छत्तीसगढ़

मोदी जी ने रिपोर्ट कार्ड देने की बात कही थी, अब सवाल पूछने पर जवाब तक नहीं देते : भूपेश बघेल
Posted Date : 05-May-2019 1:02:56 pm

मोदी जी ने रिपोर्ट कार्ड देने की बात कही थी, अब सवाल पूछने पर जवाब तक नहीं देते : भूपेश बघेल

0-नोटबंदी के बाद कहा था आतंकवाद-नक्सलवाद होगा खत्म, उल्टे पुलवामा जैसा बड़ा हमला हुआ
0-भोपाल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने फिर साधा पीएम पर निशाना 

भोपाल-रायपुर, 05 मई । केन्द्र में सरकार बनाते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोादी ने कहा था हम अपने सारे कामों का हिसाब देंगे, लेकिन पिछले पांच सालों में मोदी सरकार ने रिपोर्ट कार्ड देना तो दूर, सवाल पूछने पर जवाब तक नहीं दिया। मोदी सरकार की नोटबंदी, जीएसटी सारे असफल साबित हुए हैं। 
उक्त बातें आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि वे इस समय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि विवेक तन्खा के प्रचार के लिए वे जबदलपुर भी गए थे। अपने दौरा और प्रचार कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि इस समय कांग्रेस के पक्ष में जोरदार माहौल है। इस आम चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस जीतेगी और केन्द्र में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र में सरकार बनाते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े-बड़े दावे किए थे। उन्होंने देश की जनता को विश्वास दिलाया था कि केन्द्र सरकार अपने सारे कामों का हिसाब देगी, रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा जाएगा। अपने कार्यकाल में उन्होंने स्वच्छता मिशन, स्मार्ट सिटी, मेट्रो योजना आदि शुरू की, इन योजनाओं का वर्तमान में क्या स्थिति है, सभी जानते हैं। बघेल ने कहा कि आनन-फानन में नोटबंदी लागू किया गया, तब दावे किए गए थे कि इससे आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार खत्म होगा, क्या ऐसा हुआ? उल्टे नोटबंदी लागू करने के बाद 125 निर्दोष लोगों की जानें चली गई, इसका जवाबदार कौन है? जीएसटी लागू करते हुए देश में पूरा व्यापार-व्यवसाय चौपट हो गया, इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में पुलवामा जैसा बड़ा आतंकवादी हमला हुआ। क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह बताएंगे कि विस्फोट के लिए खतरनाक विस्फोटक आरडीएक्स देश के अंदर कैसे पहुंचा? आरडीएक्स जैसा खतरनाक विस्फोटक देश के अंदर पहुंच गया और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी? एक प्रश्र के जवाब में साध्वी प्रज्ञा सिंह के संबंध में सीएम बघेल ने कहा कि उनकी प्रवृत्ति ही अपराधियों की तरह रही है, साध्वी प्रज्ञा टी-शर्ट, जींस पहनकर मोटर साइकिल पर घूमती थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी सहित मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता आदि भी उपस्थित थे। 

भू-अभिलेख सत्यापन के नये वर्जन में विलुप्त खसरा नम्बरों को संकलन करने का विकल्प हल्का पटवारी को
Posted Date : 05-May-2019 1:02:36 pm

भू-अभिलेख सत्यापन के नये वर्जन में विलुप्त खसरा नम्बरों को संकलन करने का विकल्प हल्का पटवारी को

रायपुर, 05 मई । संचालक भू-अभिलेख ने जानकारी दी है कि भू-अभिलेख सत्यापन के नए वर्जन में विलुप्त खसरा नम्बरों को संकलन करने का विकल्प हल्का पटवारी को दिया गया है। खसरा नम्बर संशोधन की व्यवस्था पूर्ववत है। किसी भी खसरा नम्बर से संबंधित डेटा में संशोधन का प्रावधान समाप्त नहीं किए गए हैं, बल्कि डेटा में संशोधन के पूर्व सक्षम राजस्व अधिकारी की स्वीकृति प्राप्त कर आवश्यक सुधार किया जा सकता है। पंजीयन कार्यालय अथवा अन्य माध्यमों से भूमि अंतरण के संबंध में हल्का पटवारी/तहसीलदार को प्राप्त होने वाले सूचना के आधार पर नामांतरण एवं अभिलेख दुरूस्ती की अद्यतन स्थिति की जानकारी हेतु नये प्रावधान किए गए हैं, जो कि राजस्व अभिलेख को अद्यतन करने हेतु आवश्यक है। जो भी नये प्रावधान किए गए हैं वे छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता एवं भू-अभिलेख नियमावली के प्रावधान के अधीन ही है। हल्का पटवारियों को तहसील स्तर पर नये वर्जन के संबंध में दिनांक 10 मई 2019 तक प्रशिक्षण दिए जाने हेतु सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी किए गए हैं। इस संबंध में पटवारी संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है कि नये वर्जन के संबंध में यदि कोई समस्या है, तो वे संचालक, भू-अभिलेख से संपर्क कर समस्या से अवगत करा सकते हैं।

