छत्तीसगढ़

 कोयला हेराफेरी मालमे में बाबू व ट्रेलर मालिक सहित पांच गिरफ्तार
Posted Date : 08-Apr-2019 11:34:57 am

कोयला हेराफेरी मालमे में बाबू व ट्रेलर मालिक सहित पांच गिरफ्तार

कोरबा 8 अप्रैल । कुसमुंडा खदान से कोयले की हेराफेरी के मामले में पुलिस ने दो कांटा बाबू व ट्रेलर मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। चार दिन पहले कुसमुंडा खदान से 7.28 टन ओवरलोड कोयला ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 1677 को सीआइएसएफ  के जवानों ने पकड़ा था। अफ रा-तफ री के इस मामले को पुलिस के सुपुर्द किए जाने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ  धारा 379, 120 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। 
कांटाघर में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो 13 नंबर के काटा बाबू हेमंत राठौर व नर्मदा साहू की संलिप्तता उजागर हुई। फ ुटेज से पता चला कि कांटाघर में ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 1677 का वजन किया गया। जिसमें निर्धारित मात्रा में कोयला लोड था। इसका पर्ची निकालने के बाद उसे चालक को दे दिया गया। साथ ही उसे यह कहा गया कि कांटा से गाड़ी को नीचे उतारकर एक बार फि र से कांटा में चढ़ाएं। जैसे ही दोबारा गाड़ी कांटा में चढा तो कांटा बाबू ने ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 सी 1677 का नंबर कंप्यूटर में फ ीड कर उसके नाम का पर्चा निकाल दिया। योजना के मुताबिक लोडिंग साइड से ही गाड़ी में निर्धारित मात्रा से सात टन अधिक कोयला लोड कर दिया गया था। कांटाघर में इस ओवरलोड गाड़ी का वजन कराए बिना ही सीधे पुरानी गाड़ी के वजन के आधार पर पर्ची बनाकर दे दिया गया। पुलिस ने शनिवार की रात को इस फ र्जीवाड़े में संलिप्त दो कांटा बाबू के अलावा ट्रेलर मालिक फु टहामुड़ा निवासी मन्नू कुमार, चालक जोगीडबरी बिलासपुर निवासी एलिया बेंजामिन व हेल्पर शरण सारथी कोडार पाली निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फेसबुक पर मतदाताओं से करेंगे सीधा संवाद
Posted Date : 08-Apr-2019 11:31:22 am

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फेसबुक पर मतदाताओं से करेंगे सीधा संवाद

० मतदाताओं की जिज्ञासाओं और सवालों का सीईओ श्री सुब्रत साहू देंगे जवाब
० मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे मतदाताओं से रू-ब-रू

रायपुर , 08 अप्रैल । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू 8 अप्रैल को अपरान्ह 3 से 4 बजे तक आम नागरिकों के साथ फेसबुक पेज पर सीधा संवाद करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव मौजूद रहकर वे मतदाताओं के निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। वहीं वे मतदाताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू लोकसभा निर्वाचन की गतिविधियों और निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नए प्रयोगों की भी जानकारी देंगे। इस दौरान आम नागरिकों को सजग रहते हुए आचार संहिता उल्लंघन की सीधे शिकायत करने हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले मोबाइल एप्लिकेशन सी-विजिल की भी जानकारी देंगे। वे सोमवार 8 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे से चार बजे तक सीईओ कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव मौजूद रहेंगे। प्रदेश के नागरिक उक्त अवधि के पूर्व भी अपनी जिज्ञासा और सवाल  फेसबुक पेज पर दर्ज कर सकते हैं।

 मैनपाट तिब्बती संस्कृति और स्थानीय संस्कृति का अनुपम संगम : राज्यपाल
Posted Date : 08-Apr-2019 11:30:02 am

मैनपाट तिब्बती संस्कृति और स्थानीय संस्कृति का अनुपम संगम : राज्यपाल

0 राज्यपाल श्रीमती पटेल ने मैनपाट में विभिन्न पर्यटन स्थल का किया अवलोकन
0 बुद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना

