छत्तीसगढ़

सिको काई कराते इंटरनेशनल छ.ग. के सात खिलाडिय़ों को मिला ब्लेक बेल्ट
Posted Date : 25-Apr-2019 1:38:04 pm

सिको काई कराते इंटरनेशनल छ.ग. के सात खिलाडिय़ों को मिला ब्लेक बेल्ट

रायपुर,  काफ क्लब गोमती इंडस्ट्रीज शंकर नगर स्थित कराते स्कूल में सिको काई कराते के सात खिलाड़ी को ब्लेक बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर छ.ग. कराते डू एसोशियशन के अध्यक्ष रेन्शी विजय तिवारी जी काफ क्लब के अध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल जी एवं कराते कोच सेन्सई तुलसीराम सपहा के द्वारा बेल्ट एवं प्रमाण पत्र दिया गया। ब्लेक बेल्ट प्राप्त खिलाड़ी- जयेश सपहा, अर्नव राठी, अनन्या-मुखर्जी, ओमिका चौहान, अवनी राठी, तनिष्क अग्रवाल, ओम लुम्बा को मिला। उपरोक्त जानकारी देते हुए सेन्सई तुलसीराम सपहा ने बताया कई राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अब तक तकरीबन 25 खिलाडिय़ों को ब्लेक बेल्ट तक पहुंचाया। इस अवसर पर सेम्पाई, सूरज यादव, हरि पटेल, कार्यक्रम संचालन सेम्पाई आदित्य तिवारी एवं खिलाड़ी व पालक गण पलक वर्मा, प्रखर, सूरज धीवर, राज अनिस, काव्या, सिद्धांत, कान्हा, योग्या, विपलव प्रशांत, शिवम खुश्बु, इशानवी, दिक्षा, इशान, अर्सलान, अर्मूगान, नव्या, इबेनेजर, आरूष एवं तुलसीराम सपहा उपस्थित थे।

पुलिस का ऑपरेशन विराट : पांच आइपीएस की जांच फि र भी नतीजा शून्य
Posted Date : 25-Apr-2019 1:37:26 pm

पुलिस का ऑपरेशन विराट : पांच आइपीएस की जांच फि र भी नतीजा शून्य

बिलासपुर, लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश में ऑपरेशन विराट की चर्चा है। घटना को पांच दिन हो गए हैं। आइजी प्रदीप गुप्ता समेत पांच आइपीएस के साथ ही दर्जनों पुलिस अफसर अपहरण के इस वारदात की तहकीकात कर रहे हैं। लेकिन अब तक नतीजा शून्य है। पुलिस अभी तक इस मामले में कोई भी जवाब देने की स्थिति में नहीं आई है। सभी सवालों का उनके पास एक ही जवाब है...हम कोशिश कर रहे हैं।

अपहरण की वारदात के बाद से आइजी प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में एसपी अभिषेक मीणा, एडिशनल एसपी सिटी ओपी शर्मा, कोतवाली सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के साथ ही उनकी टीम लगातार मासूम बच्चे की तलाश कर रही है। इस बीच लोकसभा चुनाव का काम प्रभावित न हो। इसलिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने एसपी अभिषेक मीणा के सहयोग के लिए बालोद एसपी एमएल कोटवानी व उनके अधीनस्थ पुलिस अफसरों के साथ ही धमतरी के पुलिस अफसरों को जांच के लिए बिलासपुर भेजा था। मंगलवार को चुनाव निपटने के साथ ही डीजीपी ने फिर से पुलिस की जांच को लेकर पूछताछ की। लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिलने पर दुर्ग एसपी प्रखर पांडेय के साथ ही पीएचक्यू के एक आइपीएस व रायगढ़, कोरबा, जांजगीर से टीआइ व एसआइ को जांच में सहयोग के लिए भेजा है। लेकिन अब तक की जांच के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस यह भी पता नहीं लगा पाई है कि विराट का अपहरण क्यों और किसलिए किया गया है। पुलिस इस अपहरण की इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगातार उलझती जा रही है। यही वजह है कि पुलिस अफसर अभी तक इस मामले में जवाब देने की स्थिति में नहीं है। सभी सवालों का उनके पास एक ही जवाब है, हम हरसंभव विराट को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

लेनदेन को लेकर विवाद, पुलिस हिरासत में संदेही

करबला निवासी बर्तन व्यवसायी के अपहृत बेटे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इधर डीजीपी ने बच्चे की तलाश के लिए प्रदेश स्तरीय टीम बनाई है। फिर भी सफलता नहीं मिली है। शहर की विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले, जिसमें सफेद रंग की वेगनआर कार की जानकारी जुटाई गई। जांच के आधार पर व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा व आपसी लेनदेन को लेकर हुए विवाद के चलते विराट का अपहरण होने की बात कही जा रही है। पुलिस इस मामले में संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