कहां गये अवैध दारू पकडऩे वाले वो शासकीय कारिंदे
Posted Date : 05-May-2019 1:01:29 pm

कहां गये अवैध दारू पकडऩे वाले वो शासकीय कारिंदे

(पत्थलगांव) दारू की शासकीय दूकान शहरी क्षेत्र से बाहर लगभग दो कि?मी? दूर ग्राम लंजियापारा में स्थित है, फिर भी पीने की शौकीन लोगों को यहां बस स्टैण्ड के कुछ रसुखदारों के नामचिन होटलों आसानी से उपलब्ध हो जाती है, बताया जाता है कि यहां के कुछ नामचिन होटलों में अवैध ढंग से बिक रही दारू की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को है, जो मौका-ठौका पर यहां आकर अवैध दारू का सेवन कर मौज मस्ती का लुफ्त भी उठाते हैं, आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों की तो बात ही छोडिय़े वे किसी रसुखदार व्यक्ति के इशारे पर ही उन्हें खुश करने के लिए ऐसे प्रतिष्ठान व रहवासी घरों में छापा मारते हैं जहां अवैध दारू का एवं उसके आस-पास नामों निशान नहीं रहता, एवं जहां अवैध दारू की बिक्री होती है उसे जानते हुये भी इन शासकीय जिम्मेदार कारिंदों द्वारा नजर अंदाज कर दिया जाता है, इसी प्रकार का एक वाकिया पिछले दिनों 18 जनवरी 2019 को तब हुआ था, जब यहां के एक सिक्ख समाज के परिवार जन सपरिवार स्थानीय गुरूद्वारा में एक शादी समारोह में सरीक थे, ठीक इसी दिन किसी के इशारे पर आबकारी अमले द्वारा स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ बिना सर्च वारंट तामिल किये इनके ऑफिस व घर पर छापा मारा गया, छापा जांच में इनके प्रतिष्ठानों से कोई भी अवैध व आपत्तिजनक सामग्री बरामाद नहीं हो सकी, समाज के इस पीडि़त परिवार के मुखियाजनों द्वारा जब आबकारी अमले से सर्च वारंट, जांच प्रतिवेदन आदि संबन्धित कागजात मांगे जाने पर भी इन्हें नहीं दिया गया, छापा मार इस अवैध कार्यवाही से उक्त पीडि़त सिक्ख परिवार को शादी में बाहर से आये अनेक रिस्तेदारों एवं समाज व शहर के लोगों के बीच अपमानित व शर्मिन्दा होना पड़ा व इनकी प्रतिष्ठा व मान सम्मान को आघात पहुॅचा, जिसकी लिखित जानकारी उक्त पीडि़त सिक्ख परिवार के लोगों द्वारा जिले के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को देने के बाद भी दोषी कर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण इनके द्वारा माननीय छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष रिटपिटिशन प्रस्तुत कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय की मांग की गयी है।
इस उक्त प्रकरण के पश्चात् शहर के चारों ओर आउटर पर महुए से बनी कच्ची शराब का विक्रय एवं सेवन खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा है, कार्यवाही हेतु जिम्मेदार विभाग के कर्मचारी मानो नदारद से हो गये हैं, किसी का कोई अता-पता नहीं है।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंन अवैध कटाई
Posted Date : 05-May-2019 1:01:03 pm

ग्रामीण क्षेत्रों में हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंन अवैध कटाई

