छत्तीसगढ़

कोतरा रोड फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
Posted Date : 08-Apr-2019 12:05:45 pm

कोतरा रोड फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

    रायगढ़। आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब कोतरा फाटक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को पीछे से रौंद दिया जिससे घायल व्यक्ति की अस्पताल मे ईलाज के दौरान मौत हो गयी हैं। जानकारी के मुताबिक सडक़ हादसे में मृत व्यक्ति का नाम झनक राम पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी औराभांटा बताया जा रहा है। झनकराम आज सुबह 9.30 बजे अपने गांव से कोस्टापारा स्थित कॉपरेटिव बैंक जा रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से बुरी तरह रौंदते हुए भाग गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जूट गई है।

 

मोटर सायकल पर अंग्रेजी शराब परिवहन करते युवक गिरफ्तार
Posted Date : 08-Apr-2019 12:04:31 pm

मोटर सायकल पर अंग्रेजी शराब परिवहन करते युवक गिरफ्तार

आरोपी से 36 बियर बॉटल, 9 पाव विस्की एवं मोटर सायकल जप्त
चुनाव के मद्देनजर थाना/चौकी क्षेत्र में जारी है पुलिस की सघन पेट्रोलिंग

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा आम चुनाव 2019 को देखते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को पेट्रोलिंग और सूचनातंत्र को और बेहतर कर संदिग्धों  पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में 6 अपै्रल को पुलिस चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में चौकी स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सूचना पर शाम करीब 16.30 बजे काशीराम गांधीनगर चौक के पास कपिल अहमद पिता स्व. शकील अहमद उम्र 26 साल साकिन मधुबन पारा वार्ड न. 10 सैनी दुकान के पास थाना सिटी कोतवाली हा.मु. सेन्टर प्वांईट होटल रायगढ़ को ञ्जङ्कस् मोटर सायकल ष्टत्र 13-स््र/4875 से बैग अंदर अंग्रेजी शराब लेकर आते हुए पकड़े। आरोपी के बैग में मिले 13 नग किंगफिसर स्टांग प्रिमियम बियर, 23 नग किंगफिसर स्टांग प्रिमियर बियर और 09 पाव आई.बी. व्हीस्की (कुल शराब की कीमत 5940 रूपये) जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली (चौकी जूटमिल) में अप.क्र. 274/19 धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

 

मंत्री उमेश पटेल ने किया कार्यकर्ताओं को रिचार्ज
Posted Date : 08-Apr-2019 12:03:24 pm

मंत्री उमेश पटेल ने किया कार्यकर्ताओं को रिचार्ज

वि.ख. खरसिया एवं वि.ख. रायगढ़ के कार्यकर्ताओं का बैठक सम्पन्न
  नंदेली। मंत्री उमेश पटेल अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुन: स्फूर्त करने में लग गये हैं, इस कड़ी में विकासखण्ड खरसिया के कार्यकर्ताओं का 6 अप्रैल को ग्राम चपले में एवं 7 अप्रैल को वि.खं. रायगढ़ के धनागर में सम्पन्न हुआ जिसमें खरसिया तथा रायगढ़ क्षेत्र के कोने-कोने सभी कार्यकर्ताओं पहुंचे तथा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने-आप को पूरी तरह तैयार रहने का भरोसा अपने लाड़ले मंत्री को दिये, सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अपने मंत्री के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए आगामी चुनाव में अपने पार्टी को और प्रबल करने पर जोर दिये। 
    इसी क्रम में अपने उद्बोधन में मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि 15 वर्षों के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का शासन आया है और केवल तीन माह के कार्यकाल के उपलब्धी के आधार पर हम जनता के पास जायेंगे तथा हमको और अधिक सहयोग मिलेगा और सभी कार्यकत्र्ता मुख्यमंत्री कार्य के उपलब्धी के आधार पर तथा केन्द्र सरकार के नाकामी के आधार पर जनता के पास जायेंगे तथा अपने पार्टी के लिए कार्य करेंगे इस प्रकार सभी कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हो जाये। उद्बोधन के अगली कड़ी में मंत्री ने उक्त बैठक में आने के लिए धन्यवाद दिये तथा अपना प्यार और आशीर्वाद हमेशा बनाये रखने का आग्रह किये। उक्त बैठक में विकासखण्ड खरसिया एवं रायगढ़ के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता, युवा कार्यकर्ताओं का भारी संख्या में उत्साह पूर्ण उपस्थिति रहा।

