छत्तीसगढ़

ओएलएक्स में सस्ते सामानों की बिक्री का विज्ञापन देकर लाखों की ठगी करने वाले दो नकली आर्मी मैन गिरफ्तार
Posted Date : 09-Apr-2019 11:57:38 am

ओएलएक्स में सस्ते सामानों की बिक्री का विज्ञापन देकर लाखों की ठगी करने वाले दो नकली आर्मी मैन गिरफ्तार

रायपुर, 09 अप्रैल । राजधानी पुलिस ने दो नकली आर्मी मैन को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। दोनों आरोपी ओएलएक्स वेबसाइट में सस्ते सामानों की बिक्री का विज्ञापन देकर कई लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करते थे। पुलिस की टीम ने दोनों आरोपी को हरियाणा और राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से  नगदी 7 हजार, पासबुक, एटीएम कार्ड व 2 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है। 
एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी में मोहम्मद रहीस (25 वर्ष) जिला नूह मेवात हरियाणा का रहने वाला है, वहीं दूसरा आरोपी मोहम्मद अब्बास (25 वर्ष) जिला भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है। बताया जाता है कि आरोपियों ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर ओएलएक्स  में एड डालकर सस्तें में कार बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी के वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने अब तक छत्तीसगढ़ सहित देशभर कें सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ओएलएक्स में अलग-अलग नामों से 50 से अधिक आईडी बनाकर रखे है। आरोपियों की ओर से ठगी के वारदात को अंजाम देने के लिए गांव व आसपास के लोगों के नाम पर पेटीएम रजिस्टर्ड कर उनसे 6 से 10 हजार रुपये में किराए पर लेते थे। आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित बिलासपुर, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव एवं महासमुंद में भी की इसी तरह के ठगी के वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने गांव के लोगों के बैंक खाते को 20 प्रतिशत कमीशन पर लेते थे। 
इस प्रकार देते थे ठगी को अंजाम: आरोपियों द्वारा ओएलएक्स में अलग-अलग सामानों की बिक्री करने का विज्ञापन देकर लोगों से संपर्क बनाते थे तथा उन्हें विश्वास दिलाने के लिए स्वयं को आर्मी मैन बताकर आर्मी के जवान का फोटो व कैंटीन कार्ड भेजा करते थे, इससेे कोई भी व्यक्ति आसानी से इनके झांसे में आ जाते थे। इसके बाद उनके झांसे में आने वाले लोग आरोपियों द्वारा बताऐ गए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराते थे। 

आईएफएस दिनेश पटेल को मिला होम कैडर,  2018 बैच से छत्तीसगढ़ को मिलेंगे चार नये आईएफएस अफसर
Posted Date : 08-Apr-2019 12:09:02 pm

आईएफएस दिनेश पटेल को मिला होम कैडर, 2018 बैच से छत्तीसगढ़ को मिलेंगे चार नये आईएफएस अफसर

रायगढ़ के दिनेश छत्तीसगढ़ से इकलौते हुए थे सेलेक्ट
रायपुर। 2018 बैच के ढ्ढस्नस् दिनेश कुमार पटेल को होम कैडर मिला है। आल इंडिया रैकिंग में 84वां स्थान हासिल करने वाले दिनेश छत्तीसगढ़ के इकलौते आईएफएस थे। शुक्रवार को इनवारमेंट एंड फोरेस्ट मिनिस्ट्री ने कैडर अलोकेशन किया  था। वहीं 2018 बैच से छत्तीसगढ़ को तीन नये ढ्ढस्नस् मिलेंगे। जिन नवनियुक्त ढ्ढस्नस् को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, उनमें रायगढ़ के दिनेश कुमार पटेल के अलावेज् 31वीं रैंक हासिल करने वाले आलोक कुमार वाजपेयी हैं। आलोक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, वहीं 35वीं रैंक हासिल करने वाले तेजस एस को छत्तीसगढ़ मिला है। तेजस तमिलनाडू के रहने हैं। वहीं 67वीं आल इंडिया रैंक शशि कुमार को भी सीजी कैडर मिला है, वो झारखंड के रहने वाले हैं। दिनेश रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम नावाडीह नवरंगपुर के रहने वाले हैं7 दिनेश के पिता एक साधारण किसान हैं। बेहद ही साधारण परिवार से वास्ता रखने वाले दिनेश की कामयाबी की मिसाल है। 

 

कोतरा रोड फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
Posted Date : 08-Apr-2019 12:08:53 pm

कोतरा रोड फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

    रायगढ़। आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब कोतरा फाटक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को पीछे से रौंद दिया जिससे घायल व्यक्ति की अस्पताल मे ईलाज के दौरान मौत हो गयी हैं। जानकारी के मुताबिक सडक़ हादसे में मृत व्यक्ति का नाम झनक राम पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी औराभांटा बताया जा रहा है। झनकराम आज सुबह 9.30 बजे अपने गांव से कोस्टापारा स्थित कॉपरेटिव बैंक जा रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से बुरी तरह रौंदते हुए भाग गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जूट गई है।

