छत्तीसगढ़

एएसआई के घर चोरों ने बोला धावा
Posted Date : 29-Apr-2019 1:13:59 pm

एएसआई के घर चोरों ने बोला धावा

34 हजार नगदी सहित हजारों के जेवरात साफ 
रायगढ़। खरसिया में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब उनके हाथ पुलिस वालों के घर तक पहुंचने लगे हैं। शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात्रि ग्राम तेलीकोट में छाल थाने में पदस्थ एएसआई के घर में चोरों ने धावा बोलकर 34000 नगद एवं सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सहायक उपनिरीक्षक के परिवार वाले बाहर गए हुए थे।
         क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं, वहीं अब तो पुलिस के घर ही चोरी करके मानो चोरों ने पुलिस विभाग को चुनौती दे दी है। हमालपारा बस स्टैंड में मोबाइल की दुकान एवं ठुसेकेला में हुई मोबाइल की दुकान में चोरी की स्याही अभी सुख भी नहीं पाई थी कि शनिवार एवं रविवार की दरमियानी रात फ्रेंड्स कॉलोनी तेलीकोट स्थित सहायक उपनिरीक्षक एचआर जायसवाल के घर नगदी एवं गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। छाल थाने में पदस्थ हुलसराम जयसवाल के परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। ऐसे में अज्ञात चोर 34000 नगद एवं एवं सोने की चैन तथा दो सोने की अंगूठी, एक सेट झुमका और 10 तोला चांदी की पायल कुल 85 हजार रुपए का सामान लेकर उड़ गए। जायसवाल के घर के पीछे की ओर रहने वाले पड़ोसी ने मोबाइल के माध्यम से सहायक उपनिरीक्षक को सूचना दी। वहीं जब जायसवाल घर लौटे तो अपने ही घर में हुई चोरी देखकर भौंचक्के रह गए। सूचना पर खरसिया पुलिस के टीआई सुमत राम साहू अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।हमेशा की तरह पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। यहां यह बताना उल्लेखनीय होगा कि 24 एवं 25 अप्रैल की दरमियानी रात्रि हमालपारा बस स्टैंड में मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लगभग 50000 के मोबाइल एवं अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। वहीं इसके कुछ दिनों पूर्व ग्राम  ठूसेकेला  में पुलिस थाने से कुछ 100 कदम दूरी पर स्थित मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप में चोरों ने इसी तरह से चोरी कर पुलिस को चुनौती दी थी लेकिन पुलिस आज तक चोरों का कोई बाल बांका भी नहीं कर सकी।

 

निकले महादेव मंदिर में हो रही अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक विभाग की बड़ी कार्यवाही
Posted Date : 29-Apr-2019 1:13:31 pm

निकले महादेव मंदिर में हो रही अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक विभाग की बड़ी कार्यवाही

न्याय साक्षी /रायगढ़।  निकले महादेव मंदिर के सामने अवैध पार्किंग करने वालों  के वाहनों पर ट्रैफिक विभाग की बड़ी कार्यवाही कर रही है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई हो रही है, ट्रैफिक डीएसपी राजकुमार मिंज मौके पर मौजूद है। कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया में सोशल एक्टिविस्ट प्रकाश निगानिया द्वारा निकले महादेव मंदिर में हो रही अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया था जिस पर कार्यवाही करते हुए निगम आयुक्त ने पत्र जारी कर पुलिस विभाग और ट्रैफिक विभाग को इसपर कार्यवाही करने के लिए कहा था।आज ट्रैफिक डीएसपी पूरे दलबल के साथ पहुँचे और अवैध पार्किंग को खाली करा रहे है।
 शहर में बढ़ते यातायात के दबाव और अवैध पार्किंग से हो रही परेशानियों के देखते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश ट्रैफिक डीएसपी राजकुमार मिंज अपने दलबल के साथ निकले महादेव मंदिर के पास हो रही अवैध पार्किंग पर गाज गिराई, और वहां पार्क की गई दुपहिया वाहानों को जप्ती  बनाया द्ब जिससे वहां रखे वाहनों के मालिकों में खलबली मची है ,और वो भागे दौड़े अपनी वाहन बचने में लगे है ,पुलिस की ये कार्यवाही काबिले तारीफ है ,जिसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है।

रविन्द्र चौबे की स्थिति में आई सुधार
Posted Date : 28-Apr-2019 12:36:42 pm

रविन्द्र चौबे की स्थिति में आई सुधार

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और मंत्री रविन्द्र चौबे के हालात में अब सुधार आ रहा है। चौबे के लिए जारी मेडिकल रिपोर्ट में उनके स्वास्थ्य में सुधार आने की जानकारी दी गई है।  कांग्रेस से जारी मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि उनके स्वास्थ्य में अब सुधार आ रहा है। उनका ब्लड प्रेशर आदि नियंत्रण में है, लेकिन शरीर के कुछ अंदरुनी अंगों का फंक्शन अभी सही तरीके से नहीं चल रहा है। चिकित्सक लगातार उपचार में जुटे हुए हैं। बीते चौबीस घंटों के हालातों पर नजर रख रहे चिकित्सकों के अनुसार चौबे की स्थिति अब पहले से बेहतर है, उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। बीते चौबीस घंटों के उपचार के बाद अब वे सचेत हो गए हैं और बातचीत भी कर रहे हैं। उनके पूर्ण स्वस्थ्य होने में अभी काफी समय लगेगा। लेकिन राहत की बात यह है कि उनका स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर हुआ है, चिकित्सक लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 