(पत्थलगांव) यहां पत्थलगांव की सीमा से लगे धरमजयगढ़ क्षेत्र के गांव देहातों में हरे-भरे पेड़ों की कटाई सरपंच एवं पटवारी की मिली भगत से युद्ध स्तर पर जारी है, ग्रामीण क्षेत्रों में ईंटा एवं खपरा पकाने के लिए जहां कुछ ग्रामीणों द्वारा तो धान भूसा का उपयोग किया जाता है, वहीं कुछ ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि एवं निजी भूमि पर लगे बड़े-बड़े हरे-भरे एवं फलदार पेड़ों को काटकर उनका उपयोग र्भी इंट भट्टों में धड़ल्ले से किया जा रहा है, यदि शहरी क्षेत्रों में एक भी पेड़ की अवैध कटाई की जाती है तो हाहाकार मच जाता है, मगर यहां ग्रामीण अंचलों में तो न कोई देखने वाला है, न कोई रोकने वाला है, अपने निजी स्वार्थ के लिए ग्रामीणों द्वारा बेखौफ होकर हरे-भरे एवं फलदार वृक्षों की कटाई लगातार की जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में लगातार हर वर्ष तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है, एक ओर इन पेड़ों की अवैध कटाई से पर्यावरण दूषित हो रहा है वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, हर वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में मार्च माह से मई माह तक बड़े-बड़े हरे पेड़ों की अंधाधुन कटाइ्र कर दी जाती है जिसकी भरपाई किया जाना निकट भविष्य में संभव है ही नहीं। संबन्धित जिम्मेदार अधिकारी जानते हुए भी इस अवैध कटाई को नजर अंदाज कर देते हैं, क्योंकि इन गरीब आदिवासी ग्रामीणों से उन्हें कुछ हांसिल नहीं होता, ये जिम्मेदार अधिकारी भी वहीं हाथ डालते हैं जहां इन्हें कुछ हांसिल होता दिखाई देता है। फोटो में देखिए आम के हरे-भरे विशाल वृक्ष को ईंटा पकाने हेतु किस कदर काटकर डहा दिया गया है।

 

विचाराधीन बंदियों के परिवारजनों को दी जा रही विधिक सहायता
Posted Date : 05-May-2019 1:00:40 pm

विचाराधीन बंदियों के परिवारजनों को दी जा रही विधिक सहायता

मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ   
रायगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष   रमाशंकर प्रसाद के मार्गदर्शन में जिला जेल रायगढ़ एवं उप जेल सारंगढ़ में निरूद्ध बंदियों के परिजनों हेतु विधिक सलाह एवं सहायता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के लिए जिला तथा तालुका स्तर पर पैनल अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, परामर्श दाता एवं पैरालीगल वालिंटियर्स का टीम गठित किया जाकर प्रथम चरण 01 मई  से प्रारंभ किया जा चुका है। जिसमें जिला जेल रायगढ़, उप जेल सारंगढ़ में निरूद्ध बंदियों के परिवारजनों के सदस्यों से मिलकर उनके समस्याओं के बारे में पूछ-ताछ कर विधिक सलाह एवं सहायता दी जा रही है। विधिक सहायता के अंतर्गत यदि कोई समस्या है तो समस्याओं का निराकरण के लिए प्रोफार्मा में समाविष्ट किया जा रहा है।  उक्त अभियान के लिए सचिव श्री शान्तनु कुमार देशलहरे, जिला जेल अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़  द्वारा पैनल अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, परामर्श दाता एवं पैरालीगल वालिंटियर्स की गठित टीम को विचाराधीन बंदियों के परिजनों को विधिक सहायता एवं शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का बेहतर से बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए आज न्यायालय परिसर रायगढ़ में प्रशिक्षण दिया गया। 

 

ग्रामीण से 25 पाव अंग्रेजी शराब जब्त
Posted Date : 05-May-2019 1:00:15 pm

ग्रामीण से 25 पाव अंग्रेजी शराब जब्त

खरसिया/रायगढ़ । शराब बिक्री के लिए ले जा रहे हैं ग्रामीण के पास से पुलिस ने 25 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्तशुदा शराब की कीमत लगभग 1600 बताई जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ 34 (1) (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
खरसिया चौकी पुलिस ने 4 मई को मुखबिर की सूचना पर राजकुमार पटेल पिता उद्धव पटेल उम्र 38 साल निवासी उल्दा थाना खरसिया हाल मुकाम रामपुर (कोरबा) के पास से 25 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है जिसे वह विक्रय के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस के प्रधान आरक्षक शंभूनाथ पांडेय एवं आरक्षक कीर्ति सिदार ने उसे स्थानीय मंगल बाजार के पास पकड़ा। पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग सोलह सौ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने राजकुमार पटेल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।