छत्तीसगढ़

चिटफंड कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो पार्टनरों को 5-5 साल का कारावास
Posted Date : 09-Apr-2019 12:07:34 pm

चिटफंड कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो पार्टनरों को 5-5 साल का कारावास

जगदलपुर, 09 अपै्रल । 700 लोगों से लाखों रूपए की ठगी करने वाले फारच्यून नामक चिटफंड कंपनी के पार्टनर कष्णकांत पाटिल एवं चंद्रमौली रेड्डी को सीजीएम न्यायालय के न्यायाधीश ने आरोप सिद्ध पाकर 5-5 वर्ष के कारावास की एवं एक लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई।
गौरतलब है की वर्ष 2016 नवम्बर माह में कृष्णकांत पाटिल, संतोष, चिल्का चन्द्रमौली और सुरेश द्वारा शहर में फार्च्यून मीडिया आईटी कंपनी नाम से पंजीयन करवा कर नौकरी देने के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया गया था। उक्त कंपनी में जगदलपुर के युवाओं की नियुक्ति की गयी थी। अपने ग्राहकों से एसएमएस करवाकर अलग-अलग प्लान बताकर पैसों की उगाही करवाई जा रही थी, जिसमे लोगों को यह प्रलोभन दिया गया था कि आप घर बैठे 30,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं। शहर में लगभग 700 ग्राहक बनाकर प्रत्येक ग्राहक से 200 रुपये पंजीयन शुल्क तक लिया गया था। इतना ही नहीं, उक्त कंपनी द्वारा पचास हजार रुपये से पंजीयन करवाने वाले कई ग्राहकों को लैपटॉप भी दिया गया था।
मई 2017 में कृष्णाकान्त पाटिल उर्फ कृष्णा रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 3,57,000 रुपये नगदी सहित 5.5 लाख रुपये का सोना, 50 लाख रुपयों की बैंगलोर में जमीन खरीदी के कागजात, टेबलेट, मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, और पासबुक जप्त की गयी थी। इसके साथ ही आरोपी चंद्रमौली के पास से इंडिका कार, पेट्रोल पंप खरीदी के कागजात, नगदी रकम, मकान के दस्तावेज और कुछ अन्य दस्तावेजों की भी जप्ती की गयी थी, जिसकी कीमत 32 लाख रुपये आंकी गयी थी। शेष दो आरोपी (सुरेश और संतोष) आज पर्यंत फरार बताये जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुन: चालान पेश किया जायेगा। मालूम हो कि इस मामले की विवेचक मनोज तिर्की और श्रीमती शोभा मंडावी थीं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल राजनांदगांव-कांकेर में तो परसों बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे व्यस्त
Posted Date : 09-Apr-2019 12:05:14 pm

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल राजनांदगांव-कांकेर में तो परसों बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे व्यस्त

रायपुर, 09 अप्रैल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बुधवार को 11.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से अरौद, चारामा, भानुप्रतापपुर विधानसभा जिला कांकेर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे और अरौद, चारामा, में आमसभा, दोपहर 2 बजे छुईखदान खैरागढ़ विधानसभा जिला राजनांदगांव में आमसभा, दोपहर 3.30 बजे बागरेकसा डोंगरगांव विधानसभा जिला राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे बागरेकसा से हेलीकॉप्टर द्वारा सेलूद पाटन विधानसभा जिला दुर्ग के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजे पाटन विधानसभा के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात्रि 8 बजे भिलाई 3 से मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार 11 अपै्रल को भी दौरे पर रहेंगे। बताया गया कि वे सुबह 11.40 बजे पुलिस स्टेशन हेलीपेड, भिलाई 3 से नवागढ़ विधानसभा जिला बेमेतरा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.05 बजे नवागढ़, दोपहर 01.25 बजे देवरबीजा, दोपहर 02.40 बजे घोटवानी, दोपहर 03.55 बजे मुरमुंदा, शाम 05.25 बजे खुर्सीपार, शाम 06.35 बजे कैंप, शाम 07.50 बजे हूडको, रात्री 08.55 बजे आदित्य नगर में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्री 09.45 बजे आदित्य नगर से मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 के लिये रवाना होंगे। 

 नक्सलियों की चुनाव बहिष्कार रैली में शामिल हुए 20 गांवों के लोग
Posted Date : 09-Apr-2019 12:04:37 pm

नक्सलियों की चुनाव बहिष्कार रैली में शामिल हुए 20 गांवों के लोग

जगदलपुर, 09 अप्रैल । दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर के अंदरूनी गांवों में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की रैली निकाली, जिसमें दहशत ही थी कि नीलावाया, नहाड़ी, ककाड़ी, पोटाली, बुरगुम, गोरगुंडा सहित 20 से अधिक गांवों के 4000 ग्रामीण शामिल हुए। 
बस्तर के अंदरूनी गांवों में नक्सलियों के द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार लगातार जारी है। कहीं पर्चे फेंककर, बैनर बांधकर तो कहीं नक्सलियों की चेतना नाट्य मंडली के सदस्य नाच-गाकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। 
ग्रामीणों का कहना था कि वे सरकारों से खफा हैं, क्योंकि क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरसते हैं। पीने का पानी नहीं, स्वास्थ्य सुविधा नहीं, गांव के स्कूल आश्रम भी दूसरे गांव में शिफ्ट कर दिए गए। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अंदरूनी गांवों में पहुंचने वाले सुरक्षा बलों के जवान उनसे मारपीट करते हैं। जब सरकारों ने हमारी ओर ध्यान नहीं दिया तो हम वोट क्यों दें।
इधर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि रैली की सूचना मिली थी। ग्रामीण उनके भय से जाते हैं। चुनाव के बाद पोटाली और चिकपाल में सुरक्षा बलों का कैम्प खुलेगा। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

