छत्तीसगढ़

सिलेंडर विस्फोट के बाद जागा खाद्य विभाग
Posted Date : 08-May-2019 2:02:13 pm

सिलेंडर विस्फोट के बाद जागा खाद्य विभाग

सायकल दुकान से 8 नग सिलेंडर जब्त 
रायगढ़।  पिछले दिवस शहर के इतवारी बाजार स्थित एक मुर्गा दुकान में रखे एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया था। इससे कोई बड़ी जानमाल की नुकसानी तो नही हुई थी जो बड़ी राहत वाली बात थी। 
मुर्गा दुकान में रखा सिलेंडर डुप्लीकेट होना बताया जा रहा था इस घटना के बाद खाद्य विभाग की खूब किरकिरी शुरू हो गई थी। आनन फानन में खाद्य विभाग लंबे समय के बाद शहर में अवैध सिलेंडर का कारोबार करने वालो पर गाज गिराना शुरू किया। आज पहली कार्रवाई जुट मिल। रोड शाहिद भगत सिंह काम्प्लेक्स स्थित। पूजा सायकल दुकान में अवैध तरीके से रखे 8 छोटे और बड़े घरेलू सिलेंडर जप्त किया। बताया जा रहा है खाद्य विभाग की मौके पर करवाई शुरू कर दी है। जिसमे चितरंजन सिंह और श्री साहू द्वारा संयुक्त रूप से छापा मार करवाई का शंख नाद किया है। बताया जा रहा कि साईकल दुकान की आड़ में गैस रिफलिंग और ब्लैक में कारोबार किये जाने की जानकारी मिल रही है। 

 

मचीदा स्कूल का सिलिंग भराभरा कर गिरा
Posted Date : 08-May-2019 2:01:57 pm

मचीदा स्कूल का सिलिंग भराभरा कर गिरा

बाल-बाल बचे शिक्षक
जर्जर भवन मरम्मत करने कई बार दे चुके आवेदन 
रायगढ़।  रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मचीदा में संचालित जर्जर आश्रम विद्यालय की सींलिंग, उस वक्त भरभराकर कर गिर पड़ी, जब शिक्षकों की एक मीटिंग चल रही थी, गनीमत यह रही की जिस वक्त यह हादसा हुआ, उसके चंद मिनट पहले ही टेबल से उठकर शिक्षक कमरे से बाहर निकल गए थे। 
गौरतलब रहे कि इससे पूर्व भी मचीदा के आश्रम में दो महीने पहले भी अध्यापन के दौरान बच्चों से भरी कक्षा में शाला की सिलिंग टूटकर गिर गई थी। हालांकि उस दिन कोई दुर्घटना नहीं हुआ था। किंतु ढाई दशक पुराने इस आश्रम विद्यालय के मरम्मत न होने के कारण, पालकों ने पिछले कुछ समय से अपने बच्चों को आश्रम विद्यालय में दाखिला कराना लगभग बंद कर दिया था, गांव के सरपंच गुलाब प्रधान बताते हैं कि उस वक्त जर्जर आश्रम विद्यालय भवन को दुरुस्त करने के लिए, शिक्षा विभाग के समक्ष कई बार आवेदन दिया गया है । लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। जिसके भय से बच्चे भयभीत होकर विद्यालय से दूर होने लगे हैं । पहले की अपेक्षा अभी विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम हो गई है। बार - बार समाचार पत्र में आने के बाद भी अधिकारीयों का ध्यान ही नहीं है । एक बार फिर से विभागीय अधिकारी को सुचित किया गया है, अब देखना यह है कि अधिकारियों के द्वारा कब तक समस्याओं का समाधान किया जाता है।
हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच से 40 हजार पार
Posted Date : 08-May-2019 2:01:43 pm

हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच से 40 हजार पार

खरसिया के दम्पत्ति हुए चलती ट्रेन में उठाईगिरी के शिकार
रायगढ़।  हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर सुरक्षित रेल सफर, यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। एक बार फिर उक्त मार्ग पर चोरों ने एक चोरी को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार खरसिया के एक कपडा व्यवसायी के परिजन चलती ट्रेन में चोरी के शिकार हो गए हैं। हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर व्यापारी के पत्नी का हैंडबैग पार हो गया। हैंडबैग में  दो मोबाइल और 10 हजार रुपये नकदी रखा हुआ था।  जिसकी शिकायत  पीडि़त परिवार द्वारा रायगढ़ जीआरपी में की गई है। जानकारी के खरसिया के कपड़ा व्यवसायी मुकेश अग्रवाल अपने परिवार के साथ 30 अप्रैल को गंगटोक घूमने के लिए गये हुए थे। जहां से वे सपरिवार हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच से खरसिया वापस लौट रहे थे कि झारसुगुड़ा के पहले  अपने-अपने बर्थ पर सो रहे थे। जब  झारसुगुड़ा में नींद खुली तो उसकी पत्नी का  हैंडबैग पार हो चुका था।  जिसमें 10 हाजर नकदी और दो मोबाइल फोन थे। 

 

जिले के वन्य प्राणियों पर तीसरी आंख की नजर
Posted Date : 08-May-2019 2:01:32 pm

जिले के वन्य प्राणियों पर तीसरी आंख की नजर

ट्रेप कैमरे में नजर आए तेंदुआ व भालू 
शिकारियों पर भी की जा रही निगरानी
रायगढ़। सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगलो में लगातार वन्यप्राणियों की तादाद बढ़ते जा रही है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यहां जंगल की सुरक्षा के लिए वनकर्मियों के द्वारा पूरी तरह निगरानी की जा रही है। यही नहीं शिकारी व तस्करों से वन व वन्यप्राणियों को सुरक्षित रखने के लिए यहां ट्रेप कैमरा भी जगह जगह पर लगाया गया है और उन ट्रेप कैमरे में निरंतर वन्यप्राणियों को ट्रेप किया जा रहा है। 
पिछले लंबे समय से यहां के कैमरे में तेंदुआ, भालू, बायसन सहित कई वन्यप्राणी कैद हो रहे हैं। बीते दिनों भी काफी संख्या में यहां वन्यप्राणी ट्रेप कैमरे में देखे गए। तत्कालीन एसडीओ एके व्यास के स्थातंरण के बाद गोमर्डा अधीक्षक एके बिंदराज ने उनकी जगह पदभार संभालते ही इन्होंने भी अभ्यारण्य को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित सभी वनकर्मियों को निर्देशित करते हुए जगंल में लगातार निगरानी रखने की बात कही। वहीं ट्रेप कैमरा के माध्यम से शिकारियों पर निगरानी व वन्यप्राणियों की सुरक्षा की जा रही है। ट्रेप कैमरा की लगातार जांच के दौरान वन्यप्राणी काफी संख्या में देखे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुरूआत में कभी कभार ही भालू व तेंदुआ ट्रेप कैमरे में नजर आते थे, लेकिन अब अधिकांश पर इन्हें कैमरे के सामने पानी पीते देखे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेप कैमरा को पानी वाले ऐसे स्थानों पर लगाया गया है, जहां वन्यप्राणियों की सुरक्षा शिकारियों से की जा सके।
गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
Posted Date : 08-May-2019 1:56:21 pm

गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

कोरबा,08 मई ।  जिले के करतला थाना अंतर्गत ग्राम घिनारा निवासी नवविवाहिता की हालत बिगडऩे पर करतला सीएचसी ले जाया गया, जिसकी बीच रास्ते में संदिग्ध मौत हो गई। करतला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना गंभीरता से शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार करतला थाना अंतर्गत ग्राम घिनारा निवासी युवक विदेशीराम यादव उम्र 21 की शादी पिछले वर्ष सुकमति बाई यादव उम्र 19 के साथ हुई थी। सुकमति बाई 7 माह की गर्भवती थी। कल सुबह 9 बजे के लगभग इसकी हालत एकाएक गंभीर हो गई। जिसके कारण उसका पति एवं परिवार के सदस्यों ने उसे करतला सीएचसी ले गए। जहां उसे देखते ही चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत विदेशीराम यादव एवं उसके परिवार के सदस्यों को बताया कि सुकमति की बीच रास्ते में ही मौत हो चुकी है। जिसके बाद यादव परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि करतला सीएचसी कर्मी शिवनारायण सिंह उम्र 29 पिता बहादुर सिंह के द्वारा सूचना दिए जाने पर करतला पुलिस ने मर्ग क्रमांक 14ध्19 एवं सीआरपीसी की धारा 174 कायम कर मृतका के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। इस मामले की विवेचना करतला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विल्फ्रेड मसीह द्वारा किया जा रहा है। मृतका के मौत के संबंध में जानकारी चाहने पर करतला पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका की मौत के कारणों का खुलासा विस्तृत पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद किया जाएगा। फिलहाल विवेचना जारी है।

