छत्तीसगढ़

लैलूंगा के बनेकेला ग्राम  की भागवत कथा विधायक चक्रधर सिंह हुए शामिल
Posted Date : 30-Apr-2019 1:25:48 pm

लैलूंगा के बनेकेला ग्राम की भागवत कथा विधायक चक्रधर सिंह हुए शामिल

न्याय साक्षी/रायगढ़। धर्म नगरी लैलूंगा के ग्रमीण अंचलो में धर्मप्रति लोगो की आस्था बढ़ रही है ग्राम पंचायत बनेकेला में विगत 5 दिनों से निरंतर भागवत कथा चल रही है जिसमे धर्म प्रेमी ग्रामीण जन  भागवत गीता रसपान कर अभिभूत हो रहे हैं ऐसे धार्मिक कार्यक्रम का निमंत्रण धर्म प्रेमी विधायक चक्रधर सिंह को भी मिला था विधायक जी भी अभी संपन्न लोकसभा चुनाव में तूफानी दौरा करने के उपरांत कथा के माध्यम से फिर अपनी जनता से जन संपर्क करने के लिए पहुंच गए जब ग्रामीणों  ने अपने बीच अपने  लोकप्रिय विधायक को पाया तो उनकी खुशी और बढ़ गई और सभी ने विधायक के सानिध्य में बैठकर कथा का श्रवण किया कथा श्रवण करने के उपरांत विधायक जी के द्वारा कथा वेदी पर पुष्प चढ़ाकर प्रसाद ग्रहण किया और आचार्य जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए जनता का अभिवादन स्वीकार किया। और अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हुए उनके साथ उनके साथी गण भी मौजूद थे जिसमें प्रमुख राजेन्द्र वैष्णव, रोशन पण्डा, आदित्य बाजपेयी, प्रेम गुप्ता, अर्जुन पटेल, दशरथ पटेल, रामचरण पटेल, और स्थानीय ग्रामीण जन कथा स्थल पर  उपस्थित थे।

 छात्रा पर एसिड फेंकने पर 10 साल की कैद
Posted Date : 30-Apr-2019 1:24:54 pm

छात्रा पर एसिड फेंकने पर 10 साल की कैद


विशेष न्यायाधीश विजय कुमार होता की अदालत ने सुनाया फैसला
न्याय साक्षी/रायगढ़। अदालत ने एक युवती पर एसिड फेंकने वाले एक युवक को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। सोमवार को फैसला सुनाते हुये विशेष न्यायाधिश विजय कुमार होता ने आरोपी युवक लिलाधर निषाद को 10 साल का सश्रम कारावास व 5 हजार का जुर्माना लगाया। आरोपी ने ग्राम जतरी के पास रोड़ में 6 जुलाई 2018 को छात्रा के ऊपर एसिड फेंक दिया था। घटना दिनांक को छात्रा अपने स्कूल जतरी स्कूल गई हुई थी जहां से वह अपने गांव शंकरपाली वापस लौट रही थी तो रास्ते में उसकी सायकल की चैन उतर गई जिसे वह ठीक करने लगी तभी मोटर सायकल में एक अन्य युवक के साथ लिलाधर वहां पहुंचा और उसने ज्वलनशील द्रव्य उसके चेहरे व हाथ पर फेंक दिया जिससे युवती का चेहरा व हाथ की उगंलिया काली पड़ गयी तथा जलन होने लगी। जिसकी जानकारी उनसे अपने परिजनों को दी जिसके बाद उसे जतरी अस्पताल ले गये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ अस्पताल रिफर कर दिया गया। विद्वान न्यायाधीश ने मामले में दोष सिध्द पाया ओर विद्रूपण का अपराध कारित करना पाये जाने पर दस साल के सश्रम कारावास व पांच हजार के अर्थदंड की सजा से दंडित किया इसके साथ ही युवती को क्षति पुर्ति के रुप में डेढ़ लाख रुपये शासन से दिये जाने का आदेश भी पारित किया गया  मामले में विशेष लोक अभियोजक ए.के.श्रीवास्तव ने पैरवी की ।
---------------

 

कन्या भवन का निर्माण ही स्व. धनानिया के लिए होगी असली श्रद्धांजलि - रामदास
Posted Date : 30-Apr-2019 1:13:47 pm

