छत्तीसगढ़

12 वर्ष का बालक फर्राटे से चला रहा था मोपेड, गिरने से पैर हुआ फैक्चर
Posted Date : 04-May-2019 12:48:52 pm

12 वर्ष का बालक फर्राटे से चला रहा था मोपेड, गिरने से पैर हुआ फैक्चर

डॉयल 112 के आरक्षक ने पहुंचाया खरसिया अस्पताल
             रायगढ़. जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने की दृष्टि से नित कार्यवाही एवं जागरूकता कार्यक्रम कर रही है । माह जनवरी में जिला पुलिस द्वारा स्कूलों में चलाए गए यातायात जागरूकता अभियान के द्वारा भी बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को यातायात के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया था तथा यातायात पुलिस द्वारा भी कई मर्तबा शहर के विभिन्न हिस्सों में ऐसे दुपहिया वाहनों की जांच की गई जिसे नाबालिग बच्चे ड्राइव कर रहे थे। ऐसे बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनके बच्चों को वाहन न चलाने दिये जाने समझाइश दी गई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना भी किया गया। उसके बावजूद अभिभावकों द्वारा नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए देतें हैं जिससे दुर्घटना की सम्भावना प्रबल होती है । आज एक नाबालिग स्वयं मोपेड चलाता हुआ गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गया ।  
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 03.05.19 के सुबह खरसिया राइनो को झाराडीह में मारपीट का इवेंट मिला, जिस पर ERV वाहन झाराडीह रवाना हुई, इसी बीच रास्ते में खरसिया राइनो को 09:29 बजे पुन: ग्राम भागोदिह में एक्सीडेंट का इवेंट मिला और इस इवेंट पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया गया । ERV वाहन में आरक्षक भगतराम टंडन ग्राम भागोडिह पहुंचा, जहां 12 वर्षीय बालक रोशन महंत पिता खरवन महंत उम्र 12 वर्ष अपने छोटे भाई को मोपेड TVS एक्सल में बिठाकर घुमा रहा था, तेज गति के कारण बालक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटें आयी । आरक्षक ने आहत रोशन महंत को खरसिया अस्पताल पहुंचाया, बालक की मां ने बताया कि उसके छोटे लड़के को चोटें नहीं आयी है, रोशन महंत का पैर फैक्चर हो गया है जिसे रायपुर रिफर किया गया है ।
  अभिभावकों किसी भी स्थिति में अपने बच्चों को  वाहन तब तक न दें जब तक की वे पूरी तरह से 18 वर्ष के न हो जाए और उनके ड्राइविंग लाइसेंस न बन जाए।
आर्या फैशन वीक का गै्रंड फिनाले कल
Posted Date : 04-May-2019 12:47:18 pm

