छत्तीसगढ़

नारायणपुर कलेक्टर एल्मा ने मतदान करने पहुँची बुजुर्ग महिला को दिया हाथों का सहारा
Posted Date : 11-Apr-2019 11:23:46 am

नारायणपुर कलेक्टर एल्मा ने मतदान करने पहुँची बुजुर्ग महिला को दिया हाथों का सहारा

० सिताय बाई के साथ खिंचवाई तस्वीर उनकी इच्छा की पूरी
रायपुर 11 अप्रैल । नारायणपुर जिला मुख्यालय के करीब ग्राम बिजली मतदान केन्द्र पर अकेली वोट देने आई बुर्जुग मतदाता सिताय बाई की नारायणपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने अपने हाथो का सहारा दिया।  कलेक्टर ने लाईन में लगे मतदाताओं से बुर्जुग श्रीमती सिताय बाई को पहले मतदान करने  आग्रह किया । जिसे मतदाओं ने सहर्ष स्वीकार कर कर उन्हें मतदान करने दिया । श्रीमती सिताय बाई को पता चला कि कलेक्टर साहब है तो उन्होंने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की इच्छा जाहिर की। कलेक्टर ने उनकी इक्छा पूरी कर उनके तर्जनी अंगुली को पकडक़र ओर उनके पहचान पत्र आधार कार्ड को लेकर तस्वीर खिंचवाई ।
कलेक्टर ने मतदान के लिए अपनी बारी का इन्जार कर रहे पुरूष और महिला मतदाताओं से आत्मीय बातचीत की । उनके पहचान पत्र को भी देखा । कलेक्टर मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे ।  कन्ट्रोल रूम में बैठकर भी चुनिदा वेबकास्टिग के जरिए मतदान केन्द्रों पर चल रही गतिविधियों की जानकारी लेते रहे । दोपहर 12 बजे तक जिले के सभी केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर आती रही ।

हिंसक माहौल में बस्तर में अब तक 20 फीसदी मतदान
Posted Date : 11-Apr-2019 11:22:16 am

हिंसक माहौल में बस्तर में अब तक 20 फीसदी मतदान

० नक्सली इलाकों के मतदान केन्द्रों में नक्सली भर को धता बताते हुए मतदान के लिए उमड़ रहा जन सैलाब
जगदलपुर, 11 अपै्रल। बस्तर लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसक माहौल में बस्तर में नक्सलियों द्वारा फायरिंग, बारूदी विस्फोट, पेड़ गिराने एवं बेनर-पोस्टर फेंके जाने की छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान पंक्तियां लिखे जाने तक आम तौर पर शांति पूर्ण रहा। मतदान के दौरान कई स्थानों में बम विस्फोट तथा नक्ससलियों की गिरफ्तारी की खबरें मिली हैं, लेकिन सौभाग्य वश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस्तर  लोकसभा के लिए 7 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान की खबर मिली है। 
हिंसक माहौल में बस्तर में अब तक 20 फीसदी मतदान के लिए इमेज परिणाम

