छत्तीसगढ़

ए.एस.पी. के नेतृत्व सीएसपी व शहर के थाना/चौकी प्रभारियों ने अटल आवास में किया औचक निरीक्षण
Posted Date : 10-Apr-2019 10:37:23 am

ए.एस.पी. के नेतृत्व सीएसपी व शहर के थाना/चौकी प्रभारियों ने अटल आवास में किया औचक निरीक्षण

किरायेदारों को थाने आकर मुसाफिरी दर्ज कराने की दी गई हिदायत
रायगढ़। जनरल परेड के बाद करीब 06:30 बजे ए0एस0पी0 श्री अभिषेक वर्मा ने रक्षित केन्द्र, थाना यातायात व शहर के थाना/चौकी के स्टाफ को पुलिस कन्ट्रोल रूम में क्लोज कराये । कन्ट्रोल रूम परिसर में एकत्र हुये अधिकारी/कर्मचारियों को ए.एस.पी. श्री वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर ने ब्रीफ कर बताया कि सभी आज सभी को अटल आवास कालोनी में जाकर चेक करना है यदि वहां निवासरत किरायेदार ने थाने में अपनी जानकारी नहीं दी है तो उसे थाने आकर जानकारी देने के लिए हिदायत देना है ।  उसके बाद सभी जवान सुबह करीब 07:00 बजे अटल आवास कालोनी पहुंचे । जहां यकायक कई पुलिस वाहन से पहुंचे पुलिसकर्मी को देखकर कालोनी वाले हक्कबक्का रह गए । कालोनी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक युवराज तिवारी, कोतरारोड़ प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा व चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा अपने साथ जवानों को लेकर कालोनी के एक-एक मकानों में जाकर जांच किये । इस दौरान मिले किरायेदारों को थाने में जाकर मुसाफिरी दर्ज कराने की हिदायत दिया गया  है ।

 

पति, सास की प्रताड़ना से नवविवाहिता ने लगा ली फांसी
Posted Date : 10-Apr-2019 10:36:37 am

पति, सास की प्रताड़ना से नवविवाहिता ने लगा ली फांसी

मृतिका के पति व सास पर दहेज मृत्यु का जुर्म दर्ज
रायगढ़। ग्राम ठेंगापाली थाना पुसौर निवासी त्रिनाथ पटेल पिता स्व0 शिव प्रसाद पटेल उम्र 55 वर्ष दिनांक 15.03.19 को अपनी बहु रूकमणी पटेल पति योगेश्वर पटेल उम्र 23 वर्ष के घर अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर फौत होने की सूचना थाना पुसौर में दिया । सूचना पर मर्ग क्र.12/19 धारा 174 जा0फौ0 कायम किया गया तथा मृतिका नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दण्डाधिकारी नायब तहसीलदार पुसौर द्वारा पंचनामा कार्यवाही किया गया । कार्यपालिक दण्डाधिकारी  के प्रतिवेदन एवं मर्ग जांच में पाया गया कि मृतिका के पति योगेश्वर पटेल व सास खेलकुंवर के द्वारा दहेज की बात को लेकर रूपये पैसो की मांग करते हुए शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने के कारण मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया, मर्ग जांच से दिनांक 08.04.19 को अप.क्र. 62/19 धारा 304(B), 34 भा0दं0वि0 का अपराध आरोपी योगेश्वर पटेल पिता त्रिनाथ पटेल उम्र 28 वर्ष व श्रीमति खेलकुंवर पटेल पति त्रिनाथ पटेल उम्र 48 वर्ष दोनो साकिनान ग्राम ठेंगापाली थाना पुसौर  के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

नक्सली हमले की निंदा की मंत्री उमेश पटेल ने
Posted Date : 10-Apr-2019 10:28:56 am

नक्सली हमले की निंदा की मंत्री उमेश पटेल ने

रायगढ़/नक्सली वारदात में भाजपा विधायक भीमा मण्डावी सहित सुरक्षाकर्मियों की शहादत पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने इस घटना को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं नक्सलियों का कायराना हरकत बताते हुए घटना की कठोर शब्दों में निंदा की है। उच्च षिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने नक्सली हमले में शहादत हुए लोगों के प्रति अपनी हार्दिक श्रद्धांजली व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट की है।

उमेश पटेल ने कहा है कि नक्सली वारदात की पीड़ा क्या होती है इसका मैं प्रत्यक्ष भुक्तभोगी हूं, इस वारदात में अपने परिजनों को खोये पीडित लोगों के साथ मैं और हमारी पूरी सरकार खडी है।

सरिया में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
Posted Date : 10-Apr-2019 10:25:20 am

सरिया में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

रायगढ़/ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर पंचायत सरिया में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। 
 

कलेक्टर एवं सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया द्वितीय रेण्डमाईजेशन
Posted Date : 10-Apr-2019 10:24:49 am

कलेक्टर एवं सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में किया गया द्वितीय रेण्डमाईजेशन

रायगढ़,/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत आज कलेक्टे्रट सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक श्री पी. वेंकट रामी रेड्डी, पुलिस प्रेक्षक श्री गोपीनाथ जत्ती, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, राजनीतिक प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में द्वितीय रेण्डमाईजेशन का कार्य सफलता पूर्वक किया गया। जिसमें विधानसभा में उपलब्ध ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन का आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्रों के लिए अलार्ट किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री संजय सिंह, आबकारी के सहायक आयुक्त श्री दिनकर वासनिक एवं एनआईसी के श्री ऋषिकुमार उपस्थित थे।  
 

मतदाता जागरूकता संदेश लिखे हावड़ा एक्सपे्रस को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना
Posted Date : 10-Apr-2019 10:24:08 am

मतदाता जागरूकता संदेश लिखे हावड़ा एक्सपे्रस को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना

मतदाताओं को जागरूक करने की अनोखी पहल
रायगढ़/ स्वीप के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने आज रेल्वे स्टेशन पर मतदाता जागरूकता संदेश लिखे हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस टे्रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी भी शामिल हुई। 
    कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देने के लिए यह अनोखी पहल की गई है, ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। टे्रन के डिब्बों में विभिन्न श्लोगन देश का महात्यौहार, महत्वपूर्ण है मेरा वोट, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तैयार हो जाइये, कोई भी मतदाता न छूटे, मतदाता सूची में अपना नाम जांच लें लिखे हुए थे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.एस.कुरूवंशी, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक श्री आर.के.देवांगन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए.के.दीवान, उप पंजीयक सहकारिता श्री बसंत कुमार, जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन, उप संचालक कृषि श्री भगत सहित अन्य अधिकारी एवं यात्रीगण उपस्थित थे।