छत्तीसगढ़

चेक बाऊंस प्रकरणों के लिए आयोजित लोक अदालत में 118 प्रकरणों का हुआ निपटारा
Posted Date : 21-Apr-2019 2:00:06 pm

चेक बाऊंस प्रकरणों के लिए आयोजित लोक अदालत में 118 प्रकरणों का हुआ निपटारा

जगदलपुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)। न्यायालयों में लंबित चेक बाउंस प्रकरणों के आपसी सुलह से निराकरण के लिए जिला व सत्र न्यायालय में वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें पक्षकारों के बीच आपसी राजीनामे से 118 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में एक करोड़ 73 लाख 25 हजार की राशि समाहित थी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि न्यायालयों में लंबित चेक बाउंस के प्रकरणों का पक्षकारों के मध्य आपसी राजीनामे से निराकरण के लिए पूरे प्रदेश में लोक अदालतों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालतों में इन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला न्यायालय में चार खंडपीठ गठित किए गए। इन खंडपीठों में धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के अन्तर्गत चेक बाउंस के 868 प्रकरण चिन्हित किए गए थे, जिसमें 118 प्रकरणों का मौके पर पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह से निराकरण किया गया। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से ऐसे प्रकरणों का पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह से निराकरण किया जा सकता है। लोक अदालत में 118 प्रकरणों का निराकरण हो जाने से दोनों पक्षों को समय और धन की बचत हुई है।

शहर के मासूम का सरेराह अपहरण, मचा हडक़ंप
Posted Date : 21-Apr-2019 1:59:19 pm

शहर के मासूम का सरेराह अपहरण, मचा हडक़ंप

0 अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी

बिलासपुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)।  शनिवार देर शाम घर के सामने खेल रहे बर्तन व्यावसायी के बेटे का सरेराह अपहरण हो गया। कार सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस अफसरों की नींद उड़ गई। वहीं मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। पुलिस शहर के साथ ही आउटर में नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली क्षेत्र के करबला स्थित भाजपा कार्यालय के सामने बर्तन व्यावसायी विवेक सराफ  का मकान है। डीपी कॉलेज के सामने उनका महेश मेटल के नाम से दुकान है। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एश्वर्या (13) बड़ी है और विराट (6) छोटा है। विराट ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा का छात्र है। रोज की तरह वह शनिवार की देर शाम अपने घर के सामने गली में बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी समय बिना नंबर की वेगनआर कार आई। उसमें दो युवक सवार थे। कार को गली के आगे खड़ा किया, इस बीच एक युवक बाहर निकला। फिर बच्चे के पास जाकर उससे पूछताछ करने लगा। बातचीत में उलझाकर युवक ने बच्चे को उठा लिया और कार में बैठा लिया। दूसरा युवक कार को स्टार्ट कर तेजी से भागने लगा।

जिसके बाद मोहल्ले के बच्चों ने विराट को उठाकर ले जाने की जानकारी परिजन को दी। अपहरण की खबर से मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद शहर व बाहरी इलाकों में नाकेबंदी कराने के निर्देश दिए।

देर रात तक पुलिस इस मामले की जांच में जुटी रही। लेकिन, अपहरणकर्ताओं व बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
Posted Date : 21-Apr-2019 1:58:19 pm

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान

० मतदान केंद्रों पर मॉकपोल सुबह छ: बजे होगा

कोरबा 21 अपै्रल (आरएनएस)। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 23 अप्रेल को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान का नियत समय शाम पांच बजे तक रहेगा। इसके पहले मतदान केंद्रों पर विभिन्न राजनैतिक दलों के पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारी द्वारा ईवीएम मशीनों में मॉकपोल किया जायेगा। प्रेक्षक श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज राजनैतिक दलों की बैठक में प्रतिनिधियों को दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि सुबह छ: बजे मॉकपोल के लिए सभी राजनैतिक दलों के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों पर अनिवार्यत: पहुंचना होगा। पीठासीन अधिकारी विशेष परिस्थितियों में पोलिंग एजेंटों का मॅाकपोल के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट इंतजार करेंगे। इसके बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा माकपोल की कार्यवाही पूरी की जायेगी।

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मॅाकपोल में ईवीएम मशीनों में 50 वोट डाले जायेंगे। पोलिंग एजेंटों को इन 50 वोटो में से निर्वाचन लडऩे वाले सभी प्रत्याशियों को कम से कम एक-एक वोट डालना होगा। कम से कम एक वोट नोटा को भी डालना होगा ताकि ईवीएम की बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ वीवीपैट मशीन के ठीक तरीके से काम करने की पुष्टि हो सके। श्रीमती कौशल ने बताया कि मॉकपोल के बाद ईवीएम मशीनों को सीआरसी (क्लोज, रिजल्ट, क्लियर ) करना होगा। वीवीपैट मशीनों में गिरी पर्चियों को निकालकर काले लिफाफे में सील करके निर्धारित बक्से में रखा जायेगा। श्रीमती कौशल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे अपने पोलिंग एजेंटों को मॉक पोल के बाद सीआरसी करने और वीवीपैट की पर्चियों को निकालकर सील कर निर्धारित बक्से में रखने के लिए पीठासीन अधिकारियों को अवश्य याद दिलायें। कलेक्टर ने इस बात की हिदायत भी दी कि सभी पोलिंग एजेंट मशीनों को सील करते समय सभी जरूरी पेपर सीलों और दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर अवश्य करें। बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि मतदान का निर्धारित समय सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगा। पांच बजने पर मतदान केंद्र के बाहर मतदान करने आये मतदाताओं की लाईन में सबसे आखिरी में खड़े मतदाता से शुरू करके पीठासीन अधिकारी द्वारा पर्ची बांटी जायेंगी और इन्ही पर्चियों के आधार पर पांच बजे के बाद भी मतदाता वोट डाल

पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली के मारे जाने की खबर, हथियार भी बरामद
Posted Date : 21-Apr-2019 1:57:32 pm

पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली के मारे जाने की खबर, हथियार भी बरामद

बीजापुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर  जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है, इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल किया है वही मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किया जाने की खबर है ।

जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के कंवरगट्टा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स और बीजापुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था, इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है वही हथियार भी बरामद करने में सफलता हासिल किया है । घटना की बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने पुष्टि की है ।

लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार का शोर
Posted Date : 21-Apr-2019 1:56:54 pm

लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए आज थमेगा प्रचार का शोर

प्रदेश के सात लोकसभा क्षेत्र के लिए 23 अप्रैल को होगा मतदान

 मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से जनमत सर्वेक्षण तथा एक्जिट पोल पर रहेगी रोक

रायपुर,  20 अप्रैल (आरएनएस)। लोकसभा निर्वाचन के तीसरे और प्रदेश में अंतिम चरण में सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रचार का काम आज रविवार 21 अप्रैल को शाम पाँच बजे समाप्त हो जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने बताया कि तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा। साथ लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 123 अभ्यर्थी निर्वाचन में हिस्सा ले रहें हैं । प्रचार का शोर थमने के बाद अभ्यर्थी अथवा राजनीतिक दल रैली, जुलूस, सभा अथवा सार्वजनिक आयोजन कर प्रचार नहीं कर सकेंगे, किन्तु अभ्यर्थी घर-घर जाकर तथा व्यक्तिगत संपर्क कर अपना प्रचार कर सकेंगे।

साहू ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण में 123 अभ्यर्थियों (रायपुर और बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21, कोरबा में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 तथा सरगुजा में 10 अभ्यर्थी) के निर्वाचन के लिए एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816  मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन के दो चरणों में 4 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 11 तथा 18 अप्रैल को मतदान हो चुका है।

सीईओ श्री साहू ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। लोकसभा निर्वाचन के दौरान तृतीय चरण में सबसे अधिक बिलासपुर और रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 अभ्यर्थी वहीं सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 10 अभ्यर्थी हैं। उन्होने बताया कि कुल मतदाताओं में 64 लाख 16 हजार 252 पुरूष, 62 लाख 96 हजार 992 महिला तथा 572 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं ।

निर्वाचन के दौरान मीडिया के गलत उपयोग को रोकने भारत निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। आयोग ने कहा है कि मतदान दिवस तथा उसके पहले दिन कोई भी प्रत्याशी, राजनीतिक दल अथवा अन्य कोई संगठन राजनीतिक विज्ञापन प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित करने के पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति से पूर्व प्रमाणन सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने जिला तथा राज्य मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के परिपत्र के अनुसार प्रदेश में तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए 23 अप्रैल तथा उसके एक दिवस पहले 22 अप्रैल 2019 को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापन जारी करने से पहले मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापन का पूर्व प्रमाणन कराना आवश्यक है।

इसी प्रकार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के प्रावधानों के तहत लोकसभा निर्वाचन के लिए पहले चरण का मतदान शुरू होने के 48 घंटे पहले से लेकर लोकसभा तथा विधानसभा निर्वाचन वाले सभी राज्यों में मतदान की समाप्ति के आधा घंटा बाद तक तक मीडिया द्वारा एक्जिट पोल और इसके परिणाम का प्रकाशन-प्रसारण प्रतिबंधित किया गया है। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में एक्जिट पोल सर्वेक्षण नहीं कर सकेगा और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, चलचित्र, टेलीविजन या किसी अन्य माध्यम पर इसके परिणाम का प्रकाशन-प्रसारण नहीं कर सकेगा। इसके अतिरिक्त इस अवधि में किसी भी प्रकार के जनमत सर्वेक्षण की रिपोर्ट का प्रकाशन अथवा प्रसारण भी प्रतिबंधित होगा।

मतदान के लिए घर-घर पहुंच रही कलेक्टर की पाती
Posted Date : 21-Apr-2019 1:55:48 pm

मतदान के लिए घर-घर पहुंच रही कलेक्टर की पाती

रायपुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)।  रायपुर लोकसभा के लिए आगामी 23 अप्रैल को मत डाले जाएंगे। जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान के तहत लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. रायपुर जिलेवासियों को लोकतंत्र के इस महा त्यौहार में शामिल होने के लिए पाती भेजी है। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और साहयिकाएं ये पाती लेकर घर-घर जा रही है और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। पाती में कलेक्टर डॉ. बसवराजु  एस. ने लिखा है - प्रिय रायपुर वासियों, आप जानते है कि आगामी 23 अप्रैल मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर वोट बहुत जरूरी है। वोट देना आपका अधिकार व जिम्मेदारी दोनो है। मैं, आप से यह अपील करता हॅॅू कि आप सभी 23 अप्रैल को मतदान करने अवश्य जाएं और अपने घर के उन लोगों को जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है उनको भी साथ ले जाएं। आपका वोट आपकी आवाज है, बिना किसी भय और संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कलेक्टर की यह पाती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं घर-घर जाकर दे रही हैं वहीं साथ ही पीला चावल भी भेंटकर लोगों को 23 अप्रैल को मतदान के लिए आमंत्रित कर रही है।