आर्या फैशन वीक का गै्रंड फिनाले कल

कई नामचीर हस्तियां आएंगें रायगढ़
रायगढ़. छत्तीसगढ़ की  प्रसिद्ध आर्या क्रियेशन द्वारा आयोजित आर्या फैशन वीक का गै्रंड फिनाले 5 मई को होटल रजवाडा में होनें जा रहा है। जिसमें कई नामचीन हस्तियां एक साथ एक ही मंच पर शिरकत करेंगे। अपने आप में नए तरह के इस आयोजन की तैयारी  लगभग पूरी हो चुकी है। मुंबई से कलाकार कल रायपुर पहुंचकर देर रात तक रायगढ़ पहुचेंगे, इसके बाद शुरू होगा आर्या फैशन वीक का गै्रंड फिनाले का भव्य आयोजन । इस आयोजन में आर्या क्रियेशन द्वारा तैयार किए गए परिधानों में मॉडल रैप वॉक करते हुए नजर आएंगे।
कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ के उभरते कलाकारों को एक बडा प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से आर्या क्रियेशन के बैनर तले आर्या फैशन वीक का रंगारंग ग्रैंड फिनाले होटल रजवाडा में संपन्न होने जा रहा है। बदलते परिवेश में आज के युवाओं को एक बडा प्लेटफार्म तथा बडी पहचान देने के उद्देश्य से  आर्या फैशन वीक का आयोजन किया गया है। इस संबंध में कार्यक्रम संयोजक मृदुबाला ने बताया कि इस  आयोजन में उड़ीसा, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, चांपा, शक्ति  सहित खरसिया के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए ऑडिशन में अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए फिनाले में अपनी जगह बना ली है। रविवार 05 मई को आर्या फैशन वीक का गै्रंड फिनाले होनें जा रहा है। इस बडे आयोजन में जजमेंट करने जानी मानी हस्तियों में बिग बॉस फेम ऐकाश डडलानी, टिकटॉक में अपनी पहचान बना चुकी अर्सिफा खान, रैपर व सिंगर अक्षय गिरी एवं अंर्राष्ट्रीय मेकअप अर्टिस्ट अमित धुरिया रायगढ़ पहुंच रहे हैं।  रायपुर एयरपोर्ट में इनकी भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रायगढ़ से कलाकारों की एक टीम भी वहां पहुंच चुकी है। 
इस कार्यक्रम के संबंध में प्रसिद्ध डे्रस डिजाईनर एवं कार्यक्रम संयोजक मृदुबाला राय ने बताया कि महागनरों की तर्ज पर रायगढ़ में होने वाले इस आयोजन की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार 05 मई को कई नामचीन कलाकारों की उपस्थिति में आर्या फैशन वीक का फिनाले होने जा रहा है। इस आयोजन में चयनित मॉडल आर्या क्रियेशन द्वारा तैयार किए विभिन्न-विभिन्न परिधानों में रैंप वॉक करते नजर आएंगे। शहरवासियों की मानें तो  में आर्या क्रियेशन द्वारा आयोजित आर्या फैशन वीक गै्रंड फिनाले का इंतजार उन्हें बेसब्री से है। कई अर्से बाद रायगढ़ इस आयोजन में एक साथ कई सेलेबे्रटी एक मंच में देखने को मिलेगा। साथ ही साथ इस नए तरीके के फैशन शो में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।  उनका कहना है कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी वर्गो का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंंचकर गै्रंड फिनाले फैशन वीक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन करने की अपील की है। 
अन्यत्र शाला में संलग्न समस्त संवर्ग के शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त
Posted Date : 04-May-2019 12:46:25 pm

अन्यत्र शाला में संलग्न समस्त संवर्ग के शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त

रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिले में पदस्थ समस्त शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शिक्षा सत्र 30 अप्रैल 2019 को समाप्त हो चुका है। शिक्षा सत्र 2018-19 एवं पूर्व सत्र से अध्यापन व्यवस्था अंतर्गत अन्यत्र शाला में संलग्न समस्त संवर्ग के शिक्षकों का संलग्नीकरण समाप्त किया जाता है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को संलग्नीकरण शिक्षकों को मूल शाला में उपस्थिति देने हेतु 5 मई तक कार्यमुक्त करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही सभी संलग्न शिक्षक अपने मूल शाला में 10 मई तक उपस्थित होते हुए पालन प्रतिवेदन 15 मई तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए। यदि संलग्न शिक्षक 10 मई तक मूल शाला में अपनी उपस्थिति नहीं देते है तो उनका माह मई का वेतन में कटौती करते हुए उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

कलेक्टर पहुंचे गढ़ कलेवा, लिया छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का जायका
Posted Date : 04-May-2019 12:46:01 pm

कलेक्टर पहुंचे गढ़ कलेवा, लिया छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का जायका

रायगढ़/  कलेक्टर श्री यशवंत कुमार आज पंजरी प्लांट स्थित न्यू ऑडिटोरियम में गढ़ कलेवा पहुंचे और वहां उन्होंने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का जायका लिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री रमेश जायसवाल एवं नजूल अधिकारी श्रीमती सरस्वती बंजारे भी मौजूद थे।
    उल्लेखनीय है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गढ़ कलेवा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित है। यहां स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा, दहरौरी, मालपुआ, मूंगबड़ा, चीला, ठेठरी, खुरमी, गुजिया सहित विभिन्न छत्तीसगढ़ी व्यंजन नागरिकों के लिए उपलब्ध है।

