छत्तीसगढ़

रेल परिवहन बाधित होने से एनएमडीसी को रोजाना करोड़ों का नुकसान
Posted Date : 20-Apr-2019 2:20:33 pm

रेल परिवहन बाधित होने से एनएमडीसी को रोजाना करोड़ों का नुकसान

जगदलपुर, 20 अप्रैल(आरएनएस)। किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाईन में चल रहे नॉन इंटरलाकिंग कार्य से जगदलपुर रेल सेक्शन में मेगा ब्लॉक से रेलवे का परिचालन ठप पड़ चुका है। इससे एनएमडीसी को लौह अयस्क के परिवहन के प्रभावित होने से रोजाना करोड़ों रूपए का  नुकसान उठाना पड़ रहा है। आगामी तीन चार दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है। कोटपाड़, कुसुमी और आंबागांव स्टेशनों में 15 अप्रैल से लगातार दिन में छह से आठ घंटे का मेगा ब्लाक लेकर रेलवे द्वारा नॉन इंटरलाकिंग वर्क को देखते हुए दिन में इस सेक्शन में मालगाडिय़ां नहीं चल रही हैं।

विदित हो कि यही वह समय है जब रेलवे द्वारा लौह अयस्क ढुलाई का सबसे अधिक काम किया जाता है। इससे रेलवे और एनएमडीसी को अच्छी कमाई होती है। बैलाडीला से विशाखापट्टनम तक एक रैक लौह अयस्क ढुलाई के बदले रेलवे को सत्तर से नब्बे लाख रूपये तक मिलते हैं। वित्तीय वर्ष के पहले दो माह अप्रैल और मई में सामान्य रूप से रोजाना 24 घंटे में 15 से 17 रैक अयस्क की ढुलाई होती है। मेगा ब्लाक के कारण पिछले चार दिनों में छह से सात रैक ही ढुलाई हो पा रही है। इसके कारण हर दिन सात से आठ करोड़ रुपये का नुकसान रेलवे को हो रहा है।

 विद्युत कर्मियों की बड़ी लापरवाही: केनाल रोड पर 3 दिन से स्ट्रीट लाइट दिन-रात चालू
Posted Date : 20-Apr-2019 2:19:03 pm

विद्युत कर्मियों की बड़ी लापरवाही: केनाल रोड पर 3 दिन से स्ट्रीट लाइट दिन-रात चालू

0-फोटो संलग्न

रायपुर, 20 अप्रैल (आरएनएस)। भीषण गर्मी के दिनों में राजधानी में विद्युत कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के केनाल रोड   पर ओवरब्रिज के थोड़े आगे महावीरनगर व अमलीडीह जाने वाले चौक के पास पिछले तीन दिन से स्ट्रीट लाईटें दिन-रात जल रही है। विद्युत कर्मियों के पास स्ट्रीट लाईटों को बंद करने की भी फुर्सत नहीं है।

गर्मी के दिनों में एक ओर जहां बिजली की खपत दो से चार गुना तक बढ़ जाती है, वहीं दूसरी ओर विद्युत कर्मियों की ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है, जिससे बिजली की फिजूल बर्बादी हो रही है। केनाल रोड पर ओवरब्रिज के थोड़े आगे सडक़ पर स्ट्रीट लाईटें पिछले तीन दिन से दिन-रात जल रही है। स्ट्रीट लाईट के साथ चौक पर लगा सिग्नल में लगी लाईट भी जल रही है। हालांकि यह सिग्नल अभी बंद है लेकिन सिग्नल की पीली लाईट दिन-रात जल रही है।

गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई विशेष आराधना
Posted Date : 20-Apr-2019 2:18:16 pm

गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई विशेष आराधना

महासमुंद, 20 अप्रैल (आरएनएस)।  गुड फ्राइडे पर शहर के गिरजाघरों में मसीह समाज के लोगों ने विशेष आराधना की। इस दौरान प्रभु यीशु के 7 वचनों का पाठ भी किया। इमलीभाठा स्थित सेंट पीटर्स चर्च में दोपहर 12 बजे से रेव्हरेंट मनीष आर मसीह ने विशेष आराधना कराई। मसीह समाज के लोग इस दिन को शोक की तरह मनाते हैं। क्यों कि यही वो दिन था जिस दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम शारीरक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था। जिससे इस दिन समाज के लोग प्रभु यीशु को याद करते हैं। इस दौरान दिव्येश वाणी, संध्या सोना, अविनाश कुमार लाल, अभिषेक सालोमन, आलोक लुका, जार्ज स्टीफन बार्लो, विजय कुमार लाल, नीषा मसीह, खुशबू राम, अमित राम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। समाज के लोगों ने बताया कि शनिवार को शांति दिवस है। इस दौरान कोई आयोजन नहीं होगा। रविवार को ईस्टर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ईस्टर के लिए समाज के लोगों ने विशेष तैयारी कर रखी है।

