छत्तीसगढ़

अमित जोगी ने किया आमरण अनशन का ऐलान: अचानक सक्रिय हुए जकांछ सुप्रिमो
Posted Date : 16-Jun-2024 8:34:25 pm

अमित जोगी ने किया आमरण अनशन का ऐलान: अचानक सक्रिय हुए जकांछ सुप्रिमो

रायपुर।  लंबे समय से राजनीति से दूर चल रहे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के पुत्र और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के अध्यक्ष अमित जोगी फिर सक्रिय हो गए हैं। अमित जोगी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट करके 1 जुलाई से अमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है। जोगी ने बलौदाबाजार के मुद्दे को लेकर यह घोषणा की है।
जकांछ प्रमुख अमित जोगी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि धर्मपुरा से लेकर अमर गुफा तक, विगत 6 सालों से भूपेश बघेल की कांग्रेस और बीजेपी सरकार ने सतनाम पंथ के अनुयायियों को अपनी वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण प्रताडि़त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
भूपेश बघेल की सरकार ने उनका आरक्षण- 16 से 13%- कम कर दिया,उनके धर्म स्थलों को ध्वस्त कर दिया और उनकी जगह- 30,000 आरक्षित पदों में-अन्य वर्गों को रोजग़ार दे दिया और इन सबके विरोध में लड़ाई लडऩे वाले समाज के युवाओं को जेल में डाल दिया।यही कारण है कि दिसंबर 2023 में सरकार को बदल दिया।

 

बेटे के बिन बताए चले जाने पर परेशान मां पहुंची साइबर सेल, सायबर सेल ने महिला के गुम बेटे को चंद मिनटों में ढूंढ निकाला
Posted Date : 15-Jun-2024 9:04:26 pm

बेटे के बिन बताए चले जाने पर परेशान मां पहुंची साइबर सेल, सायबर सेल ने महिला के गुम बेटे को चंद मिनटों में ढूंढ निकाला

  • गुम युवक का लोकेशन शेयर करते ही 10 मिनट के भीतर युवक तक पहुंची पुलिस

रायगढ़। कल शाम स्थानीय महिला साइबर सेल आकर साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय को बताई कि उसका बेटा सुबह से बिना बताए कहीं चला गया है, इतनी देर तक कभी बाहर नहीं रहता। महिला  को परेशान और  चिंतित देख डीएसपी अभिनव ने जल्द उनके को ढूंढ निकाले का आश्वासन दिये और एसपी दिव्यांग पटेल को संपूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पश्चात बिना वक्त गंवाये साइबर सेल ने गुम युवक का मोबाइल डिटेल पर उसका लोकेशन ट्रेस किया गया जो दुर्ग था। डीएसपी अभिनव ने साइबर सेल दुर्ग के प्रभारी को संपर्क कर गुम युवक की पतासाजी में सहयोग हेतु कहा गया, करीब 10 मिनट के भीतर ही साइबर सेल दुर्ग ने युवक को अपने कब्जे में लिये और साइबर सेल रायगढ़ के पुलिसकर्मियों से बात कराये। गुम युवक की मां वहां खड़ी यह सब देख रही थी, जिसके बाद वो चिंता मुक्त हो गई। आज महिला, गुम युवक और घर के सदस्यगण जिला पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करने मिठाई लेकर साइबर सेल आये। 
महिला बताई कि उनकर लड़का 12वीं के बाद आईआईटी की तैयारी कर रहा है, कुछ घरेलु बातों को लेकर डांट फटकार किए थे जिससे नाराज होकर सुबह से कहीं चला गया था, परिवार के सभी लोग काफी चिंतित थे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, डीएसपी साइबर सेल और उनके स्टाफ को तत्काल कार्यवाही पर साधुवाद दिया गया। साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने परिजनों को कहा गया कि बच्चों से मित्रता पूर्वक व्यवहार रखें एवं किसी प्रकार का भी अनावश्यक मानसिक दबाव ना बनाएं।

 

फर्जी जमीन रजिस्ट्री मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के अपराध में भेजा रिमांड पर, आरोपी गया जेल
Posted Date : 15-Jun-2024 9:04:04 pm

फर्जी जमीन रजिस्ट्री मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के अपराध में भेजा रिमांड पर, आरोपी गया जेल