कलेक्टर ने सब्जी एवं फ्रूट मार्केट सहित अन्य कार्यों के लिए किया विभिन्न चिन्हांकित स्थानों का मुआयना
Posted Date : 04-May-2019 12:44:03 pm

कलेक्टर ने सब्जी एवं फ्रूट मार्केट सहित अन्य कार्यों के लिए किया विभिन्न चिन्हांकित स्थानों का मुआयना

नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज शहर के विभिन्न स्थानों में सब्जी मार्केट सहित अन्य कार्यों के लिए चिन्हांकित स्थानों का मुआयना किया। उन्होंने किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के सामने 10 हजार स्क्वायर फीट की भूमि में सब्जी मंडी बनाने के निर्देश दिए। जिससे संजय काम्पलेक्स के भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। वहीं बड़े अतरमुड़ा, सिविल लाइन्स, चक्रधर नगर के निवासियों को सब्जियां उपलब्ध हो सकेगी। कलेक्टर ने विभिन्न स्थानों के निरीक्षण के दौरान नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री रमेश जायसवाल एवं नजूल अधिकारी श्रीमती सरस्वती बंजारे को दिए।
    कलेक्टर ने श्रेष्ठा होटल के समीप 30 स्क्वायर फीट जमीन पर शादी घर के रूप में निर्माण करने के निर्देश दिए। वहीं आर्शीवादपुरम में बस स्टैण्ड के लिए जमीन चिन्हांकित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि टीवी टावर के पास की भूमि पर पालिका बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने भगवानपुर पंचायत भवन के पास की जमीन का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में वे जूटमिल स्थित पुराना बस स्टैण्ड भी गए। जहां उन्होंने नगर निगम आयुक्त को फ्रूट मार्केट, वेजीटेबल मार्केट एवं फिश मार्केट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

एएसआई इगेश्वर यादव को रायगढ़ एसपी ने किया निलंबित
Posted Date : 04-May-2019 12:40:41 pm

एएसआई इगेश्वर यादव को रायगढ़ एसपी ने किया निलंबित

जांच में लापरवाही पड़ी महंगी
रायगढ़ । तकऱीबन डेढ़ माह पहले आर.एल. अस्पताल में मरीज़ की हुई संदिग्ध मौत के मामले में विवेचना में लापरवाही बरतने वाले इन्विस्टिगेशन ऑफिसर सहायक उपनिरीक्षक इंगेश्वर यादव को रायगढ़ एसपी राजेश अग्रवाल ने सस्पेंड किया है। रायगढ़ एसपी की इस कार्यवाही के बाद महकमे में खलबली मच गई है।
राजेश अग्रवाल, एसपी रायगढ़ बता दें कि तकऱीबन डेढ़ माह पहले कोरबा जि़ले के रामपुर निवासी सुभाष कुर्रे की संदिग्ध मौत आर.एल. अस्पताल में हो गई थी,जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया था कि नर्स द्वारा ग़लत इंजेक्शन लगाए जाने के बाद सुभाष की मौत हुई है,घटना के बाद मकतूल के भाई ने कोतवाली में अस्पताल प्रबंधन के खि़लाफ़ रिपोर्ट दजऱ् करवाई थी,जिसकी विवेचना एएसआई इंगेश्वर यादव कर रहे थे,लेकिन उनके द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने के कारण मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत डीजीपी शिकायत सेल में की थी,जिसके बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने एसपी राजेश अग्रवाल और विवेचना अधिकारी को रायपुर तलब किया था,और इस मामले को लेकर एसपी और विवेचना अधिकारी की क्लास ली थी, जिसके बाद एसपी ने इंगेश्वर यादव को सस्पेंड कर दिया है।
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि एएसआई को कल ही एसपी ने जांच में लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया है।