छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री सहायता कोष: विधायक श्री उपाध्याय के माध्यम से तीन व्यक्ति और संस्थाओं ने सौपा 11.72 लाख का चेक
Posted Date : 02-Apr-2020 8:34:38 pm

मुख्यमंत्री सहायता कोष: विधायक श्री उपाध्याय के माध्यम से तीन व्यक्ति और संस्थाओं ने सौपा 11.72 लाख का चेक

रायपुर। मुख्यमंत्री सहायता कोष में राजधानी रायपुर के अंतर्गत तीन व्यक्ति और संस्थाओं द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जरूरतमंदों की मदद के लिए 11 लाख 72 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। यह राशि राज्य शासन द्वारा जारी राहत तथा बचाव कार्य में उक्त व्यक्ति और संस्थाओं द्वारा अपना अमूल्य सहयोग देते हुए प्रदान की गई है। इनमें पंकज इस्पात लिमिटेड, रायपुर द्वारा 11 लाख रूपए, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखण्ड ब्राम्हण समाज द्वारा 51 हजार रूपए और रायपुर निवासी श्री विनय जैन द्वारा 21 हजार रूपए की सहायता राशि शामिल है। इस तरह तीनों व्यक्ति तथा संस्थाओं द्वारा 11 लाख 72 हजार रूपए की राशि का चेक विधायक श्री विकास उपाध्याय से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहातया कोष के नाम से सौपा गया। इस अवसर पर विधायक श्री उपाध्याय ने तीनों व्यक्ति और संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन पर आए संकट के इस घड़ी में इनका कार्य और सहयोग सराहनीय है। 

 

लॉकडाउन: 14 हजार भिखारियों, निराश्रित, और जरूरतमंद व्यक्तियों को मिला नि:शुल्क भोजन
Posted Date : 02-Apr-2020 8:33:57 pm

लॉकडाउन: 14 हजार भिखारियों, निराश्रित, और जरूरतमंद व्यक्तियों को मिला नि:शुल्क भोजन

रायपुर। प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए राज्य सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं। सभी जिलों में भिखारियों, निराश्रित और जरूरतमंद व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें गर्म भोजन तथा सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा 14 हजार 608 निराश्रित, भिक्षुक, तृतीय लिंग समुदाय और जरूरतमंद व्यक्तियों का चिन्हान्कन किया गया है। मानव सेवा के इस काम में विभाग के साथ जिला प्रशासन, पुलिस साहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं भी लगी हुई है। जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की राज्य स्तर पर निरन्तर ऑनलाईन मॉनिटरिंग की जा रही है।  भोजन के सुरक्षित वितरण के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। संस्थाओं को जिला प्रशासन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा गया है। रायपुर संभाग में 4 हजार 813, दुर्ग संभाग में 5 हजार 913, बिलासपुर संभाग में एक हजार 532, बस्तर संभाग में 6 सौ और सरगुजा संभाग में एक हजार 750 जरूरतमंद व्यक्तियों का चिन्हांकन कर भोजन प्रदान किया जा रहा है। इन व्यक्तियों को रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंट, नगर पालिक निगम, चौक-चैराहों, रैन बसेरा, सामुदायिक भवन, मंदिर क्षेत्र, सब्जी बाजार, जनपद पंचायत जैसे स्थानों से चिन्हांकित कर भोजन दिया जा रहा है। जहां अधिक संख्या में बेसहारा और निराश्रित लोगों के मिलने की संभावना रहती है। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद व्यक्तियों को घर-घर पहुंचकर भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

 विधायक रंजना साहू ने राशन दुकानों का जायजा लिया
Posted Date : 02-Apr-2020 8:20:13 pm

विधायक रंजना साहू ने राशन दुकानों का जायजा लिया

धमतरी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू आज विभिन्न ग्रामों में पहुँच कर राशन दुकानों में पहुँच कर व्यवस्था का जायजा लिया। सेल्समेन व लोगो को सोशियल डिस्टेंस बनाने का आह्वान किया, उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार,राज्य सरकार व जिला प्रशासन से मिले निर्देशों का पालन करने अपील की। साथ मे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू,जनपद सदस्य गोपाल साहू उपस्थित थे ।

धमतरी पुलिस लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को कर रही दैनिक सामग्री का वितरण
Posted Date : 02-Apr-2020 8:19:05 pm

धमतरी पुलिस लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को कर रही दैनिक सामग्री का वितरण