राजधानी में एक और चिटफंड कंपनी ने लोगों को लगाया करोड़ों का चूना
Posted Date : 09-Apr-2019 12:03:51 pm

राजधानी में एक और चिटफंड कंपनी ने लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

0-कंपनी के 3 डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
0-ग्राहकों को 2 प्रतिशत तक प्रतिदिन लाभ देने का प्रलोभन देकर निवेश कराते थे  

रायपुर,09 अप्रैल । राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्रनगर में एक और चिटफंड कंपनी द्वारा लोगों को करोड़ों का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी अपने ग्राहकों को यह कहकर झांसे में लेते थे कि उनके द्वारा किए गए निवेश में प्रतिदिन 2 प्रतिशत तक लाभ मिलेगा। घटना की रिपोर्ट राजेन्द्रनगर थाना में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर पंडरी का रहने वाला सुरेंद्र प्रितवानी पिता भगवान दास ने सोमवार 8 अप्रैल को रिपार्ट दर्ज कराई कि घटना 06.09.18 से 08.04.19 के मध्य अशोका मिलेनियम स्वेर मार्ट शाप न्यू राजेंद्रनगर में आरोपी राजेश मिश्रा, दिनदयाल सोनी, प्रफुल्ल कुमार चौधरी जो अशोका मिलेनियम स्वेर मार्ट शाप में डायरेक्टर के पद पर है के द्वारा उसे एवं अन्य ग्राहको को उनके निवेश की राशि में प्रतिदिन शून्य से 2 प्रतिशत प्रति दिन लाभ देने का प्रलोभन देकर करीब 2 से 3 करोड़ रूपये लेकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420,409,120,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है।

मोर रायपुर-वोट रायपुर के संदेश से हो रहा स्वीप सुप्रभात
Posted Date : 09-Apr-2019 12:00:45 pm

मोर रायपुर-वोट रायपुर के संदेश से हो रहा स्वीप सुप्रभात

० रोज सुबह लोक सेवकों की बाइक रैली दे रहा 23 अप्रेल को अवश्य करें मतदान का संदेश
रायपुर, 09 अप्रैल । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसव राजू एस. के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों की बड़ी टीम रोज की तरह अपने बाइक पर सवार होकर रायपुर की सडक़ों पर आज फिर एक साथ उतरी और 23 अप्रैल को मतदान अवश्य करने का संदेश सभी को दिया। सैकड़ों शासकीय सेवकों का यह दल पिछले 4 दिनों से रोज सुबह 7:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से अपनी बाइक पर सवार होकर रैली के रूप में नगर भ्रमण करते हुए मतदान हेतु सभी को जागरूक कर रहा है। यह रैली 19 अप्रेल तक प्रतिदिन आयोजित होगी। रैली का समापन अलग-अलग उद्यानों में किया जाता है, जहां मॉर्निंग वॉक व कसरत के लिए पहुंचे वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और युवा 23 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की शपथ लेते हैं। इस रैली में जिले के विभिन्न विभागों के महिला अधिकारी, कर्मचारी  भी शामिल रहते हैं। यह रैली उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस कर रही है, जहां मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम होता है।

राजधानी में बाईक चोर सक्रिय,अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन बाईक पार
Posted Date : 09-Apr-2019 11:59:56 am

राजधानी में बाईक चोर सक्रिय,अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन बाईक पार

रायपुर,09 अप्रैल । राजधानी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन मोटरसाइकिल चोरी किये जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कि गई हे। पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल को  चोरी कर लेने घटना की रिपोर्ट कबीरनगर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सीतानगर कबीरनगर रायपुर निवासी अजय यादव 30 वर्ष पिता स्व.लखलाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 5 से 6 अप्रैल के बीच किसी ने घर के अंदर बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस सीजी 04डीक्यू 7964 को किसी ने चोरी कर लिया है।  इसी तरह गुढिय़ारी थाना क्षेत्र में शक्ति माता मंदिर पास प्रोफेसर कालोनी पुरानी बस्ती रायपुर निवासी शरद प्रजापति आयु 24 वर्ष पिता राजु प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि अशोकनगर गुढिय़ारी दुर्गा मंदिर के पास खड़ी हीरोमेस्ट्रो क्रमांक सीजी 04-एचआर/3777 को किसी ने चोरी कर लिया है। सिविल लाईन थाना क्ष्ेात्र में पुजारी स्कूल के पीछे नूरानी चौक राजातालाब सिविल लाईन रायपुर निवासी वसीर अहमद खान 46 वर्ष पिता पुज्जमा खान ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि घर के सामने खड़ी टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 केसी 5024 को किसी ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।