छत्तीसगढ़

नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत
Posted Date : 09-Apr-2019 12:41:27 pm

नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत

विधायक भीमा मंडावी का काफिले पर नक्सली हमले
4जवान की भी शहादत की खबर
नक्सलियों ने भीमा मंडावी के गाड़ी को उड़ाया

दंतेवाड़ा 9 अप्रैल 2019। दंतेवाड़ा से बड़ी खबर आ रही है। भाजपा विधायक भीमा मंडावी को नक्सलियों ने मार दिया है। चुनावी सभा से लौट रहे भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है, इस हमले में नक्सलियों ने उनके एंटी लैंड माइंस व्हीकिल को उड़ा दिया। वहीं काफिले में बीच में चल रहे विधायक भीमा मंडावी के भी गाड़ी को नक्सलियों ने अपना शिकार बनाया है, इस हमले में भीमा मंडावी को भी नक्सलियों ने मार  दिया है। हालांकि इस हमले को लेकर पुलिस की तरफ से अधिकारिक पुष्टि कर दी है। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गये।
चुनाव के ठीक 48 घंटे पहले एक बड़ी खबर आ रही है। दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा इलाके में नक्सलियों ने बुलेट प्रूफ गाड़ी को उड़ा दिया गया है। भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले की ये गाड़ी है। चुनावी सभा से विधायक सुरक्षा काफिले के साथ लौट रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने श्यामगिरी के पास बुलेट प्रुफ गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ा दिया। इस घटना में कुछ जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है।
हालांकि ये खबर आ रही है कि विधायक भीमा मंडावी सुरक्षित बतायी जा रही है। ये पूरा घटनाक्रम जामगिरी के इलाके में हुई है। 11 अप्रैल को बस्तर में चुनाव के ठीक पहले ये बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इधर पुलिस की बैकअप फोर्स को रवाना कर दिया गया है, हालांकि अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पायी है।

नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत के लिए इमेज परिणाम

मंत्री उमेश पटेल का कार्यकर्ता बैठक जारी
Posted Date : 09-Apr-2019 12:28:41 pm

मंत्री उमेश पटेल का कार्यकर्ता बैठक जारी

वि.ख. पुसौर के कार्यकर्ताओं का बैठक सम्पन्न
नंदेली। मंत्री उमेश पटेल अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुनः स्फूर्त करने में लग गये हैं, इस कड़ी में विकासखण्ड पुसौर के कार्यकर्ताओं का दिनांक 08 अप्रैल को ग्राम खोखरा में सम्पन्न हुआ जिसमें पुसौर क्षेत्र के कोने-कोने से सभी कार्यकर्ता पहुंचे तथा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने-आप को पूरी तरह तैयार रहने का भरोसा अपने लाड़ले मंत्री को दिये, सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अपने मंत्री के मार्गदर्षन में कार्य करते हुए आगामी चुनाव में अपने पार्टी को और प्रबल करने पर जोर दिये। इसी क्रम में अपने उद्बोधन में मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि 15 वर्शों के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का षासन आया है और केवल तीन माह के कार्यकाल के उपलब्धि के आधार पर हम जनता के पास जायेंगे तथा हमको और अधिक सहयोग मिलेगा, और सभी कार्यकर्ता माननीय मुख्यमंत्री के कार्य की उपलब्धि के आधार पर तथा केन्द्र सरकार के नाकामी के आधार पर जनता के पास जायेंगे तथा अपने पार्टी के लिए कार्य करेंगे इस प्रकार सभी कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हो जाये। उद्बोधन के अगली कड़ी में मंत्री ने उक्त बैठक में आने के लिए धन्यवाद दिये तथा अपना प्यार और आर्षीवाद हमेशा बनाये रखने का आग्रह किये। उक्त बैठक में विकासखण्ड पुसौर के सभी बरिष्ठ कार्यकर्ता, युवा कार्यकर्ताओं का भारी संख्या में उत्साह पूर्ण उपस्थिति रहा।

 

किरोड़ीमल नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान
Posted Date : 09-Apr-2019 12:24:51 pm

किरोड़ीमल नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान

रायगढ़/ नगर पंचायत किरोड़ीमल रायगढ़ द्वारा रविवार को किरोड़ीमल नगर क्षेत्र के अंतर्गत साप्ताहिक बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और सभी दुकानदारों, बाजार में खरीदी करने वाले आम नागरिकों को लोकतंत्र की इस महापर्व में अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करने के लिए कहा गया। 

