छत्तीसगढ़

मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य तभी कर सकेंगे मतदान : सुब्रत साहू
Posted Date : 07-Apr-2019 1:14:03 pm

मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य तभी कर सकेंगे मतदान : सुब्रत साहू

रायपुर । सोशल मीडिया में इन दिनों प्रसारित हो रहे चुनौती वोट (अभ्याक्षेपित मत) तथा टेंडर वोट (निविदित्त मत) के संबंध में प्रसारित की जा रही जानकारी का खंडन करते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने इसे पूर्णत: भ्रामक बताया है।  राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने चुनौती वोट (अभ्याक्षेपित मत) तथा टेंडर वोट (निविदित्त मत) के संबंध में प्रसारित की जा रही जानकारी का खंडन करते हुए इसे मतदाताओं को भ्रमित करने वाला करार दिया है। ज्ञात हो कि सोशल मीडिया में यह जानकारी प्रचारित की जा रही है कि मतदाता सूची में नाम न होने पर भी मतदाता पीठाासीन अधिकारी से निर्वाचन संचालन अधिनियम 1961 की धारा 49 के तहत चुनौती वोट के तहत अपना पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकता है।
साहू ने स्पष्ट किया है कि किसी भी मतदान केन्द्र में वोट डालने के लिये मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। मतदाता सूची में नाम नहीं होने के स्थिति में कोई भी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र या अन्य फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर भी मत देना संभव नहीं होगा । चुनौती वोट का इस परिस्थिति से कोई संबंध नहीं है।  उन्होंने बताया कि चुनौती वोट की स्थिति तब निर्मित होती है जब किसी मतदाता के पहचान को किसी अभ्यर्थी के अभिकर्ता के द्वारा चुनौती दी जाती है तो पीठासीन अधिकारी चुनौती की जांच पश्चात चुनौती सिद्ध नहीं होने पर व्यक्ति को मत डालने की अनुमति देंगे और ऐसे वोट को चुनौती वोट कहा जाता है। यदि चुनौती सिद्ध हो जाती है अर्थात मतदाता गलत पाया जाता है तो मत डालने से वंचित किया जाएगा तथा लिखित शिकायत के साथ पुलिस को सौंपा जाएगा। इसी प्रकार टेंडर वोट में यदि किसी भी मतदान केन्द्र में 14 प्रतिशत से अधिक टेंडर वोट रिकार्ड करता है तो ऐसे पोलिंग बूथ में पुनर्मतदान किया जाएगा। 

पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी पर कांग्रेस ने साधा निशाना
Posted Date : 07-Apr-2019 1:13:41 pm

पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

पीएम किसी समूह विशेष का नहीं बल्कि पूरे देश का 
रायपुर । पूर्व आईएएस अफसर और वर्तमान मेंं भाजपा का दामन थाम चुके भाजपा नेता ओपी चौधरी द्वारा सोशल मीडिया में सीएम के नाम लिखे पत्र का कांग्रेस ने करारा जवाब दिया है। कांग्रेस ने कहा कि जब श्री चौधरी यह कह सकते हैं कि सीएम किसी एक व्यक्ति का नहीं होता तो उन्हें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि पीएम भी किसी एक व्यक्ति विशेष अथवा समूह का होता है। पीएम पूरे देश का होता है। ज्ञात हो कि पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में सीएम भूपेश बघेल के नाम एक खुला पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम को एक आम से आम व्यक्ति के सवालों का भी जवाब देना चाहिए, क्योंकि मुख्यमंत्री किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का मुखिया होता है। इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि श्री चौधरी को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जब सीएम किसी एक व्यक्ति का या पार्टी का नहीं होता तो प्रधानमंत्री भी किसी एक समूह विशेष (पंूजीपतियों-उद्योगपतियों) का नहीं होता बल्कि पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है। जब सीएम एक आम आदमी के प्रश्रों का जवाब दे सकता है तो प्रधानमंत्री की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो देश से उठ रहे सवालों का जवाब देश की जनता को दे।  विकास तिवारी ने कहा है कि जब श्री चौधरी, मुख्यमंत्री के सामने प्रश्न रख रहे हैं तो उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि उनके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 साल में कितनी बातों का जवाब देश की जनता को नहीं दिया।

नक्सलियों ने किया तीन आईडी ब्लास्ट, चपेट में आया आईटीबीपी का जवान, घायल
Posted Date : 07-Apr-2019 1:13:19 pm

नक्सलियों ने किया तीन आईडी ब्लास्ट, चपेट में आया आईटीबीपी का जवान, घायल

राजनांदगांव । जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक मानपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से ठीक घंटे पहले नक्सलियों ने रविवार को आईईडी ब्लास्ट कर दिया। एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं कई और जवानों के भी घायल होने सूचना मिल रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री मानपुर में एक बड़ी रैली के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले ही नक्सलियों ने तीन धमाके किया। ईधर मुख्यमंत्री की सभा से तीन किमी. दूर सुरक्षा में तैनात जवान रविवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। रोड ओपनिंग पार्टी के साथ सडक़ों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने जवान सर्च कर रहे थे इसी बीच एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट नक्सलियों ने कर दिया। ब्लास्ट के बाद जिला पुलिस बल के साथ आईटीबीपी के जवान जंगल में घुसकर सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।
नक्सलियों ने मानपुर से सटे गांवों में बीती रात बड़ी संख्या में दलबल के साथ पहुंचकर चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर चिपकाया है। इसके साथ ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है। ऐसे में जवान बैनर पोस्टर जब्त करते हुए सर्चिंग कर रहे थे। इसी बीच तीन धमाकों से पूरा गांव दहल गया। घटना स्थल से जवानों ने आइइडी ब्लास्ट में उपयुक्त तार और अन्य सामान बारामद किया है। वहीं घायल जवान को जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी की जा रही है।