चिकित्सकों ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प
Posted Date : 20-Apr-2019 2:17:48 pm

चिकित्सकों ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प

कोरबा, 20 अप्रैल (आरएनएस)। कोरबा में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे शबाब पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद भाजपाई रिचार्ज होकर प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ट की बैठक इंडियन कॉफी हाउस में हुई। बैठक में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के पक्ष में प्रचार-प्रसार की रणनीति तैयार की गई। उपस्थित चिकित्सकों ने तय किया कि देश में विकास लाने के लिए एक बार फिर मोदी सरकार लाना है। ऐसा नहीं होने पर देश दुबारा विकास की पटरी से उतर जायेगा। देश का विकास केवल व केवल मोदी ही कर सकते हैं। भाजपा चिकित्सका प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव व अन्य चुनावों में काफी अंतर होता है, काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण प्रत्याशी एक-एक घर दौरा नहीं कर सकता ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे एक-एक घर सघन प्रचार कर पार्टी को जीत दिलायें। भाजपा और कांग्रेस के सांसद में क्या अंतर है? क्षेत्र की जनता भलीभांति जानती है। बैठक के दौरान प्रकोष्ठ के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करने पर चर्चा कर कोरबा से ज्योतिनंद दुबे को संसद में भेज कर नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में डॉ. जेपी चंद्रा, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. राजेश राठौड़, डॉ. विजय राठौर, डॉ. लक्ष्मी पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

 रेसर बाईकर्स की स्पीड पर पुलिस का नियंत्रण नहीं, दुर्घटनाओं में हो रहा इजाफा
Posted Date : 20-Apr-2019 2:16:29 pm

रेसर बाईकर्स की स्पीड पर पुलिस का नियंत्रण नहीं, दुर्घटनाओं में हो रहा इजाफा

रायपुर, 20 अप्रैल (आरएनएस)। आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा रेसर बाईकर्स की स्पीड पर नियंत्रण नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। शहर की पाश कालोनियों में देर रात तक बाईकर्स द्वारा खुलेआम सडक़ों पर बाइक दौड़ाने से लोगों के अनुसार उनकी नींद में जहां व्यवधान पड़ता है। वहीं शाम को भीड़ भरी सडक़ों पर चौक-चौराहों पर हो रही स्टंट बाजी पर पुलिस का नियंत्रण नहीं होने के कारण अमीरों की औलादें सरेआम सडक़ों पर लोगों का जीवन खतरे में डाल रही है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. स्वाति साहू के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान भी बाईकर्स के खिलाफ कहीं पर भी सख्ती नहीं दिख रही है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मतदाताओं की दुर्घटना से होने वाली हानि को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को बाईकर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश तत्काल जारी करने की मांग की है।

कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा : बतायी मतदान की बरीकियां
Posted Date : 20-Apr-2019 2:15:53 pm

कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा : बतायी मतदान की बरीकियां

0 पीठासीन और मतदान अधिकारियों के तृतीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

रायपुर, 20 अप्रैल (आरएनएस)। लोकसभा निर्वाचन के लिए रायपुर जिले के विधानसभावार गठित मतदान दलों के तृतीय चरण का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने प्रशिक्षण केन्द्रों में पहुंचकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया वहीं अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी बारीकियों से अवगत कराया।

मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने मतदान अधिकारियों को सुचारू निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया और उनकी शंकाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण में मतदान दलों को बनावटी मतदान (मॉक पोल) और मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को तैयार करने के पहले सीआरसी की प्रक्रिया के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने की जानकारी दी गई। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मशीन के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट को जोडऩे की जानकारी का अच्छा अभ्यास करने के लिए कहा। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों से उनके स्वयं के मतदान करने के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) लेने की जानकारी ली। इस प्रशिक्षण में अधिकारी-कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट के संचालन, सी-टॉप्स एप सहित मतदान संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 19 एवं 20 अप्रैल को दो-दो पालियों में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में जिले के 9005 अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारिकियों के संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 19 अप्रैल के प्रथम पाली में धरसींवा एवं आरंग विधानसभा में ड्यूटी लगे तथा द्वितीय पाली में रायपुर ग्रामीण एवं रायपुर उत्तर में ड्यूटी लगे कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया गया । इसी प्रकार 20 अप्रैल के प्रथम पाली में रायपुर पश्चिम एवं अभनपुर तथा द्वितीय पाली में रायपुर दक्षिण एवं बलौदाबाजार विधानसभा में ड्यूटी लगे अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रात: 10:30 बजे से 1:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है। यह प्रशिक्षण 04 संस्थानों राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), मायाराम सुरजन हायर सेकेण्डरी स्कूल, सालेम इंग्लिश स्कूल तथा महिला पॉलीटेक्नीक कॉलेज में आयोजित किया गया है।