रायपुर, 08 अप्रैल । राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मैनपाट में बसे तिब्बतियों ने गौतम बुद्ध के संदेशों को आत्मसात करते हुए यहां के स्थानीय लोगों के साथ मिल-जुलकर जीवन-यापन कर रहे हैं और तिब्बती संस्कृति के साथ ही साथ स्थानीय सांस्कृतिक को महत्व देकर मैनपाट में संस्कृतियों का अनुपम संगम स्थापित किया है। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने आज सरगुजा जिले के मैनपाट में स्थित प्रथम बुद्ध मंदिर में आयोजित तिब्बती संास्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध का संदेश पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में एकाकार करने का रहा है। उनका संदेश वसुधैव कुटुम्बकम के लिए प्रेरित करता है। 
इसके पूर्व तिब्बती समुदाय द्वारा राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का तिब्बती परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। श्रीमती पटेल ने प्रथम बुद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्ध एवं खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।      
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने मैनपाट स्थित पर्यटन स्थल टाईगर प्वांईंट तथा जलजली, पहुंचकर वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया। उन्होंने मैनपाट के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक संसाधनों को सहेजते हुए पर्यटन स्थलों में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने तिब्बती समुदाय द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का भी अवलोकन किया और वहां निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात की तथा हाल-चाल जाना।
मैनपाट प्रवास के दौरान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मैनपाट में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया तथा वहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ दी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और इसके लिए एक कार्ययोजना बनाएं। श्रीमती पटेल ने बच्चों से शिक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सरगुजा जिले के गोदना एवं भित्तिचित्र शिल्पकारों द्वारा निर्मित कलाकृति एवं  कोसा एवं सूती कपड़े में हस्त निर्मित की गई गोदना पेंटिंग का अवलोकन किया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, अपर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अतुल शेट्टे अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

सीएम भूपेश बघेल ने किया निर्वाचन आयोग में पीएम की शिकायत
Posted Date : 08-Apr-2019 11:29:26 am

सीएम भूपेश बघेल ने किया निर्वाचन आयोग में पीएम की शिकायत

0-सेना के शौर्य-पराक्रम को अपनी उपलब्धि बताना गलत 
0-निर्वाचन आयोग पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत 

