छत्तीसगढ़

जंगली हाथियों का दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत
Posted Date : 29-Apr-2019 1:32:11 pm

जंगली हाथियों का दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत

कोरबा ।  वन परिक्षेत्र कोरबा में अचानक 7 हाथियों का दल पहुंचने से ग्रामीण दहशत में है। गोड़मा व रजगामार में हाथियों के दल ने 5 किसानों की धान फ सल को रौंद दिया। जिससे फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। हाथियों के दो अलग.अलग दल कुदमुरा परिक्षेत्र में मांड नदी के आसपास घूम रहे हैं। वन विभाग ने भुलसीडीह, बुंदेली के आसपास गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया है। 
वनमंडल कोरबा में एक सप्ताह से हाथी उत्पात रुका था। कुदमुरा के आसपास ही मांड नदी के किनारे हाथी के दल घूम रहे थे। शनिवार रात बांगो की ओर से 7 हाथी अजगरबहार होते हुए भटगांव चुईया पहुंच गए। यहां से हाथी मुड़धोवा होते हुए गोड़मा, रजगामार पहुंचे। 
रविवार को हाथी केराकछार के जंगल में थे। ये हाथी केंदई परिक्षेत्र के घुचापुर में डेरा जमाए हुए थे। शुक्रवार की रात एतमानगर पहुंच गए। एक दिन रुकने के बाद बांगो होते हुए बालको परिक्षेत्र में आ गए। इसकी जानकारी वन विभाग को नहीं थी। रविवार को वन विभाग ने आसपास गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल नहीं जाने से सतर्क किया। डिप्टी रेंजर बसंत तिवारी ने बताया कि हाथियों के बुंदेली, भुलसीडीह की ओर आने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
दो और एक लाख के ईनामी छह नक्सली कमांडर गिरफ्तार
Posted Date : 29-Apr-2019 1:31:32 pm

दो और एक लाख के ईनामी छह नक्सली कमांडर गिरफ्तार

> दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर एवं गीदम थाने में हुयी गिरफ्तारियां  
 जगदलपुर । छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नीलावाया एम्बुश में शामिल 03 नक्सलियों सहित स्माल एक्शन टीम के रूप में गीदम साप्ताहिक बाजार रेकी करने आये तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार माओवादी प्लाटून सदस्य के पर छत्तीसगढ़ शासन की ईनाम योजना के तहत 02 लाख रुपये, जनमिलिशिया कमांडर के पर 01 लाख रुपये व जनमिलिशिया प्लाटून सदस्य के ऊपर 01 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना अरनपुर पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर की सूचना के आधार पर नीलावाया क्षेत्र से 03 माओवादी हूंगा कोर्राम जनमिलिशिया प्लाटून सदस्य, किशोर कुमार माडवी, सीएनएन सदस्य तथा जोगी को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। 
गिरफ्तार माओवादी लम्बे वक्त से नक्सलियों के संगठन में शामिल होकर नीलावाया, पोटाली, नाहाडी, ककाड़ी, क्षेत्रों में काम कर रहे थे और हिंसक वारदातों को अंजाम देते रहे हंै। 30 अक्टूबर को प्रात: नीलावाया रोड में कवरेज कर रहे डीडी न्यूज के मीडिया कर्मी व उनको सुरक्षा दे रहे पुलिस कर्मियों पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में शामिल रहे हैं, जिसमे 03 पुलिस कर्मी व 01 मीडिया कर्मी शहीद हुए थे।
उन्होंने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में डीआरजी दंतेवाड़ा, थाना गीदम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गीदम साप्ताहिक बाजार से 03 माओवादी, माओवादी प्लाटून नम्बर 16 का सदस्य सुखदेव वेको, जनमिलिशिया कमांडर फगनू आटामी व जनमिलिशिया सदस्य मोटू किसके को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार उक्त माओवादियों को माओवादी कमांडर मल्लेश के कहने पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने व हथियार लूटने के उद्देश्य से स्माल एक्शन टीम के रूप में गीदम के साप्ताहिक बाजार में भेजा गया था। गिरफ्तार माओवादी कासोली कैम्प के समीप जनसुविधा एक्सप्रेस को जलाने सहित पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करने की उस घटना में शामिल थे, जिसमें माओवादी जनताना सरकार अध्यक्ष फूलधर तामो के पैर में गोली लगी थी। गिरफ्तार छहों नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। 

 

लता अग्रवाल को लायनेस श्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड
Posted Date : 29-Apr-2019 1:16:15 pm