लोकसभा निर्वाचन लडऩे वाले 14 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन
Posted Date : 09-Apr-2019 12:24:24 pm

लोकसभा निर्वाचन लडऩे वाले 14 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन

रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-2 रायगढ़ (अ.ज.जा.)के लिए निर्वाचन लडऩे वाले 14 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया। विधिमान्यत: 14 अभ्यर्थियों में से किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया। 
    निर्वाचन कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है इनमें इन्नोसेन्ट कुजूर-बहुजन समाज पार्टी को हाथी, गोमती साय-भारतीय जनता पार्टी को कमल, श्री लालजीत सिंह राठिया-इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, श्री अमृत तिर्की-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को चाबी, श्री कृपाशंकर भगत-भारतीय ट्रायबल पार्टी को ऑटो रिक्शा, श्री जयसिंह सिदार-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, ज्योति भगत-किसान मजदूर संघर्ष पार्टी को ईट, श्री रविशंकर सिदार-आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया को कोट, श्री विजय लकड़ा-शिवसेना को तीर कमान,  श्री वीर कुमार तिग्गा-बहुजन मुक्ति पार्टी को चारपाई, तारिकी तरंगिनी उरांव-निर्दलीय प्रत्याशी को चप्पल, श्री तेजराम सिदार-निर्दलीय प्रत्याशी को एअरकंडिस्नर, श्री नवल किशोर राठिया-निर्दलीय प्रत्याशी को कम्प्यूटर एवं श्री प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय प्रत्याशी को बल्ला प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया गया है। 
 

श्री पंचमुखी मंदिर में रामनवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव
Posted Date : 09-Apr-2019 12:22:20 pm

श्री पंचमुखी मंदिर में रामनवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव

सवामनी प्रसाद सहयोग राशि 7100
रायगढ़ - रायगढ़ शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हैं बूजी भवन चौक स्थित श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पीपलाक्षय महादेव मंदिर, जो कि अल्प समय में ही लोगों के दिलों में बस गया है, यहां सालभर कुछ न कुछ धार्मिक आयोजन होते ही रहता है।आज इस मंदिर की मान्यता हर किसी के मन मे बस गई है, आप सच्चे दिल से जो भी मांगेंगे वो आप को जरूर मिलेगा।
आज उसी परिप्रेक्ष्य में आगामी दिनांक 13 अप्रेल दिन शनिवार को भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा।
इस दिन मन्दिर के पट सुबह 6:30 बजे खुलकर रात्रि 10 बजे ही बंद होंगे।मंदिर के दैनिक आरती रोज की भांति ही होगी।इस दिन श्री साईं बाबा एवं श्री पंचमुखी हनुमान जी का नये वस्र अलंकरण से श्रृंगार कर आरती की जावेगी एवं दोपहर 12 बजे भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।आरती के पश्चात जन्मोत्सव का महाप्रसाद।उपस्थित भक्तजनो के बीच वितरित किया जावेगा।जो कि प्रसाद रहते तक  भक्तों में वितरित किया जाएगा।दोपहर 12 बजे से भगवान श्री राम जी का गुणगान स्वरूप भजन कीर्तन की व्यवस्था स्थानीय गायको के द्वारा किया जावेगा, शाम के समय श्री संकट मोचन हनुमानजी एवं भगवान शिव जी के आरती के पश्चात ,संध्या 7 बजे श्री साईं बाबा की आरती की जावेगी एवं उसके पश्चात हनुमानजी को प्रिय श्री सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा,यह सुंदरकांड पाठ आज ग्यारह वर्ष से लगातार प्रति मंगलवार एवं शनिवार को  नियमित हो रहा है
सवामनी प्रसाद*- जो भी भक्तजन श्री रामनवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव में सवामनी प्रसाद के रूप में बूंदी प्रसाद लगवाना चाहते हैं वे कृपया मन्दिर के व्यवस्थापक या पुजारी से सम्पर्क कर सहयोग राशि देकर अपना रशीद कटवा सकते हैं,साथ ही जो भी राशि दान स्वरूप देना चाहे प्रसाद सहयोग के रूप में उसकी भी रशीद कटवा कर पूण्य के भागी बने।मंदिर के पट रात्रि 10 बजे श्री साईं बाबा की शेज आरती के बाद बन्द हो जावेगा।
 
