छत्तीसगढ़

नक्सली हमले में दो जवान शहीद, एक ग्रामीण की मौत
Posted Date : 28-Apr-2019 12:35:35 pm

नक्सली हमले में दो जवान शहीद, एक ग्रामीण की मौत

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कल देर शाम नक्सली हमले में डीआरजी के दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में हुयी क्रास फायरिंग में एक ग्रामीण भी जख्मी हुआ, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।  
पुलिस सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर स्थित तोंगगुड़ा कैम्प के जवान कल देर शाम किसी आवश्यक कार्य से कैम्प से बाहर निकले हुए थे, तभी घात लगाए नक्सलियों की स्माल एक्सम टीम ने गोलीबारी कर दी। गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए थे, जिनकी बाद में नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सली गोलीबारी में डीआरजी के दो जवान आरक्षक अरविंद मिंज निवासी जशपुर व सहायक आरक्षक सुक्खू हपका निवासी गुमड़ा जिला बीजापुर शहीद हो गए। क्रास फायरिंग में घायल ग्रामीण कवासी आयता को उपचार के लिए आंध्रप्रदेश के भद्राचलम ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी सांसें थम गयीं। 
आज सुबह बीजापुर जिला मुख्यालय में शहीद जवानों की पार्थिव काया को ससम्मान सलामी देने के बाद, गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।

 

मिट्टी खदान में दबकर ग्रामीण की मौत : तीन गंभीर
Posted Date : 28-Apr-2019 12:34:25 pm

मिट्टी खदान में दबकर ग्रामीण की मौत : तीन गंभीर

जशपुर-रायपुर । बीजाघाट में मिट्टी खदान धसकने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को मेडिकल कालेेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
सूत्रों से मिली जानकाारी के अनुसार हादसा बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत मुढ़ी के आश्रित ग्राम बीजाघाट की है। यहां मिट्टी खदान में मिट्टी निकालने पहुंचे चार ग्रामीण अचानक खदान धसकने से मिट्टी के ढेर में दब गए। बताया जाता है कि तत्काल ग्रामीणों को बाहर निकालने का जतन शुरू किया गया, लेकिन इस बीच एक ग्रामीण मत्थू राम 39 वर्ष की मौत हो गई थी। घायल तीन ग्रामीणों को मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। 

 

विश्व मलेरिया दिवस आयोजित
Posted Date : 28-Apr-2019 12:31:25 pm

विश्व मलेरिया दिवस आयोजित

रायगढ़।  कलेक्टर   यशवंत कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी के मार्गदर्शन में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन 25 अप्रैल को किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी. कुलवेदी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर राज्य के सभी 27 जिलों में विश्व मलेरिया दिवस मनाने एवं आम जनमानस को मलेरिया से बचाव व रोकथाम हेतु जागरूक करते हुए जागरूकता फैलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस वर्ष 25 अप्रैल 2019 को ''जीरो मलेरिया स्टार्ट विथ मी’’ के थीम के साथ जन समुदाय को जागरूक करना है। 
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी. कुलवेदी ने सभाकक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराते हुए बताया कि सन 1953 में नेशनल मलेरिया कन्ट्रोल प्रोग्राम प्रारंभ किया गया। उस वक्त देश में 75 मिलियन केश मलेरिया से पीडित पाये गये थे। फिर 1958 में प्रोग्राम को परिवर्तन करते हुए नेशनल मलेरिया इरिडिकेशन प्रोग्राम लॉच किया, जिसमें मलेरिया के केशों के अचानक रिडक्षन हुआ 2 मिलियन केश रिकार्ड हुए। इस प्रकार 2004 से नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीस कन्ट्रोल प्रोग्राम  (एनव्हीबीडीसीपी) चल रहा है। 
    एन.व्ही.बी.डी.सी.पी. कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत 6 मुख्य वेक्टर जनित बीमारी का उल्लेख होता है जिससे मलेरिया मुख्य रूप से जाना जाता है। विगत तीन वर्षो के आकडों पर प्रकाश डालने पर यह देखने को मिला कि रायगढ जिला पूरे छत्तीसगढ में मलेरिया सूचकांक में मलेरिया नियंत्रण के स्थिति में उच्च स्तर पर  रहा। जिले के बेहतर काम को सराहा गया है। आम जनता भी जागरूक होकर मच्छरों से बच रहे है। नियमित रूप से घर व आस-पास स्वच्छता के प्रति ध्यान दिये जाने से काफी हद तक मच्छरों से निजात मिल सकता है। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी, डी.एच.ओ. डॉ. के.डी. पासवान, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. टी.के. टोण्डर, जिला टीकाकरण अधिकारी  डॉ. भानू पटेल, डी.पी.एम. श्री गणपत नायक, सी.पी.एम. डॉ. राकेश वर्मा और अन्य समस्त स्टाफ  उपस्थित थे। 

 

आदिवायी युवती से अनाचार के आरोपी को 10 साल कडी कैद
Posted Date : 28-Apr-2019 12:30:58 pm

