छत्तीसगढ़

20 किलो वजनी आईईडी बरामद
Posted Date : 17-Apr-2019 1:57:36 pm

20 किलो वजनी आईईडी बरामद

जगदलपुर,17 अपै्रल । छत्तीसगढ़ की नारायणपुर जिला पुलिस ने बस्तर संभाग में चुनाव में व्यवधान पैदा करने एवं सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछायी गयी 20 किलो वजनी आईईडी बरामद की है।

नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि थाना बेनूर से पुलिस की संयुक्त टीम अरनपुर की ओर सघन गश्त सर्चिग के लिए रवाना की गयी थी। इसी दौरान कलेपाल गांव के निकट पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से बिछाया गया 20 किलो की एक आईईडी, डेटोनेटर एवं बिजली का वायर बरामद किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर उक्त टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के गश्तीदल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ही उक्त बम लगाया गया था।

 1260 कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस में शामिल
Posted Date : 17-Apr-2019 1:56:50 pm

1260 कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस में शामिल

० सबसे अधिक सदस्यता कराने जोगी ने किया था सम्मानित

बिलासपुर, 17 अप्रैल ।  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव निकट आते देख प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। साथ ही एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी तेज हो गया है । इसी के तहत प्रदेश में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के नेता महंत राजेश्वर भार्गव मंगलवार को मल्हार में एक राजनैतिक सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष 1260 कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। राजेश्वर भार्गव  जोगी कांग्रेस के लिए मस्तूरी क्षेत्र में सक्रिय थे।

 आप को बता दें कि ये वहीं नेता है जिन्होंने जोगी कांग्रेस के लिए सबसे अधिक 49273 सदस्य पार्टी के लिए बनाए थे।  हालांकि राजेश्वर भार्गव  के पार्टी छोडऩे का कारण नहीं पता चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि राजेश्वर भार्गव  ने अपनी उपेक्षा और पार्टी की नीतियों के कारण पार्टी छोड़ दी है।

इससे पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को  बिलासपुर जिले में  बड़े झटके लगे। बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक तखतपुर के जनता जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष कौशिक सहित मुंगेली के चंद्रभान बरामते सहित  कुछ बड़े नेताओं ने हाल ही में  अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से नाता तोड़ कर फिर कांग्रेस का दामन थामा है।

)वाहन फिटनेश चार्ज की बात पर विवाद ,मामला दर्ज
Posted Date : 17-Apr-2019 1:56:18 pm

)वाहन फिटनेश चार्ज की बात पर विवाद ,मामला दर्ज

रायपुर,17अप्रैल । आरटीओं एजेन्ट फिटनेश चार्ज के रुप में अतिरिक्त रुपये नहीं देने पर गाली-गलौज कर सिर पर पत्थर से मारकर घायल किये जाने की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार के फाफाडीह देवेंद्रनगर रायपुर निवासी हरीश रहेजा 45 वर्ष पिता स्व.भागचंद रहेजा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह आरटीओ कार्यालय रायपुर में एजेन्ट के रुप में काम करता है। व 7 ट्रक का फिटनेश कराने के लिये रायपुर आरटीओ कार्यालय में आवेदन जमा कर सभी गाड़ी का फिटनेश फीस जमा कर दिया था। जब फिटनेश का कागजात मांगने कार्यालय गया तो उसे फिटनेश चार्ज एक ट्रक के पीछे अतिरिक्त 1 हजार रुपये की मांगा गया जिसे व देने से मना कर दिया। इसी बात पर नई बस्ती राजातालाब सिविल लाईन रायपुर निवासी सुरेंद्र कुमार तिर्की 45 वर्ष पिता अर्जून तिर्की व रमेश कुमार ध्रुर्व ने गाली-गलौज करते हुये सिर पर पत्थर  से मारकर घायल कर दिया। वहीं सुरेंद्र कुमार तिर्की उर्फ  मोसा पिता अर्जून तिर्की उम्र 45 साल निवासी नई बस्ती राजातालाब सिविल लाईन रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि फिटनेश चार्ज की बात पर विवाद कर हरीश रहेजा पिता स्व.भागचंद रहेजा  ने गाली-गलौज कर मारपीट किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो पक्षों के  खिलाफ  अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।

संजय

चरने गई दो बकरियों को कार में भरकर चोरी ,मामला दर्ज
Posted Date : 17-Apr-2019 1:54:49 pm

चरने गई दो बकरियों को कार में भरकर चोरी ,मामला दर्ज

रायपुर,17अप्रैल । घर के बाहर चरने गई दो बकरियों को गाड़ी में भरकर कार सवार चोरी कर भाग गये। घटना की रिपोर्टे गंज थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारपारा फाफाडीह रायपुर निवासी अब्दुल नईम 33 वर्ष पिता स्व.अब्दुल कयूम ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 9 अप्रैल 2019 को फाफाडीह साई सुतार धर्मशाला के पास 2 बकरियों को चरते समय कार सवा दो लोगों ने अपनी कार क्रमांक सीजी 10-एफ ए/6080 में भरकर फरार हो गये। कार का बहुत दूर तक पीछा किया लेकिन कार सवार फरार हो गये। प्रार्थी ने घटना की रिपोर्ट मंगलवार को थाने में दर्ज करायी है। पुलिस ने बकरी चोरी करने के जुर्म में कार सवार दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

 तीसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर लोकसभा सीटों के लिए मतदान कल
Posted Date : 17-Apr-2019 1:53:53 pm

तीसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर लोकसभा सीटों के लिए मतदान कल

रायपुर, 17 अप्रैल ।  लोकसभा निर्वाचन -2019 के दूसरे चरण में प्रदेश के राजनांदगांव, महासमुंद तथा कांकेर लोकसभा सीट के लिए मतदान गुरूवार 18 अप्रैल होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है। तीसरे चरण के सभी मतदान दलों द्वारा रवाना कर दिया गया है। इनमें कुछ अतिसंवदेनशील मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को हेलीकाप्टर से रवाना किया गया है।

ज्ञात हो कि तीसरे चरण में नाम वापसी के बाद कुल 36 प्रत्याशी निर्वाचन के लिए शेष बचे हैं। तीनों लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार शाम को शोरगुल वाला प्रचार थम गया, वहीं प्रत्याशी अब घर-घर जाकर तथा व्यक्तिगत संपर्क कर अपना प्रचार कर रहे है।

तीनों सीटों के लिए कुल 49 लाख  07 हजार 489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे:

दूसरे चरण में 36 प्रत्याशियों में राजनांदगांव में 14, महासमुंद में 13 तथा कांकेर में 09 प्रत्याशी मैदान में है। इन तीनों सीटों के लिए कुल 49 लाख  07 हजार 489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में  24 लाख  69 हजार 110 महिलाएं, 24 लाख 38 हजार 320 पुरुष तथा 59 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए तीन लोकसभा क्षेत्रों में छह हजार 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।  निर्वाचन के दौरान मीडिया के गलत उपयोग को रोकने भारत निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। आयोग ने कहा है कि मतदान दिवस तथा उसके पहले दिन कोई भी प्रत्याशी, राजनीतिक दल अथवा अन्य कोई संगठन राजनीतिक विज्ञापन प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित करने के पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति से पूर्व प्रमाणन सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने जिला तथा राज्य मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश पहले ही दे दिए है। वहीं मतदान के दौरान तीनों लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा।

 शहर के चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की अनदेखी
Posted Date : 17-Apr-2019 1:53:00 pm

शहर के चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की अनदेखी

महासमुंद़, 17 अप्रैल ।  शहर के चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की अनदेखी की जा रही है। शहरवासी चौक पर ही कचरा डाल रहे हैं या प्रतिमाओं के सामने ही बाबाओं ने अपना ठिकाना बना लिया है। पालिका महापुरुषों की जयंती के दिन ही साफ-सफाई कर औपचारिकता पूरी कर लेती है। कई बार शहर के जागरूक युवा चौक-चौराहों की साफ-सफाई करते हुए नजर आते हैं।

मेन रोड पर दो मुख्य चौक आते हैं। मोती बाल उद्यान के सामने नेहरू चौक और अंबेडकर चौक पर प्रतिमाएं लगी हुई हंै। प्रतिमाओं की साफ-सफाई और परिसर की साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। सराफा दुकानों के बीच स्थित गांधी चौक के पीछे में व्यापारी कचरा फेंक देते हैं। आलम यह है कि महापुरुषों की जयंती के पहले विभिन्न दलों के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता ही प्रतिमाओं की सफाई करते देखे जाते हैं। गौरतलब है कि महासमुंद नगर पालिका 2019 में स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में 39 वें और भारत के पूर्वी जोन में 47 वें स्थान पर थी। स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है, उसके बाद भी शहर के मुख्य स्थलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने के बाद भी कचरा बाहर बिखरा रहता है। पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि चौक-चौराहों पर कब्जा हो रहा है। गांधी चौक के पास ही व्यापारियों ने एक स्टॉल लंबे समय से बनाया हुआ है। इसकी वजह से कई बार गांधी चौक नजर ही नहीं आता है। वहीं नेहरू चौक पर वर्तमान में प्याउ बनाया गया है। वहीं कई दुकानदार सामने दुकान लगाकर सामान बेचने लगते हैं। सडक़ चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के तहत कुछ चौक-चौराहे और मंदिर भी स्थानांतरित होंगे। वहीं चौक-चौराहों का भी सांैदर्यीकरण होना है। वर्तमान में चौड़ीकरण का कार्य खरोरा व सर्किट हाउस के पास चल रहा है। शहर के बीच अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। आगामी दिनों में सडक़ चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य जोर पकड़ेगा।