छत्तीसगढ़

बस का इंतजार करते बिगड़ी लाईन मैन की तबियत, दम तोड़ा
Posted Date : 25-Apr-2019 1:43:24 pm

बस का इंतजार करते बिगड़ी लाईन मैन की तबियत, दम तोड़ा

कोरबा,   काम पर जाने के लिए बस का इंतजार करते विद्युत विभाग के लाइनमैन की तबियत अचानक बिगड़ गयी। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पास ही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार कटघोरा के नया बस स्टैंड प्रतीक्षालय में एक युवक सुतर्रा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर इलाज शुरू होने से पहले दम तोड़ दिया। अस्पताल कर्मी की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड से की। मृतक की शिनाख्त रविशंकर साहू पिता स्व. रोहित कुमार 43 वर्ष निवासी पावर हाउस रोड के रूप में की गई। वह विद्युत वितरण विभाग के अंतर्गत सुतर्रा क्षेत्र में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। शिनाख्त उपरांत पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी व उनके पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम बाद सुपुर्द किया।   

) लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवा मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
Posted Date : 25-Apr-2019 1:42:25 pm

) लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवा मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

0 मतदान कर वोटर सेल्फी जोन फोटो खींचकर किया अपनी खुशी का इजहार

कोरबा,   भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संचालित किये गये मतदाता जागरूकता अभियान में सभी समुदाय के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया था। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम संगोष्ठी, परिचर्चा, निबंध, भाषण, पोस्टर निर्माण, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता तथा मानव श्रंृखला के द्वारा ‘‘मैं हॅंू मतदाता-भारत भाग्य विधाता’’ थीम पर स्वीप मोनो आकृति निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी मात्रा में पहली बार वोट डालने वाले नवीन युवा मतदाताओं सहित महिलाओं, दिव्यांगों, वरिष्ठ मतदाताओं, थर्ड जेण्डर समुदाय, कुष्ठ प्रभावित मतदातागण सहित आम नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी थी। जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में युवा मतदाता सहित सभी मतदाताओं ने लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं डीपीओ साक्षरता मिशन सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संचालित किये गये मतदाता जागरूकता अभियान में नवीन युवा मतदाताओं ने बढ़-चढक़र अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के निर्देशानुसार कोरबा जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र में समुचित दूरी पर या परिसर के बाहरी दीवार पर वोटर सेल्फी जोन हेतु एक 20 गुणा 30 साईज का पोस्टर चस्पा किया गया था। जिसमें विशेषकर नवीन युवा मतदाताओं ने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान केन्द्रों में लगाई गई वोटर सेल्फी जोन में मतदान करने के पश्चात अपनी सेल्फी खींचकर अपने खुशी जाहिर की है। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संचालित मतदाता जागरूकता अभियान में सभी समुदाय के मतदाताओं शासकीय-अशासकीय विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है।

मामूली विवाद में बच्चे का गला घोंट कर हत्या, अपचारी बालक हिरासत में
Posted Date : 25-Apr-2019 1:41:09 pm

मामूली विवाद में बच्चे का गला घोंट कर हत्या, अपचारी बालक हिरासत में

कोरबा,  सीतामणी इलाके में बुधवार को दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 12 वर्षीय बच्चे की रक्तरंजित लाश वैष्णो दरबार के पास मिली। पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए जब संदेह के आधार पर एक अन्य नाबालिग लडक़े से पूछताछ की तो वही हत्यारा निकला। मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में उसने गला घोंटकर मार डालना बताया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सीतामणी स्थित वैष्णो दरबार के पास 12 वर्षीय बालक उत्तम की रक्तरंजित लाश बुधवार दोपहर एक बजे देखी गई। बताया गया कि शनि मंदिर के पास रहने वाली सकुन बाई रोजी-मजदूरी कर अपना व बच्चों का जीवन-यापन करती है। वह रोज की तरह काम पर गई थी जबकि उसका छोटा पुत्र उत्तम अपनी मौसी मालती के साथ वैष्णो दरबार के पास गया था। मालती वैष्णो दरबार के नजदीक छोटेलाल नामक व्यक्ति के द्वारा घर पर ही खोले गए कपड़े की दुकान पर काम करती है और मौसी के द्वारा दुकान में कार्य करने के दौरान उत्तम भी वहां मौजूद था। कुछ घंटे उपरांत उत्तम कहीं नजर नहीं आया। मौसी मालती ने जब तलाश शुरू की तो उसे वैष्णो दरबार के पास उत्तम के पड़े होने की जानकारी मिली। वहां उत्तम को मृत देख मालती चीख पड़ी। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर आवश्यक पड़ताल करते हुए जांच शुरू की तो छोटेलाल का 15 वर्षीय पुत्र ही हत्यारा निकला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दुकान में दोनों लडक़ों के बीच किसी बात को लेकर विवाद और हाथापाई हो गई थी। अपचारी बालक ने हाथापाई के दौरान उत्तम को मारा और गमछा से गला घोंट दिया। दोपहर के वक्त चूंकि आसपास का इलाका सूना था और इसी सूनेपन में हुए विवाद को किसी ने नहीं देखा तथा सूनेपन का फायदा उठाकर अपचारी बालक ने लाश को कंधे पर रखकर दुकान से कुछ दूर वैष्णो दरबार के पास फेंक दिया। इसके बाद दुकान बंद कर घर चला गया। इधर पुलिस की जांच के दौरान अपचारी बालक घटनास्थल पर ही मौजूद रहकर आसपास घूम रहा था, लेकिन उसके बारे में संदेह होने पर जब हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तब उसने अपराध करना कबूल कर लिया।

