छत्तीसगढ़

साड़ी दुकान में लगी आग, दो लाख का सामान जलकर राख
Posted Date : 07-May-2019 2:02:38 pm

साड़ी दुकान में लगी आग, दो लाख का सामान जलकर राख

महासमुुंद,07 मई ।  बस स्टैंड स्थित महावीर साड़ी दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी पर काबू पान के लिए दमकल का सहारा लिया। दमकल आग पर काबू पाता इससे पहले ही सारा सामान राख बन गया। बताया जाता है कि शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की बात सामने आ रही है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।
   जानकारी के  अनुसार मंगलवार सुबह छह बजे बस स्टैंड परिसर में पालिका के सफाई कर्मी झाडू़ लगा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यात्री प्रतिक्षालय के बाजू लगे महावीर साड़ी सेंटर से धुआं उठते देखा। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। लोगों ने धुआं देखते ही डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर दमकल व डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची। इधर, आग की लपटे तेज हो रही थी। सारा सामान जलकर राख हो गया था। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। महावीर साड़ी सेंटर के संचालक ने बताया कि इस आगजनी से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि रात में बस स्टैंड प्रतिक्षालय में शरारती तत्वों का अड्डा बना रहता है। देर रात ये लोग यही बैठे रहते हैं। संभावना है कि शरारती तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। 

अज्ञात वाहन की टक्कर से आटो चालक की मौत
Posted Date : 07-May-2019 2:02:23 pm

अज्ञात वाहन की टक्कर से आटो चालक की मौत

महासमुंद,07 मई ।  राष्ट्रीय राजमार्ग 353 ग्राम साराडीह मोड़ के पास सोमवार की रात साढ़े दस  बजे अज्ञात स्कार्पियों व आटो के बीच भिडंत हो गई। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
  पुलिस के अनुसार रावणभाठा वार्ड-16 के बलदाऊ चंद्राकर पिता प्रीतराम सोमवार की रात अपने आटो क्रमांक सीजी 06 सीएम 4269 में सवारी लेकर नदी मोड़ गया था। रात साढ़े दस बजे वह वापस घर आ रहा था। तभी साराडीह मोड़ के आगे सामने से आ रही अज्ञात स्कार्पियों ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आटो के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंची। शव को पीएम के लिए रात में ही जिला चिकित्सालय स्थित चीर घर में रखवाया। सुबह पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।

ईनामी ऑफर बताकर वृद्ध से की थी लाखों की ठगी
Posted Date : 07-May-2019 2:01:45 pm

ईनामी ऑफर बताकर वृद्ध से की थी लाखों की ठगी

आरोपी को 10 वर्ष सश्रम कारावास व जुर्माना
न्याय साक्षी/रायगढ़।   ग्राम पंझर थाना कोतरारोड़ निवासी बरन सिंह ठाकुर उम्र 74 वर्ष द्वारा आज थाना कोतरारोड़ में  कुछ लोगों द्वारा फोन पर ईनामी ऑफर के नाम पर करीब 06 लाख रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । मामले में पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 420,34  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।
जानकारी के अनुसार पीडित बरन सिंह ठाकुर के मोबाईल पर  15 जून 2017 को मुकेश सूर्यवंशी नाम का व्यक्ति अपने आप को आदित्य बिरला ग्रुप लकी काल सेन्टर परदेशी पुरा जैन मंदिर के सामने इन्दौर (म.प्र.) का रहने वाला बताकर बरन सिंह को उसके  मो.नं. 738962... पर दस लाख रूपये ईनामी आफर लगा है । ईनाम राशि खाते में जमा करना है कहकर पहले बचत खाता नम्बर मांगे, उसके बाद  15 जून 2017 से 18 मार्च 19 तक लगातार मुकेश सूर्यवंशी, दिनेश तिवारी, अमन पाण्डेय, रितेश शर्मा एवं पूजा शर्मा  द्वारा ईनामी राशि भेजने के लिए प्रोसेसिंग व अन्य खर्च लगेगा कहकर अपने खातों में बरन सिंह से करीब 600200 रूपये विभिन्न बैंकों के बैंक एकाउंट में धोखाधड़ी कर जमा करा लिये । पीडित के आवेदन पत्र पर आरोपीगण के विरूद्ध  धारा 420,34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना चक्रधरनगर के  धारा 376ईपीसी,4,6 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी अजय खडिय़ा को 10 वर्ष सश्रम कारावास और जुर्माने से दंडित किया गया।
मतगणना संबंधी प्रशिक्षण 11 मई को
Posted Date : 07-May-2019 2:01:22 pm

मतगणना संबंधी प्रशिक्षण 11 मई को

न्याय साक्षी/रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए 23 मई 2019 को मतगणना होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा मतगणना के संंबंध में रायगढ़ एवं जशपुर जिले के प्रत्येक विधानसभा से 01 सहायक रिटर्निंग आफिसर, 2 मतगणना सहायक रिटर्निंग आफिसर, 01 रिजर्व मतगणना सहायक रिटर्निंग आफिसर, 2 मास्टर टे्रनर्स साथ में प्रत्येक लोकसभा के रिटर्निंग आफिसर पोस्टल बैलेट हेतु 2 सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए मतगणना संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन 11 मई को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष रायगढ़ में किया गया है।
    उक्त प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आशीष कुमार टिकरिहा, नोडल अधिकारी पुलक भट्टाचार्य तथा सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा मनीष मिश्रा द्वारा संसदीय क्षेत्र 2 रायगढ़ अजजा अंतर्गत जिला रायगढ़ एवं जशपुर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

 

ट्रक चालक ने 1 टन लोहे का सरिया  कर दिया गायब
Posted Date : 07-May-2019 2:01:11 pm

ट्रक चालक ने 1 टन लोहे का सरिया कर दिया गायब

अमानत में खयानत का मामला दर्ज
न्याय साक्षी/रायगढ़।   थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत चिटकापानी में आर. के.टी.सी. लिमिटेड कम्पनी द्वारा रेल्वे ब्रीज का निर्माण किया जा रहा है। कम्पनी के सुपरवाईजर अब्दुल गनी उम्र 39 वर्ष निवासी लोईंग रोड चिटकाकानी द्वारा 5 मई को थाना चक्रधरनगर में ट्रक चालक द्वारा 1 टन लोहा सरिया कम लाकर अमानत में खयानत करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। मामले में  ट्रक चालक सुखदेव सिंह  के विरूद्ध धारा 406 आईपीसी  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्टकर्ता ने बताया कि कम्पनी द्वारा रेल्वे ब्रीज में लगने वाले लोहा सरिया आदि बड़माल से चिटकाकानी ट्रक से मंगाते हैं।   05 मई  को भी ट्रक क्रमांक ष्टत्र 12 स् 0150 में ड्राइवर सुखदेव सिंह से सरिया मंगाये थे।  सुखदेव सिंह माल लेकर चिटकाकानी पहुंचा तो ट्रक में माल कम नजर आने पर उससे पूछताछ किये और ट्रक को चेक किये तो  लगभग 1 टन माल कम पाया गया जिसमें 10एमएम10 बंडल और 16 एमएम 5 बंडल चाइनल 6 नं. नहीं था । सुपरवाईजर के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में ड्राईवर सुखदेव सिंह  के विरूद्ध  धारा 406 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
भालु के हमले से ग्रामीण घायल
Posted Date : 07-May-2019 2:00:53 pm

भालु के हमले से ग्रामीण घायल

न्याय साक्षी/रायगढ़।   धरमजयगढ़ के बोरो वनपरिक्षेत्र अंतर्गत जमरगी डी गाँव में आज अहले सुबह तेंदु पत्ता तोडऩे गए ग्रामीण पर भालू ने पीछे से हमला कर दिया,जैसे तैसे करके अपने भाई की मदद से भालू से अपनी जान बचाने में भोला राम कामयब हो गया लेकिन इस हमले में उसके पैरों में गंभीर चोंट आई जिसके बाद तत्काल घायल भोला राम को निजी वाहन से धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ वन विभाग की ओर से उसका इलाज कराया जा रहा है फिलहाल अभी हालत में सुधार है ।
 क्षेत्र में तेंदु पत्ता तोडऩा मासूम ग्रामीणों को भारी महंगा पड़ रहा है ,आपको याद दिलादें अभी हालही में दो दिनों के भीतर तेंदु पत्ता तोडऩे गए तीन ग्रामीणों को हाँथी ने मौत के घाट उतार दिया।  ग्रामीणों की माने तो जान का दुश्मन एक ही नर दंतैल हाँथी बारी-बारी करके मासूम ग्रामीणों को मौत दी है । बताया जा रहा मौत का सौदागर दंतैल वर्तमान में धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत विचरण कर रहा है। जिससे लोगों में  किलिंग मशीन का काफी दहसत भी है। यहाँ बता दें धरमजयगढ़ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और काफी हद तक लोग वनोपज पर आश्रित हैं और यही वजह है कि मजबूरन लोग जान हथेली में लेकर सुबह से तेंदूपत्ता तोडऩे निकल पड़ते है । क्षेत्र में हो रहे लगातार जंगली जानवरों से जनहानि के मद्देनजऱ वन विभाग ये निर्णय लेने का फैसला लिया है कि जिन क्षेत्रों में जंगली जानवरों की मौजूदगी है वहाँ तेंदूपत्ता न तोड़े जाएं, हालांकि इस फैसले से ग्रामीणों को कहीं न कहीं आर्थिक नुकसान तो होगा पर वहीँ जनहानि में निसंदेह अंकुश लग सकता है ।