छत्तीसगढ़

फरार होने की फिराक में रेलवे-स्टेशन के बाहर छिप रहे दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 16-Jun-2024 8:40:07 pm

फरार होने की फिराक में रेलवे-स्टेशन के बाहर छिप रहे दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़।  बीते  14 जून को स्थानीय युवती द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कोतरारोड़ के  महेश दास मानिकपुरी से  एक साथ काम करने के दौरान जान परिचय हुआ था, दोनों मोबाइल में बातचीत करते थे । युवती बताई कि महेश उसे शादी का प्रस्ताव रखा था । दोनों एक नया बिजनेस शुरू किए थे । फरवरी 2023 को महेश शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाया था ।  महेश अब घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं है कहकर शादी से मुकर गया है । युवती बताई कि फरवरी 2023 से अप्रैल 2024 तक महेश शारीरिक शोषण किया है ।    थाना कोतवाली में आरोपी महेश दास मानिकपुरी उर्फ बबलू पिता सनदास मानिकपुरी उम्र 23 साल निवासी राजीव नगर गली नंबर 1 दुर्गा मंदिर के पीछे कोतरारोड़ थाना कोतवाली रायगढ़  के विरुद्ध अपराध क्रमांक 362/2024 धारा 376(2),(ढ़) आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी के लिए कोतवाली पुलिस  द्वारा आरोपी के निवास स्थान पर दबिश दिया गया । आरोपी अपराध कायम होने की जानकारी पर फरार होने की फिराक में रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन का इंतजार कर रहा था जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

अविवाहित बताकर आरोपी युवक ने युवती से किया अनाचार
Posted Date : 16-Jun-2024 8:39:01 pm

अविवाहित बताकर आरोपी युवक ने युवती से किया अनाचार

● पीड़ित युवती की शिकायत पर जूटमिल पुलिस ने दुष्कर्म के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़ । महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जूटमिल पुलिस द्वारा युवती से दुष्कर्म की रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर पेश कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है । 

रात स्थानीय युवती द्वारा बसंत चौहान निवासी ग्राम तारापुर थाना कोतरारोड के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर लिखित आवेदन किया गया । युवती बताई कि आरोपित बसंत चौहान अपने आप को अविवाहित बताकर उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथ रिलेशनशिप में रखा, वर्तमान में शादी से इनकार कर भाग गया है। युवती बताई  कि बसंत इसे  इंस्टाग्राम पर मैसेज करता था और उसे पसंद करने की बात कह कर अपने आप को अविवाहित बताकर शादी का प्रस्ताव रखा और इसके किराया मकान पर शारीरिक संबंध बनाया फिर इसे किराया मकान में रखकर शारीरिक शोषण करने लगा । बसंत के घर वालों को जानकारी होने पर बसंत इसे बलौदा, जांजगीर ले गया था । बसंत चौहान के बारे में पता करने पर बसंत चौहान के पूर्व से विवाहित होने और उसके पत्नी और बच्चों की जानकारी मिली । बसंत शादी से इंकार कर छिप रहा है । युवती के आवेदन पर थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा महिला विवेचक से पीड़िता का कथन कराकर आरोपी पर अपराध क्रमांक 278/2024 धारा 376 आईपीसी पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की पतासाजी कर आरोपी बसंत कुमार चौहान पिता सुमित लाल चौहान उम्र 34 साल निवासी तारापुर थाना कोतरारोड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारे से बकरीद पर्व  मनाने की अपील
Posted Date : 16-Jun-2024 8:38:01 pm

शांति समिति की बैठक में आपसी भाईचारे से बकरीद पर्व मनाने की अपील

रायगढ़। 17 जून को बकरीद पर्व मनाया जावेगा जिसे लेकर आज थाना कोतवाली में तहसील रायगढ़ लोमस मिरी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में थाना प्रभारी कोतवाली ने हर वर्ष की भांति कुर्बानी, त्याग और बलिदान के पर्व बकरीद को हंसी खुशी के बीच शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने कहा गया। उपस्थित समाज प्रमुखों ने शांति पूर्वक भाईचारे से पर्व मनाये जाने के अनुरूप बकरीद की नमाज नूर मस्जिद, जामा मस्जिद मधुबनपारा, जूटमिल मस्जिद , घड़ी चौक ईदगाह , चांदमारी ईदगाह में अदा किये जाने की जानकारी दी गई तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यव्यवस्था पर चर्चा किया गया। तहसीलदार रायगढ़ ने प्रशासन व पुलिस, नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्था समय पर पूर्ण किये जाने आश्वस्त किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर त्योहार के दिन ईदगाह में पर्याप्त पुलिस बल एवं पुलिस की निंरतर पेट्रोलिंग रहेगी बताये। समाज के शेख सलीम नियारिया, अफरोज डायमंड, शेख ताजीम, शेख अब्दुल्लाह, मो0 आरिफ,वसीम खान, अली अहमद साबरी, अब्दुल रहीम, अख्तर अली रिजवी, मोहम्मद नवाब, वजाद अली, मोहम्मद वसीम खान उपस्थित थे।

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जनरेटर बेचने के नाम पर फर्जी पोस्ट शेयर कर 20,000 रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 16-Jun-2024 8:37:47 pm