रायपुर, 08 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा छत्तीसगढ़ के बालोद क्षेत्र में लिये गये चुनावी सभा में सेना के नाम और सेना के कार्यो का दुरूपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए आज मुख्यंत्री भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की है। आयोग को की गई शिकायत में कहा गया है कि- भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशियो मोहन मंडावी (कांकेर), विजय बघेल (दर्ग), संतोष पांडेय (राजनांदगांव) एवं चुन्नी लाल साहू (महासमुंद) के पक्ष में चुनावी सभा के माध्यम से चारो प्रत्याशियों का प्रचार एवं समर्थन के लिये चुनावी सभा का आयोजन किया था। जिसमें मोदी जी ने भाषण दिया था पूरे भाषण की इलेक्ट्रानिक रिकार्डिंग सीडी में दर्ज है जो पूरे 45 मिनट का है। जिसकी प्रति इस शिकायत के साथ संलग्न है। 
इस सीडी में नरेन्द्र मोदी जी का भाषण लगभग 17.21 मिनट से शुरू होकर अंत तक है इस भाषण में 23.30 मिनट पर, 23.52 मिनट पर, 26.19 मिनट पर, 30.26 मिनट पर, 37 मिनट पर कुल पांच बार आचार संहिता का उल्लघन किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानममंत्री श्री मोदी ने पांच साल के अपने किसी भी विकास कार्य का कोई भी उल्लेख इस चुनावी सभा में नहीं किया केवल और केवल पूरे भाषण में भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम की आड़ लेकर अपनी पीठ खुद थपथपाते रहे और अपने मुंह मिया मि_ू बनते रहे और देश की सेना के शौर्य और पराक्रम का उल्लेख कर चुनावी लाभ लेने और वोट बटोरने का काम करते रहे। देश की सेना को आत्म निर्भर बनाने........., घर में घुसकर....., गर्व हुआ की नहीं......., सर्जिकल स्ट्राइक......., एयर स्ट्राइक........, जवानों का रक्षा कवच हटाना......., सेना के जवानों को, सुरक्षाबलो को निहत्था........। इस तरह की चुनावी लाईनो पर मोदी जी का पूरा भाषण केन्द्रीत था। मोदी जी ने यह भी कहा है कि भाजपा सेना को मजबूत करने के लिये चुनाव लड़ रही हैं और कांग्रेस सेना को कमजोर करने के लिये चुनाव लड़ रही है। उनका यह कथन ना केवल अप्रासंगिक था बल्कि सेना का नाम लेकर चुनावी फ ायदा उठाने की कोशिश भी थी। 
इसी तरह से उन्होने ने सेना द्वारा की गयी सैन्य कार्रवाई का और हाल ही में सेना द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाईट नष्ट करने का जो परिक्षण किया था उसका उल्लेख किया और सैन्य कार्यो का राजनैतिक लाभ उठाने की कोशिश की गई। यह मुद्दे की सुरक्षा से जुड़े मसले है और राजनैतिक फायदे के लिये दुरूपयोग नहीं किया जाना चाहिये लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार यह कर रहे है। यह बताना अनिवार्य एवं लाजमी है कि, उन्होंने अपने भाषण के दौरान अनेकों बार भारतीय सेना भारतीय वायु सेना की शौर्य गाथा ओं को अपनी पार्टी की उपलब्धि के रूप में प्रचारित करने का प्रयास किया है तथा आमजन को भ्रमित करने का प्रयास किया है। जैसा कि आपके द्वारा पूर्व में ही यह निर्देश जारी किया जा चुका है, कि कोई भी राजनीतिक दल सेना के द्वारा किए गए कार्य को अपना व्यक्तिगत कार्य बताते हुए चुनाव प्रचार में सेना को राजनीतिक गलियारों में ना खींचे। जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालोद में दिनांक 06.04.2019 को हुए अपने सभा में अनेकों बार सर्जिकल स्ट्राइक को अपनी उपलब्धि बताएं। अनेकों बार उन्होंने भारतीय सेना के द्वारा किए गए कार्यों को अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि बताई है। और इस तरह से उन्होंने जानबूझकर तथा बदनियती पूर्वक, भारत के नागरिको को धोखे में रखकर वोट पाने का कुत्सित प्रयास किया है।  महोदय यह भी बताना लाजमी एवं अनिवार्य है कि भारतीय सेना एक स्वायत्त संस्था एवं भारत की सर्वोच्च योग्यता प्राप्त संस्थान है जो अपने कार्यों से देश की सीमाओं की सुरक्षा करती है। भारतीय सेना कभी भी अपने किए गए कार्यों को स्वयं प्रचारित नहीं करती और भारतीय सेना अपने समस्त किए गए कार्यों को गुपचुप तरीके से सावधान रहकर करती है इसके पीछे कारण यह भी है कि भारतीय सेना के किए गए कार्यों को यदि उजागर करने लगे तो इससे दुश्मन देशों को तथा दुश्मन सेना को अत्यधिक फ ायदा होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक  जिम्मेदार व्यक्ति की श्रेणी में आते हैं, और अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने सेना जैसी संस्था को भी अब अपना राजनीतिक मिशन का हिस्सा बना लिया है। मोदी जी का यह कृत्य देश की सुरक्षा एवं देश की सेना के प्रदर्शन एवं सेना की सुरक्षा को प्रभावित करने वाला कदम है। श्री मोदी जी से कदापि यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह सेना के द्वारा किए गए कार्य को, अपने भारतीय जनता पार्टी के कार्य के रूप में अपने चुनावी मंच से संबोधित करें। 

