छत्तीसगढ़

8 लाख के ईनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, एक ने किया समर्पण
Posted Date : 05-May-2019 1:04:43 pm

8 लाख के ईनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार, एक ने किया समर्पण

जगदलपुर, 05 मई । छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 8 लाख के ईनामी समेत 3 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इधर एक नक्सली से आत्मसमर्पण किया है। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि ग्राम मडक़ामीरास में पुलिस नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भागने में कामयाब रहा 8 लाख के इनामी नक्सली हिड़मा कवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मुठभेड़ के दौरान भागते वक्त उसके पैरों में मोच आ गई थी। इसका इलाज वह पेरपा गुजापारा में करा रहा था। खबर मिलते ही अविलंब पेरपा गुजापारा के जंगल की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। हिड़मा मलांगिर एरिया कमेटी एक्शन टीम कमांडर, टेक्नीकल टीम प्रभारी, आईईडी एक्सपर्ट है। 
एक अन्य कार्रवाई में कुआकोंडा थाना क्षेत्र से दो जनमिलिशिया सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। इनमें एक रेवाली निवासी हड़मा मडक़ाम, जबकि दूसरा चिरमुर निवासी देवा बारसे है। इन्हें पुलिस ने जबेली के जंगल से गिरफ्तार किया है। दोनों ने पुलिस को बताया कि नक्सली गुण्डाधुर के कहने पर संगठन में शामिल हुए व नक्सली विचारधारा का प्रचार करते हैं। गुण्डाधुर के कहने पर ही पंापलेट फेंकने जबेली की ओर आए थे। गिरफ्तार सभी नक्सलियों से नक्सली गतिविधियों के संबंध में कई जानकारियां मिली हैं। 
इस बीच मलांगिर एरिया कमेटी सप्लाई टीम के सदस्य नीलू भास्कर ने नक्सल विचारधारा को छोडक़र सरेंडर किया है। यह 5 साल से नक्सली संगठन से जुडक़र काम कर रहा है। नीलू साल 2018 तक आंध्रप्रदेश में रहकर नक्सलियों के लिए विस्फोटकों, दवाइयों, राशन, वर्दी कपड़े सहित अन्य सामान की सप्लाई करता था। वर्तमान में पेरपा में रहकर पुलिस पार्टी पर नजर रखने, संतरी ड्यूटी करने, नक्सलियों के लिए सामान सप्लाई सहित अन्य काम कर रहा था।  

 राजकीय पशु वन भैसा जुगाडू की मौत
Posted Date : 05-May-2019 1:04:26 pm

राजकीय पशु वन भैसा जुगाडू की मौत

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजकीय पशु वन भैंसा जुगाडू के इलाज के दौरान मौत होने की खबर से हडक़ंप मच गया है। जुगाड़ू पिछले कई दिनों से बीमार था जिसका इलाज चल रहा था। 
बताया जा रहा है कि घायल जुगाडु का इलाज नंदनवन के वन्य जीव डाक्टर जयकिशोर जाडिया  कर रहे थे, इलाज के दौरान ही आज  जुगाडू की  मौत हो गई।  जुगाडू को बचाने के लिए कॉलर आईडी लगाकर उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही थी। 
उल्लेखनीय है कि दो वन भैंसों के बीच हुए लड़ाई में जुगाडू गंभीर रुप से घायल हो गया था। इसके बाद से राजकीय पशु वन भैंसा जुगाडू पिछले करीब 20 दिनों से बीमार था। जुगाडू का पोस्टमार्टम रविवार को रायपुर से पहुंचे तीन डॉक्टरों की टीम करेगी। ज्ञात हो कि गत माह में एक अन्य वन भैंसा श्यामू की मौत हुई थी। 

वार्षिकोत्सव में अशोभनीय नृत्य, शिक्षक निलंबित
Posted Date : 05-May-2019 1:04:07 pm

वार्षिकोत्सव में अशोभनीय नृत्य, शिक्षक निलंबित

कोरबा, 05 मई ।  जिले के पाली विकासखंड के ग्राम सैला स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 31 अप्रैल को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में रिमिक्स धुन पर थिरकना शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए महंगा पड़ गया है। अशोभनीय नृत्य को अनुशासनहीनता करार देते हुए जहां एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है वहीं दो शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंपा है। कार्रवाई की कतार में दो और शिक्षक हैं।
जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों व अभिभावकों के सामने एक शिक्षिका व चार शिक्षकों ने कुछ छात्रों के साथ मंच पर जिस तरह से नृत्य किया, उसे अशोभनीय व अमर्यादित बताते हुए क्षेत्र में काफी चर्चा रही। यह बात प्रमुख रही कि विद्यालय में बच्चाों की पढ़ाई पर फोकस नहीं होने से हाल ही में घोषित हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहा। यहां अध्ययनरत हायर सेकेण्डरी के 71 विद्यार्थियों में से मात्र 23 बच्चों उत्तीर्ण हुए, 11 पूरक एवं 37 को अनुत्तीर्ण की पात्रता मिली। सोशल मीडिया में यह सारा कुछ वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय के द्वारा विडियो सहित अन्य जानकारियां डीएवी प्रबंधन के उच्चा अधिकारियों को प्रेषित की गई। डीईओ ने बताया कि डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एके खन्ना ने गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों को अशोभनीय नृत्य के लिए प्रेरित करने वाले गणित के शिक्षक शंकर राव को निलंबित कर दिया गया है। दूसरी ओर स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में शामिल दो अन्य शिक्षकों ने अपना इस्तीफा प्राचार्य को सौंप दिया है। एक महिला सहित दो अन्य शिक्षक भी कार्रवाई की कतार में है। जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोगों ने कहा है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह के कृत्य करने की किसी को भी इजाजत नहीं है, ऐसे कार्यों से न सिर्फ स्कूल बल्कि शिक्षा विभाग की भी साख पर असर पड़ता है।

