छत्तीसगढ़

सफाई अभियान में शामिल हुए कलेक्टर धर्मेश साहू
Posted Date : 16-Jun-2024 8:36:40 pm

सफाई अभियान में शामिल हुए कलेक्टर धर्मेश साहू

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों में सफाई अभियान आयोजित किया गया। इसी क्रम में सरसींवा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सफाई अभियान में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू शामिल हुए। गौरतलब है कि आगामी 18 जून से नये सत्र की कक्षाएं प्रारंभ होंगी, जिसके मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों में वृहद् सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर साहू ने सरसींवा स्थित स्कूल परिसर का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कंप्यूटर कक्ष, मध्याह्न भोजन कक्ष, स्टाफ रूम एवं अन्य कक्षाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही छात्रों को वितरण किए जा रहे स्कूली किताबों के बारे में जानकारी ली। साथ ही मध्याह्न भोजन में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने को कहा एवं किचन शेड की अच्छे से साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा कलेक्टर ने सभी नागरिक को कहा कि जिस तरह अपने घर का साफ सफाई पर विशेष ध्यान  देते हैं उसी तरह सार्वजनिक स्थानो, अपने अपने स्कूलों में एवं कार्यालयीन क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी एसएन भगत, बिलाईगढ़ जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू, स्कूल के समस्त स्टाफ एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं सहित मीडिया के साथी उपस्थित थे।

 

किसानों को खेती के लिए केसीसी ऋण देकर सरकार कर रही मदद
Posted Date : 16-Jun-2024 8:36:23 pm

किसानों को खेती के लिए केसीसी ऋण देकर सरकार कर रही मदद

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  किसानों के खेती का मौसम आ गया है। किसानों को खेती के लिए केसीसी ऋण देकर सरकार मदद कर रही है।इस समय किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) किसानो को अपनी फसलोत्पादन के लिए समय पर पर्याप्त ऋण उपलब्ध कराने तथा उधारदाताओं जैसे साहूकारों द्वारा वसूल की जाने वाली उच्च-ब्याज दरों से बचाना है। इसकेे अतिरिक्त इससे किसान अपने आकस्मिक खर्चाे एवं अन्य कृषि आनुषंगिक क्रियाओं हेतु आसानी से राशि की व्यवस्था कर सकता है। जिन किसानों ने पूर्व में केसीसी नही लिया है उन्हें और जिन्होंने पूर्व में केसीसी का ऋण चुका चुके हैं उन सभी किसानों को केसीसी का लाभ आवेदन करने पर मिलेगा। केसीसी के द्वारा किसान 7  प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का ऋण ले सकता है जिस पर छूट भी लागू होगा। 3 लाख रुपये से अधिक के ऋण पर ब्याज दर समयानुसार देय होगा। केसीसी सीमा 3 लाख रूपए के भीतर कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं लिया जाता है। ऋण चुकाने का समय किसान के फसल अवधि (अल्प/दीर्घ) तथा उत्पाद की बिक्री के आधार पर निर्धारित किया जाता है। यदि किसान 3 लाख रुपयें तक के ऋण का समय पर पुनर्भुगतान करता है, तो 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर छूट का लाभ भी ले सकता है। केसीसी का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है, जिसमें प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की ऋण सीमा में वृद्धि की जा सकती है। इसके अतिरिक्त किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने की सुविधा मिलती है। साथ ही साथ केसीसी धारक किसानों को स्थायी विकलांगता और मृत्यु पर तथा अन्य जोखिमों पर बीमा आवरण भी प्रदान किया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का आवेदन करने के लिए सभी किसान जो स्वयं अथवा समूह में खेती या खेती संबंधित कार्य करते हैं वे व्यक्ति जो भू-स्वामी सह कृषक हैं अथवा डेयरी किसान जो फसल उत्पादन या किसी भी संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ गैर कृषि गतिविधियों के लिए शार्ट-टर्म लोन के लिए पात्र/योग्य हैं। उन किसानों को बैंक के क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 8 आवश्यक दस्तावेज़
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने होंगे - (1) आवेदन पत्र, (2) पासपोर्ट साईज 2 फोटो, (3) परिचय पत्र जैसे- ड्राईविंग लाईसेंस/आधार कार्ड/वोटर आई.डी. कार्ड/पासपोर्ट में से कोई भी एक, (4) एडेªस पू्रफ जैसे- ड्राईविंग लाईसेंस/आधार कार्ड, (5) बी-1, खसरा पांचसाला, (6) फसलों का विवरण तथा क्षेत्रफल, (7) सुरक्षा दस्तावेज ऋण सीमा 1.60 लाख से अधिक/3 लाख जो भी लागू हो, (8) अन्य दस्तावेज बैंक के आंतरिक दिशानिर्देशों के अनुसार।
एक बार राशि स्वीकृत होने के बाद, उपयोगकर्ता को बैंक का किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है। कार्डधारक 3 लाख  रूपए तक की ऋण सीमा पर 1.80 लाख रूपए नगद के रुप में तथा 1.20 लाख रूपए वस्तु (खाद) के रुप में ऋण प्राप्त कर सकता है। वह प्राथमिक सहकारी समितियों से अपनी फसल के लिए ऋण पर खाद की खरीदी कर सकता है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भू-स्वामी किसान जो किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने से वंचित या छूट गए हैं। वे किसान अपने नजदीकी सहकारी समिति, अपैक्स बैंक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित एवं अन्य संबंधित बैंकों से संपर्क कर केसीसी का लाभ ले सकते हैं।