4 मामले में करीब 20 लाख से रूपये अधिक जब्त
Posted Date : 07-Apr-2019 1:14:44 pm

4 मामले में करीब 20 लाख से रूपये अधिक जब्त

साढ़े 5 हजार वाहनों पर 13 लाख रुपए जुर्माना
महासमुंद ।  जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जिले में जनवरी माह से मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत 5501 वाहनों पर कार्रवाई कर लगभग 13 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। चुनाव के कारण हूटर लगे, गलत नंबर प्लेट, पदनाम पट्टिका व काले शीशे लगे वाहनों पर विशेष कार्रवाई की जा रही हैं। अवैध रूप से कैश व शराब तथा बिना अनुमति के प्रचार सामग्री सहित अन्य चुनाव प्रभावित कर सकने वाली चीजों की चेकिंग जिला निर्वाचन द्वारा लगाई गई एसएसटी टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है। 
विदित हो कि जिले में कुल 4 प्रकरणों में लगभग 20 लाख से अधिक रुपए पर्याप्त कारण न बताने के कारण जब्त किए गए हैं। चुनाव की तैयारियों के दौरान माह फरवरी में खल्लारी पुलिस ने एक कार से लगभग 11 करोड़ रुपए कैश पकड़ा था, जो प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई में से है। उल्लेखनीय है कि वाहन चेकिंग से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले पर लगातार कार्रवाई रही है। जनवरी माह से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 22 प्रकरणों में 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर करीब 8 क्विंटल गांजा और कुल 18 वाहन जब्त किया गया है, जिसमें 11 चारपहिया हंै। मतदान दिवस के कुछ दिन पूर्व से 10 अन्तराज्यीय नाका पाइंट व 4 अंतर जिला चेकिंग पाइंट और लगाए जाएंगे, ताकि बाहर से चुनाव प्रभावित करने आने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके। 
चोरी के लोहे का सामान परिवहन करते गिरफ्तार-बागबाहरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मालवाहक क्रमांक सीजी 04 एलडी 8033 में चोरी का 38 क्विंटल लोड कार, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, मोटर साइकिल एवं साइकिल के कटे हुए पाट्र्स जब्त की। 

आरोपी चालक तिलवारी थाना मंझौली जिला सीधी मध्यप्रदेश हाल देवपुरी रायपुर निवासी कृष्णकुमार साहू (23) पुत्र लालमन साहू को कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

27 क्विंटल अवैध कोयला एवं बिना रॉयलटी पर्ची ईट का परिवहन करते हुऐ 2 टे्रकटर किये गये जप्त
Posted Date : 07-Apr-2019 1:14:27 pm

27 क्विंटल अवैध कोयला एवं बिना रॉयलटी पर्ची ईट का परिवहन करते हुऐ 2 टे्रकटर किये गये जप्त

 सूरजपुर ।  कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषन में भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा बस्करपारा के निकट जंगलों में विभिन्न स्थानों पर 27 क्विंटल अवैध कोयला जप्त किया गया है।लगातार षिकायत मिल रही थी कि कोयला तसकरों द्वारा कुछ पैसे के लाचल में अपनी जान जोखिम में डालकर आधी रात को गहरी सुरंग में उतकर कोयला निकाला जाता है एवं रातो रात कोयला लाकर इन्हें जगल में या किसी के घर में गुप्त रूप से रखा जाता है। फिर भोर में तडक़े इनकों ईट भ_ा संचालनकर्ताओं को औने-पौने भाव में बेचा जाता है। इस तरह से अवैध रूप से कोयले की तसकरी किये जाने से राजस्व की क्षति होती है। जप्त कोयले को थाना झिलमिली के सुपुर्द किया गया है। इसके अलावा एसडीएम ज्योति ंिसह एवं खनिज इंस्पेक्टर टंडन के द्वारा बसकरपारा के निकट संचालित ईट भ_ा से 2 टेऊकटर अवैध रूप से ईट का परिवहन करते हुए पकड़ा। दोनो ट्रैक्टर कुधरी ग्राम (ओडग़ी) के ताराचन्द्र के है। बिना रॉयलटी पर्ची के इनके द्वारा ईट ढो़ कर परिवहन किया जा रहा था। जो कि पूर्णत: प्रतिबंधित है। जिसको जप्त कर थाना झिलमिली की अभिरक्षा में दिया गया है। एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया गया कि हमारा उद्देष्य किसी 1-2 को टॉरगेट कर परेषान करना नही है बल्कि हमार उद्देष्य इनके माध्यम से लोगों में खनिज के परिवहन के प्रति जन-जागरूकता फैलाना है कि इनको रॉयलटी पर्ची के साथ ईट का परिवहन करना चाहिए इस तरह से अवैध ईट और कोयले पर प्रषासन की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।