लता अग्रवाल को लायनेस श्रेष्ठ अध्यक्ष का अवार्ड

मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में लायनेस मिडटाउन रायगढ़ का बजा डंका
रायगढ़।   देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ के समाजसेवी व अन्य सामाजिक गतिविधियों का डंका अब प्रदेश सहित मध्यप्रदेस में भी बज चुका है। आज जबलपुर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह में मिडटाउन रायगढ़ ने 15 बेस्ट अवार्ड अपने नाम कर अपना लोहा मनवाया। समारोह में लायनेस अध्यक्ष लता अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मीरा अग्रवाल द्वारा गौरवशाली सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष की उपाधि से नवाजते हुए प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।इसके साथ ही लायनेस अध्यक्ष लता अग्रवाल को सेवा गितिविधियो,वृक्षारोपण,वाटर कूलर लोकार्पण,डेडबॉडी फ्रीजर डोनेट,भूखों की सेवा,गौ सेवा,मेडिकल डाइबिटीज केम्प,और नेत्रदान के कार्यो के लिए भी सम्मान करते हुए प्रतीक चिन्हों से सम्मानित किया गया।
वही क्लब के लिए उपलब्धि भरे वर्ष के रूप में बेस्ट ड्रेसप व बेस्ट क्लब के लिए सिल्वर पिन से सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट 3233सी वर्ष 2018-19 के अवार्ड समारोह में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 80  क्लब काम कर रही है।ऐसे में इन 80 क्लबो में लायनेस मिडटाउन रायगढ़ की उपलब्धि अपने आप मे गौरव का विषय है।अवार्ड समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों व महानुभाव द्वारा लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ की मुक्त कंठ से प्रसंसा करते हुए सम्पादित कार्यो की जमकर तारीफ की गई।मिडटाउन रायगढ़ की यह उपलब्धि सारे नारी समाज के साथ ही रायगढ़ के लिए भी गौरव का विषय है।गौरवशाली श्रेष्ठ अध्यक्ष लता अग्रवाल ने दूरभाष में जानकारी देते हुए बताया कि आज का दिन सब लायनेस बहनों के लिए गौरव का दिन है।2 साल तक लायनेस मिडटाउन की अथक मेहनत और सेवाभावी कार्यो की प्रसंशा और सम्मान से सभी अति उत्शाहीत है।लता अग्रवाल ने कहा कि लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ को इस मुकाम में पहुँचाने में सभी लायनेस बहनों सहित जिले की प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया,सभी सामाजिक संस्थाओ,गणमान्य नागरिकों सहित मेरे परिवार के सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवार्ड समारोह में रायगढ़ मिडटाउन से लता अग्रवाल,चम्पा अग्रवाल,सुधा अग्रवाल और अनिता अग्रवाल भी शामिल रही। 
टीआरएन  के खिलाफ ग्रामीण ठेकेदार व सप्लायर हुए लामबंद
Posted Date : 29-Apr-2019 1:15:29 pm

