छत्तीसगढ़

भीमा मंडावी की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी-कौशिक
Posted Date : 10-Apr-2019 10:14:57 am

भीमा मंडावी की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी-कौशिक

रायपुर, 10 अप्रैल । दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में  भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि श्री मंडावी की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि एक दिन नक्सलवाद जरूर खत्म होगा। 
इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की नाकामी के कारण यह घटना घटी है। उन्होंने कहा कि सरकार इंटेलिजेंस जानकारी उपलब्ध कराने में नाकाम रहा। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश में लगातार नक्सली वारदातें बढ़ रही है। 
श्री उसेंडी और श्री कौशिक दोनों आज भीमा मंडावी के अंत्येष्टी कार्यक्रम में शामिल होने दंतेवाड़ा गए हुए है। 

भीमा मंडावी की अंत्येष्टी में शामिल होने भाजपा के कई नेता पहुंचे दंतेवाड़ा
Posted Date : 10-Apr-2019 10:14:07 am

भीमा मंडावी की अंत्येष्टी में शामिल होने भाजपा के कई नेता पहुंचे दंतेवाड़ा

रायपुर, 10 अप्रैल । दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भीमा मंडावी की कल नक्सली विस्फोट में मृत्यु हो गई। आज उनका अंतिम संस्कार दंतेवाड़ा जिले में स्थित उनके गृहग्राम गदापाल में किया जा रहा है। उनके अंत्येष्टी में शामिल होने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, छग प्रभारी अनिल जैन, राष्ट्रीय सह महामंत्री सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई विधायक, सांसद व अन्य पदाधिकारी दंतेवाड़ा पहुंचे है। इसके अलावा अंत्येष्टी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के अन्य कई विधायक व नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है। 
ज्ञात हो कि भीमा मंडावी के काफिले पर कल शाम में दंतेवाड़ा जिले में  नक्सलियों ने विस्फोट कर हमला किया था। इस हमले में भीमा मंडावी के अलावा 4 जवान शहीद हो गए। बस्तर लोकसभा चुनाव के ठीक दो दिन पहले नक्सलियों की इस घटना से प्रदेश की राजनीति में नया भुचाल आ गया है। विपक्षी पार्टी घटना में बड़ी चूक बताते हुए राज्य सरकार पर ठिकरा फोड़ रही है, जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से बयान आया है कि जिस मार्ग पर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उस मार्ग पर जाने के लिए भीमा मंडावी व उसके कापिले को पहले ही सुरक्षा की दृष्टि से मना कर दिया था, लेकिन बावजूद विधायक का काफिला शार्टकट के चक्कर में उसी मार्ग का उपयोग किया। 

सीएम ने दी भीमा मंडावी के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
Posted Date : 10-Apr-2019 10:12:12 am

सीएम ने दी भीमा मंडावी के साथ शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

दंतेवाड़ा-रायपुर, 10 अप्रैल । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आदि ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर विधायक भीमा मंडावी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई। 
कल नक्सल हमले में शहीद हुए भाजपा विधायक भीमा मंडावी का पार्थिव देह आज अंतिम दर्शन के लिए जिला भाजपा कार्यालय में रखा गया। यहां भाजपा नेताओं ने अंतिम दर्शन कर श्री मंडावी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। भाजपा कार्यकर्ता भी यहां अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़े। भाजपा जिला कार्यालय से उनका पार्थिव देह सीधे पुलिस लाईन लाया गया। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी आदि ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री केदार कश्यप सहित बेदूराम कश्यप और अन्य भाजपा नेता भी शामिल थे। 
 

 टीआई ने रास्ता बदलने विधायक को किया था फोन : डीजीपी
Posted Date : 10-Apr-2019 10:09:19 am

टीआई ने रास्ता बदलने विधायक को किया था फोन : डीजीपी

दंतेवाड़ा-रायपुर, 10 अप्रैल । दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में हुए भाजपा विधायक भीमा मंडावी और चार जवानों के शहीद होने के बाद आज डीजीपी ने दंतेवाड़ा पहुंचकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि घटना के पहले बचेली थाना प्रभारी ने श्री मंडावी से फोन पर बात करते हुए उन्हें उस रास्ते से जाने के लिए मना किया था। 
डीजीपी डीएम अवस्थी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किरंदुल से चुनावी सभा को संबोधित कर जब श्री मंडावी वापस लौट रहे थे। इस बीच बचेली थाना प्रभारी ने उन्हें फोन किया और बताया कि उस रास्ते से लौटना ठीक नहीं है, लेकिन श्री मंडावी नहीं माने और आगे बढ़ते गए। समयाभाव के चलते उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा सकी, जिसका खेद है। श्री अवस्थी ने बताया कि विधायक श्री मंडावी के रास्ता नहीं बदलने के बाद इतना वक्त भी नहीं था कि उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जा सके, इसके अलावा आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) की भी तत्काल व्यवस्था संभव नहीं थी। इधर आज दंतेवाड़ा में कानून-व्यवस्था की समीक्षा और डीजीपी की प्रेसवार्ता में डीजी नक्सल ऑपरेशन, डीजी इंटेलिजेंस और डीआईजी नक्सल भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भीमा मंडावी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की
Posted Date : 10-Apr-2019 10:07:17 am

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भीमा मंडावी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की

रायपुर, 10 अप्रैल ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन पहुँचकर विधायक भीमा मंडावी सहित तीन जवानों और ड्राइवर के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों और नागरिकों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बघेल ने इसके उपरांत पुलिस लाइन में ही पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था की समीक्षा की।

 एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
Posted Date : 10-Apr-2019 10:06:47 am

एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा को एक लाख रूपए के इनामी एक जनमिलिशिया नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली रेल पटरी उखाडऩे सहित कई अन्य वारदातों में शामिल रह चुका है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भांसी थाना क्षेत्र की फोर्स ने झिरका के जंगल से इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। जनमिलिशिया कमांडर पोदलु पिता मुकड़ू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। पोदलु बीजापुर जिले के बांगापाल थाना के ग्राम मुंडेर का रहने वाला है।