छत्तीसगढ़

अवैध रूप से होटल में शराब बेचते मालिक और कर्मचारी गिरफ्तार, नगद और शराब जब्त
Posted Date : 03-Apr-2020 7:16:30 pm

अवैध रूप से होटल में शराब बेचते मालिक और कर्मचारी गिरफ्तार, नगद और शराब जब्त

रायपुर । शहर के रिंग रोड नंबर—2 होटल मास्को गोंडवारा में होटल के मालिक और कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की मुखबिरी पर पुलिस ने हमराह स्टाफ के पास घेराबंदी कर दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होटल कर्मचारी द्वारा अपने लेबर के कमरे में अवैध रूप से शराब और बीयर रखकर आने—जाने वाले लोगों को बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे में पाई गई अवैध शराब की बोतलों में एक बोतल ब्लेंडर प्राइड, 3 बाटल रॉयल स्टेज , 8 बोतल किंगफिशर बियर, 13 बोतल काल्र्सबर्ग बियर,जिसकी कुल मात्रा 18750 लीटर इसकी कुल कीमत 7670 रुपए और बिक्री रकम शिवकुमार जयसवाल से 30,300 ,सुनील कुमार से 39,700 रूपए कुल 77670 रूपए जब्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव डहरिया के निर्देश पर चुंगी क्षतिपूर्ति मद से महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों को 67.40 करोड़ रूपए हस्तांतरित
Posted Date : 03-Apr-2020 7:15:47 pm

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव डहरिया के निर्देश पर चुंगी क्षतिपूर्ति मद से महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों को 67.40 करोड़ रूपए हस्तांतरित

 कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए नगरीय निकायों द्वारा बिजली, पानी और स्वच्छता की चाक चैबंद व्यवस्था
रायपुर । नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री के निर्देश पर चुंगी क्षतिपूर्ति मद में उपलब्ध राशि से प्रदेश के सभी महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों को उनके निधि की 67 करोड़ 40 लाख रूपए उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। नगरीय प्रशासन विभाग नवा रायपुर से 2 अप्रैल को संबंधित शाखा प्रबंधक को तत्काल राशि हस्तांतरित करने के लिए पत्र जारी कर दिए हैं। इनमें नगरीय निकायों को महापौर निधि की शत-प्रतिशत राशि और अध्यक्ष एवं पार्षद निधि का 50 प्रतिशत राशि हस्तांतरित किया गया है। प्रदेश के 13 नगर निगमों के महापौर एवं पार्षद निधि में 26 करोड़ 59 लाख रूपए, 43 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षद निधि में 18 करोड़ 36 लाख रूपए और 111 नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं पार्षद निधि में 22 करोड़ 45 लाख रूपए जमा करा दी गई है। 
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों, स्वच्छता कमाण्डों तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निरंतर बिजली, पानी त्वरित व्यवस्था सहित साफ-सफाई अभियान में लगे हुए हैं। राज्य के नगर पालिका निगमों में जहां चुंगी क्षतिपूर्ति मद में उपलब्ध राशि से महापौरों, पार्षद निधि में राशि जमा कराए गए, इनमें नगर निगम रायपुर में 2 करोड़ 90 लाख करोड़ 71 लाख रूपए, नगर निगम बीरगांव में एक करोड़ 55 लाख करोड़ 71 लाख रूपए, नगर निगम धमतरी में एक करोड़ 55 लाख करोड़ 71 लाख रूपए, नगर निगम दुर्ग में एक करोड़ 95 लाख करोड़ 71 लाख रूपए, नगर निगम भिलाई में दो करोड़ 90 लाख करोड़ 71 लाख रूपए, नगर निगम भिलाई-चरौदा में एक करोड़ 55 लाख करोड़ 71 लाख रूपए, नगर निगम राजनांदगांव में एक करोड़ 77 लाख रूपए जमा करायी गई है। इसी प्रकार नगर निगम जगदलपुर(बस्तर) में एक करोड़ 71 लाख रूपए, नगर निगम बिलासपुर में दो करोड़ 90 लाख रूपए, नगर निगम कोरबा में दो करोड़ 84 लाख रूपए, नगर निगम रायगढ़ में एक करोड़ 71 लाख रूपए, नगर निगम अंम्बिकापुर(सरगुजा) में एक करोड़ 71 लाख रूपए और नगर निगम चिरमिरी में महापौर एवं पार्षद निधि में एक करोड़ 55 लाख रूपए हस्तांतरित की गई है। 
स्प्रीट का सेवन करने वाले तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम
Posted Date : 03-Apr-2020 7:15:23 pm

स्प्रीट का सेवन करने वाले तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम

रायपुर । राजधानी रायपुर में शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट पीने वाले तीसरे युवक की बीती रात मौत हो गयी है। कुछ दिनों पूर्व शहर के बांसटाल इलाके में तीन दोस्तों ने शराब नहीं मिलने पर नशे के रूप में स्प्रिट पीकर पार्टी की थी। जिसके बाद दो युवकों की मौत हो गई थी, वहीं तीसरे युवक ने भी बीती रात इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना की जांच गोलबाजार थाना पुलिस कर रही है। पुलिस इस मामले में मृत युवकों को स्प्रिट कहां से मिली और क्या तीनों ने किसी के कहने पर स्प्रीट पीया इन सभी बातों का पता लगाया जा रहा है। 
तेज़ रफ़्तार पीकअप वाहन की ठोकर से दो आरक्षको की मौत, तीसरा गम्भीर
Posted Date : 03-Apr-2020 7:15:06 pm

