छत्तीसगढ़

दो शातिर चोरों से  12 मोटर सायकल चोरी का हुआ खुलासा
Posted Date : 11-Apr-2019 12:11:49 pm

दो शातिर चोरों से 12 मोटर सायकल चोरी का हुआ खुलासा

 आरोपियों से 10 मोटर सायकल बरामद, 02 मोटर सायकल लावारिश हालत में मिली
 बरामद मोटर सायकल की कीमत लगभग 3 लाख रूपये
 शहर में सक्रिय थे दोनों मोटर सायकल चोर
कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा

रायगढ़।शहर में मोटर सायकल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है, जिनके कब्जे से 10 मोटर सायकलें बरामद की गई हैं तथा कोतवाली क्षेत्र में 02 मोटर सायकलों लावारिश हालत में पूर्व में बरामद किया गया था जिसकी भी चोरी करना आरोपियों ने स्वीकार किया है ।
पिछले कुछ माह से शहर में हो चोरी मोटर सायकल चोरी की घटनाओं से नाराज पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर को शहर के सभी थानों से चोरी के मामलों में पूर्व में चालान हुये आरोपियों तथा इन थानाक्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर नये सिरे से सभी मामलों की जांच कराने के निर्देश दिये थे । 
ए.एस.पी/सी.एस.पी द्वारा इन चोरी के मामलों की समीक्षा कर शहर के थाना/चौकी में स्टाफ की मीटिंग लेकर एस.पी. सर के दिशा निर्देश का पालन करने तथा अपने सूचनातंत्र को मजबूत कर मुखबिरों को सक्रिय करने के निर्देश दिये, जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर संदेही कमलेश्वर निषाद पिता रामलाल निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी खोखरा थाना पुसौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जिसने लगभग एक साल से शहर के बस स्टैण्ड, सब्जी मार्केट, रेल्वे स्टेशन के आसपास से मोटर सायकल चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताया जिसके मेमोरेण्डम पर 09 मोटर सायकलें जप्त किया गया जिसमें एक मोटर सायकल अप.क्र. 147/19 धारा 379 IPC तथा शेष 08 मोटर सायकल धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत जप्त किया गया है । इसके अतिरिक्त आरोपी कमलेश्वर निषाद ने दो मोटर सायकल पूर्व में चोरी कर गाडी की पेट्रोल खत्म होने पर श्याम मंदिर के पास तथा चांदनी चौक धोबीपारा के पास छोड़ देना बताया जिसे कोतवाली पुलिस ने लावारिश हालत में जप्त किया था जो अप.क्र. 15/19, 112/19 धारा 379 ता.हि. के थे । अपराध की विवेचना दरम्यान एक अन्य आरोपी अमर शुक्ला पिता उमेश शुक्ला उम्र 27 वर्ष निवासी बीमित्रापुर उडिसा हाल मुकाम बिग बाजार के पास गौरीशंकर मंदिर रायगढ़ के कब्जे से अप.क्र. 256/19 धारा 379 ता.हि. में चोरी गई मोटर सायकल बजाज सिटी 100 नया बरामद किया गया है । इस प्रकार दोनों आरोपियों से 05 प्रकरण में 12 मो.सा. चोरी का खुलासा हुआ है, आरोपियों से 10 मोटर सायकलें कीमती 02 लाख 90 हजार रूपये जप्त किया गया । दोनों आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
            चोरी की मोटर सायकलों की बरामदगी एवं आरोपी गिरफ्तार में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय, सउनि जी.पी. बंजारे, सउनि इगेश्वर यादव, सउनि के.बी. गुप्ता, प्रधान आरक्षक दिग्विजय दास वैष्णव, शंकर कालो एवं आरक्षक हेमप्रकाश सोन, संदीप कौशिक, प्रदीप गहलोत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