व्हाट्सएप ग्रुप में जनरेटर बेचने के नाम पर फर्जी पोस्ट शेयर कर 20,000 रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिला सक्ती निवासी शैलेंद्र कुमार कुर्रे द्वारा व्हाटसएप ग्रुप में जनरेटर बेचने के नाम पर फेक पोस्ट शेयर कर खरसिया के लीलेश कुमार पटेल के साथ 20 हजार रूपये की ठगी की गई। लीलेश पटेल की शिकायत पर खरसिया पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते आरोपी शैलेंद्र कुमार कुर्रे को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 
ठगी को लेकर कल थाना खरसिया में पीड़ित लीलेश कुमार पटेल पिता लखन लाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी चपले द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी व्यक्ति द्वारा रायगढ़ डी जे वालो का वाटसअप ग्रुप बनाया है जिसमे पिछले 8 माह से जुडा है। दिनांक 23/05/24 को शैलेंद्र कुर्रे दवारा ग्रुप में एक जनरेटर का फोटो शेयर कर बेचने का जिक्र किया गया था। जनरेटर खरीदी की इच्छा जाहिर कर शैलेन्द्र से संपर्क किया जो अपने आप को शिवरीनारायण का रहने वाला बताया, जनरेटर का सौदा 60,000 रूपया में तय हुआ जिसे लेने शैलेन्द्र शिवरीनारायण बुलाया और 20,000 रूपये एडवांस ट्रांजेक्शन से बैंक खाते में प्राप्त कर लिया। जब लीलेश जनरेटर लेने शिवरीनारायण गया तो 4-5 घंटे, शैलेन्द्र इधर-उधर गलत पते पर भटकाते रहा और फिर अपना मोबाईल स्वीच आफ कर लिया। विवेचना दरम्यान पीड़ित से रूपये ट्रांसफर के स्क्रीनशॉट, बैंक डिटेल प्राप्त कर नवपदस्थ टीआई कुमार गौरव साहू द्वारा आरोपी के बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया और तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी शैलेंद्र कुमार कुर्रे निवासी धमनी को हिरासत में लिया गया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन पर घटना में इस्तेमाल सिम को जप्त किया गया तथा आरोपी शैलेंद्र कुमार कुर्रे पिता बिसाहू कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी धमनी थाना हसौद जिला सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  आरोपी ने और भी लोगो से इस प्रकार की ठगी करने की जानकारी मिली है। रायगढ़ पुलिस की अपील है, ऑनलाइन शॉपिंग एवं अंजान सोशल मीडिया ग्रुप में लेन-देन खरीदी पर सावधानी बरतें । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, उमाशंकर धृतांत, आरक्षक सत्यनारायण सिदार की विशेष भूमिका रही।

 

गुम बालिका दस्तयाब : पुसौर पुलिस ने नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को किया गिरफ्तार
Posted Date : 16-Jun-2024 8:37:33 pm

गुम बालिका दस्तयाब : पुसौर पुलिस ने नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले युवक को किया गिरफ्तार

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा गुम नाबालिगों की खोज के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुसौर पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर बालिका बहला फुसलाकर भगा  ले जाने वाले आरोपी को संजय कुमार सतनामी को चंद्रपुर क्षेत्र से हिरासत में लेकर दुष्कर्म  और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
23 फरवरी को थाना पुसौर में गुम बालिका के पिता द्वारा बालिका के लापता होने की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराया गया था जिस पर थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 59/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बालिका की पतासाजी की जा रही थी। गुम बालिका के बाराद्वार के संजय कुमार सतनामी के साथ संपर्क में होने की जानकारी मिली थी दोनों लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस संदेही संजय कुमार सतनामी पर दबाव बना रही थी पिछले दिनों बालिका और संदेही के चंद्रपुर में देखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल दबिश देकर संजय कुमार सतनामी को हिरासत में ली जिसके कब्जे से बालिका को दस्तयाब किया गया। बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें बालिका द्वारा संजय कुमार सतनामी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भागा ले जाना और शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई है। प्रकरण में धारा 366, 376(2)(N) आईपीसी, 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी संजय कुमार सतनामी पिता यादराम सतनामी उम्र 19 वर्ष निवासी सकरेली थाना बाराद्वार जिला सक्ती को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बालिका की पतासाजी दस्तयाबी आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे, उप निरीक्षक कुंदनलाल गौर, प्रधान आरक्षक डोल नारायण साव, प्रकाश गिरी गोस्वामी, सुमन बरेठा की विशेष भूमिका रही है।

 

5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन 17 जून से
Posted Date : 16-Jun-2024 8:37:04 pm

5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन 17 जून से

  • प्रातः 6 से 8 बजे तक होगा कृष्ण वाटिका कालोनी में योग शिविर

रायगढ़।  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 17 जून से प्रातः 6 से 8 बजे तक योगा वेलनेस सेंटर रायगढ़ द्वारा कृष्ण वाटिका कालोनी रायगढ़ में  5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस योग शिविर में कुशल योग चिकित्सक द्‌वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। जहाँ योग की सभी गतिविधियों से जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा। सोमवार से आयोजित योग शिविर के दौरान भ्रामरी, कपालभांति, अनुलोम विलोम और योग की विभिन्न प्राथमिक क्रिया करवाई जाएगी। 
उल्लेनीय हैँ कि यदि हम नियमित रूप से सुबह हर रोज एक घंटा योग करेंगे तो असाध्य रोगों से भी मुक्ति पा सकते हैं। योग प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जा सकता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को दूर रखा जा सकता है। सोमवार से आयोजित होने वाले योग शिविर में जनसमान्य नियत समय मे आकर इसका अवश्य लाभ उठाएँ।