नक्सली आतंक को चुनौती देकर भारी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे 
नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद भी भारी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने बाहर निकले। कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराए जा रहे मतदान केन्द्रों में नक्सली भय को धता बताकर हजारों मतदाताओं ने वोट डाला। इन मतदाताओं पर नक्सली फरमान का किसी भी प्रकार से कोई असर नहीं दिखाई दिया। 
मतदान में महिला मतदाताओं की अपेक्षा पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक रही। मतदान के रफ्तार में सुबह के बाद तेजी आई। अपवादों को छोडक़र ज्यादातर मतदान केंद्रों में वोटरों की लम्बी कतारें देखी गईं। कुछ मतदान केंद्रों में मतदान की लहर सी चल रही थी। ग्रामीण इलाकों के दौरे से यह संकेत मिला कि मतदाता किसी मुद्दे के पीछे भागने की बजाए पार्टी तथा प्रत्याशी को देखकर बटन दबाते रहे। मतदान के प्रति महिलाएं ज्यादा रूचि दर्शा रही थीं। लगभग सभी मतदान केंद्रों पर यही नजारा था। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता मतदान करने पहुंचे। सभी आयु वर्ग के लोगों में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों के समीप पोलिंग एजेंट जहां मतदाताओं को पर्चियां बांट रहे थे, वहीं मतदान केद्रों पर तैनात सुरक्षा कर्मी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए थे। चुनाव आयोग के सख्त रवैये से शोर शराबे और तामझाम से मुक्त चुनाव प्रचार के बावजूद बस्तर में मतदाताओं के उत्साह से चुनावी माहौल गरमा गया।
नक्सली वारदातें 
प्राप्त खबरों के अनुसार नक्सलियों ने मतदाताओं को भयभीत करने नारायणपुर जिले के दंडवन मतदान केन्द्र से दो किलोमीटर आईईडी विस्फोट किया, जिसमें किसी के हताहत होने की जानकरी नहीं है। दंतेवाड़ा जिले के कुंआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी मतदान केंद्र के निकट नक्सलियों ने भारी मात्रा में चुनाव बहिष्कार संबंधी बेनर पोस्टर लगाकर मतदाताओं डराने की कोशिश की, बावजूद यहां मतदाताओं की लम्बी कतार लगी रही। इधर बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए निकली पुलिस पार्टी ने, हथियार समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। माड़ डिविजन के नक्सलियों के कब्जे से तीन बंदूकें, आईईडी एवं अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र में देवरपल्ली मार्ग पर नक्सलियों ने पेड़ गिरा दिया, ताकि मतदाता वोट देने न जा पायें। विगत 09 अप्रैल को जहां श्यामगिरी में नक्सलियों द्वारा किये गये बारूदी सुरंग विस्फोट में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी सहित अन्य चार पुलिस जवान शहीद हो गये थे। इस स्थल पर पुलिस ने सर्चिंग के दौरान पुन: 40 किलो की बारूदी सुरंग बरामद की है। जो मतदान दलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगायी गयी थी। पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इस आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।   
लोकसभा के कुल 1879 मतदान केंद्रों में चार विधानसभा नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंटा विधानसभा क्षेत्र के 990 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह सात से तीन बजे तक मतदान होगा, ताकि मतदान दल अंधेरा होने से पूर्व जिला मुख्यालयों में लौट आयें। बाकी स्थानों पर शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 13,72,127 मतदाता हैं, जिनमें 7,12,261 महिलायें एवं  6,59,824 पुरूष तथा तृतीय लिंग के 42 मतदाता हैं। इस लोकसभा में 27 संगवारी, 32 आदर्श एवं 9 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान केंद्रों में गर्मी से बचने के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सभी केंद्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान में मतदाताओं के बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने एवं मतदान दल के धीमी कार्यशैली से मतदान के प्रतिशत में गिरवाट आने के आसार हैं। 

 19 मई तक प्रतिबंधित रहेंगे एक्जिट पोल
Posted Date : 11-Apr-2019 11:21:20 am

19 मई तक प्रतिबंधित रहेंगे एक्जिट पोल

० लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना
कोरबा 11 अप्रेल । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 11 अप्रेल पूर्वान्ह 7 बजे से 19 मई 2019 सायं 6.30 बजे तक चुनावों के संबंध में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसके परिणामों के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसके प्रसार पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर उक्त प्रतिबंध लगाया गया है, जारी अधिसूचना के अनुसार लोकसभा के वर्तमान साधारण निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन करने तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसके प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपयुक्त साधारण निर्वाचनों के संबंध में प्रत्येक चरण में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटे के दौरान किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध होगा। 

 सुब्रत साहू, गिरधारी नायक ने बस्तर में स्थापित नियंत्रण कक्ष समेत सभी मॉनिटरिंग सेलों व प्रकोष्ठों का अवलोकन किया
Posted Date : 11-Apr-2019 11:20:46 am