 

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व युकां नेता भिड़े
Posted Date : 28-Apr-2019 12:36:26 pm

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व युकां नेता भिड़े

कोरबा । शुक्रवार की रात कटघोरा क्षेत्र के एक ढाबा में युवा कांग्रेस व कांग्रेस के दो पदाधिकारियों एवं उनके समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई व मारपीट हो गई। युवा नेता के द्वारा ब्लाक पदाधिकारी की राजनीति खत्म कर देने की धमकी को इस विवाद की वजह बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना रात्रि करीब 11 बजे नेशनल हाईवे क्रमांक 130 बिलासपुर-अंबिकापुर पर स्थित सांझा चूल्हा ढाबा में घटित हुआ। यहां कटघोरा निवासी व युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आकाश शर्मा के साथ कांग्रेस के बांकीमोंगरा ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के साथ मारपीट हो गई। बताया गया कि घटना से कुछ देर पहले आकाश एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौटने के बाद आराम कर रहा था। 
इसी कार्यक्रम में शामिल होने प्रदीप अग्रवाल भी अपने साथियों के साथ पहुंचा था। कार्यक्रम के दौरान ही आकाश शर्मा के द्वारा प्रदीप की राजनीति खत्म कर देने और उसका कुछ भी नहीं बिगड़ पाने की बात प्रदीप समर्थकों से की जाती रही। इस बात का पता जब तक प्रदीप को चला, आकाश वहां से जा चुका था। 
विवाह कार्यक्रम से निकलने उपरांत प्रदीप ने मोबाइल पर फोन कर आकाश को सांझा चूल्हा ढाबा में बात करने के लिये बुलाया। बताया गया कि यहां प्रदीप के द्वारा आकाश से पूछा गया कि आखिर उसकी राजनीति किस कारण से और क्यों खत्म करना चाहता है? इस बात ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। दोनों के समर्थक भी आपस में भिंड़ गये जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने अलग किया। मारपीट में आकाश को कुछ चोंटे आई हैं। इधर घटना की सूचना मिलने उपरांत पुलिस ने कार्यवाही शुरू की। घायल आकाश को कटघोरा के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार बाद छुट्टी दे दी गई। कटघोरा टीआई ने बताया कि मामले में आकाश शर्मा की रिपोर्ट पर प्रदीप अग्रवाल, प्रभु, कप्पू, आशीष, रंजन और अन्य के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 147, 34 भादवि तथा प्रदीप अग्रवाल के रिपोर्ट पर आकाश शर्मा व दो अन्य के विरूद्ध धारा 294, 323, 341, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

 

बस्तरवासियों को मिलेगी 2 हजार मकानों की सौगात
Posted Date : 28-Apr-2019 12:36:07 pm

बस्तरवासियों को मिलेगी 2 हजार मकानों की सौगात

जगदलपुर । संभाग के चार जिला मुख्यालय के लोगों को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल 2000 मकानों की सौगात देने की तैयारी कर रहा है। इसे संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और बस्तर जिले के लोगों को आवास संबंधी आवश्यकता के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जानकारी के अनुसार इन चार जिलों में शीघ्र ही आवास निर्माण के साथ समस्त सुविधाओं के साथ टाऊनशिप तैयार की जायेगी। इस टाऊनशिप में लोगों को कई प्रकार की नई तकनीक के साथ सुविधायें भी प्राप्त होंगी। 
उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा प्रस्तावित इन टाऊनशिप में लोगों को पक्की कांक्रीट की सडक़े, अंडर ग्रॉऊं ड बिजली प्रदाय की व्यवस्था के साथ-साथ और भी कई सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। इन कॉलोनियों के निर्माण 2.45 अरब रूपए की लागत व्यय होगी। इसके लिए स्थान चयन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में विभागीय सूत्रों ने बताया कि शासन की इच्छा अनुसार इन कॉलोनियों का निर्माण किया जायेगा। अभी बस्तर जिले के पंडरीपानी ग्राम के समीप ही 1200 मकानों का निर्माण चल रहा है। इन कॉलानियों में यह भी व्यवस्था रहेगी कि एक प्रमुख चौराहे के निर्माण के साथ जाने वाले अन्य सडक़ों के किनारे अंडर ग्राऊंड ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था भी रहेगी। इन टाऊनशिपों में एलआईजी और फ्लेटस बनाये जायेंगे।

 

वाहन चेकिंग के दौरान कार से 19 किलो गांजा बरामद, तीन युवक गिरफ्तार
Posted Date : 28-Apr-2019 12:35:51 pm

वाहन चेकिंग के दौरान कार से 19 किलो गांजा बरामद, तीन युवक गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के भानपुरी से लगे राज्य उड़ीसा में जहां पर गाँजे की बेशुमार खेती की जाती है। यहाँ पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से बड़े पैमाने पर लोग गांजा लेने पहुंचते हैं।  मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजा लेकर उड़ीसा से रायपुर की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने भानपुरी में नाका लगाकर आने जाने वाली गाडिय़ों की चेकिंग शुरू की। तभी कार की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में 19 किलो गांजा मिला। पुलिस ने कार सवार तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 19 किलो गांजा जप्त किया। गांजे की कुल कीमत 90 हजार रूपये आंकी गयी है। आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।