बिलासपुर में थल सेना भर्ती रैली एक जून को आवेदन की अंतिम तिथि 16 को
Posted Date : 08-May-2019 1:55:54 pm

बिलासपुर में थल सेना भर्ती रैली एक जून को आवेदन की अंतिम तिथि 16 को

रायपुर, 08 मई । छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के अभ्यर्थियों के लिए बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में एक जून को थल सेना रैली का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन की तिथि, स्थान, समय के विकास के साथ प्रवेश पत्र का प्रिंट आऊट लेना होगा। भर्ती प्रक्रिया के नियमों और बिलासपुर में उच्च मुख्यालय के निर्देशानुसार कभी भी बदलाव किया जा सकता है। भर्ती परीक्षा में भाग लेने आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2019 नियत है।
यह थल सेना भर्ती रैली छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के योग्य उम्मीदवारों के लिए है। भर्ती प्रक्रियामें  (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन) वेबसाइट पर ऑनलाईन पंजीकरण और आवेदन करना आवश्यक है। इस भर्ती रैली हेतु आवेदन 02 अप्रैल 2019 से 16 मई 2019 तक किया जा सकेगा। आवेदन करके 18 मई 2019 के बाद इसी वेबसाइट पर अपनी ई.मेल पर लॉग-इन करके अपने प्रवेश पत्र की तारीख और रैली स्थान के विवरण के साथ प्रिंट आऊट लेना होगा। आवेदक अपने प्रवेश पत्र पर नवीनतम फोटो चस्पा करने बाद भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इस रैली में भाग लेने के कारण ऑनलाईन पंजीकरण और आवेदन आवश्यक है। 
यह भर्ती रैली सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जाति), सैनिक तकनीकी (एविएशन और एम्युनिशन परीक्षक), सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी), सैनिक लिपिक (क्लर्क), स्टोर कीपर और सैनिक ट्रेड मैन पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। 
सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग एवं सैनिक ट्रेडमेन के पदों पर कम से कम साढ़े 17 साल और अधिकतम 23 साल के आयु वर्ग के युवाओं की भर्ती की जाएगी। सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर (अजजा श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 162 सेमी) और एक अक्टूबर 2019 की स्थिति में आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए । 
इसी तरह सैनिक लिपिक (क्लर्कध्स्टोरकीपर) हेतु अभ्यर्थी को कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 162 सेंटीमीटर तथा आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए। सैनिक तकनीकी (एविएशनध्एमूनिशन) हेतु अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 167 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सैनिक नर्सिंग (सहायकध्वेटनरी) हेतु अभ्यर्थी को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 167 सेंटीमीटर होना जरूरी है। सैनिक ट्रेडमेन के लिए अभ्यर्थी को कक्षा आठवींध्दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता के लिए दौड़ आदि परीक्षण से गुजरना होगा। इसमें 1600 मीटर दौड़, नौ फीट गड्ढे में कुदना, बीम पुलिंग, बैलेंसिंग बीम पर चलना शामिल हैं। शरीरिक दक्षता में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के पद अनुसार आवश्यक योग्यता, हिदायतें और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर, दूरभाष 0771-2575212 से या मुख्यालय भर्ती कार्यालय (म.प्र. एवं छ.ग.)  कम्प्यूटर पूछताछ दूरभाष 0761-2600242 से संपर्क किया जा सकता है। उम्मीदवारों को आगाह कर कहा गया है कि वे दलालों और समाज विरोधी तत्वों से सावधान रह कर, गुमराह होने से बचें।