कन्या भवन का निर्माण ही स्व. धनानिया के लिए होगी असली श्रद्धांजलि - रामदास

रायगढ़ - अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय मंत्री तथा रामदास द्रौपदी फाॅउन्डेशन के संरक्षक रामदास अग्रवाल सारंगढ़ के अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष महेश धनानिया के शोक सभा में शामिल हुए। शाोक सभा समाप्त होने के पश्चात् उन्होने सारंगढ़ के अग्रवाल सभा और अग्रसेन सेवा संघ के संरक्षण में बनाया जाने वाला कन्या विवाह भवन के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि दिवंगत स्व. श्री धनानिया का अग्रसेन कन्या विवाह भवन सारंगढ़ के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त कराने में अहम भूमिका रही और पूरी तन्मयता से लगकर भवन निर्माण के मार्ग को प्रशस्त कराया था। इसलिए मेरा मानना है कि अग्रसेन कन्या विवाह भवन सारंगढ़ का यथा संभव सभी प्रकार के प्रयास करके भवन निर्माण के कार्य में प्रगति लाया जाय ताकि भवन के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराया जा सके। यही उनको दी जाने वाली असली श्रद्धांज्लि होगी। दिवंगत स्व. श्री धनानिया अपने जीवन काल में दोनों आंखों का दान दिया था, जिससे आज दो लोगों को दुनियां देखने का अवसर मिल पाया। इन्हीं कारणों से मैं कहना चाहूंगा कि वे परोपकार पर विश्वास करने वाले व्यक्ति थे तथा जिससे समाज का भला हो वैसे कार्यों में रूचि लेने वाले व्यक्ति थे। इसलिए उनके विचारों का सम्मान करना हम सभी लोगों का दायित्व है। सभा में मुख्य रूप से अग्रवाल सभा सारंगढ़ और अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। शोक सभा के दौरान रामदास अग्रवाल ने रायगढ के अजय रतेरिया द्वारा दी गयी शोक संवेदना भी प्रकट किया। अग्रवाल सभा सारंगढ़ और अग्रसेन सेवा संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा भवन के निर्माण में प्रगति लाने पर सहमति जताया गया और कहा गया कि यदि कोई अड़चन हो तो उसे दूर कर कार्य को प्रगति प्रदान की जाय। इसमें सभी सदस्य व पदाधिकारी आर्थिक मानसिक व शारीरिक रूप से सहयोग करेगें और भवन का निर्माण कर दिवंगत को सही श्रद्धांजलि देगें। इस सभा में सेवा संघ के अध्यक्ष महेंद्र केजरीवाल अपने सभी सदस्यों के साथ-साथ आंचलिक अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल की विशेष रूप से उपस्थिति रही। इस अवसर पर रामदास अग्रवाल ने इनकी भी प्रशंसा करते हुए इनका भवन निर्माण में सराहनीय योगदान होना बताया। उनके द्वारा भूमि दाता नन्द किशोर गोयल, नंदकिशोर अग्रवाल, महेंद्र कुमार केजरीवाल, राजकुमार गोयल, दिनेशकुमार केडिया, दिनेशकुमार धनानिया भूमि दाताओं की भी प्रशंसा की गई। पुराने अग्रसेन भवन में कुछ आवश्यक सुविधाओं को मुहइया कराने पर भी चर्चा की गयी। जिसपर रामदास अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सहमति जतायी गई।

भीषण गर्मी से प्रदेश के कई गांवों के हैंडपंप सूखे, पानी को लेकर मचा हाहाकार
Posted Date : 29-Apr-2019 1:33:17 pm

भीषण गर्मी से प्रदेश के कई गांवों के हैंडपंप सूखे, पानी को लेकर मचा हाहाकार

>नदियों, जलाशयों का भी तेजी से घट रहा जल स्तर
रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के कारण नदियों, जलाशयों व तालाबों का जल स्तर तेजी से घट रहा है, जिसके कारण प्रदेश के कई गांवों के हैंडपंप भी सूख चूके है। हालात यह है कि अब पानी को लेकर कई गांव में हाहाकार मचा हुआ है। 
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे नदियों, जलाशयों  सहित कुंओं का जल स्तर तेजी से घट रहा है। जल स्तर घटनें से प्रदेश के कई गांवों में हैंडपंप भी सूख चुके है, वहीं जिसके चलते उन गांवों में पानी को लेकर स्थिति काफी भयावह है। हैंडपंप सुखने से लोग नदियों व जलाशयों से पानी लाने को मजबूर हो रहे है। हैंडपंप सुखने से सबसे अधिक किसान प्रभावित हो रहे है। पानी नहीं मिलने के कारण खेती-किसानी करने में किसानों को भारी परेशानी हो रही है। हैंडपंप सुखने के कारण कई गांव में तो लोगों को नहाने, कपड़ा धोने आदि के लिए भी अब नदी, जलाशय-तालाब की ओर रूख करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और इजाफा होगा, जिससे प्रदेश में कई स्थानों पर लू चलने के आसार रहेंगे। तापमान बढऩे से नदियों, जलाशयों का जल स्तर और घटेगा, जिससे लोगों के सामने पानी ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी बड़ी समस्या का रूप लेगा। हालांकि इन दिनों में कई शहरी क्षेत्रों के कई इलाकों में पानी की समस्या है। राजधानी रायपुर में भी ऐसी कई बस्तियां व इलाके है, जहां पानी की समस्या गंभीर है। ऐसे इलाके नगर निगम के पानी टैंकरों के भरोसे है। 

72 घंटे में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
Posted Date : 29-Apr-2019 1:32:52 pm

