छत्तीसगढ़

राहुल के कठपुतली हैं भूपेश : कौशिक
Posted Date : 23-Apr-2019 2:03:42 pm

राहुल के कठपुतली हैं भूपेश : कौशिक

0-झूठ बोल कर भागना ही चरित्र भूपेश का

रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गोलमोल बातें करके मुद्दों से भागने के बजाय भाजपा की चुनौती स्वीकार कर चिटफंड मामले में तथ्यों पर चर्चा करने की नसीहत दी है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री चिटफंड कंपनियों में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार या भाजपा नेताओं की भागीदारी के तथ्यपरक प्रमाण प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री महज राजनीतिक चरित्र-हत्या के एजेंडे पर चल रहे हैं और पत्थर उछालकर भाग जाने की राजनीति कर रहे हैं। चिटफंड मामले में उनके पास तथ्य तो हैं नहीं, महज जुमलेबाजी करके वह चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं। कौशिक ने हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री को कहा कि भाजपा में कठपुतली संस्कृति नहीं चलती, यह संस्कृति कांग्रेस को ही मुबारक हो जहां एक जमानतशुदा आरोपी नामदार-परिवार एक झूठ को स्थापित करने का बचकाना प्रयास करता है और  फिर कांग्रेस के सारे नेता रफूगरी दिखाने में शिद्दत से जुट जाते हैं। एक परिवार की चरणवंदना में ये रफूगर कांग्रेसी तथ्यों से भी मुंह मोड़ लेते हैं और चाटुकारिता की दौड़ में खुद अव्वल रखने की कोशिश करते हैं। प्रदेश के जमानतशुदा सीडी कांड के आरोपी मुख्यमंत्री भी इस दौड़ में इस कदर जुट गए कि मुख्यमंत्री पद की मर्यादा और प्रधानमंत्री पद की गरिमा तक का ध्यान उन्हें नहीं रह गया। पहले बघेल खुद को तो कठपुतली संस्कृति से उबार लें। एक झूठ को लेकर आज उनके नामदार को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी है, इसलिए मुख्यमंत्री को तथ्यों के साथ किसी मामले में प्रमाण पेश करके बात करनी चाहिए। अगस्ता वेस्टलेंड पनामा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या भूपेश बघेल प्रदेश से माफी मांगने का नैतिक साहस दिखाएंगे?

आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक साझेदारी नितांत जरूरी है -भाजपा
Posted Date : 22-Apr-2019 2:13:05 pm

आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक साझेदारी नितांत जरूरी है -भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में ईस्टर के दिन लगातार हुए बम विस्फोटों में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु पर गहन दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि आतंकवाद आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। भारत इस त्रासदी को झेल रहा है। इसलिए हम जानते हैं कि मानवता के खिलाफ चल रही इस आतंकी साजिश को जड़ मूल से खत्म करने के लिए दुनिया के सारे अमन पसंद देशों को मिलकर काम करना होगा। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारत ने आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों को घर में घुस कर जवाब दिया है और विश्व मंच में भी इस बाबत् पूरी जिम्मेदारी से इस बात पर बल दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक साझेदारी नितांत जरूरी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने श्रीलंका में आतंकी विस्फोटों में काल कवलित हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि तथा उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारा देश कश्मीर राज्य में आतंकवाद का नासूर उखाड़ फेंकने प्रतिबद्ध है और हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने लगातार 15 साल तक माओवादी आतंक के खात्मे के लिए प्रयास किये हैं। आतंकी घटनाओं से मानवता को कितना नुकसान होता है, वह हम हृदय की गहराइयों से अनुभव करते हैं और श्रीलंका सहित विश्व के किसी भी हिस्से में ऐसी आतंकवादी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस भावना के साथ दुख की इस घड़ी में श्रीलंकाई नागरिकों के साथ हैं।

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने श्रीलंका में आतंकी बम विस्फोटों में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादी घटनाओं का दर्द हमने महसूस किया है। आतंकी धमाका चाहे बस्तर में हो, चाहे  कश्मीर में हो, चाहे श्रीलंका के कोलंबो में अथवा दुनिया के किसी भी भू भाग में हो, वह मानवता के खिलाफ ही है और हम ऐसी अमानवीय घटनाओं के प्रति केवल निंदा तक ही सीमित नहीं रह सकते, आतंकियों को विश्व स्तर पर एक जुटता के साथ जवाब देना समय की सबसे बड़ी मांग है।

जिले के सभी मतदान केन्द्रों में बनेगा वोटर सेल्फी जोन
Posted Date : 22-Apr-2019 2:11:52 pm

जिले के सभी मतदान केन्द्रों में बनेगा वोटर सेल्फी जोन

0 लोकसभा क्षेत्र के 25 उत्कृष्ट सेल्फियाँ होंगी पुरस्कृत

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर ‘वोटर सेल्फी जोन‘ स्थापित किए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों में वोटर सेल्फी जोन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 25 उत्कृष्ट सेल्फियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में उन्हीं सेल्फियों को शामिल किया जाएगा, जो अपनी प्रविष्टी मतदान के तीन दिनों के भीतर भेजेंगे।