सुब्रत साहू, गिरधारी नायक ने बस्तर में स्थापित नियंत्रण कक्ष समेत सभी मॉनिटरिंग सेलों व प्रकोष्ठों का अवलोकन किया

रायपुर, 11 अप्रैल ।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे प्रथम चरण के मतदान के लिए गहन मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न निगरानी कक्ष के जरिए यह कार्य किया जा रहा है।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार 11 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से हो रहे मतदान की गहन मॉनिटरिंग की जा रही है। लोक सभा निर्वाचन की मॉनिटरिंग की इस विशेष व्यवस्था को देखने-जानने प्रदेश के नक्सल उन्मूलन मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल आदि प्रकोष्ठों का अवलोकन किया। निर्वाचन संचालन की प्रक्रियाओं और गतिविधियों की पल पल की जानकारी लेने के लिए  विशेष रूप से स्थापित किए गए इन निगरानी कक्षों की व्यवस्थाओं को देख कर उन्होंने इसे अभिनव और सार्थक प्रयास निरूपित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर एस भारतीदास न  और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ  अधिकारी उपस्थित थे। 

लोकसभा चुनाव : बस्तर क्षेत्र में मतदान के लिए नागरिकों ने दिखाई उत्सुकता
Posted Date : 11-Apr-2019 11:19:02 am

लोकसभा चुनाव : बस्तर क्षेत्र में मतदान के लिए नागरिकों ने दिखाई उत्सुकता

जगदलपुर-रायपुर, 11 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग स्वस्र्फूत मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में हो रहे मतदान में सुबह-सुबह मतदातााओं की लंबी कतार देखने को मिली। लोग स्वस्र्फूत होकर मतदान केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं और कतारबद्ध होकर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आाने वाले 08 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा हैं, कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों में जाते हुए देखे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में हो रहे इस मतदान में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक करीब 10.2 प्रतशत मतदान संपन्न हो चुका था। 
परिवार सहित मतदान करने पहुंचे कलेक्टर :
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज प्रथम चरण के चुनाव को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। आमजन जहां स्वस्र्फूत ढंग से मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं तो वहीं प्रशानिक अफसर भी मतदान को लेकर पूर्ण रूप से अलर्ट हैं। दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा सुबह-सुबह मतदान केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार के साथ मतदाधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह नारायणपुर कलेक्टर पीएस एल्मा भी नयापारा मतदान केन्द्र क्रमांक 48 पहुंचे। श्री एल्मा ने यहां लाइन में लगकर मतदान किया। इसके बाद वे महका, पालकी, सुगड्डितराई, बिंजली, गुरिया, करलख आदि मतदान केन्द्रों में पहुंचकर स्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

नवरात्रि के 6वें दिन भी भक्तों की माता के दर्शन के लिए लगी कतार
Posted Date : 11-Apr-2019 11:17:56 am

नवरात्रि के 6वें दिन भी भक्तों की माता के दर्शन के लिए लगी कतार

0 आज भक्तों ने माता कात्यानी की वंदना की
रायपुर, 11 अप्रैल । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वांसतीय नवरात्र के 6वें दिन माता के 9 रुपों में से एक कात्यानी की वंदना मंदिरों में पहुंचकर भक्तों ने विधिविधान से की। मिली जानकारी के अनुसार नवरात्रि के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों का तांता माता के दर्शन के लिए कतार में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करता है। विभिन्न मंदिर समितियों द्वारा भक्तों के सहयोग से विशाल भंडारे एवं देवी जसगीत का आयोजन भी किया जा रहा है। शहर एवं गांव देर रात तक मंदिरों में देवी का जगराता, भजन कीर्तन आदि का दौर चल रहा है। वहीं मंदिर समितियों के पुजारियों के अनुसार कल सप्तमीं के अवसर पर माता का विशेष श्रंृगार किया जायेगा। वहीं कहीं-कहीं पर मंदिरों में कन्या भोज का आयोजन किया गया है।