छत्तीसगढ़

प्रशासनिक सर्जरी में कई पुलिस कर्मी हुए इधर से उधर
Posted Date : 23-Apr-2019 2:07:57 pm

प्रशासनिक सर्जरी में कई पुलिस कर्मी हुए इधर से उधर

जगदलपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)।  बस्तर एसपी डी श्रवण के द्वारा लंबे समय के बाद थाना के साथ ही रक्षित केंद्र में तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देने के साथ ही थानों की सर्जरी की गयी है, जिसमें लंबे समय से रक्षित केंद्र में तैनात एम्बोज कुजूर को लोहंडीगुड़ा का प्रभार दिया गया है तो वही लोहडीगुड़ा थाना प्रभारी राजेन्द्र सिन्हा को करपावड, राजेश मरई को रक्षित केंद्र से  मारडूम थाना, मारडूम थाना प्रभारी कौशलेंद्र देवांगन को रक्षित केंद्र जगदलपुर, सुरेंद्र बघेल को थाना करपावड से बोधघाट, देवराम भास्कर को रक्षित केंद्र से चौकी पखनार, रामप्यारे पटेल को रक्षित केंद्र से चित्रकोट, पीयूष बघेल को डीआरजी 4 से थाना कोतवाली, कृपाल सिंह गौतम को डीआरजी 3 से बोधघाट, टूमन्न डडसेना को डीआरजी 2 से थाना परपा, खेमराज ठाकुर को डीआरजी 1 से नगरनार, अमित सिदार को कोतवाली से रक्षित केंद्र, मनोज तिर्की को बोधघाट से कोड़ेनार, विकेश चौहान को रक्षित केंद्र से डीआरजी 4, मुकेश सिंह को कोडेनार से डीआरजी 3, विश्वजीत सिंह को सायबर सेल से डीआरजी 2 व भुनेश्वर साहू को चौकी पखनार से डीआरजी 1 भेजा गया है।

वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने किया हमला, 6 लोग घायल
Posted Date : 23-Apr-2019 2:07:07 pm

वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र में मधुमक्खियों ने किया हमला, 6 लोग घायल

जशपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)।  कुनकुरी में वोटिंग के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। सुबह से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की कतार लगी हुई है। कुनकुरी में शासकीय कन्या शाला परिसर में मधुमक्खियों के सैकड़ों छाते है। शासकीय कन्या शाला को पोलिंग बूथ बनाया गया है जहाँ लोग मतदान करने पहुंच रहे है। इसी दौरान मधुमक्खियों ने मतदाताओं पर हमला कर दिया। जिससे केंद्र क्रमांक- 73, 74, 75 में अफरातफरी फै ल गयी।  इस घटना में 6 लोग घायल हुए है। घायलों में तीन स्काउड गाइड की छत्राएँ, 2 छात्र और 1 वोटर शामिल है7 घायलों का उपचार स्वास्थ केंद्र में कराया जा रहा है। घटना के करीब 20 मिनट बाद मतदान चालू किया गया लेकिन मतदाताओं के मन में मधुमक्खियों को लेकर डर है।

कई जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित होने की खबरें गलत-सीईओ मीडिया सेल
Posted Date : 23-Apr-2019 2:06:29 pm

कई जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित होने की खबरें गलत-सीईओ मीडिया सेल

रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव के लिए जारी मतदान के संबंध में कतिपय वेब न्यूज के द्वारा कई मतदान केन्द्रों में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित होने  तथा मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन एवं मतदाताओं के नाम सूची से काटे जाने की प्रसारित खबरों का सीईओ मीडिया सेल ने अफवाह बताया है।

सीईओ मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में वस्तु स्थिति यह है कि मतदान प्रारंभ किए जाने के पूर्व किए जाने वाले छद्म मतदान के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर शहर में मात्र 0.45 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ही खराब हुई है।  जिन्हें समय अवधि में परिवर्तित किया जा कर मतदान प्रारंभ किया जा चुका है। जहां तक मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन एवं मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम विलोपित किए जाने का प्रश्न है इस संबंध में किसी भी व्यक्ति या संस्था के द्वारा कोई शिकायत अभी तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नहीं की गई है। रायपुर शहर के अलावा राज्य के अन्य स्थानों में भी मतदान निर्बाध जारी है और मतदाता पूर्ण उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। अत: वेब न्यूज में प्रसारित किया जा रहा समाचार असत्य व  भ्रामक है।

बारिश और तेज हवाओं ने सत्यानाश किया तेंदूपत्ता की गुणवत्ता का
Posted Date : 23-Apr-2019 2:05:59 pm

