीएम मशीनों की हैंड्सआन ट्रेनिंग पर प्रेक्षक ने दिया जोर, प्रेक्षकों ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
कोरबा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र कोरबा हेतु सौंपे गये दायित्र्वों को पूरी सजगता, निष्ठा एवं कार्यकुशलता के साथ संपादित करना है तथा अंतिम रूप से यह सुनिश्चित करना है कि कार्यों में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश न रहे। उन्होने कहा कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम मशीनों को हैंड्सआन करने के साथ बैलेट यूनिट को सीआरसी कैसे करें इस संबंध में विशेष रूप से बताया जाये। प्रेक्षकों ने चुनाव को लेकर किये गये अब तक की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस प्रेक्षक जे. अजय कुमार, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, सभी प्रभारी अधिकारी निर्वाचन उपस्थित थे। 
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल तथा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा संबंधित नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कौशल ने संसदीय क्षेत्र कोरबा की भौगोलिक क्षेत्र, लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत विभिन्न कार्य हेतु गठित विभिन्न टीमों, उनको दिए गए।
कार्य संबंधी प्रशिक्षणों तथा अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रेक्षकों को दी। उन्होंने बताया कि  लोकसभा निर्वाचन हेतु सभी कार्यों को व्यवस्थित ढंग से करने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है। इसी के अनुसार चरणबद्ध तरीके से कार्य संपादित किये जा रहे हैं। उन्होंने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से डेमोग्राफी, कोरबा संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या, सर्विस, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की संख्या, सभी मतदान केंद्रों में उपलब्ध कराये गये निश्चित सुविधायें, सहायक मतदान केंद्र, संगवारी एवं दिव्यांग मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी देते हुए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने वलनरेबिलिटी मैपिंग, संवेदनशील मतदान केंद्रों, व्यय निगरानी टीम, ईव्हीएम व्यवस्था, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि की जानकारी दी। व्यय अनुवीक्षण कार्य के तहत सहायक प्रेक्षकों की नियुक्ति,, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन दल, उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी टीम, लेखा टीम, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष व काल सेंटर तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन कर उन्हें कार्यों से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा सभी टीमें अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से कर रही है। बैठक में ईव्हीएम, वीवीपैट का रेंडमाजेशन,कमिशिनिंग सहित मतदान एवं मतगणना स्थल में की गई तैयारी, वाहन एवं पार्किंग व्यवस्था, सी-विजील एप्प के माध्यम से शिकायत पर कार्यवाही,पोस्टल बैलेट,मतदान केंद्र, संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी, सेक्टर अधिकारियों,पुलिस अधिकारियों  का प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी गई। प्रेक्षकों ने शराब बिक्री की स्थिति, शस्त्र जमा,आदर्श आचरण सहिंता उलंघन की कार्यवाही, निर्माण कार्योंं की स्थिति, मतदान केंद्रों में पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। प्रेक्षकगणों ने निर्वाचन के संबंध में सामान्य अनुदेशों की विस्तार से जानकारी देते हुए अनुदेशों के अनुरूप कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली।   
बैठक में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर द्वय श्रीमती प्रियंका महोबिया, नेपाल सिंह नौरोजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश बढ़ई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम सहित निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

 

रायपुर रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी उपलब्धि, मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
Posted Date : 06-Apr-2019 12:43:26 pm

रायपुर रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी उपलब्धि, मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

> दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए गौरान्वित पल 
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन पर आज आयोजित एक सादा समारोह में रायपुर रेलवे स्टेशन को आईएसओ 14001 रू. 2015 एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम का इंटरनेशनल प्रमाण पत्र टीपी सिंह,डायरेक्टर साईं क्वालिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड रायपुर लीड ऑडिटर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर को सौंपा गया । यह अपने आप में रायपुर रेलवे स्टेशन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। 
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का रायपुर रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ का एकमात्र पहला स्टेशन है जिसे आईएसओ 14001रू 2015 एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफि केट मिला है । यह प्रमाण पत्र साईं क्वालिटी सिस्टम एंड एजुकेशन प्रणाली के सहयोग से इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन फोरम के अंतर्गत आने वाली सर्टिफि केटशन बॉडी, ओटाबू सर्टिफि केशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विभिन्न मापदंडों को जांचने के पश्चात दिया गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता, स्टेशन परिसर में स्वच्छ वातावरण एवं हाइजीनिक सिस्टम, आरक्षित लांज, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम  रिफ्रे शमेंट एरिया, फूड कोर्ट यात्रियों के लिए पेयजल सुविधा, वाटर रीसाइकलिंग प्लांट, कचरे का समुचित ढंग से निष्पादन, ऊर्जा संरक्षण के लिए लगाई गई एलइडी लाइटिंग के संदर्भ में 3 वर्षों के लिए प्रदान किया गया है जिसमें प्रति वर्ष औचक निरीक्षण कर उपरोक्त मापदंडों को समय.समय पर जांचा जाएगा। 
मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने आईएसओ सर्टिफि केट मिलने पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी एवं साथी सचेत किया कि रायपुर रेलवे स्टेशन को यह सर्टिफि केट मिलने के पश्चात हमें और सजगता से कार्य करना है। 
स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना है, पर्यावरण के प्रति अपनी जवाबदेही को समझना ह ताकि यह सर्टिफि केट की गरिमा प्रकार बरकरार रहे । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा शिव शंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी  अमिताभ चौधरी,  थर्ड पार्टी ऑडिटर जी पी तिवारी, स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण मीडिया प्रतिनिधि एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे ।