छत्तीसगढ़

सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें अधिकारी-कर्मचारी : सुब्रत साहू
Posted Date : 20-Apr-2019 2:15:08 pm

सजग होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें अधिकारी-कर्मचारी : सुब्रत साहू

0 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी साहू ने की सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

रायपुर, 20 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज सरगुजा(अम्बिकापुर) जिले के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर सरगुजा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत में आगामी 23 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की। ज्ञात हो कि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले शामिल हंै।

साहू ने बैठक में कहा कि लोकसभा निर्वाचन को सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सजग होकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें। साहू ने सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के इन तीनों जिलों की तैयारियों का विस्तार से जानकारी ली। सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साहू ने पोस्टल बैलेट एवं इलेक्ट्रॉनिक बैलेट के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और शासकीय कर्मियों के द्वारा प्राप्त आवेदनों की संख्या, जारी किये गये पोस्टल बैलेट की संख्या तथा रद्द किये गये आवेदनों के बाद कुल जारी किये गये बैलेट पत्र की संख्या में एकरूपता लाने के निर्देश दिये।

साहू ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए विकसित किए गये सी-टॉप्स एप्लीकेशन को सभी सेक्टर आधिकारियों के मोबाईल में डाउनलोड करायें। इसके उपयोग के बारे में सभी जानकारियां सेक्टर अधिकारियों को यह सुनिश्चित करायें। उन्होंने सी-विजिल एप्प के माध्यम से प्राप्त ऑनलाईन शिकायतों को गंभीरता से लेने और निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श मतदान केन्द्रों को आकर्षक रंगाई पुताई कराने के साथ ही शेड, कुर्सी, शीतल पेयजल आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साहू ने कहा कि मतदान के दिन कण्ट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रखें।  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कण्ट्रोल रूम पूरी मतदान प्रक्रिया का मॉनिटरिंग करें। साहू ने कलेक्टर परिसर में स्वीप योजना समिति द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगाए गए छायाचित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने कहा कि मतदान के दिन एवं मतदान के एक दिन पूर्व मीडिया में प्रकाशित किये जाने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का अधिप्रमाणन कराना अनिवार्य है। सुरक्षा नोडल अधिकारी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अजय यादव ने कहा कि मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व के समयावधि के दौरान मीडिया रैली तथा सभाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार पूर्णत: बंद रहेंगे।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर बिश्नोई, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू.एस. अग्रवाल, सरगुजा जिले के कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, सूरजपुर जिले के कलेक्टर दीपक सोनी, बलरामपुर जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोसिमा, सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, जिला पंचायत बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।     

नाड़ी परीक्षण शिविर में आंध्र और ओडि़श के मरीजों ने लिया हिस्सा
Posted Date : 19-Apr-2019 2:30:47 pm

नाड़ी परीक्षण शिविर में आंध्र और ओडि़श के मरीजों ने लिया हिस्सा

जगदलपुर, 19 अप्रैल । श्री श्री आयुर्वेद एवं आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नाड़ी परीक्षा शिविर स्थानीय दाऊ मिल में लगाया। 6 घंटे से ज्यादा समय तक चले इसे शिविर में 200 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। इलाज में होने वाले फायदे को देखते हुए स्थानीय लोगों के साथ ही आंध्रप्रदेश और ओडिशा के लोग सुबह से ही दाऊ मिल में पहुंचने लगे थे।

सावित्री दास से बताया कि वे काफी लंबे समय से जोड़ों के दर्द से परेशान थी किसी भी इलाज का कोई असर नहीं हो रहा था। पिछले 6 माह से नाड़ी परीक्षण करवा रही हूं और आयुर्वेदिक दवाइयां ले रही हूं जिससे मुझे अप्रत्याशित लाभ मिला है। आन्ध्र प्रदेश के पी. श्रीधर ने बताया कि उन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह की शिकायत दस साल से है इसकी वजह से अनेक बीमारियों से पीडि़त हैं। चार माह से नाड़ी परीक्षण में आ रहा हूं तब से ब्लडप्रेशर और मधुमेह नियंत्रण में है। कोंडागांव से आए सोमदास बघेल ने बताया कि पाचन तंत्र रोग से जूझ रहा था नाड़ी परीक्षण शिविर में आने के बाद मुझे लाभ हुआ है।

मरीजों का इलाज कर रहे वैद्य प्रदीप कुमार ने बताया कि पर्यावरण, भोजन असंतुलन, मिलावटी एवं आधुनिक जीवनशैली में लोग न चाहते हुये भी कई बीमारियों के चपेट में आते जा रहे हैं। नाड़ी परीक्षा के द्वारा वर्तमान और भविष्य में हो सकने वाली बीमारियों को जाना जाता है। आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से रोग को जड़ से मिटाने पर जोर देने के साथ ही आहार और दिनचर्या पर परामर्श दिया जाता है। उन्होंने बताया आयुर्वेद ही एक ऐसा माध्यम है जो बिना किसी दुष्प्रभाव के रोग को जड़ से मिटाने की क्षमता रखता है बस जरूरत है तो थोड़े धैर्य और संयम की जो अब मरीज रख रहे हैं।

डीजल ऑटो बंद होने से चालकों के समक्ष रोजी रोटी का खतरा उत्पन्न : तिवारी
Posted Date : 19-Apr-2019 2:30:18 pm

डीजल ऑटो बंद होने से चालकों के समक्ष रोजी रोटी का खतरा उत्पन्न : तिवारी

0-15 साल से अधिक चले ऑटो होंगे बंद

रायपुर, 19 अप्रैल ।  छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदूषण की शिकायत मिलने पर 15 साल से अधिक चले डीजल ऑटो बंद होने से ऑटो चालकों के समक्ष रोटी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कुछ दैनिक समाचार पत्रों में छपी खबर का हवाला देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश ऑटो संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद तिवारी ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदूषण फैलने के लिए डीजल ऑटो जवाबदार नहीं है। फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुंआ शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ ऑटो यूनियन के संरक्षक एवं महापौर प्रमोद दुबे से चर्चा करने पर उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।

पत्रकारवार्ता में सुरेश तिवारी, राजेश स्वामी, लालाराम चौहान, बच्चा भाई, यूसुफ खान एवं राजकुमार ने बताया कि महापौर द्वारा प्रमुख सचिव से चर्चा करने पर उन्होंने इस प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं करने की बात कही है। साथ ही अब तक ऑटो यूनियन के चालकों को भी परिवहन विभाग द्वारा लिखित में कोई आदेश नहीं मिला है।

 शादी और मतदान साथ-साथ, वैवाहिक रस्मों के बीच मतदान करने पहुंचे अनेक दुल्हा-दुल्हन
Posted Date : 19-Apr-2019 2:28:53 pm

शादी और मतदान साथ-साथ, वैवाहिक रस्मों के बीच मतदान करने पहुंचे अनेक दुल्हा-दुल्हन

रायपुर, 19 अप्रैल । छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में वैवाहिक रस्मों के बीच अनेक दूल्हे-दुल्हनों ने भी मतदान किया। अपने वोट का महत्व समझते हुए तमाम व्यस्तताओं के बीच वे मतदान केन्द्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। लोकतंत्र पर भरोसा जताने के साथ ही आज विवाह बंधन में बंधे इन मतदाताओं ने अपनी जागरूकता का भी परिचय दिया। अपने विवाह के दिन मतदान कर इन्होंने लोकसभा निर्वाचन-2019 की स्मृतियो को भी चिरस्मरणीय बना लिया। आने वाले वर्षों में जब भी वे अपनी शादी की सालगिरह मनाएंगे, तो इस निर्वाचन की यादें भी साथ होंगी।

उच्च न्यायालय ने आईपीएस गुप्ता और एम रेखा नायर को जांच में सहयोग का दिया निर्देश
Posted Date : 19-Apr-2019 2:28:17 pm