 

आयकर में बीएसपी प्रत्याशी सबसे धनवान, संपत्ति में लालजीत आगे
Posted Date : 08-Apr-2019 12:08:21 pm

आयकर में बीएसपी प्रत्याशी सबसे धनवान, संपत्ति में लालजीत आगे

   रायगढ़। लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से आयकर के हिसाब से देखें तो बीएसपी प्रत्याशी इन्नोसेंट कूजूर सबसे धनवान उम्मीदवार हैं। जबकि स्थायी एवं पैतृक संपत्ति के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया आगे हैं। रायगढ़ में चुनाव लड़ रहे भावी 14 सांसदों में से 5 उम्मीदवार की आयकर रिटर्न जमा करते हैं।
    निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों से उनकी आय-व्यय का ब्यौरा मांगना जब से शुरू किया है, तब से नेताओं को अपना काला धन छिपाना मुश्किल हो गया है। चुनाव से पहले शपथ पत्र के साथ उम्मीदवारों को पहले आयोग में इसकी जानकारी देनी होती है। अब इस रिकार्ड पर नजर डाले तो रायगढ़ लोकसभा चुनाव में इस बार जिन 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। उसमें भावी सांसदों की कमाई पर नजर डाले तो बहुजन समाज पार्टी के इन्नोसेंट कूजूर सबसे धनवान हैं। कूजूर ने अपनी सालाना कमाई करीब 11 लाख बताई है। पिछले आयकर विवरण के अनुसार कूजूर ने अपनी कुल कमाई 10 लाख 80 हजार बताई है। जबकि उनकी कुल संपत्ति 41 लाख रूपए की है। बीजेपी की गोमती साय ने आयकर रिटर्न में अपनी कमाई 3 लाख 11 हजार बताई है। जशपुर जिपं अध्यक्ष गोमती साय के पास किसी तरह की जमीन जायदाद नहीं है लेकिन नकद, बैंक एवं सोने चांदी के आभूषण मिलाकर उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 3 लाख 41 हजार बताई है। कांग्रेस के लालजीत व धरमजयगढ़ के वर्तमान विधायक ने 2 लाख 98 हजार का आयकर विवरण जमा किया है। हालाकि स्थायी संपत्ति एवं जमीन जायदाद के मामले में लालजीत सभी प्रत्याशियों से आगे हैं। धरमजयगढ़ के अलग अलग गांवों में खेतिहर जमीन व अन्य मिलाकर प्रत्याशी के नाम से 54 लाख की प्रापर्टी है। आयकर विभाग को अपनी कमाई बता कर रिटर्न दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में कृपाशंकर भगत व ज्योति भगत भी शामिल हैं।

 

कृषि विस्तार अधिकारी की सडक़ हादसे में मौत
Posted Date : 08-Apr-2019 12:06:48 pm

कृषि विस्तार अधिकारी की सडक़ हादसे में मौत

खरसिया। खरसिया के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी की बाराद्वार के पास सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। खरसिया में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एन एम कुरैशी का कल रात 8 बजे काम निपटा कर खरसिया से अपने घर कोटमी सोनार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बाराद्वार के पास सडक़ हादसा हुआ जहां उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खरसिया से कोटमी सोनार जाने के लिए निकले थे बताया जा रहा है कि उसी दौरान बाराद्वार के पास हाइवा की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना से उनका बहुत सारा खून निकल गया जिससे उनकी मौत हो जाना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

 

सूने मकान में चोरों का धावा
Posted Date : 08-Apr-2019 12:06:35 pm

सूने मकान में चोरों का धावा

रायगढ़। ग्राम कुम्हारी थाना बरमकेला में रहने वाली श्रीमती सुकांति यादव पति स्व. श्यामसुन्दर यादव उम्र 45 वर्ष 6 अपै्रल को सुबह लगभग 7 बजे इसके घर के अलमारी से कोई अज्ञात चोर 15 हजार रूपये तथा सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है, श्रीमती सुकांति ने बताया कि पति के स्वर्गवास हो जाने के बाद घर में अपनी लडक़ी, सास के साथ रहती है। 6 अपै्रल की सुबह लगभग 7 बजे सभी तालाब नहाने गये थे। थोड़ी देर बाद घर आये तो देखे घर अंदर रखा अलमारी खुला हुआ था तथा उसमें रखे नगदी 15 हजार रूपये एवं सोने का दुलफुल, चार फोकली माला और चांदी की चूडी, हाफ करधन, बिंछिया, पायल जुमला 35 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। चोरी के रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 54/19 धारा 454,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।