छत्तीसगढ़

राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 डिप्टी कलेक्टरों को अब मिलेगा वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान का लाभ
Posted Date : 02-May-2019 12:52:48 pm

राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 डिप्टी कलेक्टरों को अब मिलेगा वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान का लाभ

रायपुर, 02 मई । नौ डिप्टी कलेक्टरों का क्रमोन्नति आदेश जारी किया गया है, इन अधिकारियों को अब वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान का लाभ मिलेगा। आदेश ामें 8 डिप्टी कलेक्टरों के साथ ही भू-राजस्व विभाग के महाप्रबंधक अविनाथ भोई को भी वरिष्ठ श्रेणी का वेतनमान का लाभ मिलेगा। 
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी आदेशानुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी में कार्यरत अधिकारियों संदीप कुमार अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर रायपुर को दिनांक 1.1.2019 से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान  दिए जाने का आदेश है। इसी तरह अन्य अधिकारियों में राजीव कुमार पांडेय डिप्टी कलेक्टर रायपुर, प्रेमप्रकाश शर्मा डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव, श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर तथा अविनाश भोई महाप्रबंधक भू-राजस्व, स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर, अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर को भी वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान दिए जाने का आदेश हुआ है। इसके अलावा सुरी लविना पांडेय डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा, विजेन्द्र सिंह डिप्टी कलेक्टर जशपुर, राजेश कुमार पात्रे डिप्टी कलेक्टर दुर्ग तथा सुश्री इंदिरा देवहारी डिप्टी कलेक्टर महासमुंद को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। इन सभी अधिकारियों को 1 जनवरी 2019 के हिसाब से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान का लाभ मिलेगा। 

 पीईटी परीक्षा रद्द : मुख्य सचिव ने व्यापमं के आठ लोगों को भेजा कारण बताओ नोटिस!
Posted Date : 02-May-2019 12:52:03 pm

पीईटी परीक्षा रद्द : मुख्य सचिव ने व्यापमं के आठ लोगों को भेजा कारण बताओ नोटिस!

रायपुर, 02 मई । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आज आयोजित प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। चिप्स के सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारण अधिकांश परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे, जिसके चलते व्यापमं ने यह निर्णय लिया है। बताया जाता है कि परीक्षार्थियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए मुख्य सचिव ने जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
व्यापमं सूत्रों ने बताया कि चिप्स के सर्वर में बीते 30 अपै्रल की रात से तकनीकी परेशानी आ गई थी। इसके चलते व्यापमं की अधिकारिक वेबसाइड में भी परेशानी आ गई। प्रदेश भर से पीईटी का फार्म सबमिट कर चुके परीक्षार्थियों में से अधिकांश ने ऑनलाइन एडमिड कार्ड डाउनलोड नहीं किया था, इसके चलते इस परीक्षा में गिने-चुने परीक्षार्थी ही शामिल हो पाते, लिहाजा व्यापमं ने आज आयोजित होने वाली पीईटी की परीक्षा रद्द कर दी है। इस परीक्षा के लिए फिर से नई तिथि घोषित की जाएगी। इधर परीक्षार्थियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए मुख्य सचिव ने मामले को गंभीरता से लिया है। सूत्रों की माने तो मुख्य सचिव ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए  इस घटना की जांच का निर्देश दिया है। इसके अलावा व्यापम की अध्यक्ष श्रीमती उमादेवी, व्यापम के सलाहकार प्रदीप चौबे, चिप्स के सीईओ देव सेनापति, चिप्स के अतिरिक्त सीईओ श्री परियाल सहित 8 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

6 नक्सली गिरफ्तार
Posted Date : 02-May-2019 12:51:46 pm

6 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा, 02 अपै्रल । छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर छह नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 
सुकमा एएसपी शलभ सिंहा ने बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टुकड़ी ग्राम किंदरेलपाड़, गोमपाड़ व चिंतागुफा की ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना की गयी थी। इन इलाकों में नक्सलियों की मौजदूगी की पुख्मा सूचना थी। किंदरेलपाड़ के निकट जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर आधा दर्जन संदिग्ध लोग भागने लगे, जिनका पीछा कर दबोच लिया गया। पकड़े गए नक्सलियों में बटालियन नंबर 1 का सदस्य 8 लाख का ईनामी कुंजाम सुक्का, एक-एक लाख के ईनामी नक्सली आरपीसी अध्यक्ष बेक्को राजा, एरिया मिलिशिया कमांडर माड़वी लच्छू एवं जनमिलिशिया कमांडर माड़वी गंगा के अलावा जीआरडी कमांडर मुचाकी आयता एवं मिलिशिया सदस्य कुड़ाम जोगा शामिल हैं। 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली दिंसबर 2014 को ग्राम कसाड़पाड़ के जंगल में सीआरपीएफ की सर्चिंग पार्टी पर हुए नक्सली हमले में शामिल थे, जिसमें 14 जवान घायल हुए थे। हमले को नक्सलियों की बटालियन नंबर एक के लाल लड़ाकों ने अंजाम दिया था। 
11 मार्च 2017 को भेज्जी के पास बंकूपारा मार्ग मेंं नक्सलियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर बड़ा हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद और दो जख्मी हो गए थे। 
इसके अलावा 24 अपै्रल 2017 को बुरकापाल के निकट पुलिया निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर किए गए हमले में 25 शहीद व 7 जवान घायल हुए थे। तीनों बड़े नक्सली हमले में बटालियन सदस्य कुंजाम सुक्का की मुख्य भूमिका थी। 