तेज़ रफ़्तार पीकअप वाहन की ठोकर से दो आरक्षको की मौत, तीसरा गम्भीर

राजपुर थाना क्षेत्र की घटना
बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में घटित एक दर्दनाक सडक़ हादसे में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कि घटनास्थल पर एक आरक्षक समेत दो लोगों को मौत हो गई है, वहीं एक आऱक्षक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार  रात करीब 8 बजे एक ही बाइक में तीन लोग सवार होकर राजपुर की ओर आ रहे थे, उसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही पिकअप सीजी 15 डीआर 4582 की एनएच 343 झींगो के पास आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में घटना स्थल पर ही चालक आरक्षक कवि चौहान की मौत हो गई. दूसरे युवक छोटू कश्यप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा आरक्षक गंभीर रूप से घायल है,घायल को अंबिकापुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक पिकअप चालक फ रार हो गया।

लॉकडाउन में वाहने बिगडऩे या पंचर होने पर इमरजेंसी में घर से निकलने वाले लोगों की बढ़ी परेशानी
Posted Date : 03-Apr-2020 7:14:33 pm

लॉकडाउन में वाहने बिगडऩे या पंचर होने पर इमरजेंसी में घर से निकलने वाले लोगों की बढ़ी परेशानी

पेट्रोल पम्पों में अस्थायी रूप से वाहन रिपेरिंग की दुकानें खुलनी चाहिए
रायपुर । 21 दिनों का जारी लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी पर घर से बाहर निकलने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा छूट देकर लोगों को राहत देने का काम तो किया है लेकिन इमरजेंसी में  घर से निकलने वाले लोगों के वाहनों के बिगडऩे या पंचर होने की स्थिति में उसे सुधारने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पम्प, मेडिकल , राशन दुकान सहित कई इमरजेंसी दुकानों को खोले जाने के लिए निर्धारित समय तक के लिए छूट तो दी गई है। इस छूट के साथ-साथ लोगों को भी इमजरेंसी स्थिति पर घर से निकलने के लिए छूट दी गई है, लेकिन इस छूट के दौरान ऐसे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें अस्पताल, मेडिकल दुकान या अन्य किसी इमजरेंसी काम से घर से बाहर निकलने के लिए वाहनों की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में अगर वाहन बिगड़ जाए या पंचर हो जाए तो उसे ठीक कराने के लिए शहर में लॉकडाउन के दौरान कोई व्यवस्था नहीं है, क्योंकि अन्य दुकानों की तरह वाहन रिपेरिंग की दुकानें भी पूरी तरह बंद है। ऐसी स्थिति में इमरजेंसी में फंसे व्यक्ति को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की परेशानी से शहर में कई लोग जूझ रहे है। 
इस तरह की परेशानी से जूझ रहे कुछ लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इसके लिए कोई विकल्प व्यवस्था करनी चाहिए। लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप खुले हुए है। शहर में सभी वाहन रिपेरिंग दुकानें बंद है तो कम से कम शहर के सभी पेट्रोल पंपो में अस्थायी रूप से वाहनों के रिपेरिंग की सुविधा देनी चाहिए थी। क्योंकि इस तरह की परेशानी का सामना सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि अस्पताल व पुलिस कर्मी भी हो सकते है। 
कठली चेकप्वाइंट पर पुलिस जवानों से मारपीट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर
Posted Date : 02-Apr-2020 8:46:34 pm

कठली चेकप्वाइंट पर पुलिस जवानों से मारपीट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर

 


आरोपियों पर बलवा तथा महामारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

              न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम कठली चेकप्वाइंट बैरियर में थाना पुसौर से तीन आरक्षक, पटवारी एवं कोटवार की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई जा रही है। दिनांक 01.04.20 को दोपहर करीब 02 बजे  नरेश जांगडे ग्राम टपरदा का मोटरसाइकिल पर घूमते मिला जिसे आरक्षकों ने समझाईस दिया गया कि बार-बार मत घुमो घर पर रहो , तब नरेश वहां से चला गया कुछ देर बाद मो0सा0 से फिर वापस आया और आरक्षकों को तुम मुझे रोकने वाले कौन होते हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर भगा गया।  कुछ देर बाद नरेश और उसका भाई  दिनेश जांगडे कार से आए और आरक्षकों को हमें रोकने वाले कौन होते हो कहकर धमकी चमकी देने लगे और शाम करीब 05:30 बजे नरेश जांगडे, दिनेश जांगडे कार और 02-03 मोटर सायकल से आकर आरक्षकों से गाली-गलौज मारपीट करने लगे। आरक्षकों ने थाना पुसौर व डायल 112 को कॉल कर बुलाया जिसके बाद भीड़ वहां से तितर-बितर हो गई। घटना के संबंध में नरेश जांगड़े, दिनेश जांगड़े, संजय जांगड़े, चतुरसेन,  लिटी निषाद शिवराम अजगल्ले व अन्य लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 52/2020 धारा 294, 147, 149, 186, 188, 332, 353 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुसौर पुलिस द्वारा गांव  टपरदा में दबिश दी गई, आरोपीगण गांव से फरार है। आरोपी चतुरसेन उम्र 29 वर्ष निवासी टपरदा को पुसौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है।