छत्तीसगढ़

 शौचालय में आरोपी झिल्ली पाउच छिपाकर बेच रहा था शराब,छापा मारकर 50 नग झिल्ली पाउच के साथ पुलिस ने आरोपी को दबोचा
Posted Date : 10-Apr-2019 9:56:26 am

शौचालय में आरोपी झिल्ली पाउच छिपाकर बेच रहा था शराब,छापा मारकर 50 नग झिल्ली पाउच के साथ पुलिस ने आरोपी को दबोचा

गरियाबन्द, 10 अप्रैल ।  शौचालय में झिल्ली पाउच छिपाकर लंबे समय से शराब बेचने का काला कारोबार का पर्दाफाष पुलिस ने मंगलवार की देर शाम कर दिया.मुखबीर के सूचना के आधार पर पुलिस ने डुमरबाहाल में एक घर में दबिश देकर शौचालय में छिपाए गए 50 पैकेट झिल्ली पाउच के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया..मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) के तहत् कार्रवाई किया है.
थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि डुमरबाहाल में एक गौरांगो नाम का व्यक्ति अपने घर के पीछे शौचालय में झिल्ली पाउच छिपाकर शराब बेचने का काम गांव में कर रहा है.इसी दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपी को शौचालय में रखे झिल्ली के पाउच के साथ दबोच लिया.बताया गया है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से ओडि़शा से अलसुबह झिल्ली पाउच लाकर उसे शौचालय में सुनियोजित तरीके से छिपाकर बेचने का काम कर रहा था.पुलिस ने बताया कि करीब 10 लीटर झिल्ली शराब आरोपी के पास से जब्त किया गया है.ग्रामीणों की माने तो आरोपी शराब बेचने का काम लंबे समय से कर रहा था.वह ओडि़षा से झिल्ली पाउच लाकर गांव में खपा रहा था.जिसके चलते गांव का माहौल खराब हो रहा था.
पुलिस की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस-: मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.ग्रामीणों की माने तो आरोपी गौरांगो ओडि़षा से झिल्ली पाउच लाकर उसे गांव में बेचता था.जिसके चलते शाम होते ही आसपास के शराबियों का भी जमावड़ा गांव में लग जाता था.जिसके चलते गांव का माहौल भी खराब हो रहा था.वहीं देर शाम के बाद महिलाओं को भी उस रोड़ से आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.मामले में पुलिस के द्वारा किए गए कार्रवाई का ग्रामीणों ने स्वागत करते हुए थाना प्रभारी के प्रति आभार व्यक्त किया है.

पति, सास की प्रताडऩा से नवविवाहिता ने लगा ली फांसी
Posted Date : 09-Apr-2019 12:53:59 pm

पति, सास की प्रताडऩा से नवविवाहिता ने लगा ली फांसी

मृतिका के पति व सास पर दहेज मृत्यु का जुर्म दर्ज
रायगढ़। ग्राम ठेंगापाली थाना पुसौर निवासी त्रिनाथ पटेल पिता स्व. शिव प्रसाद पटेल उम्र 55 वर्ष 15 मार्च २०१९ को अपनी बहु रूकमणी पटेल पति योगेश्वर पटेल उम्र 23 वर्ष के घर अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर फौत होने की सूचना थाना पुसौर में दिया। सूचना पर मर्ग क्र.12/19 धारा 174 जा.फौ. कायम किया गया तथा मृतिका नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दण्डाधिकारी नायब तहसीलदार पुसौर द्वारा पंचनामा कार्यवाही किया गया। कार्यपालिक दण्डाधिकारी  के प्रतिवेदन एवं मर्ग जांच में पाया गया कि मृतिका के पति योगेश्वर पटेल व सास खेलकुंवर के द्वारा दहेज की बात को लेकर रूपये पैसो की मांग करते हुए शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने के कारण मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया, मर्ग जांच से 8 अपै्रल को अप.क्र. 62/19 धारा 304 (क्च), 34 भा.दं.वि. का अपराध आरोपी योगेश्वर पटेल पिता त्रिनाथ पटेल उम्र 28 वर्ष व श्रीमति खेलकुंवर पटेल पति त्रिनाथ पटेल उम्र 48 वर्ष दोनो साकिनान ग्राम ठेंगापाली थाना पुसौर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