72 घंटे में पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

> मामूली विवाद पर कर दी गई युवक की हत्या 
धमतरी । 25 अपै्रल को प्रार्थी सुंदर श्याम साहू पिता हेमू साहू 43 वर्ष निासी ग्राम चटौद द्वारा पुलिस चौकी बिरेझर आकार अपने भतीजे वेदप्रकाश साहू पिता चेतन साहू 19 वर्ष निवासी चटौद की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया गया। जांच में मृतक की हत्या होना पाए जाने पर मामले की सूक्ष्मता से पड़ताल शुरू की गई। एसपी बालाजी राव के निर्देश पर टीम बनाई गई। टीम ने प्रारंभिक पूछतााछ के बााद संदेह के आाधार पर हितेश साहू पिता स्व मंतराम साहू 22 वर्ष, खोमेश निषाद पिता पवन 22 वर्ष, दीपक साहू पिता स्व. मुरलीराम साहू 21 वर्ष निवासी ग्राम फुंडहर थाना तेलीबांधा को पकडक़र पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पाया गया कि ग्राम चटौद पुलिस चौकी बिरेझर निवासी तोषण साहू की बारात दिनांक 23 अपै्रल को ग्राम फुंडहर आया था, बारात में मृतक वेदप्रकाश साहू भी शामिल हुए था। दिनांक 23 अपै्रल की शाम बारातियों को खाना खिलाते समय परसो में कमी होने के कारण मृतक वेदप्रकााश ने आपत्ति की थी, तब दुल्हन के भाई हितेश साहू के साथ मृतक वेद प्रकाश साहू का विवाद हुआ था। विवाह उपरांत बारात दिनांक 23 अपे्रल की देर रात ही वापस ग्राम चटौद आ गया था। दिनांक 24 अपै्रल को हितेश साहू अपने दोस्त खोमेश निषाद, दीपक साहू व अन्य दोस्तों व परिवाार के साथ चौथिया कार्यक्रम में फुंडहर से चटौद आए थे। रात करीब 8 बजे चौथिया कार्यक््रम के दौरान डांस करते समय हितेश साहू, खोमेश निषाद व दीपक साहू का विवाद पुन: वेदप्रकाश से हो गया था और बात मारपीट तक पहुंच गई थी। इसके बाद वेदप्रकाश माोबाइल में किसी से बात करते हुए नहर की ओर बढ़ा तब उसके पीछे-पीछे हितेश व उसके दोस्त दीपक और खोमेश भी चले गए और आरोपी खोमेश निषाद द्वारा एक बड़े पत्थर से वेदप्रकाश साहू के सिर पर मार दिया गया, जिससे वेदप्रकाश लुडक़कर नहर नाली में गिर गया, जिसके बाद आरोपीगणों ने वेदप्रकाश का गला दबाकर हत्या कर दिया। आरोपियों को गिरफ्ताार कर न्यायिक रिमांड में प्रस्तुत किया जा रहा है। 

डीजीपी अवस्थी की संवेदनशीलता से बैगा आदिवासी परिवार को भिलाई में मिली राहत
Posted Date : 29-Apr-2019 1:32:32 pm

डीजीपी अवस्थी की संवेदनशीलता से बैगा आदिवासी परिवार को भिलाई में मिली राहत

> सेक्टर 9 अस्पताल में हो गई थी महिला की मौत
> इलाज की राशि चुकाने में परिवार था असमर्थ

रायपुर । आज सुबह प्रदेश पुलिस प्रमुख को फोन पर सूचना मिली कि शहडोल (म.प्र.) के बैगा आदिवासी केशव प्रसाद की पत्नी का सेक्टर-9 अस्पताल (भिलाई) की बर्न-यूनिट में देहांत हो गया है। बैगा आदिवासी परिवार द्वारा अपनी प्रॉपर्टी को बेचकर ईलाज कराया गया है परन्तु अब वे शेष राशि लगभग रू. 80,000/-(रूपये अस्सी हजार) का भुगतान करने में असमर्थ हैं, जिसके कारण वे मृतिका के शव को ले जाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रमुख डीएम अवस्थी ने प्रकरण की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल ही आई.जी. दुर्ग रेंज हिमांशु गुप्ता को बैगा आदिवासी परिवार की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।  डी.एम.  अवस्थी,  पुलिस  महानिदेशक,  छत्तीसगढ़  के  निर्देश  पर आई.जी.  दुर्ग  रेंज  द्वारा  तत्काल  सेक्टर-9  अस्पताल  (भिलाई) पहुंचकर  अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में मानवीय आधार पर शहडोल निवासी बैगा आदिवासी परिवार  की  सहायता  करने  हेतु  अनुरोध  किया  गया।  सेक्टर-9  अस्पताल  के  प्रबंधन  द्वारा सहृदयता दिखाते हुए तत्काल ही बैगा आदिवासी  केशव प्रसाद के उपचार के बिल की  बची  हुई  राशि (लगभग  80, 000/-) माफ  की  गई  एवं  आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए मृतिका के शव को परिजनों को सौंपा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में रोहित झा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग) एवं निरीक्षक प्रमिला मण्डावी (थाना प्रभारी) की उल्लेखनीय भूमिका रही। इस मानवतापूर्ण कार्यवाही के लिए बैगा  आदिवासी केशव प्रसाद एवं उनके परिवार द्वारा डी.एम. अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ को कोटि-कोटि धन्यवाद अर्पित किया गया है।