छत्तीसगढ़

पीआर रामचंद्र मेनन बने छग उच्च न्यायालय के 13वें चीफ जस्टिस
Posted Date : 10-Apr-2019 10:05:08 am

पीआर रामचंद्र मेनन बने छग उच्च न्यायालय के 13वें चीफ जस्टिस

रायपुर, 10 अप्रैल । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 13वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन का नाम सामने आ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीजेआई रंजन गोगोई ने उनका स्थानांतरा आदेश जारी कर दिया है। लोकपाल सदस्य बनने के बाद चीफ जस्टिस रहे अजय कुमार त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद जस्टि प्रशांत कुमार मिश्रा कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। वर्तमान में श्री मेनन केरल उच्च न्यायालय के सीनियर जस्टिस के रूप में पदस्थ थे। वे छत्तीसगढ़ के 13वें चीफ जस्टिस होंगे। 

 नक्सली घटना के बाद बस्तर के कई इलाकों में दहशत का माहौल, मतदान में असर पडऩे की संभावना
Posted Date : 10-Apr-2019 10:03:44 am

नक्सली घटना के बाद बस्तर के कई इलाकों में दहशत का माहौल, मतदान में असर पडऩे की संभावना

0-नक्सली घटना से मतदाताओं सहित मतदान दल कर्मियों में भी बढ़ा नक्सलियों का खौफ
रायपुर, 10 अप्रैल । बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के ठीक दो दिन पहले नक्सलियों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम देने का असर मतदान पर पड़ सकता है। नक्सलियों द्वारा घटित घटना से इस लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में रहने वाले मतदाताओं में जहां भारी खौफ व्याप्त देखा जा रहा है, वहीं चुनाव कराने वहां पहुंच रहे मतदान कर्मियों में भी नक्सलियों का भय व्याप्त है। हालांकि निर्वाचन आयोग यह जरूर दावा कर रहा है कि बस्तर के समस्त मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था का पर्याप्त व पुख्ता इंतजाम किया गया है। 
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में वैसे तो हमेशा नक्सलियों के खौफ से चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम देखा गया है, लेकिन 2018 में हुए विधानसभा चुनाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। हालांकि लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण में प्रदेश के बस्तर सीट के लिए होने वाले चुनाव के ठीक दो दिन पहले नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए जिस तरह से एक भाजपा विधायक और 4 जवानों को मौत के घाट उतारा है उसके बाद बस्तर के घोर नक्सली प्रभावित इलाको में लोकसभा सीट के होने वाले मतदान में काफी असर पड़ सकता है। क्योंकि इस घटना से इन क्षेत्रों के मतदाताओं में जहां भारी खौफ व्याप्त है, वहीं चुनाव कराने यहां पहुंच रहे मतदान दल कर्मियों में भी नक्सलियों का भय व्याप्त है। मतदान केन्द्र से लेकर मतदान दल कर्मियों के मतदान केन्द्र में पहुंचने और मतदान संपन्न होने के बाद वापस लौटने तक उनमें नक्सलियों का भय रहेगा। नक्सलियों के खौफ से बड़ी संख्या में मतदाता भी अपने घरों से निकलने से कतराएंगे।   क्योंकि नक्सलियों ने इस चुनाव का पहले ही बहिष्कार करने की घोषणा कर चुके है। ऐसे में नक्सलियों के खिलाफ जाकर मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचकर मतदान कराना चुनौती से कम नहीं होगा।  कुल मिलाकर देखा जाए तो नक्सलियों की इस बड़ी घटना का असर मतदान पर पड़ सकता है। 

सीएम भूपेश बघेल का कांकेर-राजनांदगांव दौरा रद्द
Posted Date : 10-Apr-2019 10:02:05 am

सीएम भूपेश बघेल का कांकेर-राजनांदगांव दौरा रद्द

0-दंतेवाड़ा में डीजी ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा 
दंतेवाड़ा-रायपुर, 10 अप्रैल । दंतेवाड़ा में कल हुए नक्सली हमले, भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित चार जवानों के शहीद होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज के अपने तय कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। श्री बघेल आज दंतेवाड़ा में हैं जहां वे श्री मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके अलावा डीजी श्री अवस्थी आज दंतेवाड़ा में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। 
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह ही दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं। श्री बघेल ने दंतेवाड़ा पहुंचकर विधायक भीमा मंडावी सहित शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री बघेल के अलावा यहां गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी भी पहुंचे हैं। बताया जाता है कि सीएम श्री बघेल दिवंगत नेता भीमा मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। उन्होंने आज अपने तय सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया है। दूसरी ओर नक्सल हमले के बाद दंतेवाड़ा पहुंचे डीजीपी डीएम अवस्थी आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांकेर, राजनांदगांव तथा दुर्ग जिले में कई कार्यक्रम तय किए गए थे। 

