छत्तीसगढ़

विधायक की पहल पर बूढ़ी माई करबला तालाब की होगी सफाई
Posted Date : 06-May-2019 1:03:25 pm

विधायक की पहल पर बूढ़ी माई करबला तालाब की होगी सफाई

रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक की पहल पर बूढ़ी माई करबला तालाब की सफाई होगी। जलकुम्भी से पटे इस तालाब की सफाई होने से आसपास के लोगों को इस का लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के प्राचीन बूढ़ी माई करबला तालाब लंबे समय से उपेक्षित है। जल कुम्भी और गंदगी से पटे होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को निस्तारी आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लंबे समय से इस तालाब की सफाई की मांग हो रही है, परन्तु अब तक नगर पालिक निगम की ओर से ठोस पहल नहीं होने के कारण इस प्राचीन तालाब की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसी कड़ी में जनसमुदाय की ओर से की जा रही मांग को रायगढ़ के  विधायक प्रकाश नायक ने गंभीरता से लिया और उन्होंने इस तालाब की साफ-सफाई के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। विधायक के निर्देशानुसार बूढ़ी माई करबला तालाब की साफ-सफाई की पहल शुरू हो गयी है। निगम आयुक्त रमेश जायसवाल ने बताया की बूढ़ी माई तालाब की सफाई के लिए 2 लाख रूपये की स्वीकृति की गयी है। तालाब की सफाई का काम शुरू भी कर दिया गया है, विधायक की पहल पर इस तालाब की सफाई होने से आस-पास की कई मोहल्लों में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। निश्चित तौर से उनका यह पहल सराहनीय है।

 

इतवारी बाजार  में फटा सिलेंडर,  फैली अफरा तफऱी
Posted Date : 06-May-2019 1:02:47 pm

इतवारी बाजार में फटा सिलेंडर, फैली अफरा तफऱी

रायगढ़। शहर के इतवारी बाजार में आज दोपहर 3  बजे के आसपास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मटन मुर्गा मार्केट के पास रखा हुआ सिलेंडर फट गया। मिली जानकारी के अनुसार मुर्गा व्यापरी ने मुर्गा छिलने के लिए चार किलो वाले घरेलू सिलेंडर में पानी गर्म करने के लिए चढ़ाया हुआ था तापमान तेज होने की वजह से सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि पूरे बाजार में हडक़ंप मच गया। जिससे अफरा तफऱी की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। हालांकि इस पूरे घटना में न ही किसी को चोट आई है न ही जनधन की हानि हुई है। पर सिलेंडर के फटने से दर्जनों देशी व फार्म मुर्गी शहीद जरूर हो गई।

 

व्यापम की परीक्षा में 3274 अभ्यर्थी हुए शामिल
Posted Date : 06-May-2019 1:02:32 pm

व्यापम की परीक्षा में 3274 अभ्यर्थी हुए शामिल

रायगढ़। व्यापम द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी ख और ग वर्ग के लिए आज आयोजित की गई। रायगढ़ में इसके लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के लिए शहर के 12 परीक्षा केंद्र में आज नोडल अधिकारी दीपक निकुंज और सहायक नोडल अधिकारी रामकुमार चौहान की निगरानी में निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई। रायगढ़ परीक्षा केंद्र के लिए 4477 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। लेकिन 3274 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और 1203 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

 

जुनवानी में चलित थाना का आयोजन
Posted Date : 06-May-2019 1:02:19 pm

जुनवानी में चलित थाना का आयोजन

रायगढ़।  चक्रधरनगर थाना  के ग्राम जुनवानी में आज चक्रधरनगर पुलिस द्वारा चलित थाना का आयोजन किया गया एवं ग्राम रक्षा समिति का गठन कर लोगो को साइबर क्राइम ,एटीएम फ्रॉड के संबंध में जानकारी दिया गया तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा अपराध की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को देने एवम किसी भी समय नि:संकोच थाना स्टाफ एवम प्रभारी से संपर्क कर सकने की समझाइश दी गई है । गांव में शराब बनाने वालों को मना किया गया ह है तथा बात नही मानने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी गई है। चक्रधरनगर थाना प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा आयोजित चलित थाना । हमर गांव हमर पुलिस। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए एस आई शशि देव भोई,कॉन्स्टेबल सुशील यादव व ग्राम जुनवानी के गणमान्य नागरिक जिनमें बाबुलाल दर्शन,मिनिकेतन मालाकार,रामेश्वर चौहान,माधव मालाकार व बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण शामिल हुए। 

 

दो बाईक चोर पकड़ाए
Posted Date : 06-May-2019 1:02:04 pm

दो बाईक चोर पकड़ाए

रायगढ़। पुसौर पुलिस ने चोरी की दो मोटर सायकल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना पुसौर स्टाफ द्वारा  धारा 379 भादंवि में चोरी हुई बाइक पैशन प्रो सीजी 13 यूसी 43-4899 आरोपी टिकेश्वर बरेट पिता मोहित बरेट उम्र 30 वर्ष साकिन लिजिंर से तथा आरोपी डमरूधर पिता होल बरेट उम्र 32 बर्ष साकिन लिजिर थाना पुसौर जप्त मो.सा. हिरो होंण्डा बिनां नम्बर किमती 30000/ रूपए जप्त कर  धारा 41(1-4) जा.फौ. की कार्यवाही की गई है ।
दंतैल ने आज फिऱ ली दो लोगों की जान
Posted Date : 06-May-2019 1:01:49 pm

दंतैल ने आज फिऱ ली दो लोगों की जान

दो दिन में तीन लोगों को मौत के घाट उतारा
रायगढ़।  धरमजयगढ़ में झुंड से अलग हुए दंतैल जंगली हाँथी ने क़हर बरपाना शुरू कर दिया है,दो दिनों में दंतैल ने रिटायर्ड फ़ौजी समेत तीन लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। 
बता दें कि जंगली हाँथी के क़हर से लगातार जान गंवा रहे ग्रामीणों के परिजनों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है,आज सुबह फिऱ जंगली हाथी ने तेन्दूपत्ता बीनने गए दो ग्रामीणों की जान ले ली,जिसके बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल वयाप्त है,आज मारे गए ग्रामीण के पुत्र ने आज वन विभाग को लगभग चुनौती देते हुए कहा कि अब हाथियों को करंट लगा के मारेंगे,जंगलों में आग लगाएंगे और वन विभाग के अधिकारियों का पुरज़ोर विरोध करेंगे। 
इधर इन सब बातों के इतर स्रद्घश प्रणय मिश्रा ने कहा कि महुआ और तेन्दूपत्ता का सीजऩ होने की वजह से ग्रामीण अलसुबह जंगलों की ओर कूच कर रहे हैं,और हाथियों के हमले के शिकार हो रहे हैं,वन विभाग लगातार ग्रामीणों के बीच जाकर जागरूकता फैला रहा है,और उन्हें हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है,उन्होंने बताया कि एक दंतैल अपने उग्र स्वभाव की वज़ह से झुंड से अलग हो गया है और ग्रामीणों पर हमला कर रहा है,उस पर लगातार नजऱ रखा जा रहा है,अभी भी वो क्रोन्धा के जंगलों में मौजूद है। डीएफओ मिश्रा ने बताया कि दंतैल की अब सेटेलाइट कॉलरिंग की जायेगी,इसके लिए विभाग के उच्च अधिकारियों की अनुमति ले ली गई है,उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरगुजा की एक टीम इस कार्य में लगी हुई है,और बहुत ही जल्द इस हिंसक दंतैल को पकडक़र इसकी सेटेलाइट कॉलरिंग की जाएगी और फिऱ विभाग सेटेलाइट के जरिये उस दंतैल की मॉनिटरिंग करेगा,और लगातार उसका लोकेशन ट्रेस कर ग्रामीणों को उस ओर जाने से रोका जाएगा।