रायगढ़। थाना धरमजयगढ़ अंतगर्त ग्राम रूवाफुल खसरा नंबर खसरा नंबर 69/1 एवं खसरा 76/4 की  भूमि की असल भू-स्वामी के स्थान पर अन्य महिला और गवाहों को खड़ी कर रजिस्ट्री करने के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा फरार आरोपी- संतराम अगरिया पिता स्व मांझीराम अगरिया उम्र 37 वर्ष, साकिन रूवाफूल थाना कापू को गिरफ्तार किया गया। 
जानकारी के मुताबिक 15 जून 2023 को थाना धरमजयगढ़ में निशांत कुमार ठाकूर (उम्र 43 वर्ष) निवासी ग्राम कुसालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उर्वशी गुप्ता पिता मुकेश गुप्ता निवासी कृष्ण कुंज सिविल लाईन रायपुर द्वारा अपनी भूमि संबंधित सभी प्रकार के भौतिक एवं न्यायालयीन के कार्यों के लिये इन्हें सामान्य अधिकार सौंपा है, जब ये उर्वशी गुप्ता की ग्राम रूवाफुल की जमीन के अभिलेख दुरूस्ती के लिए धरमजयगढ़ आये तो पता चला कि दिनांक 24.04.2023 को उर्वशी गुप्ता भू-स्वामी कि भूमि खसरा नंबर 69/1 रकबा 0.506 एवं खसरा 76/4 रकबा 0.344 हे.भूमि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उर्वशी गुप्ता के स्थान पर पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ में उपस्थित होकर फर्जी आधार कार्ड एवं ऋण पुस्तिका कुट रचित दस्तावेज तैयार कर विक्रय किया गया है। आवेदन पर थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात विक्रेता एवं अन्य  के विरूद्ध सुसंगत धारा 419,420,467,468,471,120बी आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दरम्यान पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ़ से जानकारी प्राप्त किया गया जिसमें पूर्व में गिरफ्तार आरोपी- रोहित महंत निवासी नीचेपारा धरमजयगढ़ के कथन पर आरोपी अमित तिर्की निवासी लक्ष्मीपुर थाना धरमजयगढ़ एवं आरोपिया संगीता नागवंशी निवासी ग्राम सेन्द्री बहार थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को हिरासत में लिया गया। आरोपी अमित तिर्की और संगीता नागवंशी ने रोहित  के कहने पर भू स्वामी उर्वशी गुप्ता के जगह संगीता नागवंशी को रजिस्टार कार्यालय में खड़ा होने हेतु 20 हजार रूपये मिलना और रजिस्ट्री गवाह बनने हेतु अमित तिर्की को 5 हजार रूपये मिलना बताया। मामले में शामिल आरोपी संतराम अगरिया फरार था। जिसे आज मुखबीर सूचना पर हिरासत में लिया गया। आरोपी संतराम ने अपने मेमोरण्डम पर बताया कि आरोपी रोहित दास महंत के साथ मिलकर जमीन को सुनील अग्रवाल को बिकी किया था। रोहित दास ने 1,12,500 रूपये दिया जो खाने पीने में खर्च कर देना एवं 7,000 रू को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है। फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में निरीक्षक कमला पुसाम नेताम एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

 

चौकी खरसिया पुलिस की शराब रेड कार्रवाई में 34 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 15-Jun-2024 9:03:41 pm

चौकी खरसिया पुलिस की शराब रेड कार्रवाई में 34 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़।  अवैध शराब पर अंकुश लगाने आज दिनांक 15/06/2024 को मुखबीर सूचना पर चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में ग्राम मौहापाली और हरिजन मोहल्ला खरसिया में चौकी खरसिया पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही किया गया। ग्राम मौहापाली में पुलिस टीम ने आरोपी सोनी कुमार जोल्हे पिता श्यामसुंदर जोल्हे उम्र 30 वर्ष साकिन मौहापाली चौकी खरसिया के कब्जे से अवैध शराब बिक्री के लिए रखे 26 लीटर महुआ शराब कीमत 2600 रुपए तथा हरिजन मोहल्ला खरसिया के बिजेंद्र सहिस पिता स्वर्गीय संतलाल सहिस उम्र 36 साल को घर के सामने अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया है। आरोपी के पास से 8 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। दोनों कार्यवाही में पुलिस ने 34 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹3,400 का जप्त कर आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय कुमार नाग, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, आरक्षक कीर्ती सिदार, महिला आरक्षक रंजीता चौहान शामिल थी।

 

हेलमेट के उपयोग को सभी मिलकर सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में दें बढ़ावा-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी
Posted Date : 15-Jun-2024 9:03:23 pm

हेलमेट के उपयोग को सभी मिलकर सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में दें बढ़ावा-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी

  • जिला पुलिस के हेलमेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए वित्त मंत्री ओ. पी.चौधरी
  • ट्रैफिक नियमों की जागरूकता के लिए जिला पुलिस चला रहा यातायात सुरक्षा अभियान, 5 हजार हेलमेट वितरण का है लक्ष्य