आदिवायी युवती से अनाचार के आरोपी को 10 साल कडी कैद

एट्रो सिटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश ने जुर्माना भी ठोका 
रायगढ़।  अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार होता की अदालत ने आज आदिवासी युवती से अनाचार के मामले में फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी को दस वर्ष के  सश्रम कारावास व जुर्माने से दंडित किया है। विद्वान न्यायाधीश ने अपने फैसले में पीडि़ता को बतौर क्षतिपूर्ति 1 लाख रूपए का भुगतान करने का भी आदेश पारित किया है। 
अभियोजन पक्ष के अनुसार प्रकरण संक्षेप में इस प्रकार है कि कापू थाना अंतर्गत कापू की ही रहने वाली पीडि़ता जो अनुसूचित जनजाति वर्ग की सदस्यता है वह कम्प्यूटर की पढ़ाई करने हेतु अपने ग्राम गोलाबुडा से पत्थलगांव बस में आना जाना करती थी। इसी दौरान उसका बस के कंडक्टर एक अन्य आरोपी राज उर्फ मोहन से परिचय हो गया। घटना 4 अक्टूबर 2016 की है। इस दिन रात करीब साढ़े 10 बजे जब पीडि़ता अपने घर पर थी। इसी दौरान राज उर्फ मोहन यादव ने उसे फोन करके घर से बाहर बुलाया और जब पीडि़ता इस आरोपी से बातचीत कर रही थी। उसी समय पीछे से बाईक में सवार दो और आरोपी इस्लाम मोहम्मद तथा उसका एक साथी जयराम बंजारा वहां पहुंचे और बलात पीडि़ता के मुंह को दबाकर तथा हाथ को पकडक़र उसे जबरन बाईक में बिठाकर जंगल की ओर ले गए, जहां मुख्य आरोपी इस्लाम ने पीडि़त युवती को उसके खिलाफ छेडछाड की झूठी रिपोर्ट लिखाने और उसे परेशान करने का हवाला देते हुए जबरन उसके साथ अनाचार किया और बाद में उसे पीडि़ता के गांव के बाहर छोडक़र दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दूसरे दिन अपने परिजनों के साथ कापू थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376, (2) (छ) का आरोप पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाशी शुरू की और मुख्य आरोपी इस्लाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। विशेष्ज्ञ न्यायालय में यह प्रकरण उर्पापण पर प्राप्त होनें के बाद पीठासीन अधिकारी विद्वान न्यायाधीश विजय कुमार होता ने इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद आरोपी इस्लाम मोहम्मद को दोष सिद्ध करार देते हुए दस वर्ष के सश्रम कारावास तथा एक हजार रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है। अभियुक्त के द्वारा अर्थदण्ड न पटाने पर उसे तीन माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतान होगा। विद्वान न्यायाधीश ने इस मामले में पीडि़ता को बतौर क्षतिपूर्ति 1 लाख रूपए प्रदान करने का भी आदेश पारित किया है। गौरतलब रहे कि इस मामले के सह आरोपी राज उर्फ मोहन यादव को जहां दोष मुक्त किया गया है वहीं एक अन्य आरोपी जयराम बंजारा अब भी फरार है। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने पैरवी की। 
टे्रन की चपेट में आकर युवक की मौत
Posted Date : 28-Apr-2019 12:30:18 pm

टे्रन की चपेट में आकर युवक की मौत

रायगढ़ । 30 वर्षीय युवक रेलगाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलगाड़ी में उठाकर उसे राबर्टसन स्टेशन पहुंचाया गया। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता उसने दम तोड़ दिया।बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर के मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल की सुबह खरसिया  राबर्टसन स्टेशन के बीच डाउनलाइन क्रमांक 613/ 20 के नजदीक अचानक लगभग तीस वर्षीय युवक ट्रेन के सामने आ गया। जिससे ठोकर खाकर वह बुरी तरह घायल हो गया ट्रेन ड्राइवर ने जब यह नजारा देखा तो ट्रेन को रोक दिया तब तक युवक जीवित था।  लोकों पायलट और गार्ड रेल गाड़ी में लोड कर  राबर्टसन रेलवे स्टेशन ले आये लेकिन एंबुलेंस के आते तक वहां मृत हो गया। बाहर हाल पुलिस ने जाब्ता फौजदारी की धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। लोको पायलट के अनुसार मृतक रेल पटरी के साथ साथ चल रहा था। युवक ने आत्महत्या की या वह किसी हादसे का शिकार हुआ, इसका खुलासा पुलिस जांच के पश्चात ही लग पाएगा। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान के लिए आसपास के गांव में पुलिस ने सूचना भेज दी है।

 

विद्युत उपभोक्ताओं को मिलने लगा छूट का लाभ
Posted Date : 28-Apr-2019 12:29:47 pm

विद्युत उपभोक्ताओं को मिलने लगा छूट का लाभ

जिले में 92 हजार उपभोक्ताओं को मिला फायदा 
रायगढ़।  छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अपने उपभोक्ताओं को सरकार की घोषणा के अनुसार बिजली बिल में छूट का लाभ शुरू कर चुका है, और अब तक 92 हजार लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है। अकेले रायगढ़ सर्किल में 2 लाख 40 हजार से भी  अधिक उपभोक्ता हैं जिन्हें मार्च 2019 से 4 सौ यूनिट का लाभ मिलना शुरू हुआ है। घरेलू उपभोक्ताओं के उपर 7 करोड़ से भी अधिक बकाया है। इसके अलावा शासकीय विभाग के उपर 38 करोड़ रूपए बकाया निकल रहा है। विभाग के अधिकारी की मानें तो छत्तीसगढ़ की सरकार की घोषणा के अ नुसार उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट का लाभ देना शुरू किया जा चुका है और यह छूट उन उपभोक्ताओं को दी जा रही है जो अपना बिल लगातार जमा करते आ रहे हैं और जिन उपभोक्ताओं ने अपना बकाया जमा नही किया है उन्हें इसका लाभ नही मिल पा रहा है। उनका कहना है कि अभी तक 92 हजार लोगों को छूट का लाभ देकर उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाया है। शेष बचे उपभोक्ताओं से यह अपील की जा रही है वे अपना पुराना बकाया जमा करते हैं तो उन्हें भी उनकी यूनिट खपत से छूट मिलेगी।