टीआरएन के खिलाफ ग्रामीण ठेकेदार व सप्लायर हुए लामबंद

निराकरण जल्द न हुआ तो फूट सकता है आक्रोश 
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम भेंगारी में संचालित टीआरएन कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण ठेकेदार व सप्लायर एकजुट होने लगे हैं और अपनी समस्याओं को लेकर कंपनी प्रबंधन से जवाब तलब करने लगे हैं। कंपनी प्रबंधन के द्वारा यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो यह आक्रोश विकराल रूप भी ले सकता है।
2006 में निर्माण कार्य प्रारंभ होकर 2017 में पूर्णता प्राप्त कर हाल ही में कंपनी 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन कर रही है, और वहीं चारमार भेनगारी,टेंडा, नवापारा आदि क्षेत्रीय ग्रामीणों को अभी तक अधिग्रहित जमीन का मुआवजा राशि प्रदान नहीं किए जाने व 2 वर्ष से अधिक तक क्षेत्रीय ठेकेदार व माल सप्लायरों का बकाया राशि भुगतान टी आर एन कंपनी द्वारा नहीं किए जाने के एवज में ग्रामीण ठेकेदार व सप्लायर ने पूर्ण रूप टीआरएन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा, थाना प्रभारी घरघोड़ा को 6 फरवरी  को पैसा भुगतान राशि नहीं किए जाने के संबंध में हड़ताल व चक्का जाम बलात पूर्वक कर टीआरएन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कार्यों को प्रभावित करने को लेकर धरना पर बैठने से पहले ही इन्हें कोरी व झूठी आश्वासन देकर टालमटोल कंपनी प्रबंधन द्वारा किया गया और आज 2 माह बीत जाने के बावजूद प्रबंधन इस ओर कोई सुध लेता नजर नहीं आ रहा है।  और आज यही ग्रामीण जन, सप्लायर व ठेकेदार पुन: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा को ज्ञापन सौंपने अपनी मांगों को लेकर टीआर एनर्जी लिमिटेड कंपनी भेंगारी में अपने अधिग्रहण भूमि का मुआवजा व ठेकेदार माल सप्लायर अपनी 6 बिंदुओं की मांगों को लेकर लामबंद होने को है मजबूर हैं। 
कंपनी प्रबंधन का तर्क 
वहीं इस संबंध में कंपनी के जीएम प्रहलाद प्रसाद का कहना है कि यह सही है कि कुछ कांटेक्टरो का पैसा बाकी है। यह हम लोगों के साथ ही नहीं सारे कंपनियों के साथ है जितने भी थर्मल पावर प्लांट है। जरूरत के समय हमें कोयला की पूर्ति नहीं हो पाती है। कोयले के अभाव में बिजली सही सप्लाई नहीं हो पा रही है और बिजली सप्लाई नहीं होने से पेमेंट सही नहीं मिल पा रही है इस वजह से उनकी राशि रुकी हुई है जिसे कंपनी जल्द ही भुगतान कर देगी।  
क्या कहते हैं सप्लायर
इस संबंध में श्याम इंडस कंपनी के नरेश अग्रवाल का कहना है कि मेरे द्वारा टी.आर.एन. कंपनी के लिए हॉस्टल का निर्माण कराया गया जिसमें मेरा 45 लाख रुपया टीआर एन कंपनी नेअभी तक भुगतान नहीं किया है। बोध राम गुप्ता पिता गौरी शंकर गुप्ता टीआर एन कंपनी में मेरा 27 एकड़ जमीन गया है और इसका मैं मुआवजा राशि अभी तक प्राप्त नहीं कर पाया हूं वही कंपनी से राशि मांगे जाने पर झूठी आश्वासन दिया जा रहा है। जबकि जमीन लेने से पहले यह कही गई थी कि परिवार से नौकरी दी जाएगी व मुआवजा राशि किंतु आज तक कुछ नहीं मिला।
420 के आरोपी  जालसाज पिता पुत्र अब जाएंगे जेल
Posted Date : 29-Apr-2019 1:14:38 pm

420 के आरोपी जालसाज पिता पुत्र अब जाएंगे जेल

आदिवासी युवक को न्याय की बढ़ी  उम्मीद
रायगढ़। आदिवासी युवक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए धोखाधड़ी  करने वाला जालसाज पिता-पुत्र के ऊपर 420 ,34 आईपीसी की धारा कायम। दरसल में जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी युवक हेमलाल राठिया ने बीजेपी के छुट भैया नेता पिता पुत्र टिकेश डनसेना एवं श्रवण डनसेना के ऊपर आरोप लगाया था कि दोनों बाप बेटे ने मिलकर उससे 9 लाख की धोखाधड़ी कर ली जब युवक को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुआ है तो वह उन दोनों के पास अपने पैसे मांगने के लिए पहुंचा तब जालसाज पिता-पुत्र ने उसे धमका चमका कर भगा दिया। आदिवासी युवक को लगा कि उसके साथ ठग हुआ है तब वो पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने पहुंचा वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की जहां जांच सही पाया गया । जिसके बाद आरोपी पिता पुत्र के ऊपर 420 34 का मामला दर्ज कर लिया है।
जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा 
प्रार्थी हेमलाल राठिया द्वारा शिकायत की गई थी की बरभौना निवासी टिकेश डनसेना एवं श्रवण डनसेना ने उससे 9 लाख की ठगी की है। शिकायत के आधार पर जांच की गई जांच सही पाए जाने पर आरोपी पिता पुत्र टिकेश जनसेना और श्रवण डनसेना के ऊपर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।जल्द ही दोनों पिता-पुत्र की गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा

 

घरघोडा मे कोयले के अवैध कारोबार पर पुलिस का नहीं  नियंत्रण
Posted Date : 29-Apr-2019 1:14:23 pm

