छत्तीसगढ़

डॉ. अम्बेडकर एक महान आन्दोलन का नाम - डॉ. रमन सिंह
Posted Date : 15-Apr-2019 11:11:12 am

डॉ. अम्बेडकर एक महान आन्दोलन का नाम - डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 15 अप्रैल डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए  पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर सामान्य व्यक्ति नहीं थे वे महामानव थे। उन्होंने न केवल भारत को बल्कि पूरे विश्व को एक जीवन दर्शन दिया है। बाबा साहब ने भविष्य के भारत की छोटी से छोटी बातों को समझकर, कल्पना करते हुए देश के संविधान की रचना की, यह आने वाली हर पीढ़ी याद रखेगी।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर का नाम केवल एक नाम ही नहीं बल्कि एक महान आन्दोलन है। उन्होंने समाज को जिस नजरिये से देखा और समझा यह केवल बाबा साहब ही कर सकते थे।  उन्होंने दबे, कुचले, निचले, गरीब तबके के लोगों के अधिकारों की रक्षा की, उनके सामाजिक समभाव, सम्मान, उत्थान की दिशा में प्रयास किया, उन्हें उचित स्थान दिलाने में अपनी पूरी शक्ति लगा दी। आज पूरा राष्ट्र उनके प्रयासों के लिए उन्हें नमन करता है। हमारी सरकार ने भी अपने कार्यकाल में डॉ. अम्बेडकर के विचारों को योजनाओं के माध्यम से धरातल पर उतारकर काम किया है।  डॉ. अम्बेडकर एक स्वप्न दृष्टा थे।

राजधानी की सडक़ों पर 17 को महिलाएं कार रैली निकालकर देंगी मतदान का संदेश
Posted Date : 15-Apr-2019 11:09:40 am

राजधानी की सडक़ों पर 17 को महिलाएं कार रैली निकालकर देंगी मतदान का संदेश

0 मोर रायपुर-वोट रायपुर

0 सभी महिला कार चालकों का होगा सम्मान

0 मतदान  का संदेश देने वाली खूबसूरत कार को मिलेगा स्वीप बेस्ट कार आवार्ड

रायपुर, 15 अप्रैल जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. के मार्गदर्शन में मोर रायपुर वोट रायपुर के तहत जिले भर में आयोजित हो रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में अब विशाल महिला कार रैली के जरिए मतदान का संदेश दिया जाएगा। राजधानी रायपुर में कार रैली का आयोजन 17 अप्रैल को होगा। बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकर नगर से शुरू होने वाली यह महिला कार रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए साइंस कॉलेज मैदान में समाप्त होगी।

स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस रैली के संबंध में बताया है कि रायपुर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने कई नवाचार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में जिला महिला बाल विकास विभाग के साथ जिले के सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी व आम महिला कार चालकों को साथ लेकर विशाल कार रैली का आयोजन 17 अप्रैल को सायं 4 बजे से होगा। यह कार रैली भगत सिंह चैक, शास्त्री चैक, जयस्तंभ चैक, फूल चैक, आजाद चैक, आश्रम, आयुर्वेदिक कॉलेज होते हुए साइंस कॉलेज मैदान पर समाप्त होगी। इस रैली में शामिल सभी महिला चालकों को स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मतदाता जागरूकता का संदेश देने कार में की गई विशेष सजावट के लिए आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। स्वीप बेस्ट कार अवार्ड के लिए चयनित महिला कार चालकों को 19 अप्रैल को आयोजित स्वीप संध्या कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है, जो भी महिला कार चालक इस रैली में शामिल होना चाहतीं हैं वह जिला पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, जिला जनसंपर्क से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दूरभाष क्रमांक 9754681155 पर भी संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल शाम 5 बजे तक है।

अष्टमी-नवमीं पर मंदिरों में यज्ञ-हवन संपन्न
Posted Date : 13-Apr-2019 1:13:52 pm

अष्टमी-नवमीं पर मंदिरों में यज्ञ-हवन संपन्न

0 रामनवमीं जन्मोत्सव मनाया जा रहा धूमधाम से

रायपुर, । वासंतीय नवरात्र के आठवें-नवमें दिन आज मां के भक्तों ने नवरात्रि के अंतिम दिवस अष्टमी-नवमीं का हवन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अष्टमीं तिथि 11 बजकर 41 मिनट तक होने के कारण शहर के प्राचीन मंदिर महामाया मंदिर पुरानी बस्ती, दंतेश्वरी मंदिर, शीतला मंदिर, पुरानी बस्ती/ आमापारा, काली मंदिर आकाशवाणी/ रायपुरा एवं अन्य मंदिरों में हवन पूजन हजारों लाखों भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रामनवमीं की तिथि लगते ही दोपहर 12 बजे दूधाधारी मंदिर मठपारा, जैतूसाव मठ पुरानी बस्ती सहित शहर के सभी मंदिरों में राम लला का जन्मोत्सव धूमधाम से भक्तों द्वारा विधिवत पूजा अर्चन कर मनाया जा रहा है। शहर के निकटतम ग्राम चंद्रखुरी में भगवान श्री राम का ननिहाल होने के कारण आस पास के ग्रामों के हजारों भक्तों ने राम मंदिर  पहुंचकर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए मनाया। मंदिरों में प्रज्वलित ज्योति कलश एवं जंवारा विसर्जन आज रात गुप्त रुप से विसर्जित किये जायेंगे। वहीं घरों में भक्तों द्वारा 9 दिनों तक लगाया जंवारा रविवार को सुबह सांग-बाना के साथ धूमधाम से निकाला जायेगा।