बेमौसम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, कई स्थानों पर गिरे ओले
Posted Date : 10-Apr-2019 10:00:05 am

बेमौसम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, कई स्थानों पर गिरे ओले

कोरबा, 10 अप्रैल ।   अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। पारा 42 डिग्री के पार चला गया था। पिछले 1-2 दिनों से मौसम में परिवर्तन का दौर बना हुआ था। बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी। इसे चक्रवात का असर माना जा रहा था। मंगलवार को चक्रवात का अच्छा खासा असर नजर आया। दोपहर बाद काली घटा छा गई। देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ कई स्थानों पर ओले भी गिरने लगे। अमूमन ओले जो गिरते है वह छोटे होते है मगर मंगलवार को बड़े-बड़े आकार के ओले गिर रहे थे। बेमौसम बारिश से सेहत खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे मौसम में सेहत के प्रति जरा सी लापरवाही अस्पताल पहुंचा सकती है। मौसम जानकार बता रहे थे कि जिस गति से गर्मी व तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है उसे देखते हुए 1-2 दिनों में भारी वर्षा हो सकती है। ऐसा ही हुआ और मंगलवार को जमकर बदरा ओले के साथ बरसा। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बालोद, कोंड़ागांव और धमतरी जिलें में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया
Posted Date : 10-Apr-2019 9:58:58 am

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बालोद, कोंड़ागांव और धमतरी जिलें में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

० मतदान दलों को सतर्कता और सावधानी बरतने की हिदायत 
रायपुर, 10 अप्रैल । छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू आज कोंडागांव, बालोद और धमतरी जिले में लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे टीम भावना से निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शंातिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाएॅ। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विशेष रूप से एहतियात बरतने तथा सभी अधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इन तीनों जिलों में निर्वाचन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं, मतदान सामग्री वितरण, स्ट्रॉग रूम, सामग्री जमा करने की गई व्यवस्था, मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्था, मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
उन्होंने मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के अंतर्गत महिलाओं के लिये बनाए जा रहे संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांगों के लिए विशेष मतदान केंद्र और आदर्श मतदान केंद्रों की जानकारी चाही। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिये रैंप और व्हीलचेयर अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र में छाया, पेयजल, शौचालय और हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन  करने के साथ-साथ मदिरा, मादक पदार्थों, नगदी और अन्य कीमती समानों के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखने हेतु वाहनों की लगातार जांच करने को कहा। श्री सुब्रत साहू ने मतदान सामग्री वितरण, मतदान पश्चात मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं मतगणना दिवस की तैयारी, मतदान केन्द्रों तक आने-जाने के लिए वाहन व्यवस्था, सामग्री वापसी के पश्चात स्ट्रांग रूम की सीलिंग, मतगणना के दिन, पोस्टल बैलेट की गणना, मतगणना स्थल पर अभिकर्ताओं के प्रवेश एवं बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सीसी कैमरा स्थापित करने आदि के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। 
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन ने कहा कि द्वितीय चरण के लिए मतदान दिवस 18 अप्रैल और उसके एक दिन पूर्व 17 अप्रैल 2019 को किसी भी अभ्यर्थी, राजनैतिक दल अथवा किसी संगठन को प्रिंट मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन प्रकाशित कराने के पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से प्रमाणन कराना अनिवार्य है। लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के मतदान दिवस से अंतिम चरण के मतदान समाप्ति तक भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल के प्रकाशन अथवा प्रसारण पर रोक लगाई है। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु लेखा दलों, उडऩदस्तों, स्थैतिक निगरानी दलों और वीडियो निगरानी दलों, टी.व्ही. चैनलों एवं केबल नेटवर्कों पर दिखाये जा रहे समाचारों तथा राजनैतिक दलों द्वारा जारी विज्ञापनों, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए लांच किए गए सुविधा एप तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत हेतु नागरिकों के लिए सक्रिय सी-विजिल एप के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए। 
कोण्डागांव जिले में बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारतीदासन, डीआईजी डॉ0 आनंद छाबड़ा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोण्डागांव नीलकंठ टीकाम, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार, सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना उपस्थित थे। बालोद जिले की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.कोटवानी उपस्थित थे। धमतरी जिले की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजत बंसल, एस.पी. श्री बालाजी राव उपस्थित थे।
स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू, अतिरिक्त मुख्य पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोण्डागांव जिले के शासकीय गुण्डाधूर कॉलेज में लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम के निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के लिए बनाए गए ड्राइंग का अवलोकन, विधानसभावार मतगणना कक्ष और ईव्हीएम कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लाईवलीहुड कॉलेज में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कंाकेर के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद, डौण्डीलोहारा और गुण्डरदेही के लिए बनाए गए स्ट्रंाग रूम का अवलोकन किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री सुब्रत साहू ने धमतरी जिले में रूद्री स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
बालोद में बाइक रैली में शामिल होकर शतप्रतिशत मतदान का दिया संदेश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज जिला मुख्यालय बालोद में बाइक रैली में शामिल होकर लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित बाइक रैली में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.एस.भारतीदासन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू सहित अधिकारी, कर्मचारी शामिल होकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। 
मतदान रंगोली की सराहना की
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए बनाए गए ‘‘मतदान रंगोली‘ का अवलोकन कर उसकी सराहना की। उन्होंने मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने चलाए जा रहे ‘‘हस्ताक्षर अभियान‘‘ के तहत लगाए गए बोर्ड में अपना हस्ताक्षर कर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया। 