धमतरी। कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लॉक डाउन की विकट परिस्थिति में पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस लगातार सतत निगरानी करते हुए आम नागरिकों को प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन कर सहयोग करने हिदायत दिया जा रहा है, साथ ही गरीब मजदूर व्यक्तियों की आवश्यकताओं के मद्देनजर उन्हें सहयोग भी किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में उप पुलिस अधीक्षक अजाक  सारिका वैद्य के नेतृत्व में सूबेदार रेवती वर्मा अपने अन्य पुलिस स्टाफ के साथ दिनांक 01/04/2020 को महिमा सागर वार्ड टिकरापारा वार्ड एवं ब्राह्मण पारा वार्ड के गरीब मजदूर परिवारों को अनाज दाल-चावल, नमक, तेल जैसे दैनिक आवश्यक राशन सामग्री व हाथ धोने हेतु साबुन देते हुए उन्हें साफ सफाई रखने व कोरोना संक्रमण से बचाव जानकारी देकर सुरक्षा उपाय के बारे में बताया गया। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस के द्वारा लगातार अपने कर्तव्य पालन के साथ-साथ मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता भी कर रही है, जिसकी आम जनता के द्वारा सराहना की जा रही है।

शासकीय उचित मूल्य के दुकान में अधिक दर पर शक्कर बेचने वाले संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
Posted Date : 02-Apr-2020 8:17:39 pm

शासकीय उचित मूल्य के दुकान में अधिक दर पर शक्कर बेचने वाले संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

रायपुर। ग्राम मनौद के शासकीय उचित मूल्य के दुकान में अधिक दर पर शक्कर बेचने वाले दुकान संचालकों के विरूद्ध प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज किया गया है । बालोद जिले की कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को बालोद विकासखण्ड के ग्राम मनौद के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय शक्कर को शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर पर विक्रय किए जाने की शिकायत मिलने पर उन्होंने इसे तत्काल संज्ञान में लिया और खाद्य विभाग के अधिकारियों को जॉच के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी श्री विजय किरण ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक बालोद द्वारा मौके पर जाकर जॉच किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान मनौद का संचालन जागृति महिला स्व सहायता समूह मनौद के विक्रेता श्री यशवंत साहू के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय शक्कर का विक्रय शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर किया जा रहा था। खाद्य निरीक्षक द्वारा 01 अप्रैल 2020 को मौके पर उपस्थित होकर जॉच किया गया। खाद्य निरीक्षक के जॉच प्रतिवेदन अनुसार विक्रेता द्वारा उक्त दुकान में संलग्न हितग्राहियों में से 184 हितग्राहियों को शक्कर का निर्धारित दर 17 रूपए प्रति किलोग्राम से अधिक दर 20 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय किया जाना पाया गया एवं राशन सामग्री वितरण करते समय हितग्राहियों से बारदाना का 20 रूपए प्रति बोरा की दर से अतिरिक्त राशि लिया जाना पाया गया। जो कि छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 की कंडिका 5(14), 5(24),11(11) एवं 15 का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अनियमितता की पुष्टि के फलस्वरूप अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद द्वारा उक्त दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उक्त दुकान के समस्त राशन कार्डधारियों को समीपस्थ उचित मूल्य दुकान में संलग्न कर निर्बाध रूप से नियमानुसार खाद्यान्न वितरण किए जाने आदेश जारी किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान मनौद के संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा उपरोक्त अनियमितता किए जाने के कारण खाद्य निरीक्षक बालोद द्वारा दुकान संचालकों के विरूद्ध पुलिस थाना बालोद में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

भारतीय इस्पात उद्योग, प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 500 करोड़ का देगा योगदान
Posted Date : 02-Apr-2020 8:17:06 pm

भारतीय इस्पात उद्योग, प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 500 करोड़ का देगा योगदान

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की घोषणा

रायपुर। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री  धर्मेंद्र प्रधान ने कोविड-19 महामारी के खतरे के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर पीएम केयर्स फंड में भारतीय इस्पात उद्योग द्वारा 500 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान करने की घोषणा की। केन्द्रीय मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मैं अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ घोषणा करता हूंँ कि सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात उद्योगों और निजी क्षेत्र के इस्पात उद्योगों द्वारा पीएम केयर्स फंड में रुपये 500 करोड़ से अधिक का योगदान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक क्षेत्र के हमारे कार्मिकों व अधिकारियों द्वारा भी पीएम केयर्स फंड में रुपये 15 करोड़ का योगदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के जरूरत के समय, देश की रक्षा के लिए इस्पात बिरादरी ने जो सहयोग व समर्थन दिया है वह प्रशंसनीय है। मैं उनकी इस भूमिका से बेहद प्रभावित हूँ।