श्री हनुमान जन्मोत्सव 19 अप्रेल को*
दिनांक 19 अप्रेल दिन शुक्रवार को  कलयुग में साक्षात देवों के देव भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र संकट मोचन श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।
इस विषय में पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया है कि 19 अप्रेल को मंदिर के पट प्रातः 6 बजे खुलकर रात्रि 11 बजे बन्द होवेंगे।प्रातः 6 बजे हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम एवं पूजा अर्चना कर मनाया जाएगा।हनुमानजी एवं श्री साई नाथ महाराज का नये अलौकिक वस्रों से श्रृंगार कर सजाया जाएगा एवं आरती की जावेगी।इस दिन मंदिर आने वाले भक्तजनो के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की जा रही है।रात्रि में 7:30 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जावेगा।इस पावन अवसर पर मन्दिर परिसर को आकर्षक फूलों एवं गुलदस्ते के साथ स्वागत द्वार से सजाया जाएगा।
श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने रायगढ़ जिले की आम जनता एवं श्री हनुमानजी एवं श्री साईं बाबा के भक्तों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे मन्दिर के दोनों कार्यक्रमों में सपरिवार मन्दिर पहुंच कर त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त कर पूण्य के भागी बने।
विनीत - श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के समस्त सदस्य गण।
 
 
 
 
मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर युवक को पीटे, मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा
Posted Date : 09-Apr-2019 12:09:25 pm

मवेशी तस्करी का आरोप लगाकर युवक को पीटे, मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा

0-युवक को लगा गंभीर चोट, मारने वाले में एक हवलदार शामिल 
कवर्धा , 09 अप्रैल ।  अवैध मवेशी तस्करी का आरोप लगाते हुऐ एक अनुसूचित जाति के  युवक को जमकर पीटने का गंभीर मामला सामने आया है जिसकी शिकायत पीडि़त  युवक व उनके परिजन के द्वारा पुलिस अधीक्षक के पास किया गया। 
ज्ञात हो पीडि़त युवक अनिल सतनामी ग्राम सनकपाट जिला मुंगेली निवासी ने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में बताया की वे दामापुर बाजार से सोमवार को दो नग भैंसे को पैदल हांकते मुडिय़ापारा बोड्ला अपने रिश्तेदार के घर ला रहें थे जिसे उनके रिश्तेदार शोभा राम के द्वारा कृषि कार्य के लिये खरीदे थे । युवक के द्वारा भैंसे को हांकते लगभग दस बजे रात को मोहगांव के आगे नदी के पास पहुंचे थे जहां मोटर सायकल सी जी 09 बी 6290 में सवार राजू गोस्वामी लौहझरी निवासी व उनके साथ बैठे दो अन्य  लोगों ने युवक अनिल को रोका और उनका नाम पता व कहा लें जा रहें हो कहकर पूछे तब युवक ने अपना नाम व भैंसे को अपने रिश्तेदार के घर पहुचाने का बात कहा । 
इतने में तीनो युवकों ने उन्हे जाति गत गाली गलौज करते हुऐ लात घुसे व डंडे से मारने लगे और यह आरोप लगाते रहें की भैंसे को कत्ल खाने लें जा रहें हो झूठ बोलते हो कहकर मारने लगे इतने में वहां पर पौड़ी चौकी में पदस्थ हवलदार बलदाउ चंद्रवंशी पहुंच गये जो बीच बचाव करने के बजाय अवैध तस्करी का आरोप लगाते हुऐ  मारपीट किये व गाली गलौज भी किये और अन्य लोगों को मारने के लिये उकसाये जिसका सह पाकर युवक की जमकर और पिटाई कर दिये । जिसकी बाद युवक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बुलाए जहां से उन्हे जैसे तैसे बचाकर उनके रिश्तेदार ले गये । 
पुलिस अधीक्षक से किये शिकायत 
इसके बाद इस पुरे घटना का रिपोर्ट लिखाने व आवेदन देने पीडि़त युवक व उनके परिजन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कवर्धा पहुंचे जहां पर पीडि़त युवक का डॉक्टरी मूलाजा कराया गया। वहीं इसकी शिकायत पीडि़त के परिजन के द्वारा मंत्री मोहम्मद अकबर व पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग के पास भी किया गया है। अब देखना यह है कि कानून पुलिस वाले व आरोपी को बचाता है या पीडि़त युवक को न्याय दिलाता है।