लू के लक्षण व बचाव के संबंध में दिशा-निर्देश
Posted Date : 02-May-2019 12:47:10 pm

लू के लक्षण व बचाव के संबंध में दिशा-निर्देश

न्याय साक्षी/रायगढ़।   राज्य में तेज धूप एवं गर्मी प्रारंभ हो गया है जिसके कारण लू लगने की संभावना है। लू लगना खतरनाक एवं जानलेवा भी हो सकता है। लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यतया नमक की कमी होती है। लू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने लू के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी है। 
लू के लक्षण-  लू लगने से सिर में भारीपान और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सुखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का ना आना, अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना, भूख कम लगना एवं बेहोश होने जैसे लक्षण दिखाई पड़ते है।  लू लगने पर किए जाने वाला प्रारंभिक उपचार:-बुखार पीडि़त व्यक्ति के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाए, अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलाए जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा आदि, पीडि़त व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लिटा दे, शरीर पर ठंडे पानी का छिडक़ाव करते रहे, पीडि़त व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीकी चिकित्सा या अस्पताल में इलाज के लिए जाए एवं मितानिन अथवा एएनएम से ओआरएस की पैकेट हेतु संपर्क करें। 
लू से बचाव के उपाय- लू से बचाव एवं उपाय के लिए धूप मे निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह बांध लें, पानी अधिक मात्रा में पीये, अधिक समय तक धूप में न रहे, गर्मी के दौरान नरम, मुलायम सूती के कपड़े पहनने चाहिए ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखता रहे। अधिक पसीना आने की स्थिति में ओआरएस घोल पीयें। चक्कर आने, मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें, शीतल पेयजल अथवा फल का रस, लस्सी, मठा आदि का सेवन करें। उल्टी, सर दर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जरूरी सलाह ले।  

 

चुनाव में बेहतर कार्य के लिए एसपी ने चुनाव सेल के कर्मचारियों की पीठ थपथपाई
Posted Date : 02-May-2019 12:46:32 pm

चुनाव में बेहतर कार्य के लिए एसपी ने चुनाव सेल के कर्मचारियों की पीठ थपथपाई

न्याय साक्षी/रायगढ़।    पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर लोकसभा चुनाव 2019 में सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करना तथा केन्द्रीय/अर्द्धसैनिकों बलों के लिये में ठहरने तथा उनके मूव्हमेंट से लेकर जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिदिन भेजना व अन्य चुनाव संबंधी कार्य करने वाली चुनाव सेल की टीम को कल सुबह करीब 11  बजे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा अपने कक्ष में बुलाकर सेल के सभी स्टाफ को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिये । पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने सेल प्रभारी सोहन लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक थाना कोतरारोड़ को जिला पुलिस का प्रशासनिक अमले एवं केन्द्रीय/अर्द्धसैनिक बलो के साथ बेहतर तालमेल कर जिले में शंतिपूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न करने के लिये उनके टीम को बधाई दिये । चुनाव सेल, पुलिस कार्यालय में सउनि सोहन साहू के साथ प्रधान आरक्षक मुकुटराम भगत परमेश्वर गुप्ता , आरक्षक प्रकाश तिवारी,  दिलीप सिदार, खीरभूषण पटेल, मुरली मनोहर पटेल, भूपेन्द्र साहू, हरीश पटेल, विपिन डेहरी, अमित कंवर और राजू भगत जनवरी माह से सेल में निरंतर जिलों के सभी थाना/चौकी से जानकारी एकत्र कर रेंज कार्यालय, पीएचक्यू को भेजने का कार्य किया जा रहा है ।

 

पारिवारिक विवाद के कारण पुत्र ने की पिता की हत्या
Posted Date : 02-May-2019 12:46:18 pm

पारिवारिक विवाद के कारण पुत्र ने की पिता की हत्या

रैरूमा खुर्द चौकी का मामला , आरोपी हिरासत में 
न्याय साक्षी/रायगढ़।  पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अन्तर्गत ग्राम बोंकी में निवासरत एडमोन मिंज के बडे लडक़े सिप्रियन मिंज द्वारा  बीती  रात्रि अपने पिता के सिर पर पत्थर (शीलनुमा) से मारकर हत्या कर दिया, आरोपी को रैरूमाखुर्द पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब 12  बजे से 01  बजे के मध्य एडमोन मिंज और उसकी पत्नी घर के परछी में बिस्तर पर सो रहे थे उसी समय एडमोन मिंज का बडा बेटा सिप्रियन मिंज पारिवारिक विवाद पर गुस्से से एडमोन मिंज के सिर में एक पत्थर फेककर मारा जिससे एडमोन मिंज के सिर में चोट आकर सिर से खून निकलने लगा और एडमोन मिंज घर के परछी में ही फौत हो गया । मृतक के परिजनों ने बताया कि सिप्रियन मिंज नशे का आदि था अपने पिता से झगड़ा विवाद करता रहता था।  मृतक के छोटे लडक़े सिलवेस्टर मिंज पिता स्व.एडमोन मिंज 14 साल सा.बोंकी ने घटना की रिपोर्ट चौकी रैरूमाखुर्द में दर्ज कराया, रिपोर्ट पर थाना धरमजयगढ़ में  धारा 302 भादंवि दर्ज कर आरोपी सिप्रियन मिंज उम्र 22 वर्ष को हिरासत में लिया है ।