मतदान कराकर वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों से मारपीट
Posted Date : 25-Apr-2019 1:40:27 pm

मतदान कराकर वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों से मारपीट

० सरायपाली झिलमिला चौक के पास की घटना

० पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

महासमुंद,  सारंगढ़ से तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराकर वापस लौट रहे जिले के पुलिस बल के साथ सरायपाली झिलमिला चौक के पास मुर्गी दुकान के संचालक एवं अन्य दो लोगों ने मारपीट की। इससे तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है। पुलिस ने इस आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं दो लोग फरार हंै। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

  सरायपाली थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने बताया कि महासमुंद से जिला पुलिस बल के जवान तीसरे चरण का चुनाव पूर्ण कराने 22 अप्रैल को सारंगढ़ गए थे। चुनाव पूर्ण होने के बाद वापस महासमुंद लौट रहे थे, तभी झिलमिला चौक के पास एक मुर्गी वाहन सडक़ के बीचों-बीच खड़ा था। वह मुर्गी खाली कर रहा था। बस से एक पुलिसकर्मी निकाला और मुर्गी वाहन के चालक को वाहन हटाने को कहा, लेकिन चालक ने खाली होने के बाद ही वाहन हटाने की बात कही। इसी दौरान दो और पुलिसकर्मी बस से उतरकर ड्यूटी में जाना है कहकर वाहन हटाने को कहा। इसी दौरान दुकान के संचालक मो. यासीन, अब्दुल करीम एवं निलेश यादव ने तीनों पुलिसकर्मियों से विवाद करते हुए हाथापाई की। इससे तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई। मारपीट को देख जब बस से जवान नीचे उतरे, तभी दो लोग मौके से फरार हो गए। वहीं मो. यासीम को टीम ने मौके पर पकड़ लिया।

सरपंच सहित अन्य पांच लोगों के  खिलाफ  जुर्म दर्ज
Posted Date : 25-Apr-2019 1:39:35 pm

सरपंच सहित अन्य पांच लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

महासमुंद,  कोमाखान के ग्राम कछारडीह में विवाह कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम कछारडीह के ओमेश्वर साहू पिता धनसाय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 अप्रैल को पिताम्बर साहू के यहां शादी कार्यक्रम में गया था। जहां पहले से ही सरपंच एवन साहू बैठा था। सरपंच ने ओमेश्वर को बुलाकर बहुत शिकायत है कहकर गाली-गलौज कर मारपीट की। बीच बचाव में आए ओमेश्वर के बड़े भाई ओमलाल की भी पिटाई सरपंच व उसके साथी टिकेश साहू ने कर दी। पुलिस ने आरोपी सरंपच एवन साहू व टिकेश के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने वहीं सरपंच एवन साहू की रिपोर्ट पर ओमलाल, ओमेश्वर, खेमचंद, धनसाय साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

जंगल में मृत मिले दो बायसन, पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा मौत का कारण
Posted Date : 25-Apr-2019 1:39:01 pm

जंगल में मृत मिले दो बायसन, पीएम रिपोर्ट में पता चलेगा मौत का कारण

बारनवापारा,  अभयारण्य अंतर्गत के दो अलग-अलग स्थानों पर दो बायसन की मौत होने का मामला सामने आया है। मृत बायसन में एक 7 वर्ष का नर व दूसरा उम्रदराज मादा है। बायसनों की मौत की वजह लड़ाई बताई जा रही है।

बायसनों का शव परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। नर का शव कोठारी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 161 बीट एवं उम्र दराज मादा बायसन का शव चरौदा सर्कल के पकरीद कक्ष क्रमांक 126 के पास मिला है। गर्मी में वन्य प्राणियों को जंगल में भोजन व पानी नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह से भटक रहे हैं। तेज गर्मी से जंगलों के छोटे-छोटे तालाब भी सूख गए हैं। वन विभाग के अनुसार एक उम्र दराज मादा बायसन व नर बायसन का शव जंगल में मिला। वन विभाग दो बायसन की मौत की तफ्तीश में जुट गई है। विभाग पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, ताकि दोनों बायसनों की मौत का कारण स्पष्ट हो सके। इसके पूर्व जंगल क्षेत्र में जंगलों के बीच स्थित पानी के स्रोतों में जहर खुरानी से बायसन, चीतल, मोर, बंदर सहित अन्य वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी है।