बारिश और तेज हवाओं ने सत्यानाश किया तेंदूपत्ता की गुणवत्ता का

जगदलपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)।  बस्तर में इस समय मौसम में भारी बदलाव देखा जा रहा है। अंचल में तेज वर्षा और ओला गिरने के साथ धूल भरी आंधी व तेज हवाओं के कारण तेंदू पत्ता की गुणवत्ता पर प्रभाव तो पड़ा ही है साथ ही भारी मात्रा में तेंदू पत्ता का नुकसान भी हो रहा है। इस समय संभाग के हजारों ग्रामीण परिवार अपने प्रमुख आर्थिक श्रोत तेंदू पत्ता के संग्रहण में लगे हुए हैं, लेकिन बेमौसम वर्षा और ओला गिरने से तेंदू पत्ता के संग्रहण में ग्रहण लग गया है।  उल्लेखनीय है कि मौसम में आये इस बदलाव से   अंचल में विशेष रूप से दक्षिण पश्चिम बस्तर में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है।  नित्यप्रति तेज हवा के साथ-साथ वर्षा और ओले गिरने से तेंदू पत्ता की कोमल पत्तों को भारी नुकसान पहुंंचा ही है साथ में तेंदू पत्ता का संग्रहण भी प्रभावित हुआ है। पत्ते फट रहे हैं, सूखाने के लिए और इनका बंडल बनाने के लिए मौसम साथ नहीं दे रहा है। इससे तेंदू पत्ता संग्राहक भी परेशान हैं इसका कारण यह है कि तेंदू पत्ता संग्रहण से उन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण व अन्य कार्यों के लिए भरपूर आर्थिक आय प्राप्त हो जाती है, लेकिन इस वर्ष उन्हें चिंता सता रही है। इस वर्ष बस्तर सर्किल के चारों वन मंडलों ने सवा दो लाख मानक बोरा तेंदू पत्ता खरीदी का लक्ष्य रखा गया है और ग्रामीण अधिक से अधिक तेंदू पत्ता का संग्रहण इसलिए भी करना चाह रहे हैं कि इस वर्ष कांग्रेस सरकार ने तेंदूपत्ता पारिश्रमिक दर में वृद्धि करते हुए 2500 से इसे 4000 रूपए प्रति मानक बोरा कर दिया है। यदि मौसम ऐसा ही चलता रहा तो तेंदू पत्ता की गुणवत्ता के साथ-साथ संग्रहण लक्ष्य भी प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन ने निर्वाचन आयोग को किया गुमराह, पेट्रोल-डीजल भराने में छूट नहीं मिली
Posted Date : 23-Apr-2019 2:05:26 pm

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन ने निर्वाचन आयोग को किया गुमराह, पेट्रोल-डीजल भराने में छूट नहीं मिली

0 मामला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का 

रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। 17वीं लोकसभा में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत फ्लैक्स, पोस्टर्स, रैली एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक आयोजन किये गये। इसी कड़ी में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन आफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के उद्द्ेश्य से प्रति लीटर उंगली दिखाकर वोट करने पर 50 पैसे छूट का ऐलान किया था किन्तु प्रतिनिधि द्वारा स्वयं अनेक पेट्रोल पंपों का भ्रमण किया गया। इस दौरान किसी भी पेट्रोल पंप में  पेट्रोल कर्मियों द्वारा किसी भी उपभोक्ता को छूट का लाभ नहीं मिलने की जानकारी दी गई। पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने आए अनेक वाहन चालकों ने निर्वाचन आयोग से झूठा वादा करने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रायपुर को कड़ी कार्यवाही के निर्देश देने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं ने खेलों के माध्यम से, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं पेट्रोल पंपों में उपभोक्ताओं को छूट नहीं मिलने पर झूठा वादा करने के कारण पेट्रोल कर्मियों को खरी-खोटी सुननी पड़ी।

ओडग़ी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 131 में 85 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला एवं फस्र्ट टाईम वोटर ने भी मतदाताओं के साथ किया मतदान
Posted Date : 23-Apr-2019 2:04:38 pm

ओडग़ी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 131 में 85 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला एवं फस्र्ट टाईम वोटर ने भी मतदाताओं के साथ किया मतदान

कोरिया , 23 अप्रैल (आरएनएस)।  लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कोरबा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 04 के अंतर्गत कोरिया जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर के अंतर्गत आने वाले ओडगी ग्राम स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 131 में ग्राम केनापारा 1 की 85 वर्श से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला श्रीमती बच्ची राजवाडे ने आज बडी उत्साहपूर्वक मतदान किया। वे विगत कई वर्शों से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अपना अहम योगदान दे रही है।

वहीं ग्राम केनापारा की फस्र्ट टाईम वोटर सुश्री संतोशी राजवाडे ने भी रेगुलर मतदाताओं के साथ पहली बार मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर बडी संख्या में मतदाताओं ने भी अपना बहुमूल्य मत प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जिले में चलाये जा रहे स्वीप गतिविधियों के तहत बुजुर्गों के साथ साथ महिलाओं एवं युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।