हवा में हाथ-पांव चला रही पुलिस, सिरगिट्टी इलाके में हो रही तलाश

मासूम बच्चे के अपहरण के इस मामले में पुलिस सिर्फ हवा में हाथ-पांव चला रही है। अब तक न तो विराट का पता चला है और न ही अपहरणकर्ताओं का। अलग-अलग संदेहियों से लगातार पूछताछ के बाद भी पुलिस कोई नतीजे पर नहीं पहुंची है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि विराट को आसपास ही छिपाकर रखा गया होगा।

शहर में हर माताएं अपने लाडले को लेकर है चिंतित

जिस दिन से विराट का अपहरण हुआ है अमूमन हर घर में इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है। सबकी निगाहें टीवी चैनल व अखबारों पर है। रोज सुबह होते ही उनके मन में यही सवाल होता है कि बच्चा मिला या नहीं। जाने वह किस हाल में होगा। शहर के गली-मोहल्लों में विराट के अपहरण को लेकर चर्चा चल रही है। अब यह भी सवाल उठने लगा है कि पुलिस इतने दिन तक मासूम बच्चे को ढूंढ कैसे नहीं रही है। इतनी तगड़ी सुरक्षा होने के बाद भी बच्चे को लेकर कार सवार कैसे फरार हो गए। विराट के साथ हुई इस घटना को सोच कर शहर की माताओं को अपने लाडले की चिंता सताने लगी है। हर घर में अपने-अपने बच्चों को सलाह दी जा रही है कि कोई भी कुछ खाने को दें न उसे न खाएं। अनजान लोगों से बातचीत भी न करें। इस घटना के बाद दहशत में घर के बाहर खेल रहे बच्चों का पल-पल ख्याल रख रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपने बच्चों को घर से निकलने से ही मना करने लगे हैं।

माता-पिता के साथ ही शहरवासियों को है उम्मीद है सुरक्षित लौट आएगा विराट

विराट अपहरणकांड पूरे प्रदेश में पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। यही वजह है कि डीजीपी लगातार इस मामले की जानकारी ले रहे हैं। विराट के पिता विवेक सराफ व मां विभा के साथ ही शहरवासी यही उम्मीद में है कि एक-दो दिन में विराट सुरक्षित घर लौट आएगा। इसके लिए दुआएं भी की जा रही है। ज्योतिष व तांत्रिकों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनका बेटा सुरक्षित है और शीघ्र ही घर आ जाएगा।

स्ट्रांग रूम में तगड़ी सुरक्षा के साथ रखी गई, ईव्हीएम एवं वीवी पैट मशीनें
Posted Date : 25-Apr-2019 1:36:45 pm

स्ट्रांग रूम में तगड़ी सुरक्षा के साथ रखी गई, ईव्हीएम एवं वीवी पैट मशीनें

0 प्रेक्षक और प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम हुए सील

रायपुर,  प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण में सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान के पश्चात संबंधित जिलों में स्थापित स्ट्रांग रूम में विधानसभावार तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ई.व्ही.एम. और वी.वी.पैट मशीनें रखी गईं हैं। सभी स्ट्रांग रूम को प्रेक्षक और प्रत्याशी अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि की मौजूदगी में सील कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की ग्यारह सीटों सहित देश के सभी लोकसभा सीटों के लिए 23 मई को मतगणना होगी।

बस्तर से चुनाव ड्यूटी पर रायपुर पहुंचे 230 जवानों ने फन सिटी एवं अम्बुजा मॉल घुमकर लुफ्त उठाया
Posted Date : 25-Apr-2019 1:36:01 pm

बस्तर से चुनाव ड्यूटी पर रायपुर पहुंचे 230 जवानों ने फन सिटी एवं अम्बुजा मॉल घुमकर लुफ्त उठाया

रायपुर । श्रीमान पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के मंशानुसार/निर्देशानुसार सुदूर नक्सल क्षेत्र जिला बीजापुर एवम नारायणपुर से लोकसभा चुनाव -2019 में ड्यूटी हेतु रायपुर आयें सहायक आरक्षको (जवानों) को शांति पूर्ण लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के फलस्वरूप श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर एवम उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन पर आज  बीजापुर एवं नारायणपुर से आये 230 सहायक आरक्षको (जवानों) को एम.एम. फन सिटी मंदिर हसौद एवम अम्बुजा मॉल घुमाया जा रहा है। लगातार घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने वाले यह सभी जवान पहली बार एम.एम. फन सिटी  एवम अम्बुजा मॉल का आनंद लेते हुए अपनी थकान मिटाने के साथ- साथ पहली बार शहरी मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे है।