नक्सलियों का निराला फरमान, पुरूष नहीं सिर्फ महिलाएं जाएंगी गांव से बाहर
Posted Date : 05-May-2019 1:03:48 pm

नक्सलियों का निराला फरमान, पुरूष नहीं सिर्फ महिलाएं जाएंगी गांव से बाहर

0-माड़ के 24 से अधिक गांवों में नक्सलियों जारी किया फतवा 
जगदलपुर, 05 मई। बस्तर के नारायणपुर जिले के अंतर्गत आने वाले अबुझमाड़ क्षेत्र में इन दिनों नक्सलियों में हताशा की स्थिति बन रही है और इसी तारत्मय में इन्होंने माड़ के 24 गांवों से अधिक गांवों में एक अजब फरमान सुनाया है। इसके तहत उन्होंने इन गांव में जनआदालत लगाकर ग्रामीणों के गांव छोडऩे पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब गांव में महिलाओं को दुकानदारी करने सहित आवश्यक सामग्री लाने ले जाने के लिए गांव से बाहर जाने की छूट दी गई है, वहीं पुरूष वर्ग को गांव में रहने का निर्देश दिया गया है। घटते प्रभाव को देखकर नक्सलियों ने गांव के युवाओं को किसी भी स्थिति में जिला मुख्यालय नहीं जाने का निर्देश भी दिया है। 
उल्लेखनीय है कि यदि किसी गांव के पुरूष को अथवा युवा को शहर जाना हुआ तो उन्हें नक्सलियों की जनताना सरकार से अनुमति लेकर नक्सलियों के किसी विश्वास पात्र के साथ ही जाने की अनुमति होगी। अपने इस निर्देश मनवाने के लिए नक्सली गांव वालों के साथ कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। इसीलिए पिछले दिनों अबुझमाड़ के कुछ गांवों के करीब 31 परिवारों को इनका निर्देश नहीं मानने पर उनके मारने का निर्णय भी सुना दिया है। भयवश ये परिवार इस समय जिला मुख्यालय में हैं। 
इस संबंध में ग्रामीणों से अस्पष्ट रूप से मिली जानकारी के अनुसार यह कदम नक्सलियों ने इस लिए उठाया है कि उनके गांव की स्थिति की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दी जाती है और पुलिस आजकल गांव तक पहुंचने लगी है। 

 यात्रियों से भरी कांकेर रोडवेज की बस में लगी आग
Posted Date : 05-May-2019 1:03:28 pm

यात्रियों से भरी कांकेर रोडवेज की बस में लगी आग

राजनांदगांव, 05 मई ।  राजनांदगांव से मानपुर औंधी जा रही कांकेर रोडवेज की बस में अचानक सडक़ पर चलते-चलते रविवार को भयंकर आग लग गई।  राजनांदगांव. राजनांदगांव से मानपुर औंधी जा रही कांकेर रोडवेज की बस में अचानक सडक़ पर चलते-चलते रविवार को भयंकर आग लग गई। तोलुम गांव के समीप ड्राइवर को बस ने किसी तरह खड़े किया जिसके बाद यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बस से जल्दी उतरने और इमरजेंसी खिडक़ी से कूदने के चलते कई यात्रियों को चोंट भी आई है।
मानपुर औंधी जा रही कांकेर रोजवेज की बस रोजाना के तरह यात्रियों को भरकर जा रही थी। आगजनी के समय बस में लगभग 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस में धुआं आते ही लोगों का दम घुटना शुरू हो गया। जैसे ही बस रूकी वैसे ही आग की भयंकर लप्टों में जलकर खाक हो गई। यात्रियों ने बताया कि उनके कीमती सामान और बैग भी इस हादसे में जलकर खाक हो गए है। फिलहाल यात्रियों को सुरिक्षत उनके गंतव्य पर पहुंचाने की पहल की जा रही है।

करेंसी की कमी दूर करने शासन का आरबीआई को पत्र
Posted Date : 05-May-2019 1:03:13 pm

करेंसी की कमी दूर करने शासन का आरबीआई को पत्र

रायपुर, 05 मई । राज्य शासन द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर कांकेर जिले, विशेषकर पखांजूर क्षेत्र के बैंको में करेंसी की कमी दूर करने शीघ्र कार्यवाई का अनुरोध किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक एस.के. वर्मा को जारी पत्र में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र की बैंक शाखाओं में मुद्रा की भारी कमी है। इस करेंसी संकट से स्थानीय लोगों को लेन-देन में कठिनाई हो रही है। इससे सरकारी योजनाओं से संबंधित भुगतानों, जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन और मनरेगा मजदूरी का लाभ लाभार्थियों तक पहूंचाना भी प्रभावित हो रहा है।
पत्र में कहा गया है कि चरम वाम पंथ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सडक़ मार्ग से कैश की आवाजाही पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंध लगाए गए हैं। कैश का परिवहन केवल    आर.बी.आई. की देखरेख में वायुमार्ग द्वारा किया जाता है। कमलप्रीत सिंह ने राज्य के संवेदनशील विशेषकर पखांजूर में नगदी की स्थिति की समीक्षा करने और पर्याप्त मुद्रा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तत्काल कदम उठाने का अनुरोध रिजर्व बैंक से किया है।
उन्होंने कहा है कि इस कार्य के लिए राज्य सरकार हर संभव आर.बी.आई का सहयोग एवं समन्वय करने तत्पर है।