उच्च न्यायालय ने आईपीएस गुप्ता और एम रेखा नायर को जांच में सहयोग का दिया निर्देश

रायपुर, 19 अप्रैल । निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता तथा सूबेदार एम रेखा मोलजी नायर द्वारा उनके विरुद्ध थाना ईओडब्ल्यू /एसीबी रायपुर में पंजीबद्ध अपराध के विरुद्ध राहत के लिए उच्च न्यायालय में प्रस्तुत वाद मे 18 अप्रैल को सुनवाई उपरांत न्यायाधीश आरसी सिंह समंत द्वारा गुप्ता एवं नायर दोनों को निर्देशित किया गया है कि वे ब्यूरो में लंबित अपराध की विवेचना में सहयोग करें।

उच्च निर्देश के पालन में अप.क्र. 6/2019 एवं 7/2019 धारा 166, 166ए (बी) 167, 168, 193, 196, 201, 466, 467, 471, 120 बी भादवि एवं धारा 25, 26 सहपठित धारा 5(2) भारतीय टेलीग्राफ एक्ट के प्रकरण के आरोपी मुकेश गुप्ता को दिनांक 23 अप्रेल को ब्यूरो मुख्यालय में उपस्थित होने एवं अप.क्र.8/2019 धारा 13(1) बी सहपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के आरोपी रेखा नायर को 22 अप्रैल को ब्यूरो कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

००००

 बस्तर के साथ तीन लोकसभा सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई : डॉ. रमन सिंह
Posted Date : 19-Apr-2019 2:27:44 pm

बस्तर के साथ तीन लोकसभा सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई : डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 19 अप्रैल ।  भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोकसभा के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर हुए मतदान को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने के लिए जनता की सहमति का प्रतीक बताते हुए कहा है कि बस्तर के मतदान में भाजपा ने बढ़त बनाई और आज कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा चुनाव के मतदान का रुझान यह स्पष्ट कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा निर्णायक बढ़त बना चुकी है और देश में भी पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण में भी जनता ने देश के विकास और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अपना पुराना रिकॉर्ड कायम रखते हुए भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव जैसी सफलता दिलाएगी।

डॉ. रमन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झूठ के सहारे सत्ता में आई लेकिन 3 माह में ही यह साफ हो गया है कि कांग्रेस की सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफ ी किया और सत्ता में आते ही जनता के हितों के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया। जबकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूपीए शासन काल में छत्तीसगढ़ की घनघोर उपेक्षा के घाव को भरने की भरपूर कोशिश की। मोदी जी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को इतना सहयोग मिला, जितना कांग्रेस के शासनकाल में आजादी के बाद से 2014 के बीच कभी नहीं मिला। जब 2014 में मोदी जी ने देश की कमान संभाली तब राज्य की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास के गढ़ में तब्दील किया। आज छत्तीसगढ़ में जो विकास दिखाई पड़ता है हर घर में उजाला है, माताओं बहनों को निस्तार के लिए खुले में नहीं जाना पड़ता और ना ही चूल्हे के धुएं का सामना करना पड़ता तो यह मोदी जी की ही देन है। डॉ. सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी  ने दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना छत्तीसगढ़ से ही लांच की लेकिन जनता ने यह देख लिया है कि कांग्रेस ने सरकार में आते ही लोगों की जान से खेलने की राजनीति अपनाई और स्मार्ट कार्ड से लेकर आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं पर ग्रहण लगा दिया।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेसी वादाखिलाफी से परेशान होकर अवसर की तलाश में है और लोकसभा चुनाव में जनता को यह अवसर मिल गया है कि वह झूठे वादे करके वोट लूटने वाली कांग्रेस को सबक सिखाएं। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को माफ ना करने का मन बना चुकी है और इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता भी खोल ले तो यह उसके लिए बहुत बड़ी बात होगी।