 विधायक मंडावी की पत्नी ने डाला वोट
Posted Date : 11-Apr-2019 11:57:11 am

विधायक मंडावी की पत्नी ने डाला वोट

जगदलपुर, 11 अप्रैल । नक्सली हमले शहीद भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी अपने परिवार वालों के साथ पहुंची निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने। दो दिन पहले नक्सली हमले में मारे गए दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने पहुंची। पत्नी ओजस्वी ने अपने सास-ससुर, ननद समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दिया। पिता को अपने बेटे का गम और पत्नी को पति को खोने के दुख के आंसू थमे भी नहीं थे। परिवारजन इस दुख की घड़ी में भी मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने नागरिक अधिकारों को भूले नहीं और नम आंखों से वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंच गए। मंडावी के पिता और उनकी पत्नी ओजस्वी मंडावी लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला।  दिवंगत मंडावी की धर्मपत्नी ओजस्वी ने बताया की दुख की इस घड़ी में पूरा परिवार उनके साथ है । परिवार के सभी सदस्यों ने मतदान कर स्व मंडावी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे अपने पति के अधूरे कामों को पूरा करेंगी । लोकतंत्र की यह एक ऐसी घटना थी, जिसके गवाह वहां मौजूद लोगों के साथ बस्तर भी बना, जो उन लोगों के लिए एक उदाहरण है, जो लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते और उनके लिए भी जो मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकारों का इस्तेमाल नहीं करते।  
गौरतलब है कि 9 अप्रैल की शाम नक्सलियों ने नकुलनार में भाजपा के दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया था, जिसमें विधायक समेत चार जवान शहीद हो गए थे।

सोने के कलश को बेचने का लालच देकर ठगी, मामला दर्ज
Posted Date : 11-Apr-2019 11:35:09 am

सोने के कलश को बेचने का लालच देकर ठगी, मामला दर्ज

०-फेसबुक के माध्यम से युवक को झांसे में लेकर 12 लाख रुपये का किया ठगी
रायपुर,11 अप्रैल । फेसबुक पर दोस्ती करके युवती ने एक युवक को अपने झांसे में लेकर 12 लाख रुपये की ठगी किया है। घटना की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जरही थाना भटगांव जिला सूरजपुर निवासी अरुण कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उनका बेटा दिवाकर सिंह 28 वर्ष को फेसबुक केे माध्यम से पखांजूर निवासी अनामिका धू्रव से दोस्ती होने के पश्चात उससे लगातार बात -चीत हो रहा था,अनामिका धू्रव ने उसे विश्वास में लेकर कहा कि उसके परीचित बीमार है व गरीब होने के चलते ईलाज कराने के लिये पैसा नहीं है,उनके पास एक सोने का कलश रखा हुआ है उसे वह बेचना चाहते है ऐसा कहकर उसने बेटे को झांसे में लेकर सोना का कुछ टुकड़ा का सेंपल भेजा जिसे जांच में असली पाया। तो वह विश्वास में करके अनामिका धू्रव व उसके मित्र विनय घरामी के बुलाने पर रायपुर पहुंच गया वहा उन्होंने सोना का कलश 12 लाख रुपये में बेचने की बात कही व बेटे ने अपने दोस्त अजय के साथ जाकर बैंक शाखा से अवंती विहार तेलीबांधा में 10 लाख रुपये निकाला व नगदी पहले से 2 लाख रुपये घर से लेकर गया था। जिसे आनामिका ध्रूव व विनय घरामी को दे दिया रुपये के बदले में उसे एक थैला दिया व कहा कि कलश इसी मैं रखा है और यह कहकर दो चले गये बाद में थैला खोलकर देखा तो उसमें नकली लोहे का समान रखा था।  घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420,34 के तहत अपराध कायम कर लिया है। 

 साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नक्सली हमले में 24 जवान हुए थे शहीद
Posted Date : 11-Apr-2019 11:31:21 am

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नक्सली हमले में 24 जवान हुए थे शहीद

