छत्तीसगढ़

राजधानी में चिलचिलाती धूप से लोग हलाकान, पारा 42 डिग्री पहुंचा
Posted Date : 25-Apr-2019 1:46:54 pm

राजधानी में चिलचिलाती धूप से लोग हलाकान, पारा 42 डिग्री पहुंचा

रायपुर,  राजधानी में इन दिनों सूरज की तेज किरणों से लोग अब हलाकान होने लगे है। चिलचिला देने वाली धूप से बचने के लिए चेहरें व सिर पर कपड़ा बांधकर घर से निकल रहे है।

सूरज की तपस से राजधानी के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी दिन तक तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा। पारा 42 डिग्री के आसपास बना रहेगा। हालांकि अप्रैल माह खत्म होने के बाद मई माह में तापमान में लगातार वृद्धि होगा। संभावना जतायी जा रही है कि मई माह के प्रथम पखवाड़े तक तापमान करीब 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

इधर राजधानी में तापमान बढऩे से तेज गर्मी व चिलचिलाती धूप से लोग हलाकान होने लगे है। तडक़े 5.39 मिनट पर ही सूर्योदय हो रहा है और कुछ घंटों के भीतर सूरज की तेज किरणों व तपस से लोग बेहाल होने लगे है। सुबह 8 बजे की धूप लोगों को दोपहर 12 बजे की धूप की तरह लगने लगी है। तेज धूप के कारण लोग अपना घरेलू व अन्य बाहरी काम सुबह-सुबह या फिर दिन ढलने के बाद खत्म कर रहे है।

भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के पाटन में चुनावी सभा को किया संबोधित
Posted Date : 25-Apr-2019 1:46:19 pm

भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के पाटन में चुनावी सभा को किया संबोधित

रायपुर,  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं स्टार प्रचारक भूपेश बघेल चुनावी दौरे पर मध्यप्रदेश प्रवास पर है। श्री बघेल ने आज मध्यप्रदेश के पाटन में जबदलपुर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तनखा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया।

श्री बघेल पाटन में चुनावी सभा को संबोधित करने के पश्चात दोपहर करीब 1.30 बजे कुंदम जिला जबलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात वे अपरान्ह 3.45 बजे रायपुर पहुंचकर रात 8.35 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

क्रेडित कार्ड का नंबर पूछकर किया खाते से 87 हजार पार,पुलिस ने मामले को जांच
Posted Date : 25-Apr-2019 1:45:47 pm

क्रेडित कार्ड का नंबर पूछकर किया खाते से 87 हजार पार,पुलिस ने मामले को जांच

रायपुर, एसबीआई का अधिकारी बताकर युवक का क्रेडित कार्ड का नम्बर की जानकारी मांगा व खाते से निकाल लिया हजारों रुपये। घटना की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार  इंद्रप्रस्थ कालोनी डीडी नगर रायपुर निवासी मदन नायक 31 वर्ष पिता रामजी नायक ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 23 अप्रैल को शंकरनगर आरोग्य अस्पताल में मोबाईल फोन नंबर 85120-28237से  कॉल करके खुद को एसबीआई से होना बताकर रिडिग़ प्वाईन्ट देने के बहाने क्रेडित कार्ड का नम्बर की जानकारी मांगकर खाते से 87 हजार रुपये का आहरण कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।

स्कूटी की डिक्की में रखे सोने व चांदी के जेवर सहित 65 हजार की चोरी
Posted Date : 25-Apr-2019 1:45:16 pm

स्कूटी की डिक्की में रखे सोने व चांदी के जेवर सहित 65 हजार की चोरी

रायपुर, स्कूटी की डिक्की में रखे सोने  व चांदी के जेवर चोरी किये जाने की रिपोर्ट खमतराई थाना में दर्ज की की गई है। मिली जानकारी के अनुसार संतोषीनगर रायपुर निवासी महिला श्रीमती वर्षा भोसले 35 वर्ष पति सुशान्त भोसले ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 24 अप्रैल को खमतराई जीटी काम्पलेक्स के सामने खड़ी एक्टीवा की डिक्की में रखे पर्स जिसमें 1 नग मोबाईल फोन नगदी 45 हजार रुपये व सोने का झुमका व चांदी का अंगुठी कुल 65 हजार रुपये की चोरी किसी ने कर लिया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

मुकेश गुप्ता बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे
Posted Date : 25-Apr-2019 1:44:34 pm

मुकेश गुप्ता बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे

रायपुर,  निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज अपना बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे हुए है। उनके साथ उनके वकील भी है।

फोन टैपिंग मामले में फंसे मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट से थोड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने अपने अगले आदेश तक गुप्ता को राहत देते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही न्यायालय ने निलंबित आईपीएस गुप्ता को जांच एजेंसियों के समक्ष उपस्थित होने का आदेश भी दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेश का पालन करते हुए मुकेश गुप्ता आज अपने वकील के साथ बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे। बयान दर्ज कराने के बाद मुकेश गुप्ता मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक रूप से बातचीत भी कर सकते है।

फॉल आर्मी वर्म नामक विदेशी कीट से निपटने कृषि विभाग कर रहा तैयारी
Posted Date : 25-Apr-2019 1:44:02 pm

फॉल आर्मी वर्म नामक विदेशी कीट से निपटने कृषि विभाग कर रहा तैयारी

जगदलपुर, 25 अप्रैल। स्थानीय कृषि विभा फॉर्म आर्मी वर्म से निपटने के लिए स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के साथ सहयोग करते हुए इस कीट से निपटने के उपाय खोज रहा है और कृषि विज्ञान केंद्र के सुझाव पर एक रिपोर्ट तैयार कर शासन के पास भेजी जा रही है। शासन से जैसे ही कीट प्रकोप के नियंत्रण के लिए अभियान चलाने की अनुमति प्राप्त होगी, वैसे ही विभाग अपनी कार्रवाई शुरू करेगा।

उल्लेखनीय है कि विदेशों में अपने प्रकोप से तबाही फैला कर बस्तर में भी फॉल आर्मी वर्म नाम के कीटों ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। फाल ऑर्मी वर्म से पूरे प्रदेश भर में बस्तर में ही इसका प्रकोप सर्वाधिक गत 3 माह से हो रहा है। सर्वप्रथम गत जनवरी माह में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने इसे फॉल आर्मी वर्म कीट का आक्रमण निरूपित कर इसके बारे में शासन को जानकारी दी थी। इन कीटों से बस्तर में मक्के की फसल को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। बस्तर जिले में इस कीट की वजह से 300 एकड़ से अधिक की फसल चौपट हो चुकी है। किसानों द्वारा जिन कीटनाशकों का उपयोग किया जा रहा है, उससे ये कीट पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आते हैं और अपनी संख्या बढ़ा कर दुगने वेग से आक्रमण कर फसल को क्षतिग्रस्त कर देते हैं।

इस संबंध में उपसंचालक कृषि कपिल देव दीपक ने जानकारी दी कि फॉल आर्मी वर्म के प्रकोप की बस्तर में सूचना प्राप्त हुई है। इन कीटों के प्रकोप से ग्रस्त किसानों के मध्य जाकर कृषि विभाग ने कीटों से निपटने की कुछ उपाय भी किसानों को बताये हैं। चूंकि इससे कुछ किसानों को राहत तो मिली, लेकिन इन कीटों को प्रभाव इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अब कृषि विभाग इससे निपटने के लिए मिशन मोड पर काम करने की तैयारी कर रहा है। इसकी शुरूआत शीघ्र ही होगी।