 जर्जर भवनों करें निपटारा : संभागायुक्त
Posted Date : 25-Apr-2019 1:34:57 pm

जर्जर भवनों करें निपटारा : संभागायुक्त

0 संभागायुक्त ने कार्रवाई कलेक्टरों को लिखा पत्र

रायपुर । संभागायुक्त जी. आर. चुरेन्द्र ने रायपुर संभाग के सभी जिलों में विभिन्न मदों के अंतर्गत निर्मित पुराने, जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर भवनों का निपटारा या विनिष्टीकरण करने के निर्देश दिए है। संभागायुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मंडलाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर उनके जिलों में स्थित पुराने, जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर भवनों का निपटारा अथवा विनिष्टीकरण 15 जून तक पूरा करने को कहा है।

संभागायुक्त चुरेन्द्र ने अपने पत्र में कहा है कि जिलों में विभिन्न विभागों के अंतर्गत विभिन्न मदों से बने हुए विभिन्न प्रकार के भवन, स्कूल भवन, कार्यालय भवन आदि काफी जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जिससे कभी भी हादसा होने की आशंका है। अत: इन जर्जर भवनों का निपटारा या विनिष्टीकरण प्रक्रियागत रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत जीर्ण-शीर्ण एवं जर्जर तथा विनिष्टीकरण योग्य भवनों की सूची बनाई जाए। मरम्मत योग्य पुराने भवनों की सूची अलग से बनाई जाए। यह कार्य 8 मई तक पूर्ण कर ली जाए। भवनों के विनिष्टीकरण हेतु तकनीकी आंकलन के लिए प्रत्येक विकासखंड में कम से कम दो तकनीकी दल गठित किए जाए। आंकलन के समय भवनों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी भी कराई जाए। तकनीकि दल के अभिमत के आधार पर भवनों को नष्ट करने के संबंध में निर्णय लिया जाना चाहिए। तकनीकी दल द्वारा भवनों के विनिष्टीकरण हेतु दिए गए प्रस्ताव या अभिमत का अनुमोदन जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत की सामान्य सभा से करवाने के पश्चात् इन भवनों का विनिष्टीकरण किया जाए। इन भवनों में लगी हुई सामग्री, पुराने ईट, खिडक़ी-दरवाजा, बल्ली तथा अन्य सामग्री को निलामी के माध्यम से निपटारा करने की कार्रवाई जनपद पंचायत या तहसीलदार के माध्यम से कराई जाए। संभागायुक्त ने इस संबंध में की गई प्रारंभिक कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 मई तक भेजने के निर्देश दिए हैं।

सेल्फ ी प्रतियोगिता में भाग लेने मतदाता 26 तक भेज सकते हैं प्रविष्टी
Posted Date : 25-Apr-2019 1:33:55 pm

सेल्फ ी प्रतियोगिता में भाग लेने मतदाता 26 तक भेज सकते हैं प्रविष्टी

0 प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र की 25 उत्कृष्ट सेल्फि याँ होंगी पुरस्कृत

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत मतदाताओं को प्रोत्साहित करने आयोजित की गई सेल्फी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल तक मतदाता अपनी प्रविष्टी भेज सकते हैं। 23 अप्रैल को प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया। तीनों चरणों में सभी मतदान केन्द्रों में ‘वोटर सेल्फी जोन‘ स्थापित किए गए थे। प्रतियोगिता में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 25 उत्कृष्ट सेल्फियों को  पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें उन्हीं सेल्फियों को शामिल किया जाएगा, जो अपनी प्रविष्टी मतदान के तीन दिनों के भीतर भेजेंगे।

लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों के बाहर सेल्फी जोन स्थापित किया गया था। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मतदाता को अपने बायें हाथ की तर्जनी उंगली में लगी अमिट स्याही दिखाते हुए वोटर सेल्फी पोस्टर के साथ सेल्फी लेकर भेजना है। 

मतदाता, सेल्फी खींचकर उसे अपने मतदाता परिचय पत्र क्रमांक के साथ विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक अंकित करते हुए 26 अप्रैल 2019 तक अपने ट्वीटर हैंडल पर टैग करें अथवा फेसबुक अकाउंट से पर पोस्ट करेंगे अथवा ई-मेल में भेज सकते हैं।

प्रत्येक लोकसभा से 25 उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए मतदाता को सेल्फी-मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र के समीप स्थापित ‘सेल्फ ी पोस्टर के समक्ष ही खींची गई सेल्फी भेजनी होगी। अमिट स्याही युक्त तर्जनी अंगुली दिखाते हुए सेल्फी लेनी होगी। प्रतियोगिता में सेल्फी ही मान्य होगी अर्थात् स्वयं के द्वारा खींची गई मौलिक फोटो होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की विशेष पहल पर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ‘वोटर सेल्फी जोन‘ की शुरूआत की गई है।