घरघोडा मे कोयले के अवैध कारोबार पर पुलिस का नहीं नियंत्रण

एसपी अग्रवाल की उम्मीद पर खरे नहीं  उतर रहे घरघोडा टीआई
रायगढ़। जिले मे कोयले के अवैध खनन व परिवहन के मामलों मे माइनिंग तथा पुलिस प्रशासन के तमाम दावे फेल नजर आ रहे हैं। इसका खुला नजारा घरघोडा मे देखा जा सकता है जहाँ  अवैध कोयले से लदे दर्जनों वाहनों की धरपकड के बावजूद काले हीरे का अवैध खनन ,परिवहन जोरों पर हैं। 
जानकारी के मुताबिक सत्ता परिवर्तन के बाद सफेदपोशों की सह पर कोयले के कारोबारियों की पौ बारह हो चली है। दर्जनों की संख्या मे कोल माफिया घरघोडा के आस पास चिमटापानी,कुडुमकेला,तिलाईपाली,बरौद,चोटीगुडा, समेत दर्जनों किगांवों से इतनी मात्रा मे कोयले का अवैध खनन कर रहे हैं कि कुछ इलाकों मे तालाबनुमा गड्ढे तक हो गये हैं। खबर यह भी है कि सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण कोल माफिया ग्रामीणों को भी काले धंधे मे संलग्न किये हुये हैं। इनमे कुछ को भयाक्रांत कर तो कुछ को लोभ दिखाकर कोयले के अवैध कारोबार मे लगाया गया है।
घरघोडा क्षेत्र मे सफेदपोशों की सह पर फल फूल रहे  कुख्यात कोल माफियाओं के रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां  अवैध कोल खनन व परिवहन करते पकड़े गये ज्यादातर मामलों मे वाहनों को बगैर कार्यवाही किये छोड़ा गया है। वहीं  रसूखदारों के आगे पुलिस के बौने कद की मिसाल भी घरघोडा के पूर्व  टीआई राठौर की मनोदशा से समझी जा सकती है जो सफेदपोशों के दबाव मे अपना त्याग पत्र देने का मन बना चुके थे, जिन्हें बाद मे मान मनव्वल कर स्थानांतरण किया गया। इस वाक्ये के बाद अब घरघोडा थाने मे पदस्थ नये थाना प्रभारी भी कोल माफियाओं के रसूख के आगे पहले ही हथियार डाल बैठे जान पडते हैं। खनिज सम्पदा के इस मनमाने दोहन पर न तो माइनिंग न ही वन विभाग  और न ही पुलिस प्रशासन कोई कारगर कार्यवाही करने मे समर्थ नजर आ रहा है। ऐसे मे हर रात घरघोडा क्षेत्र कोल माफियाओं के अवैध कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है।
वैसे तो जिले मे पिछले कुछ समय से पुलिस का मुखबिर तंत्र अव्यवस्थित है लेकिन घरघोडा  और खासकर कोल प्रभावित क्षेत्रों मे पुलिस का मुखबिर तंत्र  फिलहाल पूर्णत: निष्क्रिय दिखाई दे रहा है। अब इसके पीछे की वजह भले और कुछ भी हो लेकिन घरघोडा मे पूरी रात कोयले का अवैध खनन व परिवहन होने के बावजूद पुलिस विभाग के कान पर जूं तक न रेंगना आश्चर्यजनक है । हालांकि  पुलिस के सूत्र  इसे मुखबिर तंत्र की कमजोरी बताकर विभागीय मुस्तैदी पर खड़े होते सवालों से बचते नजर आते हैं लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि यदि इसी तरह अंचल मे कोल माफिया  वन और खनिज सम्पदा का मनमाफिक दोहन करते रहेंगें तो पुलिस अधीक्षक के उस दावे का क्या होगा जो अतिउत्साह मे उन्होंने  कोल के अवैध कारोबार को बंद करने के संबंध मे सार्वजनिक तौर पर देते हुये थाना प्रभारियों पर भरोसा जताया था। हालांकि पुलिस की कार्यप्रणाली पर इसलिये भी संदेह होना लाजिमी है क्योंकि पखवाड़े भर पहले एक आईएएस पर जानलेवा हमला करने वाले एक फरार खनन माफिया को पुलिस अमला अब तक नहीं खोज पाया है। दूसरी तरफ इस मामले मे सियासी आरोप - प्रत्यारोप भी खनन माफियाओं के पॉलिटिकल कनेक्शन की खुलकर गवाही देते हैं। ऐसे मे कानून के डंडे की लाचारी बखूबी समझी जा सकती है। 
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक   
कोयले के अवैध कारोबार पर सख्त  कार्यवाही के लिये हर क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जहाँ  सूचना मिल रही है वहां  आवश्यकता अनुसार माइनिंग व वन अफसरों के साथ संयुक्त आपरेशन भी किये जा रहे हैं। पिछली कुछ कार्यवाही मे अवैध कोयले के स्टाक भी जब्त हुये हैं। पुलिस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं  है।