छत्तीसगढ़

द लांच पैड ग्रीष्मकालीन कार्यशाला
Posted Date : 03-May-2019 12:42:36 pm

द लांच पैड ग्रीष्मकालीन कार्यशाला

डेमो क्लास आठ मई से आरंभ 
न्याय साक्षी/रायगढ़।  गर्मी के अवसर पर शहर में द लांच पैड का कार्यशाला का आयोजन होटल राजमहल में किया जा रहा है। 5 दिवसीय कार्यशाला में  विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशाला   आयोजित किये जा रहे है जिसका मुख्य उद्देश्य मंच प्रोतसाहनए नेतृत्व क्षमताए आत्मविश्वासए टीम वर्कए व्यक्ति विकास  को बढ़ावा देना है। इस कार्यशाला के प्रतिभागियों के लिए हिंदी व अंग्रेजी दो सामान्य माध्यम है व कार्यशाला में बौद्धिक विकास एवं शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए ट्रैकिंग की भी व्यवस्था की गई है । इस वर्ग को करने वाला प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय स्तर की योग्यता रखेंगे इस वर्ग के प्रतिक्रिया से आप अपने व्यक्तित्व में  अभूतपूर्व बदलाव होना तय है। इस प्रशिक्षण शिविर में वर्ग दो बैच में आयोजित की जा रही है जिसमें कक्षा 1 . 8वी से 10वीए कक्षा 2 . 11वी से 12़वी जिसका समय 3रू30 से 8रू30 तक है। यह कार्यशाला आठ मई से आयोजित होगा।

 

नदी में डुबने से डिप्टी रेंजर की मौत
Posted Date : 03-May-2019 12:42:24 pm

नदी में डुबने से डिप्टी रेंजर की मौत

मरीन ड्राईव क्षेत्र का है मामला 
न्याय साक्षी/रायगढ़।  चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के बेलादुला मरीन ड्राइव स्थित नदी में नहाने गए डिप्टी रेंजर की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहाते समय डिप्टी रेंजर को मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे वह पानी में डूब गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर लिया है। वहीं मर्ग डायरी चक्रधर नगर थाना भेजने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बेलादुला कमलानगर निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव धरमजयगढ़ वन मंडल के तेंदूपत्ता विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ थे।
वह छुट्टी में बेलादुला स्थित अपने घर आया था। दो मई की सुबह वह नहाने के लिए बेलादुला मरीन ड्राइव स्थित नदी में स्टाप डेम के पास नहाने गया था। इस दौरान उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में जब स्थानीय लोगों को पता चला तो सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं घटना की सूचना डायल 112 व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकाला गया। इसके बाद एम्बुलेंस से शव को मेकाहारा पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया। 

 

डॉयल 112 के जवानों के सुझबूझ ने फिर एक महिला की जान बचाई
Posted Date : 02-May-2019 12:54:51 pm

डॉयल 112 के जवानों के सुझबूझ ने फिर एक महिला की जान बचाई

कवर्धा, 02 मई । आज   सी-4 से सूचना मिला कि बिरमपुर के स्कुल के पास एक्सीडेण्ट हुआ है, जिसमें एक महिला के दोनो पैर टूट गए हैं, तथा एक पुरुष को गम्भीर चोंट आई है। कि सूचना पर तत्काल कन्ट्रोल रूम द्वारा डॉयल 112 पैंथर 01 पंडरिया के पुलिस के जवानों को पॉईंट नोट कराया, डॉयल 112 के पुलिस जवान आरक्षक 879 नवल किशोर ठाकुर और 112 चालक युगल चन्द्रवंशी, द्वारा पॉईंट मिलते ही समय रहते घटना स्थल पहुंचे, जहाँ पर एक महिला फुलबाई पिता गलीराम गोड़ तथा दूसरा पुरुष नोहर पिता राम गोड़ जो दुर्घटना से गंभीर रुप से घायल थे। महिला के पैर की हड्डी टूटी हुई थी व पुरुष के सिर में गंभीर चोट था जिनको 112 के जवानो द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था, तभी 108 वाहन भी वहा पर पहुंचा। दोनो घायलो को 108 को सौप कर शासकीय अस्पताल पण्डरिया भेजा गया। फुलबाई तथा नोहर गोड़ जो अपनी सोल्ड प्लेटिना मोटर साइकल में ग्राम सागौेन से ग्राम करपी जा रहे थे को पिकअप वाहन के द्वारा ठोकर मार कर घटना स्थल से भाग गया था। जिस घटना की जानकारी थाना पण्डरिया को दिया गया। जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया निरी. भरत बरेड़ के द्वारा थाना स्टॉप को निर्देशित किया गया कि पिकअॅप वाहन क्र0 सीजी. 09 जेसी. 8417 के द्वारा दुर्घटना कर फरार है जिसे पता तलाश करने कहा गया। जो कुछ ही घण्टो में पण्डरिया के पास से पकड़ में आ गयी। जिसे थाना लाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी। इस कार्य में आर. 879 नवल किशोर ठाकुर, 112 चालक युगल चन्द्रवंशी थाना पण्डरिया का अहम योगदान रहा जिसे पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंदसिह के द्वारा इस सराहनी कार्य के लिए बधाई दी गयी।