रायगढ़।  यातायात जागरूकता को लेकर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस बिना हेलमेट वाहन चालकों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर हेलमेट का वितरण किया जा रहा है। आज छातामुड़ा चौक में आयोजित हेलमेट वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी शामिल हुए। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि सड़क में दोपहिया चलाते हुए हेलमेट का उपयोग किए जाने का महत्व हम सभी को पता है। सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना लोगों के जान जाने का बड़ा कारण है। लेकिन अधिकांश लोग इसको नजरंदाज कर देते हैं। जब तक स्वयं पर विपदा नहीं आती तब तक मामले की गंभीरता नही समझने की प्रवृत्ति छोडऩी चाहिए। परिवार में किसी की भी असमय मृत्यु से पूरा परिवार बुरी तरह से प्रभावित होता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा और अपने परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे, गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहने। ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस का 5 हजार हेलमेट वितरण का यह अभियान समाज में सड़क सुरक्षा का महत्वपूर्ण संदेश दे रहा है। हमें हेलमेट के उपयोग को सामाजिक जिम्मेदारी समझ कर सभी के द्वारा इसके उपयोग को बढ़ावा देने की जरूरत है।
जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में हो रही अधिकांश मौतें दुपहिया वाहन के चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई है। जिला पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने तथा लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने नियमानुसार चालानी कार्यवाही कर हेलमेट का वितरण किया जा रहा है, जिला पुलिस का लक्ष्य 5 हजार से अधिक व्यक्तियों को हेलमेट वितरण करना है। इस कार्य में जिले के उद्योगों एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी द्वारा बिना हेलमेट के चल रहे दो पहिया चालकों के साथ मीडिया प्रतिनिधियों को हेलमेट वितरण किया गया। इस दौरान सभी से सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट पहनने की अपील की गई। कार्यक्रम में गुरूपाल भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, उमेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, कौशलेश मिश्रा, सुरेश गोयल, दिबेश सोलंकी, प्रवीण द्विवेदी, स्थानीय पार्षद सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।

 

आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु पश्चात श्रमिक के आश्रितों को श्रम विभाग द्वारा दी गई 5 लाख रुपए सहायता राशि
Posted Date : 15-Jun-2024 9:02:55 pm

आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु पश्चात श्रमिक के आश्रितों को श्रम विभाग द्वारा दी गई 5 लाख रुपए सहायता राशि

  • कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सौंपा चेक
  • श्रमिक पंजीयन करवा कर श्रम विभाग की योजनाओं का ले सकते हैं लाभ

रायगढ़।  श्रम विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिक गोपाल यादव, वार्ड नं. 34 सारंगढ़ बाईपास रोड,, रायगढ़ में कार्य के दौरान दुर्घटना से मृत्यु होने पर श्रम विभाग अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत् प्रदाय की जाने वाली सहायता राशि रूपये 5 लाख का चेक कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व सहायक श्रमायुक्त घनश्याम पाणिग्रही द्वारा मृतक की उत्तराधिकारी उनकी पत्नी द्रोपती यादव जिला रायगढ़ को प्रदाय किया गया। मृतक स्व. गोपाल यादव की 03 पुत्रियाॅं हैं जो वर्तमान में शासकीय स्कूल में अध्ययनरत हैं। जिनकी शिक्षा एवं परिवार के भरण पोषण हेतु उक्त राशि सहायक होगी। साथ ही श्रम विभाग रायगढ़ द्वारा मृतक की पत्नी द्रोपती यादव का भी श्रम पंजीयन कराया गया है जिससे पात्रतानुसार मृतक की पुत्रियों को छात्रवृत्ति एवं नोनी सशक्तिकरण योजना से पात्रता अनुसार लाभ प्रदान कर आर्थिक सहायता प्रदाय की जावेगी। श्रम विभाग छ.ग. शासन द्वारा प्रदत्त सहायता राशि से मृतक श्रमिक के परिवारजनों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही राशि को परिवार के भरण पोषण एवं पुत्रियों की शिक्षा हेतु खर्च करने का आश्वासन प्रदाय किया गया।
पंजीयन कराकर श्रमिक योजनाओं का ले सकते हैं लाभ
सहायक श्रमायुक्त घनश्याम पाणिग्रही ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कार्यरत श्रमिक किसी भी निर्माण कार्य में नियोजित है तो अनिवार्य रूप से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण के तहत पंजीयन करावें तथा अन्य असंगठित श्रमिक जो कि स्वरोजगार अथवा दिहाड़ी कार्यों में संलग्न है अनिवार्य रूप से श्रम विभाग के अंतर्गत अपना पंजीयन करावें। वैध पंजीयन होने के पश्चात ही श्रम विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु पात्र होते है तथा पात्रतानुसार लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिले में विभिन्न निर्माण कार्य स्थलों पर भी श्रम विभाग द्वारा भी निरंतर शिविर लगाया जाकर श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है।