छत्तीसगढ़

इंटक के स्थापना दिवस पर शाहनवाज का जोरदार प्रदर्शन
Posted Date : 04-May-2019 12:39:00 pm

इंटक के स्थापना दिवस पर शाहनवाज का जोरदार प्रदर्शन

रायगढ़. इंटक के स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष शाहनवाज के नेतृत्व में कल शाम शहर में एक भव्य बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवा, महिलाएं, वरिष्ठ कांगे्रसजन शामिल हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिन्दुस्तान की सबसे बडी ट्रेड युनियन राष्ट्रीय मजदूर कांगे्रस (इंटक) के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह के आदेश अनुसार जिलाध्यक्ष शाहनवाज के नेतृत्व में स्टेशन चौक स्थित कांगे्रस भवन में इकट्ठा होना शुरू हुए तो लोगों के मन में यह सवाल खडा हुआ तो लोग आपस में चर्चा करते नजर आए कि लोकसभा चुनाव के बाद अचानक एकाएक कांगे्रस कार्यालय में इतनी भीड जुटने की वजह क्या है। 
कल शाम कांगे्रस कार्यालय में उपस्थित सभी युवा जब सड़क पर आकर जिला इंटक जिंदाबाद, शाहनवाज खान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे तब ज्ञात हुआ कि इंटक का कोई आयोजन है और फिर कतारबद्ध तरीके से इंटक की रैली का आगाज हुआ। जो शहर के स्टेशन चौक से होते हुए गांधी पुतला, रामनिवास चौक, गोपी टाकीज, शहीद चौक, चक्रधर नगर, सुभाष चौक, गद्दी चौक, हंडी चौक, सत्तीगुडी चौक, स्टेशन चौक पहुंचकर संपन्न हुई।  इस बाईक रैली में सबसे आगे साउण्ड सिस्टम वाली पिकअप और उसके पीछे सैकड़ो की संख्या में इंटक का काफिला सड़क की सड़कों में निकल पड़ा। रैली में युवाओं का जोश देखकर लग रहा था कि मानों श्रमिकों एवं युवाओं को इंटक ने एक नई ऊर्जा दे दी हो। 
कांगे्रस भवन में सभा का आयोजन
कल शाम आयोजित इंटक की रैली संपन्न होनें के बाद कांगे्रस कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान अपने उद्बोधन में जिलाध्यक्ष शाहनवाज ने इंटक के इतिहास एवं वर्तमान में इंटक के सदस्यों एवं कार्याे की जानकारी सभा में उपस्थित सभी को अवगत कराया। वहीं दीपक पाण्डेय ने इंटक की सराहना करते हुए कहा कि शाहनवाज के नेतृत्व में इंटक बहुत अच्छा कार्य कर रही है और आए दिन देखने को मिलता है सभी उद्योग प्रबंधन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए इंटक की टीम मजदूरों की आवाज बन गई है। कांगे्रस अध्यक्ष जयंत ठेठवार ने कहा कि इंटक वास्तविकता में बहुत जोश के साथ कार्य कर रही है और हमारा आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव इंटक को मिलते रहेगा। अंत में विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शाहनवाज के जिलाध्यक्ष बनने के बाद इंटक में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और लोगों के बीच इंटक उभर कर आई है। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में इंटक ने बडी अहम भूमिका निभाई है और भविष्य में इंटक और मजबूती के साथ कांगे्रस पार्टी एवं श्रमिकों के लिए संगठित व असंगठित क्षेत्र में कार्य करके मजबूती प्रदान करेगी। 
इनकी रही उपस्थिति
इंटक स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ता समेत युवा इंटक के नए सदस्य एवं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक समेत जिला अध्यक्ष कांगे्रस जयंत ठेठवार, पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, नगर अध्यक्ष शाखा यादव, शेख ताजीम, मनोज सागर, अलि अशरफ, संजु देवांगन, पार्षद राजु टोप्पो ,पार्षद विकास ठेठवार, सतपाल बग्गा, राकेश पाण्डेय, नारायण घोरे, महेन्द्र यादव समेत महिला कांगे्रस शामिल हुए। इंटक के महामंत्री सुखबिर सिंह, सचिव बलविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, सुंदर गुप्ता, नाहिद अख्तर, अरूण चौहान, रिजवान खान, चाहत शुक्ला,  कमलेश,  बिट्टु नामदेव, ऐजाज खान, आफताब खान, रूमान रंगरेज, गुलाम अली, शोएब आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
कटहल की आड़ में गांजा तस्करी करते दो सपड़ाए
Posted Date : 03-May-2019 12:49:07 pm