 

 ’लू’ एवं छोटी माता से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी
Posted Date : 08-Apr-2019 11:40:36 am

’लू’ एवं छोटी माता से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी

धमतरी , 08 अप्रैल ।  प्रदेश में गर्मी एवं उमस भरे वातावरण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में ’लू’ एवं छोटी माता (चिकन पॉक्स) के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ’लू’ के लक्षण सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव, तेज बुखार के साथ मुंह सूखना, चक्कर और उल्टी आना तथा कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना है। इसके अलावा शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीना नहीं निकलना, अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना, भूख कम लगना और बेहोशी इत्यादि लू के लक्षण हैं। 
उन्होंने बताया कि ’लू’ से बचने के लिए जहां तक हो सके, दोपहर के धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए। धूप में निकलने से पहले सिर एवं कानों को कपड़े से अच्छी तरह ढंककर निकलना चाहिए। लू से बचने के लिए पानी अधिक पीने और धूप में अधिक समय तक नहीं रहने की भी सलाह दी गई है। इन दिनों में नरम, मुलायम सूती कपड़े पहनना चाहिए, ताकि हवा और कपड़े पसीना सोखते रहें। अधिक पसीना आने की स्थिति में ओ.आर.एस. का घोल पीने और चक्कर, मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करने, ठंडा पानी अथवा हो सके तो फल का रस, लस्सी, मठा का सेवन करने के लिए कहा गया है। बताया गया कि प्रारंभिक सलाह के लिए आरोग्य सेवा केन्द्र से टोल फ्री नंबर 104 पर सम्पर्क कर परामर्श लिया जा सकता है। उल्टी, सिर दर्द, तेज बुखार की दशा में नजदीक के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र से जरूरी सलाह लेने पर जोर दिया गया है। 
’लू’ लगने पर प्रारंभिक उपचार के तौर पर बुखार पीडि़त व्यक्ति को सिर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाना चाहिए और अधिक पानी एवं अन्य पेय पदार्थ जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा इत्यादि का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने कहा गया। साथ ही पीडि़त व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लिटाकर शरीर पर ठंडे पानी का छिडक़ाव करते रहना चाहिए। इसके बाद किसी नजदीकी चिकित्सक अथवा अस्पताल में ले जाकर इलाज कराने कहा गया। ओ.आर.एस. पैकेट के लिए मितानिन अथवा ए.एन.एम. से संपर्क किया जा सकता है। 
ग्रीष्मकाल में छोटी माता से भी बचने स्वास्थ्य विभाग ने दी जरूरी सलाह- इसी तरह छोटी माता (चिकन पॉक्स) की जानकारी देते हुए बताया गया कि यह वेरिसला जोस्टर वायरस से होने वाला संक्रामक रोग है, जो कि दस साल से कम आयु वर्ग के बच्चों में ज्यादातर होता है। यह रोग कभी-कभी बच्चों एवं वयस्क मरीजों में गंभीर स्थिति पैदा करती है। इसके प्रारंभिक लक्षण मुख्यत: सर्दी, बुखार, निमोनिया के जैसे गंभीर लक्षण अंडकोष का बढऩा, कपड़े से ढंके वाले भाग में छोटे-छोटे दाने-फुंसी, जो बाद में फफोले उभर आते हैं। छोटी माता संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति तक वायरस हवा के माध्यम से खांसने, छींकने व संक्रमित व्यक्ति को छूने एवं संपर्क आने से भी फैलता है। 
इससे बचाव के लिए संक्रमित मरीज का बिस्तर, कपड़ा अलग रखना तथा बच्चों को सीधे मरीज के संपर्क में नहीं आने देना चाहिए और लक्षण के आधार पर सामान्य उपचार करते रहना चाहिए। मरीज को अधिक से अधिक विश्राम की अवस्था में तरल पदार्थ लेते रहना चाहिए। बताया गया है कि यह रोग लगभग तीन सप्ताह में स्वयं ठीक हो जाता है, फिर भी असावधानी की वजह से मरीज गंभीर अवस्था में जा सकता है। इसलिए हमें इसके प्रति सचेत होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श टोल फ्री नंबर 104 पर डायल कर स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी ली जा सकती है। 

राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी  : भूपेश बघेल
Posted Date : 08-Apr-2019 11:37:23 am

राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी : भूपेश बघेल

रायपुर, 08 अप्रैल । मैट्स कालेज के युवा संसद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज युवाओं से खुलकर चर्चा की और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्रों का जवाब भी दिया। उन्होंने युवा छात्रों को युवा भारत की छवि से दूसरे देशों की तुलना करते हुए इसरो की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की। भारत में में कंप्यूटर युग के लिए राजीव गांधी को इसका श्रेय देते हुए कहा कि युवा वर्ग को लोकसभा चुनाव में अपने सोच और स्वविवेक से निर्णय लेकर एक सशक्त भारत बनाने के लिए अच्छी सरकार चुनना चाहिए। 
युवा संसद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजधानी राजधानी को साफ और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा। जिसके लिए युवा सोच जरूरी है। सुव्यवस्थित रूप से अटल नगर को बसाना है। साथ ही जरूरी है कि पुराने रायपुर से अधिकारी नया रायपुर की ओर रुख करें तो रायपुर शहर का भार कम होगा। प्रदेश में बहुत सारे कॉलेज खुल गए हैं लेकिन जॉब अब तक नहीं मिल पा रही है इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि ये वास्तविक है। सरकार अब इस ओर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संसाधन की कोई कमी नहीं है। पर जो कमी है उसे अब सुधारने की जरूरत है। उन्होंन कहा कि हमारा उद्देश्य संघर्ष करते हुए लोगों की बेहतरी था, कुर्सी की दौड़ में लाभ नहीं आना चाहिए। जो हमने कभी नहीं किया। नक्सल पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने गोली का जवाब गोली से दिया। इसलिए समस्या खत्म नहीं हुई। समस्या को खत्म करने के लिए वहां के निवासियों का विश्वास जीतना जरूरी है। चुनाव के बाद हमारी सरकार वहां के लोगों से चर्चा करके इस विकराल समस्या को खत्म किया जाएगा। सीएम से कार्यक्रम में मौजूद छात्रों ने सवाल किया और सीएम ने बड़े ही बखूबी से सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने छात्रों के सवाल के जवाब में सरकार के चार चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरूवा और बारी पर प्रकाश डाला। चारों चिन्हारी पर उन्होंने कहा कि पानी की जररूत के लिए नाला पर फ ोकस करना बेहद जरूरी है। पानी निकालने के साथ ही पानी पहचान भी जरूरी है। 15 साल तक पानी का वास्तविक उपयोग नहीं हो पाया उसे अब सुधारना जरूरी है।

सारनाथ एक्सप्रेस 15 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Posted Date : 08-Apr-2019 11:36:40 am

सारनाथ एक्सप्रेस 15 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रायपुर, 08 अप्रैल । उत्तर-मध्य रेलवे इलाहाबाद रेल मंडल में अपग्रेडशन का कार्य चलने के फलस्वरूप इस रूट पर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस अब 15 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जाने एंव आने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके तहत सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग-छपरा-दुर्ग अब इलाहाबाद, इलाहाबाद सिटी, माधोसिंह, मंडुवाडीह होकर चल रही है। यह गाड़ी इलाहाबाद, जंघई जंक्शन, वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से 15 अप्रैल तक चलेगी।