मतदान केन्द्रों के बाहर बनाए गए वोटर सेल्फी जोन बनाए जाएंगे। जहां मतदान के बाद मतदाता इस पोस्टर के सामने खड़े होकर सेल्फी ले सकेंगे। मतदाता को अपने बायें हाथ की तर्जनी उंगली में लगी अमिट स्याही दिखाते हुए वोटर सेल्फी पोस्टर के साथ सेल्फी लेकर भेजना होगा। मतदाता सेल्फी खींचकर उसे अपने मतदाता परिचय पत्र क्रमांक के साथ विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक अंकित करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर    टैग करें अथवा फेसबुक अकाउंट से पर पोस्ट करेंगे अथवा ई-मेल में भेज सकते हैं।

) चिटफंड मामले में धरमलाल कौशिक के बयान पर मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया
Posted Date : 22-Apr-2019 2:11:18 pm

) चिटफंड मामले में धरमलाल कौशिक के बयान पर मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया

0-कौशिक से पुछे छह सवाल,मांगा जवाब

रायपुर।  चिटफंड कम्पनियों में रमन सिंह की भागीदारी के प्रमाण प्रस्तुत करने के धरमलाल कौशिक के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए धरमलाल कौशिक से कुछ सवाल किया है तथा जवाब मांगा है।

भूपेश बघेल ने पुछा है कि-विगत 10 वर्षो में राज्य में रमन सिंह के निर्देश पर कलेक्टरों द्वारा आयोजित शासकीय रोजगार मेलों में चिटफंड कंपनियों को आमंत्रित कर रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, अभिषेक सिंह एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भोले-भाले ग्रामीण युवकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये थे अथवा नहीं।

भोले-भाले युवकों द्वारा राज्य के लाखों परिवारों के हजारों करोड़ रूपयें एकत्रित कर चिटफंड कंपनियों के खातों में जमा किये गये थे अथवा नहीं।

सभी चिटफंड कंपनियां लाखों गरीब परिवारों की गाढ़े पसीने की कमाई लूटकर चिटफंड कंपनियां एक-एक करके रमन सिंह की छत्रछाया में फरार हुई की नहीं।

लूटे-पिटे हजारों निर्दोष एजेंट आपराधिक प्रकरणों का सामना कर रहे हैं अथवा नहीं।

चिटफंड कंपनियों को रमन सिंह के संरक्षण के कारण ही वर्षो से ठगा रहे लाखों परिवारों को उनकी डूबी रकम में से एक रूपये भी वापस प्राप्त नहीं हो सकी यह सत्य हैं की नहीं।

यदि छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के साथ हुए इस घोर अन्याय के दोषी रमन सिंह, अभिषेक सिंह, और धरमलाल कौशिक नहीं हैं, छत्तीसगढिय़ों के साथ हुए इतने बड़े अन्याय हेतु कौन जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि धरमलाल कौशिक उपरोक्त में से किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दे सकते। मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि रमन सिंह की कठपुतली बनना छोडक़र गरीब छत्तीसगढिय़ों के साथ हुए अन्याय के पीडि़तों को न्याय दिलाने हेतु कार्य करें।

कुए में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
Posted Date : 22-Apr-2019 2:01:23 pm

कुए में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव से एक दुखद खबर प्रकाश में आ रही है जहां एक ही परिवार की दो सगी बहनों की एक साथ मौत हो गयी है। मौत की वजह एक नवनिर्मित कुएं को बताया जा रहा है । घटना पत्थलगांव से महज 5 किमी दूर मारातराई गाँव की बताई जा रही है जहां सोमबार की सुबह करीब 10 बजे 10-12वर्षीय हेमंती और देवन्ति खेलते खेलते जेसीबी से खोदे गए एक नौ फीट गढ्डे के नीचे गए गड्ढे में भरपूर पानी होने के चलते दोनो की सांस पानी के अंदर की थम गई थी । हांलाकि थोड़ी ही देर में गड्ढे के पास गाँव वाले भी पहुंच गए और जैसे तैसे दोनों बहनों को गड्ढे से बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक अस्पताल पत्थलगांव लाये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शाल मोटर में फंसने से पंपमैन की मौत
Posted Date : 21-Apr-2019 2:01:22 pm

शाल मोटर में फंसने से पंपमैन की मौत

दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल (आरएनएस)।  एस्सार के पंपहाउस में पंप चालू करने गए पंपमैन की मोटर के पंखे में शॉल के फंस जाने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पाड़ापुर बैनपाल निवासी 28 वर्षीय कृष्णा कुंजाम अपने साथी के साथ नाइट ड्यूटी पर था। सुबह वह पंप चालू करने गया था। पंप के चालू होते ही उसके गले में लिपटा शॉल मोटर के पंखे में फंस गया और वह मोटर की ओर खिचता चला गया। इस घटना के तुरंत बाद कृष्णा के साथी कड़ती जोगा ने पंप बंद किया। इस बीच दम घुटने से कृष्णा की सांसें थमने लगी थी।

उसे किसी तरह बाहर निकाल कर गार्ड महेंद्र पाल, मनोज गुप्ता और कड़ती जोगा उसे हॉस्पिटल लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही कृष्णा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि बैनपाल के करीब 15 लडक़ों को एस्सार प्रबंधन ने पंप चलाने के लिए रखा है। इस आरएसपी 2 पंप का उपयोग एक पौंड के भर जाने पर दूसरे में पानी भरने के लिए किया जा रहा था।