 

17 जून से प्रारम्भ होगा सीसीटीवी कैमरा सर्विसिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण
Posted Date : 16-Jun-2024 8:35:59 pm

17 जून से प्रारम्भ होगा सीसीटीवी कैमरा सर्विसिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में 17 जून से सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा अलार्म, धूम्रपान डिटेक्टर इंस्टाल और सर्विसिंग कोर्स का निशुल्क
13 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिये वाट्सअप नंबर 7974942078 में पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8656919787, 7999984982 पर संपर्क कर सकते हैं।  प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं। इस प्रशिक्षण के लिये रायगढ़ एवं सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवती एवं महिला, पुरुष को प्रशिक्षण दिया जाना हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं कम से कम 08 वीं पास और 12वी पास होना अनिवार्य हैं। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड,बैंक पासबुक एवं 05 रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर भारतीय स्टेट बैंक गामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान टी.वी. टॉवर रोड़ क्षेत्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ में पंजीयन करा सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये 35-35 सीट निर्धारित हैं।

 

“युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति…रक्तदान महादान” : मारवाड़ी युवा मंच कोरबा द्वारा मनाया गया विश्व रक्तदान दिवस
Posted Date : 16-Jun-2024 8:35:45 pm

“युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति…रक्तदान महादान” : मारवाड़ी युवा मंच कोरबा द्वारा मनाया गया विश्व रक्तदान दिवस

कोरबा।  मारवाड़ी युवा मंच कोरबा द्वारा आज दिनांक 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है इसके उपलक्ष्य में हमारी कोरबा शाखा द्वारा इस कार्यक्रम को बिलासा ब्लड बैंक के सहयोग से सफलता पूर्वक पूरा किया गया। जिसमे हमारे शाखा द्वारा ब्लड सेंटर में कुल 23 यूनिट ब्लड डोनेट करवा कर जमा कराया गया।
इस कार्यक्रम में प्रांत संयोजक नीरज अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई उन्होंने भी रक्तदान करके अपना सहयोग दिया एवं भूतपूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल,अक्षय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल,आशुतोष अग्रवाल द्वारा रक्तदान किया गया एवं अन्य मंच के साथियों ने अपनी भागीदारी प्रस्तुत की, इस पूरे कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष विकास मित्तल ने अपनी भूमिका सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी दान दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उनका धन्यवाद किया।

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर गृहग्राम जशपुर के लिए किया रवाना
Posted Date : 16-Jun-2024 8:35:30 pm

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर गृहग्राम जशपुर के लिए किया रवाना

  • मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने नक्सल हमले में शहीद जवान नीतेश एक्का को पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
  • नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज, जवानों की शहादत नहीं जाएगी बेकार
  • हमारे जवानों का हौसला बुलंद, शीघ्र शांति स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज चौथी बटालियन माना पहुंचकर गत दिवस नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर ससम्मान गृह ग्राम जशपुर जिले के चिरईडांड के लिए रवाना किया। 
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर कहा कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में हमारे वीर जवान ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमारी सरकार बनते ही हमने नक्सलियों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है और हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए संकल्पित है। 
मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान शहीद जवान नितेश एक्का के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। 
गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक नितेश एक्का जशपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 12 जून को नारायणपुर जिले के फरसबेड़ा-धुरबेड़ा क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान 15 जून को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही में 08 माओवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए और एक जवान शहीद हो गया। 
इस मौके पर विधायक मोतीलाल साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार पिंगुआ, एडीजी प्रदीप गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, संभाग आयुक्त संजय अलंग सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।

 

अब 25 जून तक बंद रहेंगे प्रदेश के स्कूल, शिक्षामंत्री की घोषणा
Posted Date : 16-Jun-2024 8:34:59 pm

अब 25 जून तक बंद रहेंगे प्रदेश के स्कूल, शिक्षामंत्री की घोषणा

रायपुर छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव तथा बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है। बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, बड़ी संख्या में अभिभावकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निवेदन आ रहे थे। जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।