दुर्गा मंदिर से दान पेटी ले भागे चोर
Posted Date : 09-Apr-2019 12:52:55 pm

दुर्गा मंदिर से दान पेटी ले भागे चोर

  रायगढ़। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही मंदिर में रखे हुए दान पेटी को चोरों ने पार कर दिया। चक्रधरनगर के लोचन नगर मोहल्ले में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चोरी की यह घटना हुई है। चोरी की शिकायत चक्रधर नगर थाने में की गई है।
घटना के बारे में नवरात्रि के त्यौहार के कारण लोचन नगर स्थित सांई मंदिर परिसर में बने दुर्गा मंदिर में देर रात लोग पूजा के लिए मौजूद थे, लगभग एक बजे के बाद मंदिर खाली हुआ लेकिन जब सुबह मंदिर में लोग पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर में रखे दानपेटी गायब मिला। जिसके बाद पुलिस को चोरी के बारे में जानकारी दी गई। शिकायत के आधार पर चक्रधर नगर थाना प्रभारी खुद मंदिर में हुए चोरी की जांच करने के लिए पहुंचे थे।
बताया गया कि चोरी हुए दानपेटी को लगभग डेढ़ साल से नहीं खोला गया था।

 

पंचायत कराएगा आडिट फिर मिलेगा शिक्षाकर्मियों को एरियर्स
Posted Date : 09-Apr-2019 12:51:27 pm

पंचायत कराएगा आडिट फिर मिलेगा शिक्षाकर्मियों को एरियर्स

 रायगढ़। समयमान वेतन के लिए डीइओ द्वारा आदेश निरस्त करने एवं मार्गदर्शन मांगने के बाद सचिव ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार जिले के करीब 18 सौ पात्र शिक्षकों के लिए पंचायत विभाग आडिट कराएगा और पात्रतानुसार ही इसका भुगतान किया जाएगा लेकिन इस आदेश को उलझाने वाला कहकर शिक्षाकर्मी विरोध शुरू कर दिए हैं।
  संविलयन के बाद शिक्षाकर्मियों को समयमान वेतनमान एवं क्रमोन्नति का एरियर्स नहीं मिल रहा है। डीइओ ने पूर्व में आदेश जारी कर दो घंटो के अंदर समयमान वेतनमान जारी करने में रोक लगा दी थी और शासन से मार्गदर्शन मांगा था। जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है। इसके अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार पदोन्नति पर रोक लगाने की बात कहकर पात्र शिक्षकों को समयमान एवं क्रमोन्नत वेतनमान देने की बात तो कही गई है लेकिन कब और कौन सा विभाग देगा , यह स्पष्ट नहीं है। आदेश के अनुसार संविलयन से पहले स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी नहीं होने की बात कहकर शिक्षाकर्मियों को पंचायत विभाग का कर्मचारी बताया गया है। ऐसे में उनकी एरियर्स संबंधी देयता के लिए विभाग को जिम्मेदार नहीं बताया है। सचिव के इस आदेश में शिक्षाकर्मियों को पंचायत एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वार पात्रता अनुसार समयमान वेतनमान प्रदान करने की बात कही गई है। इसके लिए स्थानीय निधि संपरीक्षक से सत्यापन कराने के बाद एरियर्स की गणना की जाएगी। अब सचिव के इस आदेश को शिक्षाकर्मी भटकाने वाला बोल रहे हैं। संघ के अनुसार शासन ने पूर्व में एरियर्स के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं जोड़ी थी लेकिन अब सरकार पर चुनावी वादों से पीछे हटने का आरोप शिक्षाकर्मी लगा रहे हैं।उनके अनुसार ऐसा करने से एरियर्स मिलने की संभावना लंबे समय के लिए टल जाएगी।

 

मकान में कम थी 122 फिट जमीन, हाउसिंग बोर्ड देगा पौने तीन लाख
Posted Date : 09-Apr-2019 12:50:46 pm