 

ग्राम मिलूपारा में हमर गांव, हमर पुलिस का आयोजन
Posted Date : 07-Apr-2019 1:01:26 pm

ग्राम मिलूपारा में हमर गांव, हमर पुलिस का आयोजन

न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना तमनार अंतर्गत ग्राम मिलूपारा  में हमर गावँ हमर पुलिस के तहत चलित थाना का आयोजन थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक विवेक पाटले व स्टाफ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को थाना प्रभारी निरीक्षक पाटले द्वारा आधार कार्ड संबंधी, गुम बच्चों के मिलने, मानव तस्करी, प्लेसमेंट एजेंसी, चिटफंड कम्पनी, फर्जी बैंक काल, (एटीएम) संबधी जानकारी, रूह्रहृश्वङ्घ क्क॥ढ्ढस्॥ढ्ढहृत्र संबंधी,  फर्जी ज़मीन दलाल,  फर्जी पुलिस,  गांव में घुमनें वालें फेरीवालें,  सोने चाँद साफ़ करने वाले आदि से बचने के सम्बन्ध में बताया गया । साथ ही ग्रामीणों आगाह किया गया की अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गिरोह गावँ में दिखे तो थाने में सुचना दे । थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को गाडी(दोपहिया वाहन) चलाते समय हेलमेट का उपयोग, बिना लायसेंस , एवं बिना वाहन बीमा की गाडी न चलाने के विषय बताया गया एवं लोंगों के द्वारा उनकी सामाजिक एवं आम समस्यायों कों अपनें संज्ञान में लिया गया  । कार्यक्रम में थाने से आरक्षक कमलेश्वर सिंह राठिया, अमृत गुप्ता महिला आरक्षक अंजली मिंज  ग्राम पंचायत मीलूपारा की सरपंच कलावती सिदार  ग्राम पंच  व 20-30 ग्रामीण उपस्थित थे  ।

 

कोल स्टाक से कोयला चोरी करते 02 चोर पकड़ाये
Posted Date : 07-Apr-2019 12:59:49 pm

कोल स्टाक से कोयला चोरी करते 02 चोर पकड़ाये

न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना घरघोड़ा अन्तर्गत स्थित स्श्वष्टरु बरौद में कार्यरत सिक्युरिटी आफिसर द्वारा दिनांक 06.04.19 को थाना घरघोड़ा में बरौद खदान के कोल स्टाक से ट्रेलर वाहन में डोजर के जरिये कोयला लोड़ कर चोरी कर ले जाने की फराक में रहे, दो व्यक्तियों को ड्युटी में तैनात सुरक्षा प्रहरी एवं सुरक्षा प्रभारी ने पकड़े जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । सिक्युरिटी आफिसर रमेश दास महंत ने बताया कि दिनांक 06/04/2019 के रात्रि करीब 01:00 बजे बरौद खदान के कोल स्टाक से 35160 टन कोयला कीमती 60,000 रूपये को ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेसी 9516 में लोडर आशिष कुमार चन्द्रवंशी एवं खलासी कृष्णा कुमार यादव मिलकर लोड करा रहे थे जिसे सुरक्षा स्टाफ ने पकड़ा । ट्रेलर का चालक भाग गया । थाना घरघोड़ा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 68/19 धारा 379,34 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा गिरफ्तार आरोपी (1) आशिष कुमार चन्द्रवंशी  (2) कृष्णा कुमार यादव को रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

 

ट्रक चालक के रूपये व मोबाईल चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 07-Apr-2019 12:59:30 pm

ट्रक चालक के रूपये व मोबाईल चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

न्याय साक्षी/रायगढ़। पुलिस चौकी जूटमिल अन्तर्गत ट्रांसपोटनगर स्थित न्यू बंगाल बिहार रोडवेज ट्रांसपोर्ट कम्पनी  की ट्रक क्रं. ष्टत्र 13 रु्र 5999 का चालक झुलन सिंह दिनांक 03.04.2019 को झुलन सिंह नलवा से माल खाली कर रात्रि करीब 02:00 बजे ट्रक लेकर ट्रांसपोर्टनगर आया और ट्रक के केबिन में सो रहा था कि रात्रि करीब 02.00 बजे दो लडक़े ट्रक के केबिन में चढकर झुलन सिंह की एक टच स्क्रीन मोबाईल और पर्स को चोरी कर भाग रहे थे जिन्हें दुसरे ट्रक के खलासी ने पहचान लिया । अगले दिन ट्रक के चालक झुलन  िसंह ने घटना की जानकारी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर राजेश कुमार जांगडे दिया और पुलिस चौकी जूटमिल में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर अप.क्र. 271/19 धारा 379,34 ता.हि. का अपराध नरेन्द्र कुमार यादव अन्य के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था , विवेचना दरम्यान आज 03 आरोपी - नरेन्द्र यादव, मिथुन, किशन महानंद को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 5,000 रूपये नगद एवं एक मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपियों को आज रिमाण्ड पर भेजा गया है ।