जगदलपुर, 11 अप्रैल । माओवादियों ने 2014 के लोकसभा के दौरान भी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। तीन अलग-अलग घटनाओं में बस्तर में 24 जवान शहीद हुए थे। इस घटना ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हुए माओवादी हमलों की याद दिला दी है।
11 मार्च 2014 को माओवादियों ने 15 जवानों को अपना निशाना बनाया था। इस हमले में एक ग्रामीण की भी मौत हो गई थी। उस दिन सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के 44 जवान सर्चिंग पर निकले थे। इन्हें निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया और इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग भी की थी, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए और राह चलता एक ग्रामीण भी माओवादियों की गोली का शिकार हो गया था। इस हमले के बाद माओवादियों ने एक जवान के शव के नीचे आईईडी रख दिया था। ताकि शव को जब जवान उठांए तो वह ब्लास्ट हो जाए और कुछ और जवान मारे जाएं। लेकिन बम निरोधक दस्ते ने आईईडी एक्टिवेट कर दिया और उसके बाद जवान के शव वहां से निकाल गया।
 ठीक एक महिने बाद 12 अप्रैल को बीजापुर और दरभा घाटी में आईईडी ब्लास्ट में पांच जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। माओवादियों ने पहला हमला करीब 11 बजे बीजापुर जिले के तुलनार गांव के पास किया था। उन्होंने मतदान कर्मियों को ले जा रही बस को बारूदी विस्फोट से उड़ा दिया था। इसमें सात मतदानकर्मियों की मौत हो गई थी। बस के पीछे चल रहे पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की थी।
दूसरा हमला बस्तर जिले की दरभा घाटी में हुआ था। माओवादियों ने कामनार के करीब एक एंबुलेंस को विस्फोट से उड़ा दिया। एंबुलेंस में सवार सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। साथ ही एंबुलेंस के चालक और उसमें सवार कंपाउंडर की भी मौत हो गई थी। माओवादियों द्वारा एंबुलेंस को निशाना बनाने का यह पहला मामला था।

शादी समारोह में फू ड पाइजेनिग : दुल्हन सहित 150 बाराती अस्पताल में भर्ती
Posted Date : 11-Apr-2019 11:26:17 am

शादी समारोह में फू ड पाइजेनिग : दुल्हन सहित 150 बाराती अस्पताल में भर्ती

राजनांदगांव, 11 अप्रैल । जिले के छुरिया ब्लाक के चिचोला चौकी के नागरकोहरा गांव में फू ड पॉयजनिंग से लगभग 150 लोग बीमार हो गए हैं। इनमें 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका उपचार राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र छुरिया में करने के बाद आधी रात को मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी पीडि़तों का ईलाज चल रहा है।
डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मनेरी और आतरगांव से लगभग 150 से अधिक लोग नागरकोहरा में साहू परिवार के घर चौथिया आए थे। चौथिया में आए बारातियों को खाने और रसना कोल्ड्रिंक पीने के बाद उल्टी और चक्कर आना शुरू हो गया। शादी घर में एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगडऩी शुरू हो गई। अफ रा-तफ रा के बीच 108 संजीवनी एंबुलेश और डॉयल 112 गाड़ी की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
गांव में फू ड पायजनिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बीमारों का अस्पताल पहुंचाने में मदद की। शादी घर में फू ड पायजनिंग के शिकार हुए लोगों में 70 पुरुष, 50 महिला सहित 30 बच्चों शामिल हैं। दुल्हन को भी उल्टी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमकियों पर भारी मतदाताओं का उत्साह अंदरूनी मतदान केन्द्रों में लम्बी-लम्बी कतारें
Posted Date : 11-Apr-2019 11:25:07 am

धमकियों पर भारी मतदाताओं का उत्साह अंदरूनी मतदान केन्द्रों में लम्बी-लम्बी कतारें

नारायणपुर, 11 अप्रैल । संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बस्तर के लिए नारायणपुर जिले के सभी 125 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में मतदान होने की खबर मिल रही है। मतदान को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों द्वारा कायराना हरकतों के बावजूद अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र दण्डवन में मतदाताओं की भारी भीड़ है। मतदाता लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 
अति संवेदनशील ईलाके दण्डवन के शासकीय प्राथमिक शाला मतदान केन्द्र में पुरूष और महिला मतदाताओं की लंबी लाईन लगी हुई है। मतदाता धमकियों के बावजूद और बिना भय, खौफ के भारी जोश और उत्साह के साथ कतारबद्ध होकर बारी-बारी से मतदान कर रहे हैं। इसी तरह के समाचार जिले के 36 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों से प्राप्त हो रहे हैं। जहां मतदाता कई किलोमीटर पैदल चल कर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान कर रहे हैं।