मकान में कम थी 122 फिट जमीन, हाउसिंग बोर्ड देगा पौने तीन लाख

रायगढ़। एग्रीमेंट के बाद भी 122 फिट कम जमीन में मकान बनाने पर उपभोक्ता फोरम ने हाउसिंग बोर्ड को दोषी माना है और महिला की शिकायत पर विभाग के संपदा अधिकारी, ईई एवं कमिश्नर के खिलाफ आदेश देकर सेवा में कमी का दोषी मानकर पौने 3 लाख का हर्जाना देने कहा है।
हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ एग्रीमेंट के बाद भी मुकर जाने का एक और मामला सामने आया है। शहर से लगे ग्राम बनोरा में यशोदा साहू पति सुखीराम साहू ने साल 2013 में हाउसिंग बोर्ड का विज्ञापन देखा था। विभाग के कोतरा रोड प्रोजेक्ट में महिला ने एमआईजी मकान लेने में दिलचस्पी दिखाई और ब्रोशर व एग्रीमेंट के आधार पर 1 हजार वर्गफिट का मकान बुक कर दिया। एग्रीमेंट के अनुसार इसमें सुपर बिल्टअप एरिया करीब 835 वर्गफिट होना था और इसके लिए पहले 2 लाख 25 हजार का पंजीयन शुल्क जमा करना था। महिला ने 18 जनवरी 2013 को ही इसे जमा कर दिया और जुलाई में 2 लाख 39 हजार की पहली किश्त भी जमा कर दी । इसके बाद विभाग द्वारा कहे अनुसार महिला व पति ने समय समय पर सभी किश्तें अदा कर दी और कुल 16 लाख 82 हजार का भुगतान इस मकान के लिए कर दिया लेकिन सितंबर 2016 में जब पजेशन देने का समय आया तो हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने जो दस्तावेज तैयार किए। उसमें मकान नंबर 203 आबंटित किया गया। इसमें बिल्टअप एरिया 835 की जगह 713 वर्गफिट ही था। एग्रीमेंट से 122 फिट में कम निर्माण होने पर क्रेता ने आपत्ति जताई और अपने अंतर की राशि वापस करने की मांग की लेकिन संपदा अधिकारी ने टाल दिया। इसके बाद यशोदा अपने अधिवक्ता पी कुंडू के माध्यम से फोरम पहुंची। यहां पर फोरम ने इसमें विभाग को सेवा में कमी का दोषी माना है और अंतर की राशि 2 लाख 46 हजार, मानसिक प्रताडऩा के 20 हजार एवं वाद व्यय के 5 हजार देने के आदेश दिए हैं।

 

रायगढ़ में नहीं कोई रणछोड़, कुर्सी के लिए 14 के बीच होगी जंग
Posted Date : 09-Apr-2019 12:48:28 pm

रायगढ़ में नहीं कोई रणछोड़, कुर्सी के लिए 14 के बीच होगी जंग

रायगढ़। लोकसभा चुनाव में रायगढ़ में कोई भी प्रत्याशी रणछोड़ नहीं बन सका है। सोमवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन भी कोई आवेदन नहीं आए हैं। अब लोकसभा सांसद की कुर्सी के लिए 14 उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग होगी और 23 अप्रैल को मतदान से पहले प्रचार प्रसार के लिए 2 हफ्ते का ही समय मिल सकेगा।
लोकसभा चुनाव में इस बार नामांकन दाखिल करने वाले सारे उम्मीदवार चुनाव लडऩे जा रहे हैं। 28 मार्च से 4 अप्रैल तक दाखिल हुए नामांकन में रायगढ़ एवं जशपुर जिले से कुल 14 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था। स्क्रूटनी में रिटर्निंग अफसर ने सभी नामांकन को वैध पाया था। जिसके बाद नाम वापसी के लिए सबकी निगाहें टिकी हुई थी। आयोग के नियमों के अनुसार सोमवार दोपहर तक उम्मीदवारों को नामांकन वापसी का समय दिया गया था लेकिन रायगढ़ में एक भी नाम वापसी का आवेदन नहीं आया है। मतलब इस बार के लोकसभा चुनाव में एक भी प्रत्याशी रणछोड़ नहीं बना है। नामांकन वापसी के आवेदन नहीं आए तो रिटर्निंग अफसर ने सोमवार की शाम प्रतीक चिन्हों का आबंटन किया। इसमें राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियों के उनके फार्म बी के अुनसार पार्टी का चुनाव चिन्ह दिया गया है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों को उनकी पसंद व वरीयता के आधार पर चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। रिटर्निंग अफसर द्वारा दिए गए प्रतीक चिन्ह के अनुसार लोकसभा में अमृत तिर्की को चाबी छाप दिया गया है। इसी तरह दोबारा चुनाव लड़ रहे प्रकाश उरांव को बल्ला तथा सरकारी नौकरी छोडक़र चुनाव लड़ रही तारिका तरंगिणी को चप्पल चुनाव चिन्ह दिया गया है। अब 23 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले प्रचार प्रसार के लिए सभी प्रत्याशियों क करीब 2 हफ्ते का ही समय मिल सकेगा।
अब रफ्तार पकड़ेगा प्रचार प्रसार
अब तक भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार ने रंग नहीं दिखाया था लेकिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद अब लोकसभा का चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ेगा।