 फोनी (एक प्रकार का तूफान) पर पैनी नजर रखने,मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए
Posted Date : 02-May-2019 12:54:00 pm

फोनी (एक प्रकार का तूफान) पर पैनी नजर रखने,मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए

रायपुर, 02 मई । प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने बंगाल की खाडी में बने दबाव से समुद्री तूफान फोनी के कारण छत्तीसगढ़ राज्य में बन सकने वाले आंधी-तूफान की संभावनाओं को देखते हुए सभी कलेक्टरों को स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने इसी तरह सभी संभागीय कमिश्नरों को भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
मुख्य सचिव ने इस संबंध में आज राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक लेकर फोनी तूफान की स्थिति तथा छत्तीसगढ़ राज्य में इससे होने सकने वाले प्रभावों एवं संभावनाओं पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी में बने दबाव से फोनी तूफान के कारण प्रदेश में आंधी-तूफान की स्थिति निर्मित होने की आशंका जताई गई है। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस संबंध में राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।  
पत्र में निर्देशित किया गया है कि फोनी तूफान के कारण छत्तीसगढ़ के आंध्रप्रदेश और ओडिशा राज्य से लगे क्षेत्र में विशेष रूप से अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पत्र में जिले के सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जन समुदाय को भी फोनी आंधी-तूफान के संबंध में सावधानी बरतने तथा स्थिति से निपटने के लिए जागरूक एवं सचेत किए जाने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टरों से कहा गया है कि यदि फोनी आंधी-तूफान से किसी प्रकार से क्षति होती है तो आर.बी.सी 6-4 में निहित प्रावधानों के अनुसार प्रभावितों को आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की जाए। यदि क्षति होती है तो उसकी जानकारी ई-मेल तथा फैक्स आदि के माध्यम से भी तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए हैं।  

 सीएम भूपेश बघेल का कल अमेठी में 6 बड़ी सभा को करेंगे संबोधित
Posted Date : 02-May-2019 12:53:36 pm

सीएम भूपेश बघेल का कल अमेठी में 6 बड़ी सभा को करेंगे संबोधित

0-कल अमेठी जिले में होगा सीएम का तूफानी दौरा कार्यक्रम 
रायपुर, 02 मई । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 03 मई शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे इन्हौना जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे। वहीं दोपहर 12 बजे जगदीशपुर जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 1.15 बजे हरीमऊ जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करने के पश्चात सीएम श्री बघेल दोपहर 2 बजे जार्मो, दखिनवारा जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 3 बजे पूरबगांव जिला अमेठी में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 3.45 बजे सरायहदयशाह जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके बाद शाम 4.10 बजे नरौली जिला अमेठी में जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.35 बजे बरौलिया जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे। शाम 5 बजे गांधीनगर जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करने के पश्चात वे शाम 5.25 बजे को डीघा जिला अमेठी में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम5.50 बजे वे अशरफपुर में एक आमसभा को संबोधित करेंगे और सीधे नसीराबाद रवाना हो जाएंगे जहां शाम 6.15 बजे वे फिर से एक आमसभा को संबोधित करेंगे। 

नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट
Posted Date : 02-May-2019 12:53:09 pm

नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

० मुखबिरी के संदेह में हुयी चारों हत्याएं 
बीजापुर, 02 अपै्रल । छत्तीसगढ़ के बीजापुर एवं सुकमा जिले में हुयी अलग-अलग वारदातों में पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने 4 ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। मौके पर नक्सलियों ने परचा भी फेंका है, जिसमें मृतकों को पुलिस का मुखबिर बताया गया है।   
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुकमा जिले के क्रिस्टारम थाना क्षेत्र के  कारीगुंडम गांव में कल रात अचानक ही 15-20 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली गांव में आ धमके। नक्सलियों ने पोडियम मुन्ना और काको लच्छू को उनके घर से बाहर निकालकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। नक्सलियों ने दोनों ही ग्रामीणों के परिजनों को बताया कि वे पुलिस की मुखबिर हैं और उनकी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाते हैं। मारपीट में अधमरा करने के बाद दोनों ग्रामीणों को नक्सली जंगल की ओर उठाकर ले गए। आज सुबह दोनों का शव मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला। 
घटना की खबर लगते ही सरपंच ने सुकमा एसपी को लिखित रूप से इसकी जानकारी दी। सुकमा एएसपी शलभ सिंहा ने बताया कि शवों को अभिरक्षा में लेते हुए जांच शुरू कर दी गयी है। 
एक अन्य वारदात में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम इतामपारा और बिरयाभूमि में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने इस घटना को 6 दिन पहले अंजाम दिया है, मृतकों में एक सहायक आरक्षक का रिश्तेदार है। हत्या के बाद दहशत के चलते मृतक के परिजन पुलिस के पास नही पहुंच पा रहे हैं।  दरअसल नक्सलियों ने परिजनों को रिपोर्ट न कराने की धमकी दी है। इस संबंध में बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने कहा उन्हें इस आशय की सूचना अवश्य मिली है, किंतु थाने में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवायी गयी है।