शर्मा जी

दो व्यक्तियों से 100 लीटर महुआ शराब, दो मोटरसाइकिल जप्त
Posted Date : 11-Apr-2019 12:12:43 pm

दो व्यक्तियों से 100 लीटर महुआ शराब, दो मोटरसाइकिल जप्त

सरिया पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़। ग्राम पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर के सूचना पर थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी ग्राम छोटे आमा कोनी मुख्य मार्ग पर दो व्यक्तियों को कच्ची महुआ शराब परिवहन करते पकड़े । आरोपियों से जप्त अवैध शराब व्यक्ति प्रकरण की जानकारी इस प्रकार है -
1 -आरोपी शिवचरण पिता जोभी राम नौरंगे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम छोटे आमाकोनी ,
जप्त - 40 लीटर महुआ शराब, एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा सी डी डीलक्स क्र cg 13 j 4894
अपराध क्र 54/19 धारा34(2) 59(के) आबकारी एक्ट
2- आरोपी पोत राम पिता टेमनु निराला उम्र 49 वर्ष निवासी छोटे आमाकोनी 
जप्त- 60 लीटर महुआ शराब एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना क्र cg 13 ue 4394
अपराध क्र 53/19 धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट

दुष्कर्म के आरोपी को मिली 07 साल की कठोर करावास की सजा
Posted Date : 11-Apr-2019 12:12:27 pm

दुष्कर्म के आरोपी को मिली 07 साल की कठोर करावास की सजा

रायगढ़। माननीय न्यायाधीश श्रीमती सरोजनंद दास, फास्ट ट्रेक कोर्ट रायगढ़ की अदालत में युवती के साथ दुष्कर्म कराने वाले आरोपी अनिल कुमार भारद्वाज उम्र 26 वर्ष निवासी गढउमरिया चौकी जूटमिल को मामले में दोष सिद्ध पाकर 07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है ।
आरोपी अनिल कुमार भारद्वाज के विरूद्ध जुटमिल क्षेत्र में रहने वाली युवती ने दिनांक 13.07.17 को पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 12/07/017 की रात इसका पति घर में नही था रात्रि करीब 02 - 02.30 बजे मोहल्ले का अनिल सतनामी (भारद्वाज) हाथ में कुल्हाडी लेकर घर अंदर घुसा और  थप्पड से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती बलात्कार किया । पीडिता की रिपोर्ट पर अप.क्र. 398/17 धारा 323,376,458,506 बी IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना सउनि दिनेश बहिदार चौकी जूटमिल दर्ज द्वारा किया गया जिनके द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी कर चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया  है । माननीय न्यायालय में अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर आरोपी अनिल कुमार भारद्वाज को दोष सिद्ध पाते हुए धारा 376 में 07 वर्ष की सश्रम कारावास व 500 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है ।

ट्रक चालक ने किया 29.980 टन छड़ की अफरा-तफरी
Posted Date : 11-Apr-2019 12:12:16 pm

ट्रक चालक ने किया 29.980 टन छड़ की अफरा-तफरी

ट्रक चालक के विरूद्ध खयानत का अपराध दर्ज
रायगढ़। थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत स्थित श्री निर्मला नंद स्टील कास्टिंग प्रा0 लि0 पूंजीपथरा फैक्ट्ररी से दिनांक 07.04.19 को  न्यू श्री महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी तराईमाल की ट्रक क्रमांक CG 15 DF 4886 के माध्यम से 29.980 एम0टी0 टन छड, मेसर्स आशीष कुमार अग्रवाल, बुधा बगीचा राजपुर (छ0ग0)  के लिये ट्रक के चालक सुरेश कुमार द्वारा लोड कर फैक्ट्ररी से शाम करीबन 04.00 बजे ट्रक बगीचा राजपुर के लिए रवाना हुआ था ।  दुसरे दिन ड्राईवर से संपर्क नहीं होने पर फैक्ट्ररी के मैनेजर विष्णु शर्मा ने मेसर्स आशीष कुमार अग्रवाल से संपर्क किया वहां भी माल नहीं पहुंचा था । दिनांक 09.04.2019 तक ट्रक चालक छड लेकर गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचने व ड्रायवर का मोबाईल  बंद होने पर फैक्ट्ररी के मैनेजर विष्णु शर्मा पिता स्व0 सीताराम शर्मा  निवासी गौशालापारा रायगढ़ द्वारा आज दिनांक 10.04.19 को ट्रक ड्रायवर द्वारा 29.980 एम0टी0 टन माल (छड) कीमती 11,02,241 रूपये को गंतव्य स्थान पर न पहुंचा कर अफरा तफरी करने संबंधी आवेदन पत्र थाना पूंजीपथरा में दिया है । आवेदन पत्र से ट्रक के चालक के विरूद्ध अप.क्र 69/19 धारा 407 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।