बस्तर में मैदानी क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी आज, पोलिंग पार्टी की ट्रैकिंग करेगा सी-टॉप्स एप्लीकेशन
Posted Date : 10-Apr-2019 9:58:00 am

बस्तर में मैदानी क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी आज, पोलिंग पार्टी की ट्रैकिंग करेगा सी-टॉप्स एप्लीकेशन

० एप और वेब में निर्वाचन दल के पल - पल की गतिविधियों की मिलेगी जानकारी
रायपुर, 10 अप्रैल । बस्तर लोकसभा सीट के मैदानी क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी आज शुरू होगी। एक हजार 880 मतदान केन्द्रों में से एक हजार 575 मतदान दल बुधवार को रवाना हो रहे हैं। इससे पहले सोमवार को 72 दलों को रवाना किया गया था जबकि 233 दलों को मंगलवार को रवाना किया गया। सभी मतदान दल, सेक्टर अधिकारी समेत निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न दल सी-टॉप्स एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़े रहेंगे और उनकी पल- पल की गतिविधियों पर नजऱ रखी जा सकेगी। 
छत्तीसगढ़ ट्रैकिंग ऑफ पोलिंग प्रोसेस सॉफ्टवेयर (सी - टी.ओ.पी. पी.एस ) एप्लीकेशन के माध्यम से निर्वाचन से सम्बंधित सभी दलों की गतिविधियों पर नजऱ रखी जाएगी। प्रदेश में तीन चरणों में होने जा रहे लोकसभा निर्वाचन के दौरान सी-टाप्स एप का प्रयोग किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी , रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक 
सी -टॉप्स शेयरिंग वेबसाइट और एप के जरिये अपडेट होते रहेंगे। 
 उल्लेखनीय है कि विगत विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान इस एप्लीकेशन का उपयोग किया गया था।  इस एप के माध्यम से निर्वाचन दल की ट्रैकिंग की जा सकेगी। साथ ही मतदान केंद्र की जिओ टैगिंग भी की गई है। मतदान दल के निर्वाचन के लिए रवाना होने से लेकर वापस आने तक हर गतिविधि अपडेट होती रहेगी। मतदान दल का रूट चार्ट भी इसमें दर्ज होगा। सी -टॉप्स के माध्यम से मतदान केंद्र में हो रहे मतदान और वहाँ पर मतदाताओं की लगी कतार की भी जानकारी मिलेगी।
सी - टॉप्स एप्लीकेशन छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एंड बायोटेक सोसाइटी (चिप्स) द्वारा तैयार किया गया है। तत्कालीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत ने इस एप्लीकेशन का लोकार्पण एक नवंबर 2018 को किया था।