कटहल की आड़ में गांजा तस्करी करते दो सपड़ाए

> कोरापुट (ओडिशा) से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे गांजा
> पुलिस ने पिकअप से जब्त किया तीन क्विंटल गांजा

महासमुंद।  सिंघोड़ा पमुलिस ने पिकअप में कटहल के नीचे गांजा लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो लोगों को थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा। उनके वाहन से तीन क्विंटल एक किलो 100 ग्राम गांजा बमराद जब्त किया। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्ट एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। ज्ञात हो कि जनवरी से अब तक पुलिस गांजा तस्करी के आठ मामले दर्ज किए हैं। पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर नजर बनाई हुई है। वहीं तस्कर भी अपने ढंग से गांजा की तस्करी करने में लगे हुए है। सिंघोड़ा थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-53 थाना के सामने वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी ओडिशा की ओर से पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 1722 आ रही थी। जिसे रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह कटहल लेकर शहडोल मध्यप्रदेश ले जा रहे हैं। आरोपियों की बात पुलिस को हजम नहीं हुई। पुलिस को इस बात की शंका हुई और वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को पिकअप में कटहल ही दिखा। इसके बाद भी पुलिस को कुछ शंका हुई। पुलिस ने कटहल को हटाया तो गांजा के पैकेट देखकर पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी कटहल के नीचे गांजा की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने जब वाहन से पूरा कटहल बाहर निकाला तो 60 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
 इसके बाद पिकअप में सवार ग्राम तारागी थाना जयपुर जिला कोरापुट ओडिशा के शंकर पुजारी पिता ओम पुजारी(30) एवं ग्राम जराटजेला थाना कोतमा जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश के दिनेश जायसवाल पिता दिलभरन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि कोरापुट ओडिशा से गांजा लेकर शहडोल एमपी ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल, 5870 रुपए नकदी एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक आनंद ठाकुर, महिला आरक्षक प्रियंका ठाकुर, आरक्षक सरोज बारीक, आशीष जांगड़े, संजय ध्रुव, चितरंजन प्रधान, प्रदीप पाढ़ी, परमेश्वर प्रजापति, प्रशांत सागर शामिल थे।
सात किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
सरायपाली पुलिस ने बुधवार को ग्राम झिलमिला के पास वाहन चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहन में गांजा तस्करी करते हुए ग्राम भूकेल थाना बसना के बसंत दास मानिकपुरी पिता विपिन (25) व ग्राम खिरसा थाना सरायपाली के प्रफुल्ल दास पिता कुंजल दास (25) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 किलो गांजा जब्त की। सरायपाली थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने बताया कि बुधवार को टीम ग्राम झिलमिला के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ओडिशा की ओर से बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएल 3028 में दो लोग आ रहे थे। टीम ने बाइक सवार को रोककर पूछताछ की और तलाशी ली। इस दौरान टीम को उन दोनों के कब्जे से गांजा जब्त की। पुलिस ने बसंत दास मानिकपुरी व प्रफुल्ल दास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब्त गांजा की कीमत 35 हजार रुपए आंकी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक वीणा साहू, एएसआई विजय मिश्रा, आरक्षक दिलीप पटेल, नरेश वर्मा शामिल थे.

बंदोरा में 2 एकड़ फ सल को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान
Posted Date : 03-May-2019 12:48:36 pm

बंदोरा में 2 एकड़ फ सल को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान

महासमुंद ।  जंगली हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार-बुधवार की रात 16 हाथियों के दल ने ग्राम बंदोरा में 2 एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
जानकारी के अुनसार बुधवार की रात 9 बजे 16 हाथियों का दल ग्राम बंदोरा में जगदीश पटेल के 2 एकड़ फसलों को रौंद दिया। सुबह जब जगदीश खेत पहुंचा तो बर्बाद फसल देखकर रो पड़ा। हाथी भगाओ-फसल बचाओ के संयोजक राधेलाल सिन्हा का कहना है कि किसान जी-तोड़ मेहनत कर फसल उत्पादन करता है, उसे हाथी बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग महज 12 हजार रुपए प्रति एकड़ की राशि फसल मुआवजा के रूप में देता है। विभाग इसे 25 हजार कर दे, हम रखवाली करने खेतों में नहीं जाएंगे। उन्होंने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाथियों के लोकेशन की जानकारी वन विभाग नहीं देता। ज्ञात हो कि बुधवार को परसाडीह में फसल की रखवाली करने खेत में मचान बनाकर किसान कांशीराम यादव (48) पिता रंगूलाल अपने अन्य सहयोगियों जालम ध्रुव (23), अजय ध्रुव (18), मिथिलेश ध्रुव (13) तथा राजू ध्रुव (16) के साथ सो रहा था। सुबह 4 बजे एक दंतैल मचान तोड़ दिया, जिससे कांशीराम यादव हाथी के सामने जा गिरा। उसे हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला।

 

बारातियों से भरी वाहन पलटी, दूल्हा समेत तीन की मौत
Posted Date : 03-May-2019 12:48:20 pm

बारातियों से भरी वाहन पलटी, दूल्हा समेत तीन की मौत

बेमेतरा ।  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शुक्रवार को रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी गाड़ी पलट गई, जिससे दूल्हे सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे के नांदघाट थाना के मोहलाइन गांव के पास बारातियों से भरी गाड़ी पलट गई।
हादसे में तीन की मौत के अलावा दो लोग गंभीर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ता कराया गया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हादसे में मरने वाले दूल्हे का नाम हिमाचल यादव है, जिसकी बारात गृहग्राम से रायपुर के लिए रवाना हुई थी।
मरने वाले में दूल्हे की बहन भी शामिल है। इसके अलावा वाहन चालक की भी मौत हो गई है।

 

तेंदूपत्ता का मूल्य बढ़ते ही, नक्सलियों ने भी बढ़ाया अपना कमीशन
Posted Date : 03-May-2019 12:48:01 pm

तेंदूपत्ता का मूल्य बढ़ते ही, नक्सलियों ने भी बढ़ाया अपना कमीशन

जगदलपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समूचे संभाग में तेंदूपत्ता संग्रहण कर इसे समितियों के माध्यम से बेचने की कोशिश आरंभ हो चुकी है। प्रतिवर्ष इस तेंदूपत्ता की खरीद-बिक्री से प्राप्त होने वाली रकम में से अपना कमीशन प्राप्त करने वाले नक्सलियों ने भी अपना कमीशन इसीलिए बढ़ा दिया है कि इस वर्ष तेंदूपत्ता की बिक्री का मूल्य शासन द्वारा बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता तोड़ाई की शुरूआत होते ही अंदरुनी इलाकों मेें वसूली के लिए पर्चे फेंककर अपनी मंशा जता दी है।  उल्लेखनीय है कि इस वर्ष एक लाख से अधिक मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है और प्रति मानक बोरा की दर भी बढ़ाई है। इसीलिए इसे देखकर नक्सलियों को इस बार इसके माध्यम से और भी अधिक मोटी रकम प्राप्त होने की आशा बन गई है। जानकारी के अनुसार नक्सली तेंदूपत्ता के व्यापार के माध्यम से करोड़ों रूपये की उगाही करते हैं। पूरे भारतवर्ष में जहां-जहां इनका प्रभाव क्षेत्र है और तेंदूपत्ता का काम होता है, वहां नक्सली अपने संगठन को संचालित करने के लिए यहां से वसूले गए कमीशन का उपयोग करते हैं। यह कमीशन नक्सली तेंदूपत्ता ठेकेदारों और मजूदरों से उगाही करते हैं।
इस संबंध में बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि नक्सली तेंदूपत्ता के जरिए अवैध उगाही न कर सकें, इसके लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में चेक पोस्ट लगाए जा रहे हैं और गहन चेकिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा सभी जिलों के एसपी से कहा गया है कि वे पूरे कारोबार पर बारीकी से नजर रखें। 

फेनी तूफान के चलते कोरबा से पुरी जाने वाली डॉल्फिन बस रद्द
Posted Date : 03-May-2019 12:47:39 pm

फेनी तूफान के चलते कोरबा से पुरी जाने वाली डॉल्फिन बस रद्द

बंगाल की खाड़ी में बना फेनी तूफान से कई राज्यों के मौसम में असर पड़ा है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी इसका असर दिखा। गुरूवार को ऊर्जाधानी में फेनी तूफान का आंशिक असर दिखा। आज कोरबा से पुरी जाने वाली डॉल्फिन बस को भी रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनें को भी रद्द किया गया है। अन्य दिनों की तुलना में गुरुवार को दिनभर बदलते रह मौसम व धूप-छांव से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट देखने को मिला। मौसम में सुबह आए बदलाव के बाद धूप-छांव का सिलसिला चलने को फेनी तूफान का असर माना जा रहा है। कोरबा से पुरी चलने वाली बस के चालक से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि फेनी के चलते पुरी से कोरबा आने वाली बस व कोरबा से पुरी जाने वाली बस को आज रद्द किया गया है।