छत्तीसगढ़

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल एमपी में करेंगे तीन आमसभाओं को संबोधित
Posted Date : 08-May-2019 1:55:28 pm

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल एमपी में करेंगे तीन आमसभाओं को संबोधित

रायपुर, 08 मई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क मध्यप्रदेश में तीन बड़ी आमसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे अंतिम चरण में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार अभियान में भी शामिल होंगे। इसके लिए श्री बघेल आज शाम भोपाल रवाना हो जाएंगे। 
कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल आज शाम भोपाल रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कल सुबह 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे सेमलापुरा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश पहुंचेंगे और यहां आयोजित एक आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.15 बजे सेमलापुरा से प्रस्थाान कर वे दोपहर 1 बजे खातेगांव जिला देवास पहुंचेंगे और एक आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे वे खातेगांव से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे गैरतगंज जिला रायसेन पहुंचेंगे और एक आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे गैरतगंज से प्रस्थान कर शाम 5 बजे भोपाल पहुंचेंगे। 

जीएसटी चोरी मामले में लोहा कारोबारी गिरफ्तार
Posted Date : 08-May-2019 1:54:57 pm

जीएसटी चोरी मामले में लोहा कारोबारी गिरफ्तार

रायपुर, 08 मई । जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने बुधवार को जीएसटी चोरी के मामले में झारखंड की लोहा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। 
जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने आज तेलीबांधा वीआईपी तिराहे स्थित कारोबारी के दफ्तर में दबिश दी और लोहा कारोबारी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पहले भी यहां दबिश देकर टैक्स चोरी पकड़ी थी। इसके बाद बकाया टैक्स की गणना करने के बाद नोटिस जारी किया गया था। साथ ही कारोबारी को जमशेदपुर स्थित जीएसटी दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया था। लेकिन कारोबारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया। लगातार जारी नोटिस के बाद भी आरोपी द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर आज उसे गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी के खिलाफ जीएसटी चोरी का पुराना मामला कोर्ट में लंबित है और मामले की सुनवाई भी चल रही है।

दपूमरे में नई यात्री सुविधा : क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी अनारक्षित टिकट
Posted Date : 08-May-2019 1:54:20 pm

दपूमरे में नई यात्री सुविधा : क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी अनारक्षित टिकट

0-रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, पावर हाउस, भाटापारा एवं तिल्दा-नेवरा रेलवे स्टेशन में सुविधा शुरू 
रायपुर, 08 मई । यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा पेपरलेस टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के पांच स्टेशनों में यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प के माध्यम नई तकनीकी क्यूआरकोड की सुविधा शुरू कर दी गई है। 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि अनारक्षित टिकट के लिए सुविध यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प के माध्यम से एक नई तकनीकी सुविधा क्यूआर कोर्ड (क्विट रिस्पांस कोड) के माध्यम से रायपुर मंंडल के पांच स्टेशनों में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, पावर हाउस, भाटापारा एवं तिल्दा-नेवरा में टिकट बनाए जा सकते हैं। यह क्यूआर कोर्ड स्टीकर के फार्म में बुकिंग, इंक्वायरी एवं स्टेश्र परिसर में लगाए गए हैं। इनके माध्यम से स्टेशन परिसर में मोबाइल से टिकट बनाए जा सकते हैं। यह एप्प एंड्राययड और अब आईओएस मोबाइल फोन के लिए भी उपलब्ध है। अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल एप को बढ़ावा देने के लिए हेल्प बूथ, सहायता केन्द्र के माध्यम से यात्रियों को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है। अपै्रल 2019 में मोबाइल ऐप के माध्यम से 1,07,338 यात्रियों ने यात्रा की जो यात्री संख्या के मामले में अपै्रल माह के समस्त अनारक्षित वर्ग का 4.8 प्रतिशत है। इसी प्रकार राजस्व के मामले में यह अपै्रल माह में अनारक्षित टिकट से प्राप्त कुल राजस्व का 1.15 प्रतिशत है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही तक अनारक्षित टिकट से प्राप्त होने वाले राजस्व का 5 प्रतिशत एवं यात्री संख्या का 10 प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प का प्रयोग करें एवं हेल्प डेस्क की सहायता से मोबाइल एप से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करें। 

बारातियों से भरी माजदा पलटी, दो की मौत, सात घायल
Posted Date : 08-May-2019 1:53:43 pm

बारातियों से भरी माजदा पलटी, दो की मौत, सात घायल

बेमेतरा, 08 मई । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के साजा नगर पंचायत में शराब दुकान के आगे बीती रात बारातियों से भरी माजदा पलट गई। दुर्घटना में दो की मौत हो गई। वहीं सात लोग घायल हो गए। सडक़ दुर्घटना के बाद साजा पुलिस की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। बाराती शादी के बाद वापस लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि माजदा भेंड़वानी के कामता प्रसाद की है। बारात वापस लेकर आते समय दुर्घटना का शिकार हो गई। मरने वालों में उमेन्द साहू, पिता फिरतू साहू 71 वर्ष ग्राम भेडरवानी, मनोहर वर्मा, ग्राम सोमई कला उम्र 57 साल है। दोनों का शव का साजा हॉस्पिटल में पीएम के बाद परिजनों को आज सौंपा जाएगा।
सडक़ दुर्घटना में कुल 7 लोग घायल हुए हैं। जिसमे गोवर्धन यादव ,दानी यादव ,रामायण यदु, बसन्त पाल, विजय व दो अन्य हैं। जिन्हे उपचार के लिए रायपुर रेफ र किया गया है। सभी घायल ग्राम सोमई कला के हैं जो ग्राम काचरी बारात गए थे। बीती रात शादी के बाद सोमई कला वापस आ रहे थे। साजा पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है।

नक्सलियों से लोहा लेने महिला पुलिसकर्मियों को भी कमान
Posted Date : 07-May-2019 2:03:55 pm

नक्सलियों से लोहा लेने महिला पुलिसकर्मियों को भी कमान

जगदलपुर, 07 मई । संभाग के सर्वाधिक नक्सली हिंसा से प्रभावित दंतेवाड़ा में अब नक्सलियों से लोहा लेने  पहली बार महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया जा रहा है। इस सिलसिले में 30 महिला पुलिसकर्मियों की टुकड़ी को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही यह टुकड़ी पैदल गश्त करने के साथ बाइक चलाकर नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में सर्चिंग करेंगे और जरूरत पडऩे पर कार्रवाई करने के लिए भी तैयार रहेंगी। 30 महिला पुलिसकर्मियों की इस टुकड़ी में यह भी विशेषता है कि 5 आत्मसमर्पित महिला नक्सली भी शामिल हैं। 
उल्लेखनीय है कि कभी नक्सल संगठन में रहकर सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मुठभड़ करने वाली आत्मसमर्पित ये महिला सिपाही अब नक्सलियों से सीधा मोर्चा लेने के लिए भी तैयार रहेंगी। इन आत्मसमर्पित महिला पुलिसकर्मियों का अनुभव और क्षेत्र की परिस्थितियों के साथ नक्सलियों की पहचान कर उन्हें पकडऩे में भी इनकी भरपुर सहायता प्राप्त होगी। इस प्रकार से महिला पुलिसकर्मियों की इस टुकड़ी के द्वारा क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को भी जागृत करने की कोशिश के साथ नक्सलियों की खोज खबर लेने के लिए भी अभियान चलाये जाने की संभावना है। जिससे नक्सल प्रभाव पर अंकुश लगाया जा सके। 

 पैसेंजर-इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ कई गाडिय़ां रद्द
Posted Date : 07-May-2019 2:03:05 pm

पैसेंजर-इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ कई गाडिय़ां रद्द

रायपुर, 07 मई । 6 मई को गाड़ी संख्या 18240 इतवारी.बिलासपुर एक्सप्रेस एवं 18239 गेवरारोड.इतवारी एक्सप्रेस 7 घण्टे से अधिक लेट से गंतव्य तक पहुंची। इसके चलते आज इन दोनों गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया है। 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि आज रद्द की गई गाडिय़ों में बिलासपुर एवं इतवारी से चलने वाली 58212 बिलासपुर.गेवरा रोड पैसेंजर एवं 12855 बिलासपुर.इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रदद् की गई है। इसके अलावाा गेवरारोड से चलने वाली 18239 गेवरारोड.इतवारी एक्सप्रेस को गेवरारोड एवं बिलासपुर के बीच रदद् कर दी गई है।  उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात फेनी के मद्देनजर पूर्व तटीय रेलवे से संबन्धित कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इसमे उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात फेनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ  गाडिय़ो को रद्द एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है, जिसकी विवरण इस प्रकार है-
रद्द होने वाली गाडियां :- आज दिनांक 07 मई को  पुरी से हरिद्रार के लिए छूटने वाली 18477 पूरी.हरिद्रार उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इसके अलावा हरिद्रार से पुरी के लिए छूटने